Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 30 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:- बरसोल थाना क्षेत्र अन्तर्गत पाचाअंडो गांव में रावण दहन के अवसर पर हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल बडे़ पैमाने पर संचालित हब्बा डब्बा........

बहरागोड़ा:-बरसोल थाना क्षेत्र अन्तर्गत पाचाअंडो गांव मे रावण दहन के अवसर पर हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल बडे़ पैमाने पर संचालित किये जाने से होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों वेस्ट बंगाल से आने वाली लोग व आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।सूत्र की हवाले से मिली जानकारी की हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल का संचालन वेस्ट बंगाल की भामाल गांव के व्यक्ति वो जुआ माफिया सात पाचाअंडो निवासी आलोक नायक द्वारा संचालित कराया जा रहा है। सबसे बडी़ बात यह है कि पाचाअंडो में मकर के उपलक्ष में रावण दहन होता है वो दो दिन मेला का आयोजन होता है दो दिन नियमित रुप से यह जुआ का खेल खुलेआम संचालित किया जा रहा है। जुआ खेलने आसपास व दूर-दराज गांवों के ग्रामीणों के अलावे भारी तादाद में युवा आ रहे हैं। ये ग्रामीण अपना कृषि व वन उत्पादों को बेच जो पैसा प्राप्त होता है वह हब्बा-डब्बा जुआ के खेल में मोटी जीत प्राप्त करने के लालच में हार चले जा रहे हैं। इससे इनकी आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंच रहा है। कई लोग पैसे हारकर परिवार के साथ घरेलू हिंसा कर रहे हैं तथा कुछ लोग चोरी व अन्य छोटे अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हब्बा-डब्बा संचालक प्रतिदिन के खेल में पाचाअंडो जैसे गांव मे 70-90 हजार रूपये तक की कमाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जुआ के इस खेल को हर हाल में बंद कराने हेतु पुलिस अधिकारियों से अपील किया है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking