Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Adityapur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Adityapur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 14 दिसंबर 2025

आदित्यपुर थाना पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण और अवैध हथियार, मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं संपति मूलक अपराधों की रोकथाम हेतु छापामारी अभियान चलाया गया था।





इस अभियान के तहत आदित्यपुर थाना की टीम ने दो व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि महतो उर्फ पतली और सुरज सोय उर्फ डाकु के रूप में हुई है।

रवि महतो उर्फ पतली की उम्र 19 वर्ष है और वह बारीजोड़ी, थाना राजनगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह सालडीह बस्ती नीचे टोला नियर एल.आई. सी. कॉलोनी, थाना आदित्यपुर में रहता है।

सुरज सोय उर्फ डाकु की उम्र 23 वर्ष है और वह इन्द्रकाटा, थाना चक्रधरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला है। वर्तमान में वह एल.आई. सी कॉलोनी के नीचे (घासी राम की घर में भाड़ेदार), थाना आदित्यपुर में रहता है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से चार चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। इन मोटरसाइकिलों की पहचान हिरो होण्डा मोटरसाइकिल नं0-JH22H-2704, एक बिना नम्बर प्लेट का काला रंग स्पेलेण्डर प्लान्स चेचिस नं0-MBLHAW172NHJ18636, एक बिना नम्बर प्लेट का काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0-MBLHAW123MHB10604 और काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस पंजी सं0-JH01EH-6384000, चेचिस नं0-MBLHAW122MHB77393 के रूप में हुई है।

सुरज सोय उर्फ डाकु के खिलाफ आदित्यपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अन्य अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ आदित्यपुर थाना कांड सं0-415/2021, दिनांक 07.12.2021, धारा-379/413/414 भा०द०वि०, आदित्यपुर थाना कांड सं0-414/2021, दिनांक 06.12.2021 धारा-379 भा०द० वि, इचागढ़ थाना कांड सं0-23/2023, दिनांक 01.03.2023, धारा-379/414 भा0द0वि०, आर०आई०टी० थाना कांड सं0-111/2023, दिनांक 02.10.2023, धारा-414/34 भा०द०वि०, कदमा थाना कांड सं0-132/2023 दिनांक 28.09.2023, धारा-379 भा०द०वि०, कदमा थाना कांड सं0-133/2023, दिनांक 28.09.2023, धारा-379 भा०द०वि० और कदमा थाना कांड सं0-134/2023, दिनांक 01.10.2023, धारा-379 भा०द०वि० शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य की तलाशी में जुटे हुए हैं।









आदित्यपुर थाना रोड बना जाम का केंद्र, सड़क पर सब्जी दुकानों से बढ़ी आमजन की परेशानी

आदित्यपुर थाना रोड स्थानीय निवासी एवं राहगीरों के लिए एक जंजाल बन चुका है। सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगाने से स्थानीय निवासी एवं वार्ड 20 स्थित सरकारी कार्यालय में कार्य करने के लिए पहुंचने वाले कर्मी को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


*समस्या का कारण*

सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगाने से सड़क पर यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है। थाना का मुख्य द्वार भी इसकी जाल से बच नहीं सका है। शेरे पंजाब से आदित्यपुर थाना तक पहुंचने के लिए 2 मिनट की जगह 15 से 20 मिनट का समय तय करना पड़ता है। इस समस्या के कारण स्थानीय निवासियों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है।

*पूर्व में हुई कार्रवाई*

पूर्व में नगर निगम द्वारा शेरे पंजाब से आदित्यपुर थाना तक अतिक्रमण मुक्त किया गया था। जिसमें नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह को दुकानदारों ने आग्रह किया था कि थाना तक सब्जी की दुकान नहीं लगेगी। मगर थाना की लापरवाही और यातायात पुलिस अनदेखी यथास्थिति बरकरार है।

*आदित्यपुर थाना प्रभारी का बयान*

इस संदर्भ में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि समस्या को लेकर दो बार पत्राचार भी किए हैं और फाइन भी काट रहे हैं। हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि यह मेरे विभाग का काम नहीं हैं।

