Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

राउरकेला: हाईटेक मेडिकल कॉलेज में युवती की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, शव लेकर अस्पताल परिसर में घंटों हंगामा

राउरकेला में स्थित अत्याधुनिक बडे़ अस्पतालों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक अस्पतालों में लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, इलाज में कोताही का मामला खुल कर सामने आ रहा है। 

जे पी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अपोलो, के बाद अब हाइटेक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में आज एक नया विवाद देखने को मिला। 

राउरकेला एस टी आई निकट रहने वाली 23 वर्षीया युवती सोनिया बेहरा की हाई टेक मेडिकल कालेज में चिकित्साधीन अवस्था में मौत हो गई ।  परिजनों ने मेडिकल कालेज पर लगाया लापरवाही का आरोप।परिजनों के अनुसार युवती की मौत आई सी यू में ही हो गई थी। पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से मौत की पुष्टि नहीं की गई और ना ही उस डाक्टर का नाम बताया गया, जो युवती का इलाज कर‌ रहा था। 

अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार से आक्रोशित परीजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाते हुए अस्पताल प्रबंधन की गैर जिम्मेदाराना पूर्ण व्यवहार पर‌ प्रश्न खड़े कर‌ दिए।

परिजनों ने अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में शव रख कर जबाब मांगते रहे,इस दौरान काफी हंगामा भी होता रहा। पर पांच घंटे बाद भी हाईटेक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया। जो कही ना कही मृतक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा आरोपो पर प्रश्न खड़े कर रहा है।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें