Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Rajnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rajnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 15 जनवरी 2026

राजनगर में यंग स्टार ग्रुप द्वारा तड़का दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

राजनगर: यंग स्टार ग्रुप बुरुडीह विक्रमपुर की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर तड़का दहन, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा लगभग 80 फीट ऊंचे तड़कासुर पुतले का दहन किया गया। तड़का दहन देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों समेत दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।

मुख्य अतिथि निमाई सोरेन ने ताड़का वध की कथा बताते हुए कहा कि ताड़का एक राक्षसी थी, जो ऋषि-मुनियों को परेशान करती थी। विश्वामित्र मुनि के निर्देश पर भगवान राम ने ताड़का का वध कर लोगों को उसके आतंक से मुक्त कराया। यह घटना असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।




कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका एवं बालक वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बालिका वर्ग में मैजिक बॉल, चेयर रेस, सामान्य ज्ञान एवं बैलेंस बॉल प्रतियोगिताओं में निशा दास, सुमित्रा महतो, लक्ष्मी महतो और वर्षा केसरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

वहीं बालक वर्ग में मैजिक बॉल, म्यूजिक चेयर, सामान्य ज्ञान एवं बंदर पूंछ बचाओ प्रतियोगिता में करण महाराणा, विवेक कैर्वत, समीर सरदार, जीत कैर्वत एवं आदित्य कैर्वत विजेता रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका एवं बालक वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बालिका वर्ग में मैजिक बॉल, चेयर रेस, सामान्य ज्ञान एवं बैलेंस बॉल प्रतियोगिताओं में निशा दास, सुमित्रा महतो, लक्ष्मी महतो और वर्षा केसरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


वहीं बालक वर्ग में मैजिक बॉल, म्यूजिक चेयर, सामान्य ज्ञान एवं बंदर पूंछ बचाओ प्रतियोगिता में करण महाराणा, विवेक कैर्वत, समीर सरदार, जीत कैर्वत एवं आदित्य कैर्वत विजेता रहे।

नृत्य प्रतियोगिता में रितिका तांती ने प्रथम, स्वीटी मिश्रा ने द्वितीय एवं निशा मुखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार खुशबू मंडल, निशा दास, पूजा ग्रुप, लवली कैर्वत एवं नीतिका दास को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में समिति अध्यक्ष नकुल चंद्र दास, सचिव सोमनाथ पति, कोषाध्यक्ष संदीप सरदार, उपकोषाध्यक्ष मुकेश पति सहित सभी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे।








सोमवार, 12 जनवरी 2026

राजनगर में 14 जनवरी को टुसू पर्व व तड़का दहन समारोह, यंग स्टार ग्रुप बुरूडीह विक्रमपुर करेगा आयोजन

राजनगर: यंग स्टार ग्रुप बुरूडीह विक्रमपुर की ओर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आगामी 14 जनवरी 2026 को भव्य टुसू पर्व, तड़का दहन, खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न होगा।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो और पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूर्यकांत कैवर्त उपस्थित रहेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार लील बाबू सरदार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु

अध्यक्ष: नकुल चंद्र दास,

सचिव: सोमनाथ पति,

कोषाध्यक्ष: संदीप सरदार,

उपकोषाध्यक्ष: मुकेश पति के नेतृत्व में कमेटी सक्रिय रूप से तैयारी में जुटी है।

कमेटी के सदस्यों में नुनु राम महतो, बबलू सरदार, देवनाथ पति, लाल बाबू सरदार, राकेश पति, जितेन दास, कृष्णा तांती, कृष्ण चंद्र महतो, प्रमोद मंडल, दुर्लभ मंडल, नीतीश महतो, गणेश चंद्र महतो, स्वरूप मंडल, शंकर तांती, आकाश मंडल, दिनेश मंडल, अजय महतो, विनोद सरदार सहित सभी सदस्य एवं ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं।

आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

राजनगर में पॉक्सो आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार, कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

राजनगर थाना क्षेत्र के बरसासाई गांव में पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में राजनगर पुलिस की टीम आरोपी सुशील रमाडी के आवास पर पहुंची और विधिवत रूप से इश्तेहार तामील कराया।

पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से फरार चल रहा है और कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसी के बाद कोर्ट के निर्देश पर उसके घर के बाहर इश्तेहार चस्पा किया गया है, जिसमें निर्धारित समय के भीतर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।



इस कार्रवाई के बाद गांव में मामले को लेकर चर्चा का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि गंभीर अपराधों में लिप्त और फरार आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और कानून से बचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।





पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी तय अवधि में न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती समेत आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।







गुरुवार, 8 जनवरी 2026

राजनगर के रोला गांव में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चित्रांकन, निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में 08 जनवरी 2026 को राजनगर प्रखंड के रोला गांव स्थित जीनियस एकेडमी में विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन एकेडमी के संचालक श्री रमेश कुमार मुर्मू की देखरेख में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ कानूनी जागरूकता और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था।



मौके पर उपस्थित अधिकार मित्र रमेश हांसदा ने कहा कि इस प्रकार की छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा और आत्मविश्वास पैदा करती हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी राम सोरेन की भूमिका भी सराहनीय रही।














राजनगर:बीजाडीह गांव में विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन, बाल विवाह व नशा मुक्ति पर दी गई जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावां के निर्देशानुसार राजनगर प्रखंड अंतर्गत बीजाडीह गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में पीएलवी झरना राउत ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में बाल विवाह को रोकने और पीड़ितों को संरक्षण देने के लिए यह कानून बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यदि लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम और लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसा विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो कानूनन दंडनीय अपराध है।


इसके साथ ही ग्रामीणों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नशे की लत व्यक्ति को धीरे-धीरे अपराध की ओर ले जाती है, जिससे वह अपने परिवार, समाज और देश के लिए बोझ बन जाता है। नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक शांति और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।

शिविर के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की गई कि वे न केवल स्वयं कानून का पालन करें, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।














शनिवार, 3 जनवरी 2026

राजनगर : सनराइज इंग्लिश स्कूल छोटा खिरी में आज विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

विज्ञान प्रदर्शनी समारह: आज SUNRISE ENGLISH SCHOOL CHHOTAKHIRI में ठंड छुट्टी के पश्चात विद्यालय खोलते ही नववर्ष का आगाज विज्ञान प्रदर्शनी समारह से किया।इस समारोह में सभी बच्चें अपना अपना विज्ञान परियोजना के नमूना पेश किए । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में पधारे हुए टिंटीडीह पंचायत के मुखिया श्रीमती लक्ष्मी बुरुली,श्रीमान अमन बुरुली,पंचायत समिती सदस्य श्रीमान दिनेश प्रधान, बाना पंचायत के माननीय मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रीमान रामसिंह हेंब्रम,पंचायत समिति सदस्य श्री मनोज कुमार महतो,पर्वतारोही श्री मेघ लाल महतो, श्री प्रभांशु महतो, श्री कैलाश महतो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 



इस कार्यक्रम में विभिन्न बच्चे विभिन्न TOPIC जैसे बिजली तथा पानी की खपत कम से कम कैसे हो, इलेक्ट्रिक सेफ्टी,ह्यूमन बॉडी आदि विज्ञान परियोजना का नमूना पेश किया।इसमें भागीदारी बनने वाले विद्यार्थी:-निर्मल भक्त,कोनिका,हीरा ,सुखदेव,रोशन,राज,लक्ष्मी,नमिता,भवानी, स्वीटी,रिया,नमिता,अनुराधा,गीतांजलि,रेखा,गायत्री,अनुज,शिवम्,तूफान दाश,शिवम् मंडल, धनेश्वर, चन्दना,शिल्पा, विंदेश्वरी, आरती, बबिता,जयंती,पानी,परिधि,रेशमी,नीतू,इशिता, प्रिया,रिमझिम,शिल्पा, अनुपा आदि प्रमुख रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार महतो सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकायें एवं अविभावकें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री संजय कुमार महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक श्री गणेश लोहार के द्वारा किया गया।












शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

राजनगर में बहुभाषीय साहित्यिक सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन

राजनगर : विकाश एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर को मुक्तेश्वर धाम, हरिणा आश्रम परिसर में एक भव्य बहुभाषीय साहित्यिक सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। इस साहित्यिक समारोह में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि एवं बुद्धिजीवी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान बहुभाषीय कवि सम्मेलन, साहित्यिक विमर्श तथा समसामयिक साहित्य पर सार्थक चर्चा आयोजित की गई। यह सम्मेलन विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों के साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर साहित्यिक संवाद को सशक्त करने का प्रयास किया गया।



इस अवसर पर बहुभाषी पत्रिका के प्रभारी संपादक रबि कान्त भकत के द्वारा बांग्ला, हिंदी इंग्लिश एवं संथाली के सुप्रसिद्ध लेखक, अनुवादक प्राक्तन MLA सम्मानीय श्री सूर्य सिंह बेसरा जी को बहुभाषी पत्रिका "प्रभाती" का प्रवेशांक ससम्मान भेंट किया गया।

एक नई सुबह की पहली किरण की तरह है, जो आंचलिक लेखक-लेखिकाओं के विचारों, संवेदनाओं और स्थानीय सरोकारों का जीवंत दस्तावेज प्रस्तुत करती है। यह ग्रामीण क्षेत्र का एक सशक्त बहुभाषी प्रयास है, जहाँ हर भाषा अपनेपन के साथ खिलती है, हर लेखक अपनी मिट्टी की खुशबू लेकर आता है और हर पाठक को नई सोच, नई अनुभूति तथा नई प्रेरणा का उजास मिलता है। पत्रिका का मूल उद्देश्य शब्दों के माध्यम से समाज को जोड़ना और प्रत्येक हृदय में जागृति की प्रभात जगाना है।

“प्रभाती” के इस प्रवेशांक में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा—तीन राज्यों के 62 सुमानधन्य आंचलिक लेखक-लेखिकाओं की रचनाएँ संकलित हैं। इसमें हिंदी, बांग्ला, ओड़िया, अंग्रेज़ी, संथाली, कुड़माली एवं संस्कृत भाषाओं में रचित 15 कहानियाँ, 47 कविताएँ, 7 लोक-संगीत रचनाएँ तथा 7 विचारात्मक एवं उपयोगी लेख सम्मिलित हैं। यह प्रकाशन पूर्णतः आंचलिक लेखक-लेखिकाओं के आपसी सहयोग से सम्पन्न हुआ है और भविष्य में भी इसी सहभागिता के साथ आगे बढ़ेगा।















मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

राजनगर: गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस महोत्सव 2025 हर्षोल्लास के साथ संपन्न

राजनगर प्रखंड के नवोदय विद्यालय के समीप स्थित छोटा सिजुलता में गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट अंतर्गत गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा क्रिसमस महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। संस्थान परिसर उत्सव के रंग में रंगा नजर आया, जहां विद्यार्थियों और अतिथियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती अमोदनी महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि ग्राम प्रधान अश्वनी प्रधान, नेबु प्रधान, सुबोल महतो,विभीषण महाकुड़ समेत कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत संस्थान प्रबंधन की ओर से पारंपरिक तरीके से किया गया।



महोत्सव के दौरान न्यू फ्रेशर स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक वेस्टर्न डांस, रैंप वॉक एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और संस्थान द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के शिक्षकों, छात्रों और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी गई।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। क्रिसमस महोत्सव ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि आपसी भाईचारे और उत्सव की भावना को भी सशक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गाँधी कॉलेज के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता,चेयरमैन लक्ष्मी गुप्ता,प्रिंसिपल संध्या साहू,चन्द्रजी कुमार यादव,अमित महतो,खुशबू महली,पूनम जोजो,आदि शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा।









राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के द्वारा समारसाई गांव में बाल-विवाह रोकने हेतु जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन।

राजनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला -खरसावां के सचिव तौसीफ मेराज जी के निर्देशानुसार पर राजनगर प्रखण्ड के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत समारसाईं गांव में बाल -विवाह रोकने हेतु पी एल वी- झरना राउत द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 



कार्यक्रम में ग्रामीणों को बाल विवाह रोकने के लिए शिक्षा का महत्व, कानूनी कार्रवाई कि अहमियत, इसे रोकने के लिए लड़कियों को विद्यालय भेजने की अपील किए साथ ही वैध विवाह आयु के बारे में जानकारी दिए। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डालसा टोल फ्री नंबर 15100 के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त करने कि जानकारी भी दी गई।ई।













सोमवार, 22 दिसंबर 2025

राजनगर: शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभावना और आत्मबोध का संचार

राजनगर प्रखंड के महेशकुदर स्थित शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने विद्यालय के आचार्यों के साथ एक प्रेरणादायी शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया। इस भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य माणिक लाल महतो के मार्गदर्शन में किया गया।



प्राचार्य श्री महतो ने जानकारी दी कि इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के प्रमुख स्थल रहे—

शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल, सोनारी,

बेड़ादा शिव मंदिर, पश्चिम बंगाल,

जयदा शिव मंदिर, चांडिल।

इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करना, उन्हें साहसी, संघर्षशील, लोकोपकारी सोच से युक्त, राष्ट्रभक्त तथा आध्यात्मिक चेतना से जागरूक बनाना रहा। इन स्थलों के दर्शन से छात्रों में देशभक्ति, त्याग, बलिदान और नैतिक मूल्यों के प्रति गहरी समझ विकसित हुई।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जिन गणमान्य व्यक्तियों का सान्निध्य, सहभागिता एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ, उनमें प्रमुख रूप से ईचागढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती सविता महतो तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय, आदित्यपुर के कुलपति श्री सुखदेव महतो शामिल रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिवार ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।







बुधवार, 10 दिसंबर 2025

राजनगर में लगा आयुष स्वास्थ्य शिविर, 120 लोगों को मिली नि:शुल्क दवा

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत मुड़ियापाडा.राजनगर में निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मेडम राजो टुडू ने फीटा काट कर आयुष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. शिविर में आये महिला-पुरुषों ने आयुष चिकित्सकों को अपनी स्वास्थ्य समस्याएं बतायी. मौके पर डॉ. सविता सिंह और डा. विभूति ने आथोराईटिस बुखार, सिरदर्द, घुटना दर्द, पेट दर्द, दाद – खुजली, कमर दर्द आदि विभिन्न रोगों की जांच कर लगभग 120 लोगों को नि:शुल्क दवा वितरण किया. योग प्रशिक्षक ईश्वर चंद्र महतो ने लोगों को कई महत्वपूर्ण योगासन, प्राणायाम और व्यायामों की जानकारी देकर रोगों से बचाव के उपाय भी बताये. मुखिया मेडम ने बताया कि गांव के लोगों को आयुष पद्धति की दवाओं से उन्हें काफी लाभ मिल रही है, इसलिए वे नियमित रूप से ऐसे शिविरों में भाग लेते हैं. शिविर में सहिया भी उपस्थित थी.






रविवार, 30 नवंबर 2025

राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में तीन दिवसीय अन्नपूर्णा पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा संपन्न हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम छेलकानी में मां अन्नपूर्णा पूजा कमेटी की ओर से भक्ति एवं आस्था के साथ मां अन्नपूर्णा पूजा आज रविवार को समापन हुआ। मंदिर में विधि विधान के साथ शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ी ,भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। तीन दिनों तक खीर , खिचड़ी एवं महाप्रसाद सभी भक्तों को दिया गया। 




