Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

तेलाईडीह के पिताकलांग में जलमीनार का शिलान्यास, दलाईकेला के काशीडीह में 700 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व जिप सदस्य सावित्री बानरा ने संयुक्त रूप से खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत पिताकलांग गांव में जलमीनार का शिलान्यास व दलाईकेला पंचायत के काशीडीह गांव में 700 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने गांव के अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने ग्रामीणों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया. 







जिला परिषद अध्यक्ष श्री बोदरा ने कहा कि हम विकास के लिए दिन-रात एक कर चलते हैं. जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में जितने भी पंचायत हैं उसमें अधिक से अधिक योजना लाकर विकास को गति प्रदान करने की हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं जिप सदस्य सावित्री बानरा ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें जिला परिषद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. उसके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंवर बानरा, प्रशांत महतो, मंगल कांडेयबुरू,धर्मेंद्र प्रधान, रथु महतो, विकास बानरा, बाबूलाल कुम्हार, शुरू दास, नायडू महतो समेत, सामू बोदरा काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking