Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-चाकुलिया प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बाड़ियांगजार में बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त का निर्देश......

बहरागोड़ा संवाददाता 

चाकुलिया प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम बाड़ियांगजार में तीन महीने से बिजली नहीं रहने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। इस समस्या को समाचार पत्र मे प्रकाशित किया गया था, जिसके बाद समाजसेवी चिन्मय नायक ने ट्वीट के माध्यम से जिले के उपायुक्त को सूचित किया। *उपायुक्त की कार्रवाई:* उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ने ट्विट को संज्ञान में लेते हुए विद्युत प्रमंडल, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता को नए ट्रांसफॉर्मर के अधिष्ठापन हेतु निर्देशित किया है। *अब आगे क्या:* अब देखने की बात होगी कि बिजली विभाग कब तक बाड़ियांगजार में 25 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा पाता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी बिजली की समस्या का समाधान होगा और वे अपने दैनिक जीवन को सामान्य रूप से जीने में सक्षम होंगे। *निष्कर्ष:* उपायुक्त के निर्देश के बाद उम्मीद है कि बिजली विभाग जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेगा और बाड़ियांगजार में बिजली की समस्या का समाधान करेगा। ग्रामीणों को बिजली की उपलब्धता से न केवल उनके दैनिक जीवन में सुधार होगा, बल्कि बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित नहीं होगी।

बहरागोड़ा:-मानसी परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत भवन में मानसी परियोजना की ओर से प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया गया । शुरुआत पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा हरी झण्डा दिखाकर पोषण अभियान का रथ निकाल कर इसका शुभारंभ किया गया उसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रधान अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मानसी प्लस के प्रखंड समन्वयक संजू कुमारी नन्दी द्वारा मानसी प्लस परियोजना का उद्देश्य के साथ पोषण माह अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा में बताया कि पूरा सितंबर महीना हम लोग पोषण माह के रूप में मनाते हैं। शिशु जब 6 महीना पूरा हो जाता है तब से शिशु को पुरक आहार के साथ स्तनपान कराना चाहिए कम से कम 2 साल तक ताकि शिशु की बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सके । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों को पर्याप्त भोजन के साथ सभी प्रकार की पोषक तत्व मौजूद रहे वैसा भोजन खिलाना है पर्याप्त भोजन से ही शरीर को ऊर्जा, शरीर का निर्माण ,रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं बीमारी से बचाता है जैसा कि कहा जाता है सही पोषण देश रोशन महावारी के समय किस प्रकार स्वच्छता बरतनी चाहिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महोदय ने कहा कि नवजात शिशु के लिए मां का खिरसा दूध शिशु के टीका के बराबर होता है।मानसी प्लस के डिस्ट्रिक को ओडिनेटर सर कहा की सबका प्रयास से ही कुपोषण मुक्त हो सकता हैं एवं शिशु मृत्युदर घट सकता है ।डॉक्टर श्रद्धा सुमन सड़ंगी ने कहा कि देहात के आसपास में जो भी सब्जियां मिलती हैं उपयोग में लाया जा सके आदि पर प्रकाश डाला गया साथ ही पोषण अभियान का वीडियो दिखाया गया एवं मानसी प्लस की ओर से मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के हाथों द्वारा 26 बच्चों का अन्नप्राशन, गोदभराई हेल्दी बेबी किशोरी लोगों का सैनिटरी पेडऔर आयरन टेबलेट दिया गया इस अवसर पर BDO, भूतिया पंचायत के मुखिया महोदय, BAM ,STT, BTT ,200 सेविकाएं सहिया जलसहिया एवं पूरा मानसी परिवार उपस्थित थे ।

बहरागोड़ा:-पुलिस की तत्परता से सड़क दुर्घटना में बचा गैस टैंकर चालक की जान........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 18 पर झरिया मोड़ के समीप शुक्रवार शाम को पुणः एक ओर दुर्घटना में पुलिस की तत्परता से गैस टैंकर चालक बिहार के गया निवासी गौतम बुद्ध कुमार (25वर्ष)की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार चालक खाली गैस टैंकर लेकर जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहा था तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से अपना संतुलन होते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया। वहीं मौके पर पहुंचे बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा तथा पुलिस बनकर जवानों ने त्वरित पहल करते हुए क्रेन की सहायता से चालक को केबिन से बाहर निकाल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया जहां फिलहाल चालक चिकित्साधीन है एवं खतरे से बाहर है।

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा में हाथी की आतंक............

गुड़ाबांदा संवाददाता:- संजय माहतो 


गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा में फिर से हाथी यौं का उतपात बड़ गया है। कल सुबह करीब 4 बजे हाथी यौं ने ग्राम अर्जुन बड़ा टोला जुनबूनी मैं उपस्थीत बाबा तिलका माझी का मूर्ति तोड दी फॉरेस्ट बीभाग से अभी भी वहाँ पर कोई पहूंचा नहीं आज करीब एक- दौ महीनों से गुराबान्दा में हाथी यौं ने अपना उतपात मचा रखा है। जैसे की बहुत से किसानों के खेतों को नष्ट कर चूका है। बहुतों का घर तोड़ चूका है।फॉरेस्ट बीभाग द्वारा अभी तक हाथी यौं ने कीसानों के नष्ट किये गए खेतों एवं घरों का मुआवजा किसी को नहीं दिया गया है। आज फॉरेस्ट विभाग के लापरवाही के करण आज आम इंसानों को हाथों के डर के कारण घर से निकलना मूसकील हो रहा है।

सरायकेला में उपायुक्त की अध्यक्षता में बालू स्टॉक यार्ड संचालकों के साथ बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में बालू स्टॉक यार्ड संचालकों के साथ बैठक आयोजित, क्षेत्र में आ रही समस्याओं तथा उनके समाधान पर किया गया चर्चा


आज दिनांक 26 सितम्बर, 2025 को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के बालू स्टॉक यार्ड संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपथी, खान निरीक्षक श्री समीर कुमार ओझा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में स्टॉक यार्ड संचालकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं, उनके समाधान तथा विधिसम्मत (लीगल) बालू उठाव एवं विक्रय से संबंधित सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

ईचागढ़ क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बालू स्टॉक यार्ड संचालकों ने अवगत कराया कि विधिसम्मत परमिट रहने के बावजूद थाना स्तर पर अनावश्यक रूप से वाहनों को रोका जाता है, जिससे वाहन मालिकों एवं चालकों के बीच असुरक्षा एवं भय की स्थिति उत्पन्न होती है।

इस पर उपायुक्त ने संचालकों को आश्वस्त किया कि उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधिसम्मत बालू उठाव एवं परिवहन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि स्टॉक यार्ड संचालक आमजन को बालू की उपलब्धता सुगम एवं उचित दरों पर सुनिश्चित करें, ताकि जिलेवासियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने उपस्थित बालू स्टॉक यार्ड संचालकों को यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में यदि किसी प्रकार की समस्या या परिस्थिति उत्पन्न होती है तो वे तत्काल जिला खनन पदाधिकारी अथवा जिला खनन टोल फ्री नंबर – 1800-345-6532 पर सूचना दें, ताकि जिला स्तर से शीघ्र निराकरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सकेl

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के इको क्लब ने 'टेराकोटा आभूषण निर्माण' कार्यशाला का आयोजन किया ।

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के इको क्लब ने 26 सितंबर 2025 को 'ग्रीन कंज्यूमर डे" के अवसर पर *टेराकोटा आभूषण निर्माण* पर एक रचनात्मक और पर्यावरण-अनुकूल कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और छात्रों में पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी का संचार करने के तहत आयोजित किया गया था।


टेराकोटा, एक प्राकृतिक मिट्टी-आधारित सामग्री, पर्यावरण के अनुकूल, जैव-निम्नीकरणीय और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। कार्यशाला का उद्देश्य सिंथेटिक सामग्रियों के स्थायी विकल्पों को अपनाने के बारे में जागरूकता फैलाना और साथ ही प्रतिभागियों को हस्तशिल्प कौशल से युक्त बनाना था।


श्रीनाथ विश्वविद्यालय के 'फाईन आर्ट्स' विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गणेश महतो के मार्गदर्शन में, छात्रों ने टेराकोटा आभूषणों, जिनमें झुमके, पेंडेंट और चूड़ियाँ शामिल हैं, को डिज़ाइन करने, आकार देने और सजाने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया सीखी। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न पैटर्न, रंगों और डिज़ाइनों के साथ प्रयोग किए और अनूठी हस्तनिर्मित वस्तुएँ तैयार कीं।

कार्यक्रम में बोलते हुए, प्राचार्या डॉ. भव्या भूषण ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों की रचनात्मकता को बढावा देते हुए इको क्लब के प्रयासों के सराहना की। 








सरायकेला: जिला अधीक्षक ने किया स्थानीय थाने का निरीक्षण, थाना प्रभारी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत,

सरायकेला थाना परिसर में शुक्रवार को आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उनके आगमन पर थाना प्रभारी विनय कुमार एवं पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर औपचारिक स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, मालखाने की स्थिति, शस्त्रागार एवं थाने में लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनता से मित्रवत व्यवहार बनाए रखने, समयबद्ध कार्रवाई करने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर उन्होंने शिकायत रजिस्टर, एफ आई आर रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया। एसपी ने थाने की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सुधार की संभावनाओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।






कुचाई में कोल्हान आदिवासी एकता मंच का गठन, मंगल सिंह मुंडा बने अध्यक्ष

कुचाई के सामुदायिक भवन सभागार में कोल्हान आदिवासी एकता मंच शाखा कुचाई का गठन किया गया। सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष महादेव मिंज, बाबू सोय,भारत सिंह मुंडा,सीता सोय, एवं मानसिंह मुंडा, सचिव दशरथ उरांव, सह सचिव सुरेश सोय, कोषाध्यक्ष पार्वती गागराई,सह कोषाध्यक्ष रामचंद्र मुंडा, सलाहकार समिति में बुधन लाल सोय, केपी सेट सोय,लुबू राम सोय, लखीराम मुंडा, रामचंद्र सोय, चांद मुनि मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, गोपाल सिंह मुंडा, बाबू राम सोय, इस दौरान मंगल सिंह मुंडा ने कहा कि कुचाई आदिवासी समाज की अस्मिता संस्कृति अधिकार पर हमला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


कुर्मी, कुडमी समुदाय को st सुची में सूचीबद्ध करने की साज़िश हमारे अस्तित्व पर सीधा प्रहार है इस षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए कोल्हान आदिवासी एकता मंच शाखा कुचाई का गठन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मनोज मृदुईय ,दास सोय, जगमोहन सोय, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बुधराम मुंडा, सुखलाल मुंडा, भीज संगा राजमीहन गुदवा, महेश, महेश्वर उरांव,आशु मुंडा, घनश्याम मुंडा सहित काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। 





जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कैंप का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में  स्वच्छता ही सेवा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने सर्वप्रथम जागरूकता रैली निकाली तथा ठेले वालों , खोमचे वालों , छोटे-छोटे स्टॉल वालों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया ।छात्राओं ने उन्हें खाने की सभी चीजों को ढक- कर रखना , हाथ धोकर ही खाने की चीजों को छूना , सब्जियों के छिलके  को कूड़ेदान में डालना आदि बाते बताई ।


छात्राओं ने साफ -सफाई के विशेष महत्व को बताते हुए अपनी बातों को नुक्कड़ नाटक द्वारा भी प्रस्तुत किया । स्वच्छ भोजन , साफ वस्त्र और हमारे आसपास की सफाई  हमारे स्वस्थ शरीर के लिए  कितनी आवश्यक है इसके प्रति - लोगों को जागरूक किया ।छात्राओं ने सफाई कर्मचारियों को भी सफाई करते समय दस्ताने व मास्क आदि लगाने के लिए  प्रेरित किया ।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ती , NSS ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता NSS ऑफिसर डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ छगनलाल अग्रवाल व एनएसएस के छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।





Jharkhand Aadivasi Protest : सरायकेला में आदिवासियों का विशाल विरोध प्रदर्शन

कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले में आदिवासी समुदाय ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।


खरसावां, बड़ाबांबो, कुचाई, राजनगर समेत विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग बाइक रैली के जरिए जिला मुख्यालय सरायकेला पहुंचे। सरना झंडा थामे लोगों ने सिदो-कान्हू चौक से करीब 2 किमी तक पैदल मार्च किया।

इसके बाद जिला समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। आदिवासी संगठनों ने साफ कहा कि वे किसी भी हाल में कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल किए जाने का विरोध करेंगे।





खरसावां: कुचाई प्रखंड सभागार में एक दिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला का हुआ आयोजन

कुचाई प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा एक दिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला आयोजित की गई। 



कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान सहायक सुनीता सिंह देव मनरेगा बीपीओ कुंदन बाजपेई बीटीएम राजेश कुमार प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

विकास योजनाओं पर चर्चा करशाला में पंचायती राज प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दी इनमें ग़रीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका, स्वास्थ्य पंचायत,बाल अनुकूल पंचायत,जल प्राप्त पंचायत,स्वच्छ एवं हरित पंचायत जैसे योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पंचायत बारूहातु,बंदोलोहर,तिलोपदा,एवं मरांगहातु पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक पंकज कुंभकार ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतरना और उनकी निगरानी करना पंचायत का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पंचायत को बेहतर बनाने में मुखिया और उनकी पूरी टीम की अग्रणी भूमिका होती है। कार्यशाला में मुख्य रूप से सहायक अभियंता गणेश महतो कनिय अभियंता सुमीत कवि मास्टर ट्रेनर अमरजीत सिंह सुनील किस्कू देवराज सिंह पातर दीपनाथ मार्डी लिबनुस हेंब्रम सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक जलसाहिया आदि उपस्थित थे।





आदित्यपुरः मायापुर इस्कॉन मंदिर की भव्य झलक आदित्यपुर में, दुर्गा पूजा पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

आदित्यपुरः श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी, सिंहभूम बॉयज क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आदित्यपुर एस टाइप मैदान में इस वर्ष भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। इस पंडाल की विशेषता यह है कि इसका स्वरूप मायापुर (पश्चिम बंगाल) स्थित विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर पर आधारित है, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।


उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान विधायक चंपई सोरेन एवं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे और पंडाल की भव्यता का आनंद लिया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मां दुर्गा को शक्ति और संरक्षण का प्रतीक बताते हुए प्रदेश व देश की शांति, समृद्धि और विकास की कामना की। वहीं पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व आधुनिक जीवन की भागदौड़ में समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। निवर्तमान उपमहापौर अमित सिंह बॉबी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन हमें एक-दूसरे से जुड़े रहने का संदेश देते हैं।

समारोह का संचालन प्रकाश मेहता ने किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार उर्फ बबलू सिंह, मुख्य संरक्षक मनोज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, चंचल गोस्वामी, बिनोद सिंह, विमल कुमार सिंह, छोटे सिंह, राणा सिंह, नीरु सिंह, बबुआ सिंह, सचिन महतो, परमेश्वर प्रधान और सुभाष करवा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने पंडाल की सजावट और भव्य माहौल की खूब सराहना की और इसे इस वर्ष के दुर्गा पूजा का विशेष आकर्षण बताया।




Breaking