आलोक कुमार पति ने कहा कि वर्ष 1994 से अन्नपूर्णा पूजा का स्थापना किया गया, प्रत्येक साल अन्नपूर्णा पूजा धूमधाम से किया जाता है। दूरदराज ,आसपास एवं बिहार, बंगाल, उड़ीसा से हजारों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना एवं अन्नपूर्णा देवी को दर्शन करने पहुंचते हैं । तीन दिनों तक कमिटी की ओर से खिचड़ी , खीर एवं महाप्रसाद वितरण किया जाता है।

आलोक कुमार पति कहा कि पुराण के अनुसार जब पृथ्वी पर पानी खत्म होने लगा , तब लोगों ने हाहाकार मच गया , इसी के कारण सभी ब्रह्मा , विष्णु , भगवान की आराधना की और अपनी समस्या कहीं , तब दोनों भगवानों ने शिवजी को योग निद्रा में जगाया गया और संपूर्ण समस्या से अवगत कराया , समस्या की गंभीरता को जाने इसके निवारण के लिए स्वयं शिव पृथ्वी का निरीक्षण किया , उसे समय माता पार्वती ने अन्नपूर्णा देवी रूप लिया। इस प्रकार शिव जी ने अन्नपूर्णा देवी से चावल भिक्षा में मांगे और उन्हें भूखे पीड़ित लोगों के मध्य वितरण किया है। इसी दिन से पृथ्वी पर अन्नपूर्णा पर्व मनाया जाता है। जिस घर में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद रहता है वह किसी प्रकार का अभाव नहीं रहता है। अन्नपूर्णा देवी की कृपा से भंडार भरे रहते हैं।

पूजा को सफल बनाने में अन्नपूर्णा पूजा कमेटी एवं सभी ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






रविवार, 16 नवंबर 2025

राजनगर: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बने पितोवास प्रधान,भास्कर महाकुड़ को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राजनगर के सिजुलता स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में विगत दिनों गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सह सचिव के आकस्मिक निधन पर रिक्त हुए पदों पर अंतरिम चयन किया गया. जिसमें समाज के बायलॉज के अनुसार गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया जबकि पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष भास्कर महाकुड़ को केंद्रीय महासचिव बनाया गया. इसके अलावे हेमसागर प्रधान को उपाध्यक्ष व विजय प्रधान को सह सचिव बनाया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजनगर के सिजुलता केंद्रीय कार्यालय में हुई समाज की बैठक में हुआ अंतरिम चयन



बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के स्टेयरिंग कमिटी के अध्यक्ष मारकंडो महाकुड़ ने कहा नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. नए चुने गए पदाधिकारियों का अगले अधिवेशन 2027 तक कार्यकाल होगा. स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने कहा गौड़ सेवा संघ की नई टीम समाज को बेहतर ढंग से संगठित कर विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करें. मौके पर चीनीवास प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,नेबु प्रधान,अशोक प्रधान,काशीनाथ प्रधान,पंकज प्रधान,अशोक गोप,नागेश्वर प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,मुरली प्रधान,उमाकांत प्रधान,देवीदत्त प्रधान,अभिमन्यु गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना प्राथमिकता: पितोवास प्रधान 

गौड़ सेवा संघ के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा स्टेयरिंग कमिटी के मार्गदर्शन में गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा 14 दिसंबर को केंद्रीय समिति की बैठक में समाज हित मे कई अहम प्रस्ताव पास किये जायेंगे. इसके पश्चात पुनः गौड़ जागरण रथ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कहा सभी मिलकर गौड़ समाज व राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करेंगे.

समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करेंगे: भास्कर महाकुड़ 

 गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव भास्कर महाकुड़ ने महासचिव बनाये जाने पर पूरे समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा गौड़ समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. सामाजिक कार्यो को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही भविष्य में समाज हित के कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा.

सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का होगा प्रयास: हेमसागर प्रधान

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने कहा सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा.

समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करूंगा: विजय प्रधान

गौड़ सेवा संघ के सह सचिव विजय प्रधान ने कहा शिक्षा ही विकास का सहज व सरल माध्यम है इसलिए समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाएगा.






Breaking