Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Adityapur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Adityapur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 जुलाई 2025

विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को आदित्यपुर स्थित श्री डूंगरी सामुदायिक भवन में संपन्न हुई

 

आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिला विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को आदित्यपुर स्थित श्री डूंगरी सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज रोहण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु पूजन भी किया गया।


गम्हरिया प्रखंड कमेटी में बुलेट नारायण सिंह को उपाध्यक्ष, रूपेश गोराई को मंत्री, गोवर्धन गोस्वामी को सह मंत्री सहित आकाश दास, विशाल गोस्वामी, आनंद मुखी, अतुल, वरुण चंद्र दास, शिव कुमार सिंह, सुदर्शन, उज्जवल चटर्जी एवं ओमकार राज उपाध्याय को विभिन्न दायित्व सौंपे गए।



इसी प्रकार आदित्यपुर नगर कमेटी में रोशन कुमार अध्यक्ष, प्रताप एवं विशाल सिंह उपाध्यक्ष, गौरव कुमार मंत्री और मनीष कुमार सह मंत्री बनाए गए। साथ ही सानू सिंह, अजय महतो, अभिषेक कुमार, कृष्णा गोराई, राहुल राय, अरविंद कुमार, गौरव मिश्रा, राजेंद्र स्वर्णकार, चंदन सिंह, अमितेश ईश्वर, नीतिश सिंह, सौरभ तिवारी और अंजनी महापात्रा को भी विभिन्न दायित्व दिए गए। कुछ पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र भरा जाएगा।




रविवार, 20 जुलाई 2025

पिता के हिस्सा मांगने पर पुत्र को डरने धमकाने के बाद देख लेने की बात कह रहे है अपने हे रिश्तेदार , थाने में दी है लिखित शिकायत

 

आदित्यपुर दिल्ली बस्ती वार्ड नंबर 16 अवैध रूप से सपन महतो के द्वारा अपने ही परिवार के सदस्य का हिस्सा को घेरा जा रहा है इसको लेकर शशि भूषण महतो ने आदित्यपर थाना में लिखित सूचना दी शशि भूषण महतो का कहना है हमारे परिवार का जमीन जायदाद का हिस्सा हो चुका है और हिस्सा होने के बाद सपन महतो और उसके परिवार के अन्य सदस्य द्वारा मेरे पिताजी का हिस्सा को घेरा जा रहा है हम लोग मना करने से भी नहीं सुन रहे हैं उल्टा हमें ही डराया धमकाया जा रहा है इसलिए आज में आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से सूचना दी गई है







शनिवार, 12 जुलाई 2025

Adityapur बोतल बम से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश गिरफ्तार

 

बोतल बम से जानलेवा हमला करने का फरार आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश गिरफ्तार आदित्यपुर (का.प्र.): पुलिस ने आदित्यपुर थाना कांड संख्या- 111/2024, दिनांक- 10/04/2024, धारा- 307/34 भा० द० वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अप्राथमिकी अभियुक्त करण बेदिया उर्फ फंटूश (उम्र- 36 वर्ष, पिता- रामू बेदिया उर्फ रामू महतो, पता- बेलडीह बस्ती, नियर हरि मंदिर, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावाँ) को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. करण बेदिया उर्फ फंटूश गत वर्ष 09 अप्रैल की रात्रि आदित्यपुर थानांतर्गत एमटीसी बिल्डिंग के पीछे अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से जानलेवा हमला करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था.






गुरुवार, 10 जुलाई 2025

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का मास कम्युनिकेशन विभाग: पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा का नया केंद्र

झारखंड के शैक्षणिक नक्शे पर तेजी से उभरता नाम श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, न सिर्फ तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में बल्कि पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में भी नई ऊँचाइयों को छू रहा है। हाल ही में, विश्वविद्यालय को झारखंड की शीर्ष 3 बेहतरीन उभरती निजी विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है, जो इसकी गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

पत्रकारिता और जनसंचार विभाग यहां की सबसे चर्चित और आकर्षक विभागों में से एक है। यह विभाग छात्रों को मीडिया के हर पहलू में व्यावहारिक और अकादमिक दृष्टि से तैयार कर रहा है।

बीएजेएमसी (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) कार्यक्रम युवा विद्यार्थियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, सोशल मीडिया, पब्लिक रिलेशन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और न्यू मीडिया के लिए तैयार करता है। इस कोर्स में समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, फोटोजर्नलिज्म, एंकरिंग, प्रोडक्शन, एडिटिंग जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है।

इसके साथ ही एमएजेएमसी (मास्टर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) उन विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो मीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। इस पाठ्यक्रम में मीडिया रिसर्च, एडवांस्ड प्रोडक्शन टेकनीक, पब्लिक रिलेशन्स, एडवरटाइजिंग और कंटेंट डेवलपमेंट पर गहन प्रशिक्षण दिया जाता है।


जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय पीएचडी इन मास कम्युनिकेशन और रिसर्च की दुनिया में कदम रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यहां के रिसर्च गाइड्स और संसाधन, शोधार्थियों को समाज और मीडिया के बीच के जटिल रिश्तों को समझने और नई दृष्टि से प्रस्तुत करने में सहायता करते हैं।


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग अत्याधुनिक स्टूडियो, डिजिटल न्यूजरूम, मल्टीमीडिया लैब और अनुभवी फैकल्टी के साथ छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करता है। विभाग के नियमित इंडस्ट्रियल विज़िट, वर्कशॉप्स, सेमिनार और इंटर्नशिप के अवसर छात्रों को वास्तविक अनुभव प्रदान करते हैं। तेजी से बदलते मीडिया लैंडस्केप में, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का यह विभाग झारखंड और पूर्वी भारत के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग केवल शिक्षा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार, संवेदनशील और क्रिएटिव मीडिया प्रोफेशनल तैयार कर रहा है। यही कारण है कि आज यह विभाग न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है।

शुक्रवार, 27 जून 2025

आदित्यपुर : नकली पुलिस बनकर पुलिस का भय दिखाकर अवैध उगाही ~ दो आरोपी गए हिरासत में

 

आदित्यपुर : बीते दिनों आदित्यपुर थाना अंतर्गत ऑटो क्लस्टर के समीप ट्रैफिक पोस्ट के पास बिना नंबर प्लेट के बोलेरो वाहन जिसका शीशा पर काला फिल्म लगा हुआ एवं डैशबोर्ड के सामने पुलिस बोर्ड लगाकर पुलिस की नकली गाड़ी में नकली पुलिस बनकर भय दिखाते हुए आने जाने वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में कांड दर्ज किया गया था,

जहां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देशानुसार कांड के अनुसंधान एवं त्वरित उद्वेदन हेतु एक छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए गौतम कुमार एवं कुख्यात अपराधकर्मी विक्की नंदी को गिरफ्तार किया गया है,

इस घटना का मास्टरमाइंड विक्की नंदी को बताया जा रहा है। जहां पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं हुंडई वरना कार भी जप्त किया गया है। हालांकि 9 जून को विक्की नंदी के बड़े भाई बिट्टू नंदी को भी इसी मामले में जेल भेजा गया है।








आपातकाल के 50 साल के काले अध्याय को लेकर भाजपा की प्रदर्शनी सभा में बरसी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कहां कांग्रेस ने किया था लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस द्वारा स्वर्गीय इंदिरा गांधी की सरकार में देश में 50 वर्ष पूर्व लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय को भाजपा द्वारा आम जनमानस के बीच रखा जा रहा है, इसे लेकर प्रदर्शनी सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर में प्रदर्शनी सभा एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  अन्नपूर्णा देवी पहुंची,अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के आपातकाल के काले अध्याय का इतिहास बताते हुए कांग्रेस सरकार एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कड़ी आलोचना की ।अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्वार्थ की राजनीति को लेकर कांग्रेस ने भारत की आम जनमानस के साथ धोखा व छलावा किया था। आपातकाल में प्रेस के स्वतंत्रता की भी हत्या कर दी गई थी। इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर पूरे देश को जेल बना दिया था। भारतीयों के स्वतंत्रता को कुचलना वाले इस काले अध्याय को आज युवाओं तक पहुंचाने के लिए भाजपा यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

केंद्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए लाया महिला विधेयक


आपातकाल के 50 साल के काले अध्याय को लेकर भाजपा की प्रदर्शनी सभा में बरसी केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कहां कांग्रेस ने किया था लोकतंत्र की हत्या

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला विधेयक बिल पारित किया है। ताकि महिलाओं का उत्थान एवं विकास हो अब देखना है कि झारखंड में राज्य सरकार इसे किस प्रकार पारित करती है। वही झारखंड में मईया सम्मान योजना लेट लतीफी के संबंध में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि महिलाओं को ठगने के लिए सरकार ने चुनावी स्टंट किया था। मईयाओ को अब सम्मान मिलने की बात भूल जाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव ,डिप्टी मेयर अमित सिंह, भाजपा कार्य समिति सदस्य सुनील श्रीवास्तव, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक बबलू सिंह, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, रमेश हांसदा आदि मौजूद थे।


गुरुवार, 19 जून 2025

Adityapur : नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है

 


आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिले में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता, अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की एवं आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ आसंगी, कुलुपटांगा, राधा स्वामी मार्ग, रायडीह बस्ती जयप्रकाश उद्यान के तटीय इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज्यादा पानी से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर आसपास क्षेत्र की वस्तु स्थिति को जाना। बाढ़ से बचाव के लिए शेल्टर होम की जांच की गई। एसडीएम निवेदिता ने बताया कि नदियों का जलस्तर अभी डेंजर जॉन लेवल से पार नहीं हुआ है, अगर लगातार बारिश होती है तो डेंजर जॉन लेवल पार कर जाएगी। इसमें सावधानी बरतने के लिए माईकिंग के द्वारा अनाउंस करवाया जा रहा है, नदी किनारे रह रहें लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

शनिवार, 14 जून 2025

दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया न्यायिक हिरासत में

आदित्यपुर:आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित हुआ था, जहां अभियुक्त लालबाबू यादव और उसके साथियों द्वारा वादी पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला किया गया था.पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं. घटना के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया. कार्रवाई करते हुए लालबाबू यादव (उम्र 48, निवासी मोतीनगर, बड़ा गम्हरिया) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.कंपनी में लाखों की चोरी, संदीप दास उर्फ हगरू धराया
दूसरे मामले में अपैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, फेज-6 में हुई लाखों रुपए के सामानों की चोरी के मामले में संदीप दास उर्फ हगरू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल ने उसे सतवाहनी, पुराना हरि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद 19 पीस एल्युमिनियम प्लेट बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.दोनों मामलों में आदित्यपुर पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता ने न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की, बल्कि आमजन में कानून व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.

गुरुवार, 12 जून 2025

11 वर्षों में हमारी सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है ~ राकेश प्रसाद

Adityapur: केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के विषय पर भाजपा द्वारा प्रदर्शनी एवं प्रेस वार्ता का आयोजन आदित्यपुर अटल पार्क में किया गया






इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि 2014 में पद संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार रहे हैं। उन्होंने कई कड़े फैसले लिये और तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसले लिए जो पहले कभी नहीं हुए। जो काम अर्थव्यवस्था के डॉक्टर नहीं कर सके वे काम मोदी ने कर दिखाया। आज आर्थिक, सामरिक, कूटनीतिक सहित हर क्षेत्र में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की लोकतांत्रिक यात्रा पिछले 11 वर्षों में एक स्वर्णिम युग के रूप में दर्ज हो चुकी है। यह वह कालखंड है, जब देश ने युगपुरुष के कुशल, दूरदर्शी और जन-समर्पित नेतृत्व में विकास, समावेशन और आत्मनिर्भरता की नई गाथा लिखी है। सरकार की नीतियां आज 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को न सिर्फ आसान बना रही हैं, बल्कि उन्हें नए अवसर, नई उम्मीदें और नया आत्मविश्वास भी दे रही हैं। भारत एक नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह देश अब चुनौतियों से पीछे नहीं हटता, बल्कि उन्हें अवसर में बदलता है। आगे राकेश प्रसाद ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है। यह सफलतम 11 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। इसका परिणाम है कि भारत ने जनकल्याण और विकास की दृष्टि से कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। कई कल्याणकारी कदम करोड़ों के जीवन बदलने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, बड़कुवर गगराई, सोनाराम बोदरा, राकेश सिंह, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्र आरआईटी मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह ,भोगेंद्र नाथ झा आदि मौजूद थे।

जेएमपीपीए ने मनाई अपनी 5वी स्थापना दिवस

झारखंड मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 12 जून को श्रीनाथ पब्लिक स्कूल , आदित्यपुर के आडोटोरियम में अपनी पांचवी स्थापना दिवस मनाई गई, इस अवसर पर झारखंड फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े निर्माता निर्देशक तथा कलाकार उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई उसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष श्री एन के सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री सुखदेव महतो द्वारा विगत 5 वर्षों में जेएमपीपीए द्वारा किए गए कार्यों तथा उपलब्धि पर प्रकाश डालने का कार्य किया गया।

तदोपरांत मैके पर अन्य जिलों से आए फिल्म निर्माता निर्देशक श्री राजीव सिंहा, श्री विभाष खालखो, श्री बिनोद महाली तथा श्री बिनोद कुमार जिन्होंने विगत कई वर्षों से झारखंड में फिल्म निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने का कार्य किया है उनको जेएमपीपीए सीने सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्था के दो सदस्य श्री कुमार विवेक तथा श्री राजू मित्रा जिनका चयन झारखंड फिल्म नीति में सदस्य के रूप में हुआ है उनका भी पुष्प गुच्छ और सॉल से सम्मानित किया गया, इसके उपरांत लगातार कई वर्षों से लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कर रही वीपीआरए एंटरटेनमेंट संस्था के श्री विकास कुमार तथा उनके पार्टनर्स प्रकाश, तथा कुणाल को जेएमपीपीए इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम में महिला विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेसन की विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी प्रसाद के साथ निर्माता निर्देशक श्री राजीव सिन्हा तथा श्री विनोद कुमार ने झारखण्ड मोशन पिक्चर प्रोडूसर एसोसिएशन की उपयोगिता तथा झारखण्ड में फिल्म की स्थिति तथा उसके उत्थान के बारे अपनी बात रखी। साथ ही संस्था के सचिव श्री कुमार विवेक द्वारा झारखंड के सभी फिल्म प्रोड्यूसर से जेएमपीपीए से जुड़ने की अपील की गई ताकि सभी प्रोड्यूसर एक मंच से झारखंड फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके।

