Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आदित्यपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आदित्यपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 6 जुलाई 2025

Nimaipara मे छापेमारी की गई l छापेमारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब 9pm whisky 375 ml का 78 पेटी यथा कुल 702.00 लिटर बरामद

उपायुक्त महोदय सरायकेला के निर्देशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला सौरभ तिवारी के parvechhan में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में दिनांक 05.7.2025 के 8.15 में आदित्यपुर थानांतर्गत Nimaipara मे छापेमारी की गई l छापेमारी के क्रम में अवैध विदेशी शराब 9pm whisky 375 ml का 78 पेटी यथा कुल 702.00 लिटर बरामद कर विधिवत जब्त किया गया। घटनास्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर और इसमें अन्य लोगो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है l गिरफतार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l

उत्पाद टीम, 

Saraikela kharsawan

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

पोस्टमटम रिपोर्ट आने के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ अपराधकर्मियों का गिरफ्तार हत्या के दो साल बीतने जा रहा हैं बहन ने डीजीपी, आईजी सहित एसएसपी को लिखा मार्मिक पत्र

 

आदित्यपुर : राजधानी राँची के बड़गाई स्थित पाहन टोला में वर्ष 2023 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए प्रकाश भुट कुमार की बहन जुली भुट कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर हत्या के मामले में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एसएसपी सहित राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवेदन भेजकर हत्या की गहराई से जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।



जुली भुट कुमार ने आवेदन में लिखा है कि 23 मार्च 2023 को उनके भाई प्रकाश भुट कुमार की मृत्यु संदिग्ध हालत में हुई थी। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे बावजूद इसके उनके चाचा बन्नु पाहन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफना दिया। बाद में जब परिजनों ने मृतक का मोबाइल खंगाला तो उसमें दर्ज रिकॉर्डिंग और बातचीत से यह स्पष्ट हुआ कि प्रकाश की हत्या की गई है। इसके बाद परिजनों ने सदर थाना में 10 आरोपियों के नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई जिनमें अनिता कुजूर, एडवर्ड लिंडा, प्रदीप कुजूर, मोनिका कुजूर, कटरीना नाग, एलियाज नाग, रामदेव ठाकुर, किरण, वीणा और बन्नु पाहन शामिल हैं। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जुली भुट का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी प्रकाश के सिर पर गहरे वार से मौत की पुष्टि हो चुकी है फिर भी अनुसंधान में ढिलाई बरती जा रही है। उन्होंने केस के अनुसंधानकर्ता दीपक नारायण सिंह की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए उन्हें जांच में विफल बताया है। जुली भुट कुमार का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने 20 दिसंबर 2023, 2 सितंबर 2024 और अब पुनः जून 2025 में राज्य के पुलिस महानिदेशक, अन्वेषण विभाग और DIG को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया है लेकिन न्याय अब तक नहीं मिला। उन्होंने आग्रह किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आलोक में अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके। परिजनों का कहना है कि आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार निरंतर डर और तनाव में जीवन बिता रहा है। यह मामला अब पुलिस की निष्क्रियता और न्याय में देरी के एक चिंताजनक उदाहरण के रूप में सामने आया ह आज दिनांक 04/07/25 को पुलिस महानिरीक्षक को मृतक के परिवारवालों ने पत्र दिया।

शनिवार, 21 जून 2025

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों ने योग, ध्यान और प्राणायाम के माध्यम से दिखाया समर्पण

 

जमशेदपुर, 21 जून 2025: श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर इंजीनियरिंग, योगा, बीएड और मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग की महत्ता को आत्मसात किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के चांसलर श्री सुखदेव महतो, वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) एस. एन. सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ. दीपक शुक्ला और एसोसिएट डीन डॉ. भव्या भूषण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के उपरांत सामूहिक प्रार्थना से वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया गया।

इसके बाद छात्रों एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास किया गया, जिससे पूरा परिसर योगमय हो उठा। वाइस चांसलर डॉ. एस. एन. सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में योग की वर्तमान समय में प्रासंगिकता और जीवन में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति का मार्ग भी है।”

Advertisement के बाद नीचे पढ़ें....




