Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Rajnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rajnagar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 16 नवंबर 2025

राजनगर: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बने पितोवास प्रधान,भास्कर महाकुड़ को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राजनगर के सिजुलता स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में विगत दिनों गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सह सचिव के आकस्मिक निधन पर रिक्त हुए पदों पर अंतरिम चयन किया गया. जिसमें समाज के बायलॉज के अनुसार गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया जबकि पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष भास्कर महाकुड़ को केंद्रीय महासचिव बनाया गया. इसके अलावे हेमसागर प्रधान को उपाध्यक्ष व विजय प्रधान को सह सचिव बनाया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजनगर के सिजुलता केंद्रीय कार्यालय में हुई समाज की बैठक में हुआ अंतरिम चयन



बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के स्टेयरिंग कमिटी के अध्यक्ष मारकंडो महाकुड़ ने कहा नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. नए चुने गए पदाधिकारियों का अगले अधिवेशन 2027 तक कार्यकाल होगा. स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने कहा गौड़ सेवा संघ की नई टीम समाज को बेहतर ढंग से संगठित कर विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करें. मौके पर चीनीवास प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,नेबु प्रधान,अशोक प्रधान,काशीनाथ प्रधान,पंकज प्रधान,अशोक गोप,नागेश्वर प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,मुरली प्रधान,उमाकांत प्रधान,देवीदत्त प्रधान,अभिमन्यु गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना प्राथमिकता: पितोवास प्रधान 

गौड़ सेवा संघ के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा स्टेयरिंग कमिटी के मार्गदर्शन में गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा 14 दिसंबर को केंद्रीय समिति की बैठक में समाज हित मे कई अहम प्रस्ताव पास किये जायेंगे. इसके पश्चात पुनः गौड़ जागरण रथ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कहा सभी मिलकर गौड़ समाज व राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करेंगे.

समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करेंगे: भास्कर महाकुड़ 

 गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव भास्कर महाकुड़ ने महासचिव बनाये जाने पर पूरे समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा गौड़ समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. सामाजिक कार्यो को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही भविष्य में समाज हित के कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा.

सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का होगा प्रयास: हेमसागर प्रधान

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने कहा सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा.

समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करूंगा: विजय प्रधान

गौड़ सेवा संघ के सह सचिव विजय प्रधान ने कहा शिक्षा ही विकास का सहज व सरल माध्यम है इसलिए समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाएगा.






बुधवार, 12 नवंबर 2025

राजनगर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बोले – “आदिवासी समाज के गौरव को भाजपा ने दिया राष्ट्रीय पहचान”

सरायकेला-खरसावां, राजनगर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को राजनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास वीरता और बलिदान से भरा है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा उनके योगदान को दबाने का काम किया।



उन्होंने कहा कि “1770 में बाबा तिलका मांझी से लेकर वीर सिदो-कान्हू, भगवान बिरसा मुंडा, टाना भगत और तेलंगा खड़िया तक—इन वीरों के बिना स्वतंत्रता संग्राम की कल्पना अधूरी है। लेकिन कांग्रेस शासनकाल में इनके नाम स्कूली किताबों में भी नहीं मिलते।”



चंपाई सोरेन ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तब झारखंड के आदिवासियों के संघर्ष को सम्मान मिला और झारखंड राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि “अटल जी ने 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन झारखंड राज्य की स्थापना कर आदिवासी अस्मिता को सम्मान दिया।”

उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया, जनजातीय कार्य मंत्रालय की स्थापना की और आदिवासी कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कीं।

वर्तमान केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पहली बार आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनीं। मोदी सरकार ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषित कर आदिवासी नायकों को राष्ट्रीय पहचान दी।

उन्होंने बताया कि बीते एक दशक में जनजातीय मामलों के मंत्रालय का बजट तीन गुना बढ़ा है। 2014 से पहले जहां केवल 123 एकलव्य विद्यालय थे, अब उनकी संख्या 715 हो गई है, जिनमें 1.32 लाख से अधिक आदिवासी विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम जनमन योजना (जनजातीय न्याय महाअभियान) का बजट अब बढ़ाकर ₹1.24 लाख करोड़ किया गया है, जिससे कमजोर जनजातीय समूहों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि “