Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Adityapur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Adityapur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 16 जनवरी 2026

आदित्यपुर में ‘इंडस्ट्रियल कैपिटल’ बनने की पूरी क्षमता : संजय सेठ

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में भारत की ‘इंडस्ट्रियल कैपिटल’ बनने की पूरी क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जमशेदपुर केवल टाटा मोटर्स या ऑटोमोबाइल हब तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे रक्षा उपकरणों के मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश की रक्षा जरूरतों की पूर्ति स्वदेशी उत्पादन से करना है। इस दिशा में स्थानीय MSME और स्टार्टअप की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने उद्योग जगत से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।




उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में भारत दुनिया के 92 से अधिक देशों को रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। साथ ही पिछले आठ वर्षों में देश में स्टार्टअप की संख्या 800 से बढ़कर 2 लाख 9 हजार तक पहुंच गई है, जिससे भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने उद्योग जगत से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।



केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में देश का रक्षा बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिसका सीधा लाभ स्थानीय उद्योगों, MSME और नए उद्यमियों को मिलेगा। उन्होंने उद्यमियों से रक्षा उत्पादन से जुड़ने और ‘मेक इन इंडिया’ व ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूत करने का आह्वान किया।

उन्होंने विश्वास जताया कि यह कॉन्क्लेव न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलने वाला सिद्ध होगा।



















सोमवार, 12 जनवरी 2026

आदित्यपुर वार्ड 34 में समाजसेवियों ने बांटे 200 कंबल, रिंकी देवी ने जनसेवा से किया चुनावी आगाज़

कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 34 में रविवार को समाजसेवी संजय कुमार और उनकी पत्नी रिंकी देवी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान लगभग 200 गरीब और असहाय परिवारों को कंबल प्रदान किए गए।

संजय कुमार और रिंकी देवी लंबे समय से क्षेत्र में सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार ने बताया कि सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वार्ड संख्या 34 महिला आरक्षित होने के कारण आगामी नगर निगम चुनाव में रिंकी देवी भावी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगी।




इस मौके पर रिंकी देवी ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि वार्डवासियों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान के लिए ईमानदारी से काम करना है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और आशीर्वाद मिला तो वे वार्ड के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयास करेंगी।

कंबल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और समाजसेवियों की इस पहल की सराहना की। लोगों ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए की गई इस मदद को सराहनीय बताया।






रविवार, 11 जनवरी 2026

आदित्यपुर में श्री बजरंगबली मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खुद संभाला मोर्चा

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 17 के इंद्रा नगर स्थित श्री बजरंगबली मंदिर का निर्माण कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण कार्य कुछ दिनों से रुका हुआ था, जिसे अब सरायकेला-खरसावां बजरंग दल के संयोजक शानू सिंह एवं उनके कार्यकर्ताओं के सहयोग से दोबारा शुरू कराया गया है।





समाजसेवी शानू सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण में अधिक खर्च आने के कारण स्थानीय नागरिकों ने उनसे आग्रह किया था कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने मिलकर मंदिर निर्माण का कार्य फिर से प्रारंभ किया।





मजदूरों की कमी के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वयं गिट्टी, ईंट और बालू उठाकर निर्माण कार्य में हाथ बंटाया। शानू सिंह ने बताया कि आज किसी भी स्थिति में ढलाई का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि निर्माण में और देरी न हो।

इस अवसर पर समाजसेवी सह बजरंग दल संयोजक शानू सिंह, गौरव मिश्रा, रवि, हेमंत, चिंटू रजक, साहिल, किशन सोना, गोपाल विभार, भटो सोना सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और श्रमदान कर मंदिर निर्माण में सहयोग किया।











गुरुवार, 8 जनवरी 2026

आदित्यपुर को बड़ी सौगात: 9 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन को लेकर पूरे कोल्हान क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि को जिले के लिए ऐतिहासिक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात माना जा रहा है। आगामी 9 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेडिकल कॉलेज का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन और उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद प्रतिनिधि काली पदों सोरेन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, जिले की सांसद जोबा माझी सहित कई विधायक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।




काली पदों सोरेन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से आम लोगों को कम खर्च में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि झारखंड के हर जिले में मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था विकसित हो, और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज उसी दिशा में एक अहम कदम है। नव वर्ष की शुरुआत में यह मेडिकल कॉलेज जिलेवासियों के लिए बड़ी सौगात बनकर आया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और नई उम्मीद देगा।









बुधवार, 7 जनवरी 2026

आदित्यपुर में युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार व वाहन बरामद

आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां)। आदित्यपुर थाना कांड संख्या 396/25 (दिनांक 25.12.2025), धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, सीएनजी टेंपो, गैंता-कुदाल सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले के वादी सुखलाल महतो (उम्र 44 वर्ष), निवासी उपरबेड़ा, थाना मोड़, गम्हरिया ने 25 दिसंबर 2025 को आदित्यपुर थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनका पुत्र संदीप महतो 24 दिसंबर को शिव शक्ति पार्किंग में गार्ड का काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में सूचना मिली कि शिवनारायणपुर जंगल में एक शव को मिट्टी में दबाकर छुपाया गया है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान उनके पुत्र संदीप महतो के रूप में हुई, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।



गिरफ्तार आरोपियों में —

विकास चंद्र महतो (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी शिवनारायणपुर सारना टोला, थाना आदित्यपुर, स्थायी पता नूतनडीह, थाना बड़ा बाजार, जिला पुरुलिया (प. बंगाल)

संदीप प्रमाणिक उर्फ फटिक प्रमाणिक (उम्र 19 वर्ष), निवासी गायत्री नगर-2, गम्हरिया, स्थायी पता बांगुड्डा, थाना पटमदा, जिला पूर्वी सिंहभूम

गोरांगो कालिंदी (उम्र 25 वर्ष), निवासी शिवनारायणपुर सारना टोला, थाना आदित्यपुर, स्थायी पता रघुनाथपुर, थाना निमडीह, जिला सरायकेला-खरसावां शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, सीएनजी टेंपो (JH05DK-6997), गैंता व कुदाल, एक की-पैड मोबाइल, एक एंड्रॉयड मोबाइल, घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल (JH05DQ-4658) तथा अधजला आधार कार्ड और पासबुक बरामद की है।

सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पु.अ.नि. सुधांशु कुमार, पु.अ.नि. विनोद टुडू तथा पु.अ.नि. सुरेश राम शामिल थे।


शनिवार, 3 जनवरी 2026

आदित्यपुर में नगर निगम के खिलाफ दुकानदारों का आक्रोश, दुकानें न लौटाए जाने पर किया प्रदर्शन

आदित्यपुर: एनआईटी गेट से लेकर सेक्टर-4 क्षेत्र तक के दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उनकी दुकानों को हटवाया गया था, लेकिन कार्यक्रम संपन्न होने के बावजूद अब तक उन्हें पुनः दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।

प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षों से इसी स्थान पर दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। अचानक दुकानें हटाए जाने से उनकी आजीविका प्रभावित हुई है और अब दोबारा दुकान नहीं लगाने देने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है।




दुकानदारों ने पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दबाव और निजी स्वार्थ के चलते नगर निगम उन्हें दुकानें लगाने से रोक रहा है। उनका कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।

इस दौरान नगर निगम की अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह मौके पर पहुंचीं और दुकानदारों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा और दुकानदारों के हित में कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदारों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि उन्हें शीघ्र दुकानें वापस नहीं मिलीं और हुए नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।










सरायकेला-खरसावां: अंकित शुभम प्रकरण को लेकर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, त्वरित कार्रवाई का आश्वासन

आदित्यपुर के पत्रकार अंकित शुभम से जुड़े मामले को लेकर प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष मनमोहन सिंह और महासचिव प्रमोद सिंह शामिल थे। उन्होंने एसपी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी।



पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और नियमानुसार जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

आदित्यपुर में पत्रकार पर हमला, परिवार सहित बेरहमी से पिटाई

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पत्रकार अंकित शुभम और उनके परिजनों पर सुभाष यादव के परिवार के सदस्यों ने जानलेवा हमला किया। घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जिसमें अंकित शुभम समेत उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित पत्रकार के पिता ने बताया कि हमलावरों ने उनके बेटे को चारों ओर से घेरकर बेरहमी से पीटा। बचाने की कोशिश करने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि चार पहिया वाहन से कुचलकर जान लेने का प्रयास भी किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई। हमले के दौरान अंकित शुभम के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश भी की गई।




स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की जड़ वाहन पार्किंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी थी। इसके बाद सुभाष यादव ने अपने रिश्तेदार, जो सीआरपीएफ में कार्यरत बताए जा रहे हैं, को बुलाया और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान अंकित शुभम के पिता, माता और बहन को भी गंभीर चोटें आईं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सुभाष यादव का व्यवहार अक्सर उग्र रहता है और वह आसपास के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद की जड़ वाहन पार्किंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी थी। इसके बाद सुभाष यादव ने अपने रिश्तेदार, जो सीआरपीएफ में कार्यरत बताए जा रहे हैं, को बुलाया और लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान अंकित शुभम के पिता, माता और बहन को भी गंभीर चोटें आईं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सुभाष यादव का व्यवहार अक्सर उग्र रहता है और वह आसपास के लोगों से आए दिन विवाद करता रहता है।

पुलिस के मुताबिक, पार्किंग विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई है। अंकित शुभम को नाक और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा कि लिखित शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

बताया गया है कि घटना के बाद जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे, तब भी आरोपियों के परिजनों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।

















शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर का 15 वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर 2025 को

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय महत्व का संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर, अपना 15 वां दीक्षांत समारोह सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को संस्थान परिसर में आयोजित करेगा।

इस दीक्षांत समारोह की शोभा भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाएंगी।



इस अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल, माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री (आमंत्रित), झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री (आमंत्रित), स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायकगण तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति अपेक्षित है।

डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 1,114 डिग्रियां, जिनमें दो (02) मानद उपाधियां शामिल हैं. प्रदान की जाएंगी।

इनमें से 612 विद्यार्थी दीक्षांत समारोह के दिन भौतिक रूप से उपस्थित होकर अपनी डिग्रियां प्राप्त करेंगे। भौतिक रूप से उपस्थित विद्यार्थियों का कार्यक्रम-वार विवरण इस प्रकार है:

स्नातक (UG): 417

स्नातकोत्तर (PG): 149

पीएच.डी.: 46

कुल: 612

कार्यक्रम-वार एवं लिंग-वार समग्र विद्यार्थी विवरण

(भौतिक रूप से उपस्थित एवं अनुपस्थित सभी विद्यार्थियों सहित)

बी.टेक: 583 पुरुष | 149 महिला

एम.टेकः 84 पुरुष | 22 महिला

एम.एससी.: 64 पुरुष | 25 महिला

एमसीए: 98 पुरुष 10 महिला

पीएच.डी.: 58 पुरुष | 19 महिला

उपस्थिति विवरण

दीक्षांत समारोह में 8 विशिष्ट अतिथि, 27 विशेष अतिथि, तथा 33 सदस्य जिनमें बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, सीनेट एवं विभागाध्यक्ष शामिल हैं- उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, संस्थान के संकाय सदस्य, गैर-शिक्षण कर्मचारी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, राष्ट्रपति भवन के अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि भी समारोह में सम्मिलित होंगे।

शिवनारायणपुर जंगल में मिट्टी में दफन मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर के जंगल में मिट्टी में दफन एक शव बरामद की गई हैं। मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। मामला तब प्रकाश में आया जब लोगों ने मृतक के पैरों को देखा। इसके बाद इसकी सूचना आदित्यपुर थाने को दी गई। 





लाश के पास से जला हुआ आधार कार्ड और बैंक पासबुक मिला है, जिससे पुलिस को जांच में कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। तालाब की ओर जाने वाले रास्ते में खून के धब्बे भी मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हत्या के बाद शव को मिट्टी में दफनाया गया था। 

आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने मजिस्ट्रेट की मांग की है, ताकि उनकी मौजूदगी में लाश को बाहर निकाला जा सके। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है। 

पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा, "हम मामले की जांच में जुटे हुए हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लाश को बाहर निकाला जाएगा। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।"












बुधवार, 24 दिसंबर 2025

आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न

आज दिनांक 24-12-2025 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत श्रीनाथ विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवसर केवल विश्वविद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी गर्व और उपलब्धि का समय है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज से आपकी नई यात्रा आरंभ हो रही है।


उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को कहा कि दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्त करने का अवसर नहीं है बल्कि यह आपके संघर्ष, अनुशासन, परिश्रम और संकल्प का भी प्रतीक है । अब आपके जीवन में एक नई यात्रा आरंभ हो रही है जहां ज्ञान के साथ-साथ मूल्य, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व भी आपके पहचान बनेंगे श्रीनाथ विश्वविद्यालय राज्य में एक निजी विश्वविद्यालय के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है । निजी विश्वविद्यालय से यह अपेक्षा की जाती है कि वह यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करें, शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना मौजूद हो, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए और अकादमिक अन



प्रतिस्पर्धा के इस युग में मात्र उपाधि हासिल करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि विद्यार्थियों के कौशल विकास, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं रोजगार परक शिक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है इस संदर्भ में मै यह भी अपेक्षा करता हूं कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल सक्रिय, प्रभावी और उद्योगों से जुड़ा हो ताकि यहां से निकलने वाला प्रत्येक विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सके। विश्वविद्यालय का प्रयास होना चाहिए कि विद्यार्थी सुसंस्कृत, सक्षम और सामाजिक रूप से उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित हो।



दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो उपस्थित रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे आज यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। आज का दिन पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण लेकर आया है। आप विद्यार्थियों के लिए यह बहुत यादगार समय है। हमारा सरायकेला क्षेत्र प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप अपने संस्कारों और मिट्टी को कभी ना भूले। आप केवल नौकरी पाने के लिए ना पढे बल्कि आपको एक अच्छा इंसान भी बनना है। मैं आप सभी विद्यार्थियों को आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। माननीय राज्यपाल महोदय के माध्यम से दीक्षांत समारोह का शुभारंभ तथा कार्यक्रम जारी रखने की घोषणा की गई।

प्रथम दीक्षांत समारोह में 2021 से लेकर 2023 अकॉदमिक सत्रों (2021/2022/2023) के विधार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया। कुल 529 डिग्रीयां प्रदान की गई जिनमें 44 विधार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया जिनमें अंग्रेजी के 4 विधार्थी, एजुकेशन के 1, पत्रकारिता एंव जनसंचार के 3, इकोनॉमिक्स के 2, भूगोल के 2, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के 11, आईटी के 5, मैथेमेटिक्स के 1, भौतिकी से 1, रसायन से 1, इंजीनियरिंग से 6 फाइन आर्टस से 2, योगा से 4, हिंदी में 1 और फॉर्मेसी से 1 इसके अलावा 121 स्नातकोत्तर, 169 स्नातक एंव 239 डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की गई ।
 




श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने स्वागत भाषण देते हुए सभा में उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह ने विश्वविद्यालय का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि समेत सभी मंच पर पदासीन लोगों ने सौवेनियर का लोकार्पण किया। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ याहिया मजूमदार ने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सत्य, सेवा, सहयोग तथा मानवता की सेवा के लिए शपथ दिलवाया।

समारोह में संस्था के संस्थापक श्री शम्भू महतो, श्रीमती संध्या महतो प्रबंधन की सदस्य श्रीमती अनिता महतो के अतिरिक्त श्रीनाथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मी, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Deparment wise Name of 44 Gold Medalist 


सोनाली कर - एम ए इंग्लिश 
 अंजलि कौशल- एम ए इंग्लिश 
 इंदु कुमारी - एम ए इन एजुकेशन 
 रूम्ना ओझा - एम ए जर्नलिज्म एन्ड मा कम्यूनिकेशन 
 चंदन महतो - एम ए जर्नलिज्म एन्ड मा कम्यूनिकेशन 
 सुप्रिया गुप्ता - एम ए इकोनॉमिक्स 
 अंजू बा - एम ए भूगोल 
 नीलम कुमारी - एम ए भूगोल 
 हेना डे - एम कौम
 नंदिनी कुमारी - एम बी ए
 कोमल कुमारी प्रसाद - एम बी ए
 सुशोभित कुमार चौबे - एम बी ए
 साहिरा मोहंता - एम सी ए
 आशीष साह - एम सी ए 
 मिथुन मिश्रा - एम सी ए
 झिनुक भक्त - एम ए सी मैथेमैटिकस
 दीपक प्रमाणिक - एम ए सी फिजिक्स 
 अमिता कुमारी - एम ए सी केमेस्ट्री 
 प्रसेनजीत कुमार महतो - बी ए इंग्लिश 
 जुनशिखा घोष विश्वास - बी ए इंग्लिश 
 मौसमी बेहरा - बी ए हिन्दी 
 सौविक मंडल - बी ए जेएमसी
 अमृत तांती - बी ए इकोनॉमिक 
 गंगामणि तांती - बी ए भूगोल 
 देबजीत प्रमाणिक - डिपलोमा इन फाईन आर्ट्स 
 रिया दास - बैचलर औफ फाइन आर्ट्स 
 अंजू महतो - बी कौम 
 काजल कुमारी - बी कौम 
 मोहित कुमार गुप्ता - बीबी ए
 पूजा कुमारी गोप - बीबी ए
 अंतरजीत प्रधान - बीसीए
 राजन भगत - बीसीए
 शिवानी लेंका - बी ए सी मैथेमेटिक्स 
 मो तारिक आलम अंसारी - डिप्लोमा मैकेनिकल
 मनीषा कुमारी - डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस 
 सास्वत सत्यम यादव - डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग 
 शुभम् शंकर - डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग 
 नेहा प्रसाद - डिप्लोमा कम्प्यूटर साइंस 
 अंजलि गुप्ता - डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल
 टिंकू सिंह - डिप्लोमा योगा 
 दुर्गा प्रसाद मिश्र - डिप्लोमा योगा एन्ड नैचुरोपैथी 
 गीताली मुखर्जी - डिप्लोमा योगा एन्ड नैचुरोपैथी 
 सुखेंदु महतो - बी ए योगा एन्ड नैचुरोपैथी 
 उमेश महतो - डी 














मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 138वी. जयंती जिसे राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है के अवसर पर विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में गणित विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक नवाचार, तार्किक चिंतन और राष्ट्र निर्माण में गणित के महत्व पर प्रकाश डाला गया, साथ ही विद्यार्थियों को संवादात्मक शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से गणित में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।




इस  उत्सव के उपलक्ष्य में, विभिन्न विज्ञान विभागों के विद्यार्थियों ने विश्लेषणात्मक सोच, समस्या-समाधान कौशल और सहयोगात्मक अधिगम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और संकेत खेल प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और इससे गणित और वैज्ञानिक विषयों में इसके अनुप्रयोगों के प्रति उनकी गहरी रुचि स्पष्ट रूप से झलकती है।

गणित तर्क और नवाचार की भाषा - कुलाधिपति मदनमोहन सिंह

सभा को संबोधित करते हुए, माननीय कुलपति मदन मोहन सिंह ने ज्ञान के सभी क्षेत्रों में गणित की मूलभूत भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा:

गणित तर्क और नवाचार की भाषा है। राष्ट्रीय गणित दिवस हमें याद दिलाता है कि प्रत्येक वैज्ञानिक उन्नति और तकनीकी प्रगति गणित की मजबूत समझ पर आधारित है। हमारे छात्रों को गणित को भय का विषय नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का साधन समझना चाहिए। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर हमेशा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। अभी बीते दिनों ही हमने विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिवसीय वार्षिक कला महोत्सव 'एक्सपोलर 2025' का आयोजन सफलतापूर्वक किया है। इस महोत्सव में विभिन्न संस्थानों के 6000 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।

मदनमोहन सिंह ने गणित विभाग द्वारा आयोजित इस बौद्धिक रूप से प्रेरक कार्यक्रम की सराहना की और विद्यार्थियों को अकादमिक और वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने में सहायक गणितीय सोच को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने अपने संबोधन में युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय गणित दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा:

राष्ट्रीय गणित दिवस जिज्ञासा और तर्कसंगत चिंतन की भावना को समर्पित है। गणित बुद्धि को तेज करता है, अनुशासन का निर्माण करता है और छात्रों को जटिल वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। प्रश्नोत्तरी और शैक्षणिक खेलों जैसे कार्यक्रम सीखने को रुचिकर और सार्थक बनाते हैं।

उन्होंने अंतरविभागीय भागीदारी की सराहना की और आधुनिक शिक्षा में अंतर्विषयक अधिगम के महत्व पर बल दिया।

इस कार्यक्रम का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता घोषित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्वरूप कुईला के धन्यवादज्ञापन दिया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों, विश्वविद्यालय प्रशासन, विभिन्न संकाय सदस्यों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन की सफलता में योगदान दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक मोईज़ अशरफ, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान,विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस समारोह ने वैज्ञानिक और गणितीय अधिगम को बढ़ावा देने और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।













शनिवार, 20 दिसंबर 2025

आदित्यपुर :नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के 12वें वार्षिक कला महोत्सव ‘एक्सप्लोर 2025’ का पुरस्कार वितरण और बैटल ऑफ बैंड्स के साथ समापन

भारत और कला का संबंध अत्यंत गहरा और प्राचीन रहा है। यहां की कला परंपरा सदियों से विकसित होती आ रही है, जिसमें विविधता, गहराई और आध्यात्मिकता का सुंदर समावेश देखने को मिलता है। आधुनिक भारत में भी कला को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विगत तीन दिनों से चल रहे वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का आज तीसरे और अंतिम दिन भव्य आयोजन के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्रुप डांस, क्रिकेट, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड भी आज संपन्न हुए।

कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न बैंड्स ने ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार संगीत प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।




‘एक्सप्लोर XII 2025’ के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के धमाकेदार प्रदर्शन से हुई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने कहा *एक्सप्लोर XII 2025 का यह तीन दिवसीय आयोजन विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत खास रहा, जहां विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया। इस तरह के कला महोत्सव से विद्यार्थियों में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिसका लाभ विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को पूर्ण करने में प्राप्त होता है* 

वहीं कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा *एक्सप्लोर XII 2025 न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि यह पूरे जमशेदपुर के लिए एक बड़े मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में उभर कर सामने आया है।*

कार्यक्रम के प्रायोजक एवं सहयोगी संस्थान :

‘एक्सप्लोर XII 2025’ के सफल आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम के कैम्पस कनेक्ट स्पॉन्सर के रूप में करियर लॉन्चर (Career Launcher) ने अपनी सहभागिता निभाई।

वहीं टेक स्पॉन्सर के तौर पर आर्डेंट कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड एवं डाटामेज़ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के आईटी सपोर्ट पार्टनर के रूप में वेंचरिंग डिजिटली ने अहम भूमिका निभाई।

हंगर पार्टनर के रूप में पिज़्ज़ा हट ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। साथ ही एजुकेशन पार्टनर के रूप में ऑगमिनटेक एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कार्यक्रम को शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया।

 प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों के सम्मान और डीजे नाइट के कार्यक्रम के साथ इस तीन दिवसीय एक्सप्लोर XII 2025 के कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कला महोत्सव में शहर के विभिन्न संस्थानों के 6000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया है।

पुरस्कार प्राप्त विजेता विद्यार्थियों की सूची

ऑवरऑल विजेता- आर वी एस कॉलेज, जमशेदपुर

ऑवरऑल उपविजेता- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय

बैटल ऑफ बैंड्स विजेता- ऐश बॉर्न

क्रिकेट विजेता- एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल, जमशेदपुर

क्रिकेट उपविजेता- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय

इसके साथ ही 30 से अधिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया।





Breaking