इस अवसर पर योग विभाग द्वारा योग चैंपियनशिप का आयोजन भी किया गया, जिसमें काजल कुमारी (योग विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बीटेक के छात्र उदय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि बीएड की रेशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त योग रील्स मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें रचनात्मकता और जागरूकता का सुंदर समावेश देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में नंदिनी कुमारी ने प्रथम स्थान, नीलू कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा मृत्युंजय पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में आयोजित यह आयोजन न केवल एक कार्यक्रम था, बल्कि एक आंदोलन था – आत्मशक्ति, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति सजगता का। योग दिवस पर विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि युवा पीढ़ी भी योग को अपनाकर भारत की इस अमूल्य विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।


रविवार, 1 जून 2025

अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि युवा मंच ने मनाया ब्रह्ममेश्वर मुखिया की पुण्यतिथि


Adityapur: रणवीर सेवा के संस्थापक स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया की पुण्यतिथि अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि युवा मंच द्वारा आदित्यपुर में मनाया गया।


आदित्यपुर स्थित अटल पार्क सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्रह्मेश्वर मुखिया के पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजन में बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत 









ब्रह्मेश्वर मुखिया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बातें कहीं। साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मेश्वर मुखिया अमर रहे की जोरदार नारे लगाए कार्यक्रम में लगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नल आरपी सिंह ,भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, रमन कुमार, विमल कुमार, अशोक कुमार, मुकेश सिंह ,सुमन राय, रिंकू राय, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.

बुधवार, 28 मई 2025

झामुमों नेता गणेश महाली ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रशासक से की सड़क नाली निर्माण की मांग, सौंपा पत्र

 


Adityapur: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह पूर्व आदित्यपुर विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली ने आदित्यपुर नगर निगम के सभी 35 वार्डों में सड़क, नाली समेत अन्य विकास योजनाओं को पूरा करने की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासक को मांग पत्र सौंपा है।

झामुमों नेता गणेश महाली द्वारा सौपे गए मांग पत्र में निगम के सभी वार्डों में सड़क, नाली पेवर्स ब्लॉक आदि निर्माण की सूची उपलब्ध कराई गई है। मांग पत्र में गणेश महाली ने लिखा है कि सभी योजनाओं को आवश्यक समझा जाए और जल्द से जल्द सभी योजनाओं को पूरा किया जाए जो इस प्रकार है:-

1. वार्ड सं0-25, आसंगी में शिव मंदिर से बंगाली मैदान तक सड़क एवं पक्की नाली का निर्माण ।

2. वार्ड सं0-20, गुमटी बस्ती हरिनन्दन अग्रवाल के घर से करमी भगत के घर के सामने मुख्य नाली तक पक्की नाली का निर्माण ।

वार्ड सं0-20, गुमटी बस्ती, उड़ीया मध्य विद्यालय से दिनेश खेरवाल के घर तक पक्की नाली एवं पी.सी.सी सड़क का निर्माण ।

वार्ड सं0-20, गुमटी बस्ती, कृष्णा थापा के घर से जीतू चाय दुकान तक होम पाईप नाली का निर्माण।

3. वार्ड सं0-35, कुलुपटांगा रोड नं0-19 से डॉ० जे० के

4. वार्ड सं0-33, बनतानगर के.बी. जोन रिंकू थापा के घर से सी. जोन पंडित जी के घर तक सड़क एवं कलमट का निर्माण

5. वार्ड सं0-33, सी. जोन काली मंदिर प्रांगण में फेबर्स ब्लॉक लगाया जाय।

6. बडा गम्हरिया वार्ड नं0-6-बबिता दास के घर से ठाकुर के घर तक नाली सह फेबर

4. वार्ड सं0-33, बनतानगर के. बी. जोन रिंकू थापा के घर से सी. जोन पंडित जी के घर तक सड़क एवं कलभट का निर्माण

5. वार्ड सं0-33, सी. जोन काली मंदिर प्रांगण में फेबर्स ब्लॉक लगाया जाय ।










6. बड़ा गम्हरिया वार्ड नं0-6 बबिता दास के घर से ठाकुर के घर तक नाली सह फेबर ब्लॉक शेड निर्माण (लम्बाई 500 फीट)।

7. बड़ा गम्हरिया वार्ड नं0-6 शंकर मुखी के घर से राजीव मंडल के घर तक फेबर ब्लॉक रोड एवं नाली निर्माण (लम्बाई 300 फीट) ।

8. बड़ा गम्हरिया वार्ड नं0-6, मुरली दुकान से मिठु दास के घर तक सड़क एवं नाली निर्माण (लम्बाई 400 फीट) ।

9. बड़ा गम्हरिया वार्ड नं0-6 त्रिलोचन पाल के घर से अमर सिंह के घर तक रोड निर्माण लम्बाई 700 फीट ।

10. चम्पाई नगर वार्ड नं0-15 सपन गांगुली के घर से रत्नाकर के घर तक फेबर ब्लॉक रोड निर्माण (लम्बाई 200 फीट)।

11. चम्पाई नगर वार्ड नं0-15 मिहिर गोराई के घर से आदित्य महाकुड़ के घर तक रोड निर्माण।

12. चम्पाई नगर वार्ड नं0-15 सुकुमार ओझा के घर से अक्षय गोप के घर तक रोड निर्माण।

13. चम्पाई नगर वार्ड नं0-15 मुकुल बनार्डी के घर से राजु दे के घर तक रोड निर्माण।

14. सापड़ा वार्ड नं0-01 राजेश दास के घर से रवि कर्मकार के घर होते हुए मानिक दास के घर तक नाली निर्माण (लम्बाई 500 फीट)

15. सापड़ा वार्ड नं0-01 गुरुकुल आरम से श्रीधर मंडल के घर तक नाली निर्माण (लम्बाई 1000 फीट)

16. शांतिनगर धनंजय गोप के घर से दास बूढ़ी के घर तक फेबर ब्लॉक रोड निर्माण (लगभग 200 फीट)

17. शांतिनगर उसना गोप के घर से शर्मा गोप के घर तक रोड निर्माण लगभग (लम्बाई 200 फीट)

18. लाइन टोला/राहड़गोड़ा संजीव उपाध्याय के घर से स्थु कहतो के घर तक फेबर ब्लॉक सड़क निर्माण लगभग 700 फीट

19. लाइन टोला / राहड़गोड़ा नेहरू महतो के घर से बिटटु नंदी के घर तक (नाली फेबर सड़क) लगभग 600 फीट लम्बाई

20. बोलाईडीह विजु प्रमाणिक के घर से बांसी ठाकुर के घर फेबर ब्लॉक तक सड़क लगभग 300 फीट लम्बाई

21. बोलाईडीह आदित्यपुर नाला जे.एम.टी सड़क से नया बस्ती तक फेबर ब्लॉक रोड लगभग 700 फीट लम्बाई

22. मिरूडीह काली मंदिर से चंद्रप्रकाश पाठक के घर तक नाली फेबर ब्लॉक निर्माण (700 फीट लम्बाई)

23. मिरूडीह कृष्णा गोराई के घर से सुरेश गोराई के घर तक फेबर ब्लॉक सड़क निर्माण लगभग 600 फीट लम्बा

24. मिरूडीह राजकुमार के घर से ख्वादीन के घर तक पी.सी.सी सड़क का निर्माण लमबाई 700 फीट

25. मिरूडीह पिंटु दुकान के घर से छगन गोराई के घर तक फेबर ब्लॉक सह नाली लगभग 400 फीट

26. मिरूडीह जयतारा के घर से सिकंदर टुडु के घर तक फेबर ब्लॉक रोड निर्माण

27. मिरूडीह सिंहजी के घर से संजय गोराई के घर तक रोड निर्माण

28. ईच्छापुर वार्ड नं0-30 डोनाल्ड मंडल के घर से बजरंगबली मंदिर तक फेबर ब्लॉक रोड निर्माण

29. ईच्छापुर वार्ड नं0-30 बाउरी बस्ती से ग्वाला पाड़ा तक नाली निर्माण।

30. ईच्छापुर वार्ड नं0-30 अमृत पार्क मरम्मति निर्माण।

मिरूडीह नया बस्ती

31. रोड नं0-1 बजरंगबली मंदिर से बबलू मंडल तक 410 आर.एफ.टी

32. रोड नं0-2 तिवारी जी के घर से मोनु रजक तक 550

आर.एफटी

33. रोड नं0-3 सागर के दुकान से लेकर श्याम चन्द्र झा के घर तक 650 आर.एफ.टी

34. रोड नं0-4 महेश रजक के दुकान से लेकर अजय शर्मा के घर तक 600 आर.एफ.टी

गांगुली के घर तक सड़क एवं कलवर्ट का निर्माण । वार्ड सं0-35, रोड नं0-19 से राकेश्वर पंडित के घर से कोचु पुआल टाल तक सड़क

निर्माण वार्ड सं0-35, रोड नं0-23 से साईं कॉलोनी तक सड़क का निर्माण ।

35. रोड नं0-5 परशुराम महतो के घर से लेकर रंगा प्रधान के घर तक 625 आर.एफ.टी

36. रोड नं0-6 प्रभुनाथ तिवारी के घर से लेकर सिद्धिलाल मुण्डा के घर तक 650 आर.एफ.टी