कार्यक्रम के अंत में श्री एन के सिंह , श्री सुखदेव महतो एवं श्री एस एन सिंह द्वारा संस्था से जुड़े सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया गया। 

कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सदस्य श्री संजय सतपथी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई मौके पर श्री उदय साहू , श्रीमती हेमा साहू , श्री निखिल सारदा के साथ शहर के माधव साहू, उदय सिंह, तारकेश्वर राव , सौरभ सुमन झा , श्रीमती गंगा रानी थापा , सुरेंद्र टुडू जैसे फिल्म निर्माता निर्देश तथा कलाकार भी मौजूद रहे।


बुधवार, 11 जून 2025

लालू के 78 वे जन्मदिन पर पुरेंद्र ने काटा 78 पाउंड का केक | लालू व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा है- पुरेंद्र

लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव प्रभारी पूर्वी सिंहभूम राजद व लालू विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव के 78 वें जन्मदिन के अवसर पर 78 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया गयाl केक करते ही कार्यकर्ताओं ने "हैप्पी बर्थ डे टू यू लालू प्रसाद यादव" के गगन भेदी नारे लगने लगेl


केक काटने से पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने लालू प्रसाद यादव के माथे पर तिलक लगाया एवं उनकी आरती उतार कर पूजा अर्चना कीl


लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने केक कटिंग के उपरांत लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना कीl



इस अवसर पर लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को अपनाने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लियाl

 कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें "श्री लालू प्रसाद यादव के पोते का नाम क्या है", "लालू प्रसाद यादव का जन्म कब हुआ?" " लालू प्रसाद यादव की माता का नाम क्या था?" " लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री कब बने?" " लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री कब बने?" इत्यादि प्रश्न पूछे गए और विजई प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया गया l

कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक श्री राजेश रसिक यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर दो नए गीतों यथा "जुग जुग जिया ए माई के लाल बाटे अनघा बधाई" एवं "हैप्पी बर्थडे लालू चाचा के" की शानदार प्रस्तुति की गईl

अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना अति शीघ्र प्रारंभ कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा निजी क्षेत्र के अलावे सभी ठेकेदारी में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगाl उन्होंने कहा कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी एससी ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगाl


लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन समारोह में लालू विचार केंद्र के कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव और राजद के ऊपर गाए गए गीतों यथा- "जुग जुग जिय ए सरकार", "देत बानी ढेर ढेर जन्मदिन के बधाई हो", "फिर लालटेनीय जरी", "लालू बिना चालू इ बिहार ना होइ", "लालू यादव के जन्मदिन पर दे तानी अनघा बधाई" के धुन पर खूब थीरकते नजर आएl

कार्यक्रम को मुख्य रूप से राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, राजद जिला अध्यक्ष सकला मारडी, यदुनंदन राम, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, रामानंद भक्त, राजेश्वर पंडित, एस एन यादव, मनोज चौरसिया, हरि बालक राम, गोपाल प्रसाद साहू, गौरी यादव, राजेश रसिक यादव, यदुनंदन राम ने संबोधित किया l

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप मंडल, प्रमोद गुप्ता,आर के अनिल, संतोष कुमार सिंह, प्रभास कुमार झा, अखिलेश सिंह, अवधेश कुमार, मिथिलेश कुमार झा, दिलीप मंडल, भरत राम, अखिलेश सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, विशाल राणा, विवेक राणा ,फौजी शैलेंद्र सिंह, अयोध्या गिरी, आर के अनिल, अजय यादव, राजेश यादव, ओम प्रकाश, संजय शर्मा, राजकुमार यादव, भादो मुर्मू, रामेश्वर यादव, राजेश गुप्ता, मिथिलेश झा, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, विनोद कुमार कुशवाहा, सिमरन मेहरा, यशोदा देवी, सुचिता बारिक,कुंती देवी, श्याम सुंदर मालाकार, जितेंद्र यादव, राजेश वर्मा, विमल दास, रघुनाथ प्रसाद सिंह, श्याम यादव ने सक्रिय भूमिका निभाईl