Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Bistupur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Bistupur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 3 नवंबर 2025

जमशेदपुर: 'तुलसी भवन में नगर के कवियों ने कविता पाठ किया'

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo यमुना तिवारी व्यथित ने किया ।


दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । 

तत्पश्चात 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 46 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया । 

काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० उदय प्रताप हयात, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, शीतल प्रसाद दूबे, पुनम शर्मा स्नेहिल, यमुना तिवारी व्यथित, रीना सिन्हा 'सलोनी', शक्ति श्रीवास्तव, पुनम महानंद, मंजू कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', माधवी उपाध्याय, निशांत सिंह, हृदयांश राज, संगीता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, आलोक मंजरी, वसंत जमशेदपुरी, सूरज सिंह राजपूत, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, हरिकिशन चावला, विद्या शंकर विद्यार्थी, वीणा कुमारी, सविता सिंह मीरा,क्षमाश्री दुबे, शिवनन्दन सिंह, हरभजन सिंह रहबर, बलविन्दर सिंह, गुरुचरण महतो, ममता कर्ण 'मनस्वी' आरती श्रीवास्तव , रीति झा तथा रेखा सहाय प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo संध्या सिन्हा, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, रेखा सहाय, शकुंतला शर्मा, अरुणा झा, हरिहर राय चौहान , डाॅo रजनी रंजन , उषा झा तथा कैलाश शर्मा गाजीपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही ।





मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

डॉ सलोमी कुजूर ने जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का पदभार संभाला

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में डॉ० सलोमी कुजूर ने रजिस्ट्रार का पद ग्रहण किया । इन्होंने विश्वविद्यालय में विकास पदाधिकारी के रूप में भी कुशलता पूर्वक अपने दायित्व को संभाला है।


पूर्व में श्री राजेन्द्र जायसवाल ने रजिस्ट्रार का पद लम्बे समय तक निर्वहन किया । माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता ने डॉ० सलोमी कुजूर को विशेष शुभकामनाएँ दी । यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी खुशी की बात है कि प्रथम महिला रजिस्ट्रार के रूप में इन्होंने पद भार ग्रहण किया है। विश्वविद्यालय परिवार के सभी जनों ने शुभकामनाएँ दी एवं इनका स्वागत किया ।

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: तुलसी भवन एवं सेवा भारती ने बच्चों संग दीपोत्सव मनाया

दीपावली के शुभअवसर पर नगर के पिछड़ी बस्तियों के बच्चों संग दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सेवा भारती जमशेदपुर के पदाधिकारियों के संग सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के विद्वान साहित्यकारों ने अपनी देशभक्ति, रामभक्ति विषयक रचनाओं को प्रस्तुत किया। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दीपोत्सव समारोह अंतर्गत सुधिजनो द्वारा बच्चों को पटाखे, दिया, मिठाइयाँ वितरण ने बच्चों के चेहरे पर हंसी खुशी का संचार किया।

सर्वश्री आर के सिंह, प्रकाश मेहता, डॉ यमुना तिवारी व्यथित, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, Rajendra Sah Raj , मनीष सिंह वंदन, संजय मिश्रा, Rakesh Kumar, Sonu Giri , Rajeshkumar Sahu की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग द्वारा निर्मल हृदय का भ्रमण

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशित दान उत्सव के अंतर्गत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के NSS के स्वयं सेविकाओं ने निर्मल हृदय काभ्रमण किया और बुजुर्गों के साथ समय बिताया ।एनएसएस छात्राओं ने इस दौरान उन्हें उपहार देकर उनका हाल-चाल जाना । इस अवसर पर निर्मल हृदय की सबसे बुजुर्ग महिला ने प्रार्थना करके तथा गीत गाकर लोक कल्याण की कामना की ।एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने भी प्रेरणादायक गीत गाकर उनका उत्साह बढ़ाया । साथ ही उनसे बात करते हुए उनका दुख दर्द बॉटा ।


इस अवसर पर NSS कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति , डॉ अमृता कुमारी , प्रोग्राम ऑफिसर डॉ पुष्पलता ,डॉ सुनीता कुमारी , डॉ छगनलाल अग्रवाल एवं NSS विंग की सभी स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।



मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर बिस्टुपुर के डीसी लाऊंज सौलून में असामाजिक तत्वों ने मचाया तांडव।

जमशेदपुर बिस्टुपुर के डीसी लाऊंज सौलून में असामाजिक तत्वों ने मचाया तांडव। जमकर तोड़ फोड़...सुचना मिलने पर बिस्टुपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। 



किसी बात को लेकर अचानक असामाजिक तत्व के लोगों ने बिष्टुपुर डीसी लाऊंज सेलून में जमकर तोड़फोड़ की, सैलून के कर्मचारी कुछ समझ पाते हैं, उससे पहले ही असामाजिक तत्वों ने टेबल कुर्सी,कांच के शीशे सभी को तोड़ डाला,जमकर उत्पात मचाया, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दिया, बताया जा रहा है की साकची और बिष्टुपुर तक दो पक्ष के बीच 1घंटे तक हंगामा होता रहा, हालांकि सूचना मिलते ही साकची और बिस्टुपुर थाना के पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी असामाजिक तत्व के लोगो को खदेड़ा।... *बताया जा रहा है की विवाद के कारण* बच्चों के बीच आपसी झगड़ा होने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।



जमशेदपुर : बिष्टुपुर में ड्यूटी के दौरान हादसे में होमगार्ड जवान की मौत

जमशेदपुर। बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना में पदस्थापित होमगार्ड चालक जवान जवाहरलाल पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार ने जवान को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल जवान को पहले टीएमएच लाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने पर उन्हें रिम्स, रांची रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आज उनका पार्थिव शरीर जमशेदपुर लाया गया, जहां ट्रैफिक कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी, होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार, ट्रैफिक व होमगार्ड के अन्य जवान उपस्थित रहे।

मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में ₹10,000 अंतिम संस्कार के लिए और ₹2 लाख मुआवजे के रूप में होमगार्ड विभाग द्वारा प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य जवानों की ओर से ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी गई।

वहीं, अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अनुकंपा के आधार पर मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।






सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: तुलसी भवन में मासिक "कथा मंजरी" का आयोजन

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन' द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक कार्यक्रम "कथा मंजरी" आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका श्रीमती नीलिमा पाण्डेय तथा संचालन , समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन तुलसी भवन कार्यकारिणी के श्री प्रसन्न वदन मेहता ने किया ।

दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना सुश्री पूनम महानंद ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । 

तदनुपरांत 'कथा मंजरी' के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल 15 कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ने अपनी अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । जो इस प्रकार है -           

क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक

1) श्री आलोक मंजरी स्वचेतना

2) डाॅ० अरुण कुमार शर्मा पहली किताब

3) श्रीमती माधुरी मिश्रा श्यामली

4) श्री वसंत जमशेदपुरी जो बीत गई सो बात गई

5) श्रीमती शकुंतला शर्मा असली दान

6) श्रीमती उषा झा शरद पूर्णिमा

7) श्रीमती ममता कर्ण 'मनस्वी' महत्व हिन्दी का

8) श्री भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित' बावरा

9) श्री निशांत सिंह मिट्टी का बेटा

10) श्री नरेश चन्द्र महापात्र एक अनार सौ बीमार             

11) डाॅo उदय प्रताप हयात आटा

12) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल जडमूर्ति से चैतन्य का भाव

13) श्रीमती अरुणा झा फुदकी मामी               

14) श्रीमती उषा झा शरद पूर्णिमा

15) श्री हरभजन सिंह 'रहबर' - - - -

इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ रागिनी भूषण, वसंत जमशेदपुरी, डाॅo संजय पाठक 'सनेही', जितेश कुमार तिवारी , पूनम महानंद सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।





गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के बीच 18वां स्वदेशी मेला शुरू, जटाशंकर पांडे बोले – स्वदेशी मेला से जुड़ी हैं लोगों की भावनाएं

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में बुधवार को 18वें स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम तथा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी, नारायण आईटीआई के संस्थापक जटाशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


उद्घाटन समारोह में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

यह मेला 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।


पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा-डी.बी. सुंदरा रामम ने कहा कि टाटा स्टील सदैव अपनी क्षमता से आगे बढ़कर समाज सेवा के भाव से कार्य करती रही है। वहीं विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र सरकार भी निरंतर प्रयासरत है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सीबीएमड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने की।

स्वागत भाषण अशोक गोयल ने दिया,

विषय प्रवेश मनोज सिंह ने किया,

‘स्वदेश संदेश’ बंदे शंकर सिंह ने प्रस्तुत किया,

मंच संचालन अमित मिश्रा ने किया

और धन्यवाद ज्ञापन राजपती देवी ने किया।

मौके पर मीरा मुंडा, अनिल सिंह, शंभनाथ सिंह, विनीता शाह, चंद्रशेखर मिश्रा, जे.के. राजू, पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, आशा देवी, जटा शंकर पांडेय और मुकेश ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।







सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: तुलसी भवन में विजया मिलन सह महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह आयोजित

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में 'विजया मिलन समारोह ( काव्य कलश) सह आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅo रागिनी भूषण तथा संचालन श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ने की । सरस्वती वंदना डाॅo वीणा पाण्डेय भारती एवं स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने प्रस्तुत किया । जबकि श्री अशोक पाठक स्नेही ने महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित द्वारा किया गया । मौके पर अतिथिद्वय शिक्षाविद डाॅo मुदिता चंद्रा एवं संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया सहित मानद महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी मंचासीन रहे । 


कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल, माँ दुर्गा एवं महर्षि वाल्मीकि के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। 

तत्पश्चात काव्य पाठ के आरंभ में डाॅo वीणा पाण्डेय भारती, डाॅo संध्या सिन्हा, विन्ध्यवासिनी तिवारी, लक्ष्मी सिंह रुबी एवं रीना गुप्ता ने संयुक्त रुप से माता की आरती "जगदम्बा घर में दीयना बार अइलीं हे..." प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की । तदनुपरांत शहर के कुल 59 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ एवं माता का भजन प्रस्तुत किया । 

काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री/ श्रीमती नीलाम्बर चौधरी, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी, डाॅo आशा गुप्ता, मंजू कुमारी, वीणा कुमारी नंदिनी, निवेदिता श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय , डाॅo उदय प्रताप हयात, विनोद बेगाना, सुदीप्ता जेठी राउत , ममता कर्ण मनस्वी, सुस्मिता मिश्रा, सविता सिंह मीरा, वसंत जमशेदपुरी, राजेन्द्र साह राज, रीना सिन्हा सलोनी, आरती श्रीवास्तव विपुला, हरभजन सिंह रहबर, सोनी सुगंधा, प्रेमलता कुमारी,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित' , कवलेश्वर पाण्डेय , राजेन्द्र सिंह, हरिकिशन चावला, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, सूरज सिंह राजपूत, सुनील सैलानी, पूनम सिंह, रीना गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी, कमलेश उपाध्याय, नीता सागर चौधरी, नीलम पेड़ीवाल, विन्ध्यवासिनी तिवारी, लक्ष्मी सिंह रुबी, संतोष कुमार चौबे एवं यमुना तिवारी व्यथित प्रमुख रहे ।

जबकि तुलसी भवन कार्यकारिणी के विद्यासागर लाभ, साहित्य समिति के सचिव डॉo अजय कुमार ओझा , अजय प्रजापति, हरि मित्तल, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, हरिहर राय चौहान , क्षमाश्री दुबे, डाॅo सुनीता बेदी, सूर्या चौबे, अरुणा झा, अनीता सिंह , मुकेश रंजन एवं सुजय कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही ।





शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन संपन्न, 8 अक्टूबर से गोपाल मैदान में लगेगा मेला

जमशेदपुर : भारतीय विपणन विकास केन्द्र (CBMD) एवं स्वदेशी विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ।


भूमि पूजन पूर्वाह्न 10:30 बजे विधिवत रूप से किया गया। आयोजन समिति की ओर से सह संयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि आगामी 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर से स्वदेशी उत्पाद, हस्तशिल्प, घरेलू सामान, आयुर्वेदिक उत्पाद, वस्त्र, खानपान आदि की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।

मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं स्वदेशी उद्यमों को बढ़ावा देना और जनता को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। आयोजकों ने आमजन से स्वदेशी मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

8-16 अक्टूबर तक गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित स्वदेशी मेला का हुआ भूमि पूजन

भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा दिनांक 08-16 अक्टूबर, 2025 तक गोपाल मैदान में आयोजित 18वें स्वदेशी मेला का भूमि पूजन आज मेला स्थल गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ। भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित नवलकिशोर पांडे के द्वारा भगवान विष्णु एवं भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ संपन्न हुआ। भूमि पूजन में यजमान के रूप में मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, राजकुमार साह, जे.के.एम. राजू उपस्थित थे। पूजन के पश्चात् यजमानों द्वारा नारियल तोड़कर अर्ध्य अर्पण कर स्टॉल निर्माण हेतु मेला स्थल पर मेला के सफल आयोजन के लिये महावीर पताका फहराया गया।




भूमि पूजन के अवसर पर संबोधित करते हुए मेला संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि जमशेदपुर के लिये स्वदेशी मेला एक उत्सव के रूप में आयोजित होता है। जिसमें अपने देश में निर्मित विभिन्न तरह की दैनिक जीवन में उपभोग करने की स्वदेशी वस्तुयें लोगों के लिये एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाती है। मेले का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिये जागरूक एवं प्रेरित करना भी है जिससे भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके और अपने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।  

स्व.जा.म. के अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही स्टॉल निर्माण का कार्य अब प्रारंभ हो चुका है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेला में कई तरह के विशिष्ट स्टॉल, सास्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम उपलब्ध होंगे जो मेले का आकर्षण का केन्द्र बनायेगा।

इस अवसर पर मुरलीधर केडिया ने कहा कि देश में कई ट्रेड फेयर का आयोजन होता है परंतु स्वदेशी मेले ने पूरे देश भर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित किया है। स्वदेशी मेला के आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोग जिस निस्वार्थ भाव से लगते हैं उसके कारण यह मेला दिनों दिन यशस्वी होता जा रहा है और भविष्य में सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रविन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमिताभ सेनापति, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, राजपति देवी, विकास साहनी, मुकेश ठाकुर, विकास जयसवाल, के.पी. चौधरी, अनिल राय, अभिषेक बजाज, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, रामेश्वर जी, आनंद मजुमदार, किरणजीत कौर, रविशंकर मिश्रा, अरविन्द कुमार, आदर्श कुमार, संदीप कुमार, रमेश कुमार, देव कुमार, अनिता सिंह, अभिमन्यु सिंह, कौशल किशोर, इत्यादि उपस्थित थे।

मंगलवार, 23 सितंबर 2025

हथकरघा रेशमी उत्पादों की प्रदर्शनी 'सिल्क फैब' 2025 तुलसी भवन में शुरू

जमशेदपुर :भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल  विभाग के तत्वावधान में तुलसी भवन, बिष्टुपुर में आयोजित हथकरघा रेशमी उत्पादों की प्रदर्शनी 'सिल्क फैब-2025' का शुभारंभ 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक तुलसी भवन में रहेगा। शहर की महिलाओं ने इस प्रदर्शनी के साथ खूब सराहा।


यह प्रदर्शनी 14 दिन तक चलेगी। इसमें 14 राज्यों की 40 से भी ज्यादा  एजेंसियां भाग ले रही हैं। 



इनमें राज्य सरकारों की एजेंसियां, शीर्ष निकाय, बुनकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी शामिल हैं यहां पर सिल्क से बने महिलाओं के लिए साड़ियां सूट्स एवं अन्य तरह की ड्रेस उपलब्ध है पुरुषों के लिए भी कुछ कम नहीं पुरुषों को पहनने के लिए खादी एवं सिल्क से बने कपड़े उपलब्ध है






Breaking