37. रोड नं0-7 निभा लेडिस कॉर्नर से लेकर विवेक रीवास्तव के घर तक 700 आर.एफ.टी

38. रोड नं0-8+9 में-सत्यनारायण राव के घर से आकाश शाण्डिलय के घर तक 500 आर.एफ.टी

39. रोड नं0-10 सुकलाल दास के घर से लेकर नागेश्वर प्रसाद के घर तक 650 आर.एफ.टी

40. रोड नं0 11+12-अण्डा महतो के घर से लेकर आनन्द राव के घर से होते हुए रंजित प्रधान के घर तक 580 आर.एफ.टी

बंतानगर वार्ड नं0-33

41. जोसना एक्का के घर से नदी तक नाली निर्माण

42. संगीता प्रधान के घर से रवि हेम्ब्रम के घर तक नाली निर्माण

43. काला घर से महतो के घर तक नाली का निर्माण

44. मेघा प्रमाणिक के घर से चन्दन प्रमाणिक के घर तक फेबर ब्लॉक सड़क निर्माण45.

सोमवार, 26 मई 2025

झारखंड क्षत्रीय संघ के शिविर में संग्रहित हुआ 367 यूनिट रक्त

आदित्यपुर(का.प्र.): झारखंड क्षत्रीय संघ, आर आई टी इकाई द्वारा आज आधारशिला टावर, आदित्यपुर-02 में रक्तदान शिविर आहूत किया गया, जिसमें कुल 367 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. आदित्यपुर सेवा संघर्ष समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आहूत इस शिविर में विधायक सरयू राय, जियाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, गम्हरिया बीडीओ अभय द्विवेदी एवं झारखंड क्षत्रीय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस अवसर पर आरआईटी इकाई के अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, केंद्रीय सचिव डॉ प्रमोद सिंह, संगठन सचिव रमाशंकर सिंह, आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष सह सरायकेला रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य संतोष सिंह सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.










रविवार, 25 मई 2025

राजद नेता पुरेंद्र नारायण ने प्रेस क्लब सरायकेला के निर्विरोध कोषाध्यक्ष संजीव मेहता को चुने जाने की दी बधाई

 


आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार मेहता से मुलाकात कर उन्हें लगातार तीसरी बार प्रेस क्लब का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. मौके पर राजद नेता देव प्रकाश देवता एवं अधिवक्ता संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. मालूम हो कि श्री मेहता इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था मगर समय रहते उन्हें बचा लिया गया. अब उनकी स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है. शनिवार को संपन्न हुए जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला के तीसरे कार्यकाल के चुनाव में श्री मेहता को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है. वे क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और अबतक उनका कार्यकाल बेदाग रहा है. 









पुरेन्द्र नारायण सिंह ने उन्हें पुनः कोषाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए जल्द से जल्द संगठन और पत्रकारिता शुरू करने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि अब श्री मेहता पूर्व की तरह स्वस्थ्य दिख रहे हैं. अपनी लेखनी और ईमानदारी के लिए उनकी एक अलग पहचान है. उम्मीद है कि जल्द ही वे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर हमारे बीच होंगे. इस दौरान श्री मेहता के पारिवारिक सदस्यों से भी हालचाल लिया और हर परिस्थितियों में साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाया.

शनिवार, 24 मई 2025

Gamharia big breaking: एक ही परिवार के चार लोगों की शव बरामद फंदे में झूलते पाए गए , पूरे इलाके में सनसनी


सरायकेला-खरसावां, झारखंड
: गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया जब एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव फंदे से लटके पाए गए। मृतकों में टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर ऑफिसर कृष्ण कुमार (40), उनकी पत्नी डॉली देवी (35), और दो बेटियां पूजा (13) व मैया (4) शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूरा परिवार दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था और घर से दुर्गंध आने पर शक हुआ। सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर का मंजर देख पुलिस भी सन्न रह गई चारों सदस्य फंदे से लटके मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे जिससे पूरा परिवार गहरे डिप्रेशन में था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गम्हरिया के बीडीओ अभय द्विवेदी व सीओ अरविंद वेदिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन पुलिस अन्य कोणों पर भी जांच कर रही है। यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर गई है। समाज में मानसिक स्वास्थ्य और जीवन संकटों पर एक बार फिर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।