अहम सवाल उठता है कि पूर्व में दुकान नहीं लगाये जा रहें थे तो पुनः दुकान कैसे लग गए हैं। क्यों स्थानीय थाना ने इस पर रोक लगवाई।

*नागरिकों की मांग*

नागरिकों का कहना है कि आदित्यपुर थाना रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को हटाया जाए। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को राहत मिलेगी और यातायात की समस्या भी दूर होगी। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

*समस्या का समाधान*

इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन को निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

- सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को हटाना होगा।

- थाना रोड पर यातायात की व्यवस्था को सुधारना होगा।

- स्थानीय निवासियों और राहगीरों को जागरूक करना होगा कि वे सड़क पर दुकान न लगाएं।

- प्रशासन को इस समस्या की निगरानी करनी होगी और आवश्यक कार्रवाई करनी होगी।






शनिवार, 13 दिसंबर 2025

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शौचालय की दुर्दशा: एक गंभीर समस्या

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड 20 स्थित नगर निगम के अधीन बंद पड़े शौचालय गंदगी और कचरे का अंबार बन चुका है। मरमती के अभाव के कारण स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर को खुले में ही सोच करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यह सिलसिला कई वर्षों से लगातार चल रहा है, जो नगर निगम की लापरवाही को दर्शाता है।


*नगर निगम की लापरवाही: एक गंभीर चिंता*

इस शौचालय का निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च हुए थे, जिससे स्थानीय नागरिक, दुकानदार एवं राहगीरों को सुविधा मिल सके। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण शौचालय वर्षों से बंद पड़ा है। एक तरफ जिले के उपायुक्त स्वच्छता को लेकर सरकारी विभाग को निर्देशित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र की दुर्दशा लोगों के मन में चिंता पैदा कर रही है।

*वार्ड 20 में कई महत्वपूर्ण कार्यालय*

वार्ड 20 में कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं, जिनमें आदित्यपुर थाना, तेजल विभाग, वन विभाग, तहसील कचहरी, बिजली विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कार्यालय मौजूद हैं। नगर निगम के वासी लगातार अपने काम के लिए वार्ड 20 में स्थित इन कार्यालयों में पहुंचते हैं।

*स्थिति दयनीय: महिलाओं के लिए परेशानी*

स्थिति तब दयनीय हो जाती है जब महिला को खुले में ही सोच करना पड़ता है। कई सारे सब्जी विक्रेता जल विभाग के कंपाउंड को ही शौचालय बना लिए हैं। यह स्थिति नगर निगम की लापरवाही को दर्शाती है और महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है।

*नगर निगम से मांग*

नगर निगम से मांग है कि वह इस शौचालय की मरम्मत करवाए और इसे जल्द से जल्द चालू करवाए। साथ ही, नगर निगम को स्वच्छता को लेकर गंभीर होना चाहिए और अपने क्षेत्र की दुर्दशा को सुधारना चाहिए। हमें उम्मीद है कि नगर निगम इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेगा और हमारे क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा।
















शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

आदित्यपुर ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग तेज, मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

आदित्यपुर: ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवारों को मालिकाना हक देने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है. इसी मुद्दे को लेकर आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 की दिवंगत पार्षद राजमणि देवी के पुत्र मनमोहन सिंह ने गुरुवार क़ो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा विभागीय मंत्री संदीप कुमार सोनू से मुलाकात की और किराया खरीद समझौता (Hire Purchase Agreement) के तहत अधिकार देने की मांग दोहराई.

मनमोहन सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने वर्ष 1980 में आदित्यपुर में ईडब्ल्यूएस के 216 आवासों का आवंटन किया था. लगभग 45 वर्षों से परिवार यहां रह रहे हैं, लेकिन मालिकाना हक अब तक नहीं मिल सका है. इसके विपरीत, इसी क्षेत्र में स्थित एस-टाइप, आई-टाइप, आर-टाइप, ओल्ड एम-टाइप और जनता फ्लैट के लाभुकों को बोर्ड ने Hire Purchase Agreement के माध्यम से मालिकाना हक प्रदान कर दिया है, जिसकी योजना का ईडब्ल्यूएस परिवार भी लगातार इंतजार कर रहा है.




उन्होंने बताया कि वर्षों पहले विभागीय मंत्री द्वारा भी इस संबंध में विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. इसी बीच विभाग द्वारा कॉलोनी में अचानक सर्वे शुरू कर दिया गया, जिससे भय और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं स्थानीय अखबारों में प्रकाशित एक खबर में यह दावा किया गया कि लाभुकों पर एक सप्ताह में 5.50 लाख रुपये की देनदारी नोटिस जारी की गई है, हालांकि कॉलोनी के किसी परिवार को ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के 216 परिवार गरीब एवं अल्प आय वर्ग से आते हैं, जो नए पुनर्विकास मॉडल की भारी लागत वहन करने में सक्षम नहीं हैं. उन्होंने मांग की कि विभाग द्वारा पूर्व में किए गए आश्वासनों के अनुरूप इन परिवारों को भी Hire Purchase Agreement योजना के तहत वर्तमान आवास पर मालिकाना हक प्रदान किया जाए.

उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ नीतिगत रूप से न्यायसंगत होगा बल्कि 45 वर्षों से एक ही स्थान पर रह रहे हजार से अधिक लोगों को स्थायी सुरक्षा भी प्रदान करेगा. परिजनों और स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील निर्णय लेगी. इस अवसर पर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य काबलू महतो भी मौजूद रहे.












मंगलवार, 9 दिसंबर 2025

आदित्यपुर: "JNFF 2025: श्री नाथ यूनिवर्सिटी में फिल्म स्क्रीनिंग्स के पहले दिन की शानदार शुरुआत"

आज श्री नाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF) के अंतर्गत फिल्म स्क्रीनिंग्स का पहला दिन शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों, फैकल्टी और स्थानीय फिल्म प्रेमियों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और आयोजकों ने फिल्मों के महत्व और उनके सामाजिक प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।

फिल्म स्क्रीनिंग के पहले दिन-कप्पन,पार्डन,लॉस्ट वर्ल्ड 2020,वाटर लिलीज,नॉट,हश रेडियो,आशायें,सोना झारखंड,होमवर्क,जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।



फेस्टिवल के फाउंडर संजय सतपथी एवं राजू मित्रा साथ में JNFF के डायरेक्टर डॉ शालिनी प्रसाद ने अपनी बात रखते हुए कहा,

"इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हमने इस उद्देश्य से की थी कि झारखंड के युवा और प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता अपनी कला को निखार सकें और अपनी आवाज को दुनिया तक पहुंचा सकें। 

"कल भी श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में फिल्मों का एक खास प्रदर्शन होने जा रहा है। इस मौके पर हल्फ़बॉइल,द होम कमिंग,एचओएस,गर्ल फ्रेंड्स,एहसास और कई अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी।

कार्यक्रम में आए फिल्म निर्देशकों ने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल झारखंड के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह नई पीढ़ी के फिल्म निर्माताओं को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने फिल्मों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए सामाजिक संदेशों और झारखंड की सांस्कृतिक विविधता की प्रशंसा की।

दर्शकों ने प्रदर्शित फिल्मों की कहानियों और उनके गहरे संदेशों को सराहा

कार्यक्रम को पूर्ण रूप हर साल की तरह सफल बनाने में क्रिएटिव हेड व मैसकॉम शिक्षिका जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शालिनी प्रसाद, डायरेक्टर उदय सतपथी एवम नविन प्रधान, शिवांगी सिंह ,राज डोगर, जोयशी गोराई, कशिश जैन ,सृष्टि रे,कोमल कुमारी,सृष्टि सुमन ,श्रुति सोय का सहयोग मिल रहा है!






सोमवार, 8 दिसंबर 2025

आदित्यपुर: झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2025 का भव्य आगाज़, सांस्कृतिक रंगों संग सिनेमा का जश्न शुरू

आदित्यपुर : श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में सोमवार को झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव – 2025 (छठा संस्करण) का शुभारंभ बेहद गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। फ़िल्म और कला जगत से जुड़े अनेक गणमान्यों की उपस्थिति ने उद्घाटन समारोह को खास बना दिया।

 



मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त परुल सिंह तथा सह मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखदेव महतो ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट सम्मानित अतिथियों में डॉ. जे.एन. दास,डॉ ज्योति सिंह, पूरबी घोष, पवन कुमार साव, चंचल भाटिया, नेहा तिवार, ज्योति सेनापति, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा शामिल रहे।

समारोह की शुरुआत परिचय और स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत आकर्षक स्वागत नृत्य ने मंच का माहौल जीवंत कर दिया।

JNFF के संस्थापक संजय सतपथी और राजू मित्रा ने स्वागत भाषण में महोत्सव की यात्रा, उद्देश्य और झारखंड में फ़िल्म संस्कृति के विस्तार पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी मान्यवरों ने अपने प्रेरक संबोधन से कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊँचाई दी।

मंचीय कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय शॉर्ट फ़िल्म “Silk Coffin” की विशेष स्क्रीनिंग की गई, जिसे दर्शकों ने विशेष प्रशंसा दी। महोत्सव को सफल बनाने में संस्थापकों के साथ-साथ क्रिएटिव डायरेक्टर शिवांगी सिंह,डॉ. शालिनी प्रसाद का रचनात्मक नेतृत्व अत्यंत प्रभावी रहा।

झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 08 से 13 दिसंबर तक आयोजित होगा। 09 से 12 दिसंबर तक विभिन्न श्रेणियों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 13 दिसंबर को समापन एवं पुरस्कार समारोह (Award Night) XLRI, जमशेदपुर में होगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और आयोजन टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र से महिला लापता, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

आदित्यपुर थाना में जयप्रकाश उद्यान निवासी विजय कुमार ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। विजय कुमार ने बताया कि शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को लगभग 11:40 बजे मुन्नी देवी घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं। उन्होंने एक पत्र छोड़कर लिखा है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद होंगी और इसमें उनके पति, बच्चों और पिता का कोई दोष नहीं होगा।

*मुन्नी देवी की पहचान:

- चेहरा: गोरा

- लंबाई: लगभग 5 फीट

- बाल: कमर तक

- पहनावा: लाल कलर का सलवार सूट

- हाथ में: सिंपल चूड़ी

- भाषा: मझपुरी/संगही

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुन्नी देवी की तलाश शुरू कर दी है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले, तो आदित्यपुर थाना से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।





आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नालियों का सर्वेक्षण, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नगर निगम संविदा कर्मचारी दीपक कुमार और स्थानीय पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने टूटी हुई, आधी अधूरी और बिना ढक्कन वाली नालियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान वार्ड की सभी नालियों की सूची तैयार की गई है, जिसे दीपक कुमार को सौंप दिया गया है।



सर्वे के बाद जिन नालियों की सफाई और ढक्कन लगाने की जरूरत है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही कई महीनों से जिन नालियों की सफाई नहीं हुई है, उनकी भी जल्द सफाई कराने का आग्रह किया गया है।











शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025

वार्ड 17 में तेजस्विनी संगठन द्वारा सामूहिक सत्यनारायण कथा का आयोजन

वार्ड 17 के शिव काली मन्दिर के प्रांगण में तेजश्विनी संगठन की ओर से सामूहिक सत्यनारायण स्वामी कथा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य यजमान वार्ड 17 की पूर्व पार्षद सह तेजश्विनी अध्यक्ष श्रीमती नीतू शर्मा के द्वारा आयोजन किया गया. कथा में काफी संख्या में तेजश्विनी भाग लीं. 



उन्होंने कहा इस तरह का सामूहिक पूजा हमेशा होनी चाहिए, पंडित चंद्रभान पाण्डेय जी ने कहा जिस माह में पूर्णिमा गुरुवार को पड़ता हैं उस दिन सत्यनारायण पूजा का विशेष फल प्राप्त होता हैं. कथा के आयोजन कर्ता श्रीमती नीतू शर्मा ने कहा पूर्व में भी सामूहिक पूजा कथा करवाया गया था हमारी कोशिश रहेगी की इस तरह का आयोजन हमेशा हो







.

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

आदित्यपुर में मां मनसा देवी मंदिर तोड़ने पर बवाल, स्थानीय लोगों में आक्रोश

आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती मार्ग पर स्थित मां मनसा देवी मंदिर का छज्जा और चबूतरा रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का आरोप है कि रेलवे ने पहले सीमांकन किया, इसके बावजूद मंदिर के बाहरी ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया, जो उनकी आस्था का केंद्र है।



स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मंदिर कई वर्षों पुराना है, जहां उनके पूर्वज भी पूजा-पाठ करते थे। अचानक मंदिर को क्षतिग्रस्त किए जाने से श्रद्धालुओं में गहरी मायूसी और आक्रोश है। मंदिर में पूजा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, और इस तरह की कार्रवाई उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन ने पहले आश्वासन दिया था कि मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा और रास्ता बगल से निकाला जाएगा। लेकिन अब मंदिर का आधा हिस्सा पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले इस मार्ग के दूसरी तरफ मां काली का एक और मंदिर था, जो रेलवे की हद में बताकर उसे भी तोड़ दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अंचल के अमीन और रेलवे के अधिकारियों द्वारा पूर्व में सीमांकन करके खंबा गाड़ा गया था। मगर सीमांकन होने के बाद मंदिर टूटना बेहद निंदनीय है। लोगों का कहना है कि जिस जगह मंदिर स्थापित है, वह जमीन अनाबाद बिहार सरकार की जमीन है। सीमांकन के बावजूद इस तरह की कार्रवाई से लोगों में डर का माहौल है और उन्हें लगता है कि "रोड चोरी" के नाम पर उनकी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।

इस घटना के बाद स्थानीय निवासी एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और रेलवे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए।

 दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। भविष्य में धार्मिक स्थलों का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।











रविवार, 30 नवंबर 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर्स के स

स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में फ्रेशर्स डे का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना और उन्हें संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति तथा रचनात्मक सीखने के वातावरण से अवगत कराना था। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो और माननीय कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।




अपने प्रेरक संबोधन में कुलपति महोदय ने नए छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता, अनुशासन, कौशल विकास और नवाचारपूर्ण सोच अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने वक्तव्य में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को आत्मविश्वास, विनम्रता और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजन महतो ने भी नए छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पीजी स्तर से मिस फ्रेशर रेनू तथा मिस्टर फ्रेशर हर्ष को चुना गया जबकि यूजी स्तर से मिस फ्रेशर इशिका तथा मिस्टर फ्रेशर कृष्ण का चयन किया गया। इस लम्हे ने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, संगीत एवं संवादात्मक कार्यक्रमों ने नए छात्रों के लिए एक सौहार्दपूर्ण और आनंदमय माहौल तैयार किया। फैकल्टी सदस्यों ने भी अपने संबोधन में छात्रों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

छात्र, वालिंटियर और आयोजन समिति के कुशल प्रबंधन के बदौलत कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। फ्रेशर्स डे नए छात्रों के लिए विश्वविद्यालय जीवन की एक प्रेरणादायी और यादगार शुरुआत साबित हुआ।




















शनिवार, 29 नवंबर 2025

आदित्यपुर : मेडिनोवा नर्सिंग होम ने बचाई जुड़वा सतमासे बच्चों की जान, 960 ग्राम का नवजात हुआ डिस्चार्ज

मेडिनोवा नर्सिंग होम ने एक बार फिर नवजात चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय दिया है। 30 सितंबर को टीएमएच में एक महिला कविता महतो (रायडीह, सरायकेला) ने 700-700 ग्राम के दो सतमासे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जो कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। टीएमएच ने दोनों नवजातों को 6 अक्टूबर 2025 को बेहतर उपचार के लिए मेडिनोवा नर्सिंग होम रेफर किया था।

हॉस्पिटल के एनआईसीयू में गहन देखरेख के बाद एक बच्ची को एक माह के भीतर 1 किलो 100 ग्राम वजन होने पर स्वस्थ घोषित कर छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, आज दूसरे नवजात (700 ग्राम वजन वाला लड़का) को भी 54 दिनों के बाद सफल उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। उसका वजन अब बढ़कर 960 ग्राम हो चुका है और डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया है।




दोनों बच्चों का इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किया गया। पिछले 3 महीनों में मेडिनोवा नर्सिंग होम में विभिन्न अस्पतालों से 200 नवजात रेफर होकर आए, जिनमें से 184 बच्चों को सफलतापूर्वक बचाया गया, जबकि 16 नवजातों को नहीं बचाया जा सका।

मेडिनोवा नर्सिंग होम 2018 से संचालित एनआईसीयू के साथ कोल्हान का सबसे विश्वसनीय आयुष्मान भारत केंद्र बन गया है। नर्सिंग होम में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पूजा अग्रवाल और डॉ. रश्मि वर्मा के द्वारा लगातार सफल इलाज किए जा रहे हैं। यहां टीएमएच, एमजीएम, मर्सी अस्पताल, सरायकेला व चाईबासा सदर अस्पताल, गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित पूरे कोल्हान से जटिल स्थिति वाले नवजात बेहतर उपचार हेतु लाए जा रहे हैं।

एनआईसीयू उपचार खर्च आमतौर पर काफी महंगा होता है, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत यहां गरीब परिवारों को अत्यधिक राहत मिल रही है।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

आदित्यपुर में चेन छिनतई का मामला सुलझा, मुख्य आरोपी इस्माईल आलम उर्फ चोच गिरफ्तार

आदित्यपुर :दिनांक 09.11.2025 को वादिनी जमशेदपुर से आदित्यपुर बाइक से आ रही थी इसी क्रम में नया पुल पार करने के बाद बाईक पर सवार दो युवकों के द्वारा उसके गले से चेन छीन लिया था। इस आशय के एक लिखित आवेदन के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड सं0-344/25, दिनांक 09/11/2025, घारा 304(2) बी० एन० एस० दर्ज किया गया।



कांड की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर के नेतृत्व में एक टीम के द्वार अज्ञात चोर की गिरफ्तारी एवं छापामारी की जाने लगी। इसी क्रम में अभियुक्त इस्माईल आलम उर्फ चोच, पे० गुलाम सरवर, पता ग्रीनवैली रोड़ नं0-17, क्रास रोड़ नं0-04, हा0नं0-93, थाना आजादनगर, जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर छिनतई की गई सोने की चेन एवं इस घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BH-5895 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।


बरामद वस्तु :-

1) सोना का चेन,

2) एक काला रंग का बाईक जिसका रजि नं0-JH05BH-5895


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः-

1) इस्माईल आलम उर्फ चोच, पे० गुलाम सरवर, पता ग्रीनवैली रोड़ नं0-17, क्रास रोड़ नं0-04, हा0नं0-93, थाना आजादनगर, जिला पूर्वी सिंहभूम


छापामारी दल के सदस्यः-

1. पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना बिनोद तिर्की

2. पु०अ०नि० कौशल कुमार

3. पु०अ०नि० बिनोद टुडू

4. टाईगर आ0/372 नितिश कुमार पाण्डेय

5. टाईगर आ0/513 दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल

आदित्यपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, कंक्रीट मिक्सर ने मारी चार पहिया वाहन को टक्कर

आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। कंक्रीट मिक्सर वाहन (JH05CN1411) ने चार पहिया वाहन (JH15Z9357) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चार पहिया वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी तेज थी कि कंक्रीट मिक्सर का अगला हिस्सा चार पहिया वाहन में घुस गया। दोनों वाहन आदित्यपुर से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोटे नहीं आई।







चार पहिया वाहन पर "सहायक निदेशक, गव्य विकास निदेशालय, झारखंड रांची" का बोर्ड लगा हुआ था। दुर्घटना के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को संभाला और यातायात को सुचारू किया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ की जा रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।











Breaking