Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

कुचाई में बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती पर क्विज़ व भाषण प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर सरना चौक मोसोडीह मे क्विज प्रतियोगित, भाषण प्रतियोगित, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया जिसमे निम्न आतिथि उपस्थित रहे। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव लाइब्रेरी मैन श्री संजय कच्छप BDO कुचाई श्री साधुचरण देवगन थाना प्रभावी श्री गौरव कुमार डाॅ. एस. सी उरांव KNT कुचाई से श्री रामचंद्र सोय एवं टाटा स्टील फाउंडेशन से श्री आनंद बोइपाइ सर रीतेश टुडू सर देवराज सर विटापुर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव मंगला उरांव डेविड उरांव पवन महतो राजीव महतो आदी उपस्थित रहे।बा

बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर *बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय* के द्वारा क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें KNT, कुचाई के विद्यार्थी एवं कक्षा 6 से लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को विभिन्न समूह के अनुसार पुरस्कृत किया गया, जो इस प्रकार-

  




*GROUP - A*

GENERAL COMPETITION 

 1. जगन्नाथ उरांव ( शहरबेड़ा )

 2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह)

 3. सुषमा उरांव ( बांधडीह )

 4. शिवनाथ सोय ( कुचाई )

 5. जितेन उरांव ( तेतुलटांड )


*GROUP - B*

CLASS- 10 & 12

1. रितिका उरांव ( बांधडीह )

2. गणेश महतो ( बड़गांव )

3. शिल्पा उरांव ( मोसोडीह)

 *GROUP - C*

 CLASS- 8 & 9

1. सीमा महतो ( बीटापुर )

2. राधिका महतो ( बड़गांव )

3. प्रिया महतो ( बीटापुर )

*GROUP - D* 

CLASS - 6 & 7

1. क्रिस्टी महतो ( बड़गांव )

2. मंजू तांती ( बीटापुर )

3. सुष्मिता महतो ( बड़गांव )

👉 भlषण प्रतियोगिता 👈

1. बासंती हेंब्रम ( सरायकेला )

2. शिवानी उरांव ( मोसोडीह )

इन सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने और विजेता बनने पर पुस्तकालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।











जामडीह: छऊ नृत्य कला केंद्रों के पुनः संचालन को लेकर जामडीह में कलाकारों की बैठक, कला पुनर्जीवन का लिया संकल्प

वर्षो से बंद पड़े विभिन्न कला केंद्रों के संचालन हेतु आज जामडीह छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों एवं नृत्य गुरुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को संबंधित करते हुए सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्री मनोज चौधरी ने कहा कि कला संस्कृति किसी क्षेत्र की आत्मा होती है। मनुष्य का अस्तित्व अपनी आत्मा के बिना नगण्य है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े तीनों छऊ शैलियों के कला केंद्र को संचालित कर छऊ कला को पुनर्जीवित करना उनका लक्ष्य है और इस परम लक्ष्य को लेकर आज वे मानभूम शैली नृत्य विशारदों के सामने उपस्थित हैं। उन्होंने सभी कलाकारों को संगठित होकर कला के उत्थान में लगने की अपील की। 



इस दौरान कलाकारों ने पूर्व की भांति सरायकेला और खरसावां के साथ मानभूम कला केंद्र के पुनः संचालन, कला केंद्र के कलाकारों का मानदेय में वृद्धि, कला केंद्र के लिए पोशाक एवं वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने, कला केंद्र की मरम्मती सहित कई अन्य प्रस्ताव पारित किए। सरायकेला से आए प्रतिनिधि मंडल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एक टीम कला निर्देशक से मिलकर सभी बंद पड़े कल केंद्रों को शीघ्र प्रारंभ करने का प्रयास करेगा। बैठक की अध्यक्षता संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्डी श्री बृजेंद्र पटनायक ने किया। समारोह को सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव श्री सुदीप कुमार कवि, खरसावां छऊ के संचालक मो0 दिलदार ने भी संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ वाद्य कलाकार संतोष कुमार कर, श्री परेश पारित, कार्तिक कुमार महतो, गुरु चंडी महतो, ललित महतो सहित कई गुरु और कलाकार उपस्थित थे।











चांडिल: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत पारगामा पंचायत के चुनचुरिया गांव के टोला जामडीह में सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान धनंजय दास के रूप में हुई है, जो अपने गांव बेलडीह (थाना बोड़ाम, जिला पूर्वी सिंहभूम) से पत्नी को लाने के लिए कुकड़ू की ओर जा रहे थे।




प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तालाब के समीप घुमावदार मोड़ पर पश्चिम दिशा (कुकड़ू) से आ रही एक खाली डंपर गाड़ी ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धनंजय दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया।

इधर, मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ कुकड़ू में पति के आने का इंतजार कर रही थी। जब मोबाइल पर हादसे की सूचना मिली तो वह अपने पिता के साथ घटनास्थल पहुंची और बच्चों के साथ बिलख-बिलखकर रोने लगी। यह दृश्य देख आसपास के लोग भी भावुक हो उठे।

सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार डंपर का नंबर मिल गया है और वाहन की पूरी जानकारी परिवहन विभाग से मंगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी चालक के खिलाफ न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

संतन कुमार तिवारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतक के आश्रितों को व्हीकल एक्ट के तहत उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन विशेष प्रयास करेगा। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।




Breaking