Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 सितंबर 2025

खरसावां: समाजसेवी बासंती गागराई ने की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद सड़क का शिलान्यास

खरसावां. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से खरसावां प्रखंड के प्रधानगोडा से नावाडीह होते हुए बुरूगोडा तक लगभग 2 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाली 2.08 किमी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार जीप सदस्य कालीचरण बानरा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.


 मौके पर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी बासंती गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. यह सड़क निर्माण कार्य न सिर्फ  अवागमन को सुगम बनाएगी,बल्कि जन जीवन को भी गति देगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. प्राक्कलन के अनुसार काम हो इसका ध्यान स्थानीय लोगों को रखना है. यदि किसी प्रकार की कमी या अनियमितता दिखें तो इसकी शिकायत विभाग और विधायक से आवश्यक करें. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड,खिरोद प्रमाणिक,लालन तिवारी,लालू हंसदा,दशरथ महतो,रघुनाथ गोप,राजेश दालबेहरा,मुन्ना महांती,शोभित दास,अजय महाली,हीरो सरदार,खुदीराम उगुरसुंडी,लक्ष्मी तांती,संगीता रजक,सुनीता गोप,लक्ष्मी सामंड समेत ग्रामीण उपस्थित थे.





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking