बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर सरना चौक मोसोडीह मे क्विज प्रतियोगित, भाषण प्रतियोगित, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमे निम्न आतिथि उपस्थित रहे। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव लाइब्रेरी मैन श्री संजय कच्छप BDO कुचाई श्री साधुचरण देवगन थाना प्रभावी श्री गौरव कुमार डाॅ. एस. सी उरांव KNT कुचाई से श्री रामचंद्र सोय एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से श्री आनंद बोइपाइ सर रीतेश टुडू सर देवराज सर विटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव मंगला उरांव डेविड उरांव पवन महतो राजीव महतो आदी उपस्थित रहे।बा
बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर *बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय* के द्वारा क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें KNT, कुचाई के विद्यार्थी एवं कक्षा 6 से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को विभिन्न समूह के अनुसार पुरस्कृत किया गया, जो इस प्रकार-
*GROUP - C*
CLASS- 8 & 9
1. सीमा महतो ( बीटापुर )
2. राधिका महतो ( बड़गांव )
3. प्रिया महतो ( बीटापुर )
*GROUP - D*
CLASS - 6 & 7
1. क्रिस्टी महतो ( बड़गांव )
2. मंजू तांती ( बीटापुर )
3. सुष्मिता महतो ( बड़गांव )
👉 भlषण प्रतियोगिता 👈
1. बासंती हेंब्रम ( सरायकेला )
2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह )
इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने और विजेता बनने पर पुस्तकालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।





















