मानगो: TMH की पूर्व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरीफा खुर्शीद ने किया चमत्कार 4.5 किलो की बच्ची का हुआ सामान्य प्रसव — दंपत्ति का पहला बच्चा, जो आमतौर पर लगभग असंभव माना जाता है
खास बात यह रही कि यह दंपत्ति का पहला बच्चा था। आमतौर पर दूसरे या तीसरे बच्चे का अधिक वज़न होने पर भी कभी-कभी सामान्य प्रसव हो जाता है, लेकिन पहले बच्चे का 4.5 किलो वज़न के साथ सामान्य प्रसव होना आज के समय में लगभग असंभव माना जाता है।
मां और बच्ची दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं, और बच्ची के माता-पिता सहित पूरा परिवार बेहद खुश और उत्साहित है।
डॉ. अरीफा खुर्शीद ने बताया “मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक प्रसव सामान्य तरीके से ही कराए जाएं। सही देखभाल, धैर्य और चिकित्सीय अनुभव से यह संभव है।”
गौरतलब है कि डॉ. अरीफा खुर्शीद पहले टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH), जमशेदपुर की डॉक्टर रह चुकी हैं, और इससे पूर्व उन्होंने MGM हॉस्पिटल जमशेदपुर तथा RIMS रांची में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
वर्तमान में वे झारखंड सरकार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।
उनका अनुभव, समर्पण और आत्मविश्वास ही इस “लगभग असंभव” प्रसव को “सफल” बना सका। SIMS हॉस्पिटल के प्रशिक्षित स्टाफ और नर्सों ने इस प्रसव में उनका बखूबी साथ निभाया ।















