Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Rajnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rajnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

राजनगर में बहुभाषीय साहित्यिक सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन

राजनगर : विकाश एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर को मुक्तेश्वर धाम, हरिणा आश्रम परिसर में एक भव्य बहुभाषीय साहित्यिक सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक समारोह में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि एवं बुद्धिजीवी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान बहुभाषीय कवि सम्मेलन, साहित्यिक विमर्श तथा समसामयिक साहित्य पर सार्थक चर्चा आयोजित की गई। यह सम्मेलन विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों के साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर साहित्यिक संवाद को सशक्त करने का प्रयास किया गया।



इस अवसर पर बहुभाषी पत्रिका के प्रभारी संपादक रबि कान्त भकत के द्वारा बांग्ला, हिंदी इंग्लिश एवं संथाली के सुप्रसिद्ध लेखक, अनुवादक प्राक्तन MLA सम्मानीय श्री सूर्य सिंह बेसरा जी को बहुभाषी पत्रिका "प्रभाती" का प्रवेशांक ससम्मान भेंट किया गया।

एक नई सुबह की पहली किरण की तरह है, जो आंचलिक लेखक-लेखिकाओं के विचारों, संवेदनाओं और स्थानीय सरोकारों का जीवंत दस्तावेज प्रस्तुत करती है। यह ग्रामीण क्षेत्र का एक सशक्त बहुभाषी प्रयास है, जहाँ हर भाषा अपनेपन के साथ खिलती है, हर लेखक अपनी मिट्टी की खुशबू लेकर आता है और हर पाठक को नई सोच, नई अनुभूति तथा नई प्रेरणा का उजास मिलता है। पत्रिका का मूल उद्देश्य शब्दों के माध्यम से समाज को जोड़ना और प्रत्येक हृदय में जागृति की प्रभात जगाना है।

“प्रभाती” के इस प्रवेशांक में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा—तीन राज्यों के 62 सुमानधन्य आंचलिक लेखक-लेखिकाओं की रचनाएँ संकलित हैं। इसमें हिंदी, बांग्ला, ओड़िया, अंग्रेज़ी, संथाली, कुड़माली एवं संस्कृत भाषाओं में रचित 15 कहानियाँ, 47 कविताएँ, 7 लोक-संगीत रचनाएँ तथा 7 विचारात्मक एवं उपयोगी लेख सम्मिलित हैं। यह प्रकाशन पूर्णतः आंचलिक लेखक-लेखिकाओं के आपसी सहयोग से सम्पन्न हुआ है और भविष्य में भी इसी सहभागिता के साथ आगे बढ़ेगा।















मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

राजनगर: गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस महोत्सव 2025 हर्षोल्लास के साथ संपन्न

राजनगर प्रखंड के नवोदय विद्यालय के समीप स्थित छोटा सिजुलता में गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट अंतर्गत गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा क्रिसमस महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। संस्थान परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया, जहां विद्यार्थियों और अतिथियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमोदनी महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि ग्राम प्रधान अश्वनी प्रधान, नेबु प्रधान, सुबोल महतो,विभीषण महाकुड़ समेत कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत संस्थान प्रबंधन की ओर से पारंपरिक तरीके से किया गया।



महोत्सव के दौरान न्यू फ्रेशर स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक वेस्टर्न डांस, रैंप वॉक एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और संस्थान द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी गई।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। क्रिसमस महोत्सव ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि आपसी भाईचारे और उत्सव की भावना को भी सशक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गाँधी कॉलेज के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता,चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता,प्रिंसिपल संध्या साहू,चन्द्रजी कुमार यादव,अमित महतो,खुशबू महली,पूनम जोजो,आदि शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।









राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के द्वारा समारसाई गांव में बाल-विवाह रोकने हेतु जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन।

राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला -खरसावां के सचिव तौसीफ मेराज जी के निर्देशानुसार पर राजनगर प्रखण्ड के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत समारसाईं गांव में बाल -विवाह रोकने हेतु पी एल वी- झरना राउत द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 



कार्यक्रम में ग्रामीणों को बाल विवाह रोकने के लिए शिक्षा का महत्व, कानूनी कार्रवाई कि अहमियत, इसे रोकने के लिए लड़कियों को विद्यालय भेजने की अपील किए साथ ही वैध विवाह आयु के बारे में जानकारी दिए। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डालसा टोल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त करने कि जानकारी भी दी गई।ई।













सोमवार, 22 दिसंबर 2025

राजनगर: शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभावना और आत्मबोध का संचार

राजनगर प्रखंड के महेशकुदर स्थित शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विद्यालय के आचार्यों के साथ एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। इस भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य माणिक लाल महतो के मार्गदर्शन में किया गया।



प्राचार्य श्री महतो ने जानकारी दी कि इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के प्रमुख स्थल रहे—

शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल, सोनारी,

बेड़ादा शिव मंदिर, पश्चिम बंगाल,

जयदा शिव मंदिर, चांडिल।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करना, उन्हें साहसी, संघर्षशील, लोकोपकारी सोच से युक्त, राष्ट्रभक्त तथा आध्यात्मिक चेतना से जागरूक बनाना रहा। इन स्थलों के दर्शन से छात्रों में देशभक्ति, त्याग, बलिदान और नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी समझ विकसित हुई।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जिन गणमान्य व्यक्तियों का सान्निध्य, सहभागिता एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ, उनमें प्रमुख रूप से ईचागढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता महतो तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय, आदित्यपुर के कुलपति श्री सुखदेव महतो शामिल रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।







बुधवार, 10 दिसंबर 2025

राजनगर में लगा आयुष स्वास्थ्य शिविर, 120 लोगों को मिली नि:शुल्क दवा

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत मुड़ियापाडा.राजनगर में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मेडम राजो टुडू ने फीटा काट कर आयुष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में आये महिला-पुरुषों ने आयुष चिकित्सकों को अपनी स्वास्थ्य समस्याएं बतायी. मौके पर डॉ. सविता सिंह और डा. विभूति ने आथोराईटिस बुखार, सिरदर्द, घुटना दर्द, पेट दर्द, दाद – खुजली, कमर दर्द आदि विभिन्न रोगों की जांच कर लगभग 120 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरण किया. योग प्रशिक्षक ईश्वर चंद्र महतो ने लोगों को कई महत्वपूर्ण योगासन, प्राणायाम और व्यायामों की जानकारी देकर रोगों से बचाव के उपाय भी बताये. मुखिया मेडम ने बताया कि गांव के लोगों को आयुष पद्धति की दवाओं से उन्हें काफी लाभ मिल रही है, इसलिए वे नियमित रूप से ऐसे शिविरों में भाग लेते हैं. शिविर में सहिया भी उपस्थित थी.






रविवार, 30 नवंबर 2025

राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में तीन दिवसीय अन्नपूर्णा पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा संपन्न हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में मां अन्नपूर्णा पूजा कमेटी की ओर से भक्ति एवं आस्था के साथ मां अन्नपूर्णा पूजा आज रविवार को समापन हुआ। मंदिर में विधि विधान के साथ शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ी ,भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। तीन दिनों तक खीर , खिचड़ी एवं महाप्रसाद सभी भक्तों को दिया गया। 




आलोक कुमार पति ने कहा कि वर्ष 1994 से अन्नपूर्णा पूजा का स्थापना किया गया, प्रत्येक साल अन्नपूर्णा पूजा धूमधाम से किया जाता है। दूरदराज ,आसपास एवं बिहार, बंगाल, उड़ीसा से हजारों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना एवं अन्नपूर्णा देवी को दर्शन करने पहुंचते हैं । तीन दिनों तक कमिटी की ओर से खिचड़ी , खीर एवं महाप्रसाद वितरण किया जाता है।

आलोक कुमार पति कहा कि पुराण के अनुसार जब पृथ्वी पर पानी खत्म होने लगा , तब लोगों ने हाहाकार मच गया , इसी के कारण सभी ब्रह्मा , विष्णु , भगवान की आराधना की और अपनी समस्या कहीं , तब दोनों भगवानों ने शिवजी को योग निद्रा में जगाया गया और संपूर्ण समस्या से अवगत कराया , समस्या की गंभीरता को जाने इसके निवारण के लिए स्वयं शिव पृथ्वी का निरीक्षण किया , उसे समय माता पार्वती ने अन्नपूर्णा देवी रूप लिया। इस प्रकार शिव जी ने अन्नपूर्णा देवी से चावल भिक्षा में मांगे और उन्हें भूखे पीड़ित लोगों के मध्य वितरण किया है। इसी दिन से पृथ्वी पर अन्नपूर्णा पर्व मनाया जाता है। जिस घर में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद रहता है वह किसी प्रकार का अभाव नहीं रहता है। अन्नपूर्णा देवी की कृपा से भंडार भरे रहते हैं।

पूजा को सफल बनाने में अन्नपूर्णा पूजा कमेटी एवं सभी ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






रविवार, 16 नवंबर 2025

राजनगर: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बने पितोवास प्रधान,भास्कर महाकुड़ को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राजनगर के सिजुलता स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में विगत दिनों गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सह सचिव के आकस्मिक निधन पर रिक्त हुए पदों पर अंतरिम चयन किया गया. जिसमें समाज के बायलॉज के अनुसार गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया जबकि पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष भास्कर महाकुड़ को केंद्रीय महासचिव बनाया गया. इसके अलावे हेमसागर प्रधान को उपाध्यक्ष व विजय प्रधान को सह सचिव बनाया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजनगर के सिजुलता केंद्रीय कार्यालय में हुई समाज की बैठक में हुआ अंतरिम चयन



बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के स्टेयरिंग कमिटी के अध्यक्ष मारकंडो महाकुड़ ने कहा नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. नए चुने गए पदाधिकारियों का अगले अधिवेशन 2027 तक कार्यकाल होगा. स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने कहा गौड़ सेवा संघ की नई टीम समाज को बेहतर ढंग से संगठित कर विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करें. मौके पर चीनीवास प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,नेबु प्रधान,अशोक प्रधान,काशीनाथ प्रधान,पंकज प्रधान,अशोक गोप,नागेश्वर प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,मुरली प्रधान,उमाकांत प्रधान,देवीदत्त प्रधान,अभिमन्यु गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना प्राथमिकता: पितोवास प्रधान 

गौड़ सेवा संघ के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा स्टेयरिंग कमिटी के मार्गदर्शन में गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा 14 दिसंबर को केंद्रीय समिति की बैठक में समाज हित मे कई अहम प्रस्ताव पास किये जायेंगे. इसके पश्चात पुनः गौड़ जागरण रथ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कहा सभी मिलकर गौड़ समाज व राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करेंगे.

समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करेंगे: भास्कर महाकुड़ 

 गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव भास्कर महाकुड़ ने महासचिव बनाये जाने पर पूरे समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा गौड़ समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. सामाजिक कार्यो को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही भविष्य में समाज हित के कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा.

सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का होगा प्रयास: हेमसागर प्रधान

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने कहा सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा.

समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करूंगा: विजय प्रधान

गौड़ सेवा संघ के सह सचिव विजय प्रधान ने कहा शिक्षा ही विकास का सहज व सरल माध्यम है इसलिए समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाएगा.






बुधवार, 12 नवंबर 2025

राजनगर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बोले – “आदिवासी समाज के गौरव को भाजपा ने दिया राष्ट्रीय पहचान”

सरायकेला-खरसावां, राजनगर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को राजनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास वीरता और बलिदान से भरा है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा उनके योगदान को दबाने का काम किया।



उन्होंने कहा कि “1770 में बाबा तिलका मांझी से लेकर वीर सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, टाना भगत और तेलंगा खड़िया तक—इन वीरों के बिना स्वतंत्रता संग्राम की कल्पना अधूरी है। लेकिन कांग्रेस शासनकाल में इनके नाम स्कूली किताबों में भी नहीं मिलते।”



चंपाई सोरेन ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तब झारखंड के आदिवासियों के संघर्ष को सम्मान मिला और झारखंड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि “अटल जी ने 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन झारखंड राज्य की स्थापना कर आदिवासी अस्मिता को सम्मान दिया।”

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया, जनजातीय कार्य मंत्रालय की स्थापना की और आदिवासी कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं।

वर्तमान केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनीं। मोदी सरकार ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित कर आदिवासी नायकों को राष्ट्रीय पहचान दी।

उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में जनजातीय मामलों के मंत्रालय का बजट तीन गुना बढ़ा है। 2014 से पहले जहां केवल 123 एकलव्य विद्यालय थे, अब उनकी संख्या 715 हो गई है, जिनमें 1.32 लाख से अधिक आदिवासी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम जनमन योजना (जनजातीय न्याय महाअभियान) का बजट अब बढ़ाकर ₹1.24 लाख करोड़ किया गया है, जिससे कमजोर जनजातीय समूहों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि “15 नवंबर को पूरे राज्य में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम होंगे। अपनी अगली पीढ़ी को अपनी भाषा, संस्कृति और नायकों पर गर्व करना सिखाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”










मंगलवार, 11 नवंबर 2025

राजनगर : श्री श्री रास पूजा कमेटी कृष्णापूर के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन।

