Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 13 सितंबर 2025

रेड एफएम का “कॉलेज के टशनबाज़” ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

 

जमशेदपुर : सुपरहिट 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित बहुचर्चित कार्यक्रम “कॉलेज के टशनबाज़” का ग्रैंड फिनाले शनिवार को के.एम.पी.एम. वोकेशनल कॉलेज, बिस्टुपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता की शुरुआत 22 अगस्त को हुई थी। रेड एफएम की टीम ने शहर के 10 कॉलेजों में जाकर ऑडिशन लिए, जहाँ से प्रत्येक कॉलेज से दो-दो प्रतिभागी चुने गए। चयनित 20 प्रतिभागियों ने सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री और अन्य हिडन टैलेंट का शानदार प्रदर्शन किया।


फिनाले का सफल संचालन आरजे अभय, निधि और राज ने किया। परिणाम की घोषणा में

विजेता बने – वरुण मुखी (अर्का जैन यूनिवर्सिटी)

फर्स्ट रनर-अप – रोहित (NSU)

सेकेंड रनर-अप – साकेत (KMPM वोकेशनल कॉलेज)


कार्यक्रम को सफल बनाने में कई प्रायोजकों का अहम योगदान रहा जिनमें कैनरा बैंक, वाइल्ड स्टोन, सीक्रेट टेम्पटेशन, बूमर शर्मा फर्नीचर, मोटरवर्ल्ड ट्रू वैल्यू और माँ कल्याणी सुजुकी शामिल थे।

बहरागोड़ा:-सरस्वती शिशु मंदिर पाठपुर दरखुली में मातृ सम्मेलन आयोजित, बच्चों को किया गया पुरस्कृत......


बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पाठपुर दरखुली में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन वंदना गीत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया.कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन साहू ने किया. मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का संबोधित करते हुए स्कूल के अध्यक्ष रोहित कूईला ने कहा की बालको के सर्वागीण विकास में माता की अहम भूमिका होती हैं.बालकों के विकास के लिए विद्यालय से निरंतर संवाद व संपर्क बनाए रखने का मातृशक्ति को आह्वान किया. क्योंकि बालक ही हमारी असली पूंजी है.कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्कूल सचिब शक्ति कुमार साहू ने कहा कि यह विद्या भारती विद्यालय निजी न होकर समाज का विद्यालय हैं.आपका अपना विद्यालय है.संस्कारहीन शिक्षा का दुष्प्रभाव बालक को परिवार के साथ जोड़ता नहीं अपितु तोड़ने का कार्य करता है. स्कूल के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल ने कहा कि हमारी शिक्षा ऐसी हो जिससे बालकों में देश के प्रति अपनत्व व राष्ट्रीयता का भाव जगे. कहा कि आदर्श विद्या मन्दिर बालकों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देता हैं ताकि हमारा बालक चरित्रवान व राष्ट्रभक्त बने. आज का बालक कल का राष्ट्र निर्माता है. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कृत वितरण की गई. इन बच्चों को मिला पुरस्कार: कक्षा उदय के नब्या धड़ा, अभिषेक धड़ा, अमित साहू, कक्षा प्रथम के साथी नायक, अलोक धड़ा, अयान राणा,नितीश देहुरी, प्रिया पाल, केशव नंदी, कक्षा द्वितीय के साहित्य साहू, आयुष पाल, आराध्या पाल, कक्षा चतुर्थ के पायल साहू, दीपाली मुर्मू, रिया साहू, इसी तरह कक्षा पंचम के सत्यम साहू,राजू सेन,आयुष साहू, कक्षा 6 के रस्मीता घोष,सौमी बीर,प्रिती सिंह, कक्षा सप्तम के आयुष साहू,सौमिक साहू,पायल दास, कक्षा अष्टम के सुभम साहू, प्रीति मंगल, आकाश कूईला को पुरस्कृत किया गया.मौके पर उपाध्यक्ष कृष्ण पाल,सहसचिब सुचित्रा दास,चंदन दत्त, अरुप राउत, सुजीत प्रधान, शत्रुघ्न मुंडा, अशोक नंदी, सुकुमार साहू,राजेश कूईला,अचिंत पाल,गौरी शंकर गंड, अम्बिका दास, सुनीता गड़ाई, पूजा धड़ा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ाः बरसोल थाने के नए थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार••••••••••

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-BAPI:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाने के नए थाना प्रभारी के रूप में अभिषेक कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी चंदन कुमार से विधिवत प्रभार ग्रहण किया। वहीं प्रभार ग्रहण करने के पश्चात नए थाना प्रभारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे। स्थानीय लोगों ने अभिषेक कुमार का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि वे क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे। नए थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि शांति व्यवस्था कायम करने में जब भी उनकी जरूरत होगी, वे इसके लिए आगे रहेंगे।

सरायकेला खरसावां: कोल्हान कप फुटबॉल के साथ जिला फुटबॉल लीग का समापन 15 को

सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग का समापन समारोह 15 सितंबर को कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ होगा।


 इस प्रतियोगिता जिले की 16 प्रख्यात टीम भाग ले रही है। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण दोपहर 1:00 बजे आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री दशरथ गागराई जबकि समापन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रुप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित कई अन्य ख्याति प्राप्त लोगों को आमंत्रित किया गया है। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान दो माह तक चलने वाली जिला फुटबॉल लीग के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।





बारीडीह: एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में डाक विभाग की संगोष्ठी, शिक्षकों को दी गई उत्पादों की जानकारी

आज एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह विद्यालय में डाक विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टमास्टर सुश्री अनामिका कुमारी, डाक सहायक संजय कुमार, डाकिया सुमित कुमार, और डाकिया अमर सिंह ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जसवीर कौर और संगोष्ठी के संयोजक श्री देवब्रता दास ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस संगोष्ठी में विद्यालय के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और डाक विभाग के विभिन्न उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

निशांत कुमार, जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने पीपीटी के माध्यम से डाक विभाग के उत्पादों की जानकारी साझा की। संगोष्ठी के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डाक विभाग के प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया और शिक्षकों को डाक विभाग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

संगोष्ठी के दौरान यह देखा गया कि लगभग 60 से 70% शिक्षकों को डाक विभाग के कई उत्पादों के बारे में जानकारी नहीं थी। यह सत्र उनके लिए काफी लाभप्रद रहा। श्री देवब्रता दास ने डाक विभाग की टीम का धन्यवाद किया और भविष्य में एक विस्तृत सत्र आयोजित करने का सुझाव दिया।

डाक विभाग की टीम ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी परेशानी के लिए बेझिझक संपर्क कर सकते हैं। संजय कुमार ने भी शिक्षकों को अपने संपर्क में रहने और उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया।

इस संगोष्ठी की सराहना करते हुए, शिक्षकों ने डाक विभाग के उत्पादों को काफी अच्छा माना और भविष्य में और अधिक ऐसे सत्र आयोजित करने का आग्रह किया।






खरसावां में शिक्षक--अभिभावक गोष्ठी में बच्चों को शत -प्रतिशत उपस्थिति पर दिया गया जोर।

खरसावां के आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक , अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधाना अध्यापक अब्दुल माजिद खान ने किया। 


इस शिक्षक, अभिभावक गोष्ठी का उद्घाटन खरसावा प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, खरसावा मुखिया सुनीता तापे ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर माझी ने कहा कि अभिभावक व शिक्षकों को आपस में एक दूसरे के प्रति विश्वास करना होगा। दोनों को अपने कर्तव्य को समझना होगा, तभी जाकर बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रथम पाठशाला उसका घर होता है। हम घर में जिस प्रकार का व्यवहार करते हैं जिस प्रकार का वातावरण उत्पन्न करते हैं हमारे बच्चे वहीं सीखते हैं। शिक्षा के सहारे दुनिया में छोटे से लेकर बड़े-बड़े सभी कार्यों का निष्पादन किया जा सकता है। वर्तमान समय में सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना आवश्यकहै। वर्तमान शिक्षण व्यवस्था में भागीदारी व बच्चों के सीखने की प्रगति पर अभिभावकों को साथ विचार विमर्श किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अब्दुल माजिद खान, शिक्षक मनोज सिंह, बंदना कुमारी, प्रधान सोय,मिना रजक, अभिमन्यु प्रधान सहित विद्यालय के शिक्षक सभी उपस्थित थे। एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे, काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।




राजनगर: एनजीटी की रोक के बावजूद छेलकानी घाट से धड़ल्ले से हो रहा बालू उठाव,

सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व का चूना, प्रशासन मौन

राजनगर :- एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई है. इसके बावजूद सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के छेलकानी घाट में अवैध बालू उठाव खुलेआम जारी है. बालू माफिया सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकाल रहे हैं.


सूत्रों के अनुसार छेलकानी गांव के ही मोटू पूर्ति नामक युवक और अन्य लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घाट की रकम 7 लाख रुपये में तय की है. इसके बाद प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये रॉयल्टी वसूली जा रही है. जिससे प्रतिदिन 60 से 70 हजार रुपये की अवैध वसूली हो रही है.

बालू माफियाओं को प्रशासन का कोई डर नहीं है. बताया जा रहा है कि माफिया प्रशासनिक गाड़ियों की निगरानी के लिए रास्ते में अपने लोग तैनात रखते हैं. जैसे ही खनन विभाग की गाड़ी घाट की ओर बढ़ती है, माफियाओं को पहले ही खबर मिल जाती है और वे बच निकलते हैं.

इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि हो रही है. लेकिन प्रशासन और खनन विभाग अब तक मौन हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पूरी योजना बनाकर छापामारी करनी चाहिए ताकि माफियाओं को भनक न लगे.

अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले को अनदेखा करता है या सख्त कार्रवाई करता है.





चाईबासा गौशाला की जमीन पर जैव विविधता पार्क निर्माण, न्यायालय आदेश की अवमानना पर याचिका

 चाईबासा : चाईबासा गौशाला की जमीन पर वन विभाग की ओर से बनाए जा रहे जैव विविधता पार्क और औषधीय उद्यान के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायालय के आदेश की अवमानना को लेकर याचिका दायर की गई है।


चाईबासा गौशाला की ओर से गुरुवार को और अवमानना याचिका दायर कराई गई। जैव विविधता पार्क निर्माण कार्य विवादों में क्यों आ गया है, उसे समझने की जरूरत है।

 चाईबासा गौशाला का दावा है कि थाना संख्या 125, मौजा तमाड़बांध, खाता नंबर 2, प्लॉट नंबर 13 का अंश है जिसका रकबा 2.77 एकड़ है। यहां जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है, वह गौशाला की जमीन है। उस जमीन पर गोवंश की आश्रय स्थली है और हरा चारा का उत्पादन होता है। जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज उसके पास है। विवाद कब और क्यों उठ खड़ा हुआ, अब उसे भी जान लीजिए। उपायुक्त कार्यालय द्वारा 2 फरवरी 2024 को प्लॉट नंबर 13 के 2.77 एकड़ भूमि पर जैव विविधता पार्क बनाने के लिए चाईबासा वन प्रमंडल को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया। इस भूमि पर सारंडा वन प्रमंडल की ओर से जैव विविधता पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। तब चाईबासा गौशाला कमेटी ने झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने 22 अगस्त 2025 को कार्य स्थगन आदेश पारित कर दिया। गौशाला कमेटी की ओर से उपायुक्त और चाईबासा वन प्रमंडल पदाधिकारी को न्यायालय के आदेश से लिखित रूप से अवगत कराया गया। इसके बावजूद निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। चाईबासा गौशाला के सहकोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब सूचित करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो हमें मजबूरन 11 सितंबर को फिर से उच्च न्यायालय की शरण में जाना पड़ा और अवमानना याचिका दायर की गई है। यहां एक बात और भी सवालों के घेरे में है कि भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र चाईबासा वन प्रमंडल को दिया गया है। जबकि निर्माण कार्य सारंडा वन प्रमंडल कर रहा है। जो कि उसके अधिकार क्षेत्र में ही नहीं आता है।





खरसावां में सरकारी पूजा समिति की हुई बैठक

खरसावां में सरकारी पूजा समिति की हुई बैठक, 
पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत पूजा-अर्चना करने का निर्णय, 
सरकारी दुर्गा पूजा मे 1.50 लाख रूपये होगा खर्च

खरसावां में सरकारी खर्च पर होने वाले विभिन्न्ा धार्मिक पूजा-अर्चना के निवार्हन को लेकर सरकारी पूजा समिति की एक बैठक खरसावां प्रखंड के सभागार भवन में अंचल अधिकारी कुमारी कप्तान सिंकू की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी के उपस्थिति में मां दुर्गा पूजा-अर्चना का निवार्हन पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत एवं झारखंड सरकार के गाइडलाइन के तहत करने का निर्णय लिया गया। खरसावां में आगामी 28 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा-पूजा में इस वर्ष 1,50 लाख खर्च होगे। मां दुर्गा पूजा-अर्चना का सफल निवार्हन हेतु समिति के सदस्यों को कई जिम्मेदारी दी गई। वही पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में लाईटिग व्यवस्था करने, मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओ को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था करने, दुर्गा पूजा त्योहार के माध्यम से शांति व सदभावना का संदेश समाज को देने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावे साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख ज्योत्सना मंडल, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, प्रधान लिपिक सुभाष कुमार साहु, प्रभागर मंडल, नंदू पांडे, मनोज कुमार पति, मानिक प्रसाद सिंहदेव, सुशील सांड़गी, शम्भू मंडल, संजीव मंडल, जितवाहन मंडल आदि उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा में इस प्रकार होगे खर्च
खरसावां में आगामी 28 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक सरकारी स्तर पर होने वाले दुर्गा पूजा पर 1,50 लाख खर्च होगे। दुर्गा पूजा मुर्ति निर्माण, बकरे की बलि पर खर्च, पूजा सामग्री, ब्राहम्ण खर्च, सजा, लाईटिंग खर्च, प्रसाद, मंदिर रंगाई, पोताई, पारंपरिक बाजा पर खर्च करने का निर्णय लिया।
वित्तीय वर्ष-2025-26 सरकारी पूजा-पाठ में होने वाले खर्च
Û चड़क पूजा-35 हजार,
Û रथ यात्रा-1‐23 लाख,
Û सांस्कृतिक कार्यक्रम-22 हजार,
Û चैत्र महोउत्सव (भैरव पूजा)-1‐30 लाख,
Û धुलिया जांताल-25 हजार,
Û इन्द्रो उत्सव-13 हजार,
Û मोहर्रम-22 हजार,
Û नुआखाई जांताल-20 हजार,
Û दुर्गा पूजा-1,50 लाख,
Û काली पूजा-70 हजार,
Û साप्ताहिक पाउंड़ी पूजा-2‐20 लाख,
दुर्गा-पूजा में होगी विशेष प्रार्थना
खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि मॉ दुर्गा के प्रति लोगों की आस्था व विश्वास बनी रहे और सादगी से पूजा की परंपराओं का निवार्हन सादगी से हो। इसपर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि मां दुर्गा की दुर्गा-पूजा में विशेष प्रार्थना की जाएगी। 
खरसावांः फोटो संख्या 1 खरसावां में सरकारी पूजा समिति की बैठक में शामिल बीडीओ, सीओ व सदस्यगण।




जमशेदपुर: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाइम जमशेदपुर के बीच एमओयू, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

जमशेदपुर: शिक्षा और करियर विकास के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर ने देश के अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान TIME. (Triumphant Institute of Management Education T.I.M.E.) जमशेदपुर के साथ एक रणनीतिक सहयोग समझौता किया है। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल विकास तथा करियर निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा देने की दृष्टि से किया गया है।

इस एमओयू पर औपचारिक हस्ताक्षर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की ओर से डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश तथा टी.आई.एम.ई. जमशेदपुर के सेंटर डायरेक्टर श्री शुभम खन्ना ने किए। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर शिक्षा जगत में सहयोग की इस नई पहल का स्वागत किया और कहा कि यह कदम आने वाले समय में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगा।

इस साझेदारी के तहत छात्रों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ और प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराए जाएँगे। छात्रों के लिए CAT, MAT, बैंकिंग, SSC, रेलवे और अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सुव्यवस्थित और आधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच तालमेल बैठाने के लिए विशेष ज्ञान आदान-प्रदान पहल चलाई जाएगी, जिससे छात्र न केवल परीक्षा की तैयारी कर सकें बल्कि व्यावहारिक कौशल भी अर्जित कर सकें। प्रबंधन, शिक्षा, करियर काउंसलिंग और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में संयुक्त प्रयास किए जाएँगे ताकि छात्रों को हर स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिल सके।

समझौते के अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस सहयोग को छात्रों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में रोजगार बाजार तेजी से बदल रहा है और ऐसे में छात्रों को केवल शैक्षणिक डिग्री ही नहीं बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर योजना और व्यावहारिक कौशल की भी आवश्यकता है। इस साझेदारी से छात्रों को उन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना कर पाएँगे।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने हमेशा से अपने छात्रों को समग्र शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि छात्रों को हर स्तर पर करियर के अवसर उपलब्ध कराना है। टी.आई.एम.ई. जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ हाथ मिलाकर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर निर्माण का मजबूत मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह समझौता छात्रों के लिए एक ऐसे द्वार का उद्घाटन है, जहाँ शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर अवसर एक साथ मिलकर उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।




डुमरिया-पारुलिया में एक्सपायरी कोल्डड्रिंक पीने से तीन बच्चे बीमार, एमजीएम रेफर

डुमरिया और पारुलिया क्षेत्र में शुक्रवार को तीन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने बाजार से खरीदा गया कोल्डड्रिंक पिया था, जिसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। कुछ ही देर बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे।

ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने उन्हें तुरंत डुमरिया सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।

डॉक्टरों का कहना है कि एक्सपायरी डेट का कोई भी खाद्य या पेय पदार्थ शरीर पर गंभीर असर डाल सकता है और खासकर बच्चों के लिए यह बेहद खतरनाक साबित होता है।

📢 प्रशासन की अपील

प्रशासन ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों में रखे सभी कोल्डड्रिंक व अन्य खाद्य पदार्थों की तुरंत जांच करें और एक्सपायरी सामान हटाएं। अन्यथा, दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।