राजनगर प्रखंड के ग्राम कृष्णापुर में श्री श्री रास पूजा कमेटी के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन। मंदिर में विधि विधान के साथ राधा कृष्ण मूर्ति को स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी।भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। समिति की अध्यक्ष रविन्द्र दास ने कहा कि रास पूजा कमेटी वर्ष 1943 को स्थापित किया गया। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में रास पूजा परंपरागत तरीके से आयोजन किया जाता है। रास मेला झारखंड का एक प्रसिद्ध एवं इतिहासिक मेला है । मेला देखने के लिए आसपास , दूरदराज एवं झारखंड के अलावे बंगाल , उड़ीसा, बिहार एवं अन्य जिलों से लाखों दर्शकगण बूगी बूगी डांस झूला ,मौत का कुआ, बच्चों के झूले,नाव झूले , बिजली झूले, जादूगर , स्टूडियो ,मीना बाजार, देखने के लिए पहुंचते हैं । बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों में झूला में बैठकर आनंद लेते हैं। साथ में घरेलू सामान , खिलौने , कपड़े , सजावटी वस्तुएं और स्थानीय हस्तशिल्प की दुकान लगी है, ग्रामीणों के प्रिया व्यंजन खाजा दुकान आकर्षण केंद्र लगा है। मेला आठ नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक यानी आठ दिनों तक रहेगा।





मेला को सफल संचालन के लिए कमेटी के सभी सदस्यगण , ग्रामवासी एवं राजनगर प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया गया है। सुरक्षा के लिए पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है।










बुधवार, 5 नवंबर 2025

राजनगर: मंगल स्पोर्टिंग को 2-0 से हराकर बिरला गोल्ड ओडिशा की टीम बनी विजेता

राजनगर: राजनगर के छोटा कुनाबेड़ा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सांसद जोबा माझी ने बांटे पुरस्कार




छोटानागपुर किसान क्लब छोटा कुनाबेड़ा के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बिरला गोल्ड सलोई ओडिशा और मंगल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। जिसमें राहुल सरदार के शानदार दो गोल की बदौलत बिरला गोल्ड ओडिशा की टीम विजेता बनी। पूरे टूर्नामेंट में राहुल सरदार ने सर्वाधिक 7 गोल दागकर न केवल अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया बल्कि चैंपियन बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद के अलावा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं उप विजेता टीम को नगद 40 हजार रुपये एवं खस्सी दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सांसद जोबा माझी ने कहा छोटा कुनाबेड़ा का वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा खेल अब मात्र मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि इससे कैरियर भी संवारा जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेलने की नसीहत देते हुए कहा अनुशासन और धैर्य खेल और मानव जीवन दोनों में आवश्यक है। इस अवसर पर छोटा कुनाबेड़ा में सोहराई पर्व पर गोरु खूंटाउ का भी आयोजन हुआ। जिसमें सांसद जोबा माझी शामिल होकर पशुओं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह हेम्ब्रम, समाजसेवी गोपाल महतो आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बुढ़ान बास्के, महेश बास्के, जमाल हांसदा, मड़ाय सोरेन, राजन हांसदा, राजेश मार्डी, कान्हू मुर्मू, मोकरो टुडू, धनीराम मार्डी आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।









सोमवार, 3 नवंबर 2025

राजनगर: अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को जिला खनन विभाग के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ राजनगर थाना अंतर्गत बालीडीह, कुजू एवं बंदोंडीह क्षेत्रों में अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।




निरीक्षण के क्रम में मौजा – बंदोंडीह से एक अवैध बालू खनिज लदा स्वराज ट्रैक्टर (संख्या JH06J–3753) को जब्त किया गया। जब्त वाहन से संबंधित प्रकरण में अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बंदोंडीह पुलिया के निकट अवैध बालू परिवहन के संभावित मार्गों को अवरुद्ध करने हेतु जेसीबी की सहायता से दो ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए, ताकि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा।


राजनगर : बी कुटूम में पहाड़ी बाबा , चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा समापन हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम बी कुटूम में शमशान घाट के सामने पहाड़ी बाबा ,चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा धूमधाम से समापन हुआ। हजारों महिलाओं व पुरुषों निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये , सभी श्रद्धालुओं परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये ,जो सच्चे मन से चट्टान बाबा को पूजा अर्चना करते हैं उसे हर मनोकामनाएं पूरी होती है।आसपास ,दूरदराज एवं अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। पांच दिनों तक खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी बाबा जी एवं ग्रामवासी के सहरनीय में योगदान रहा।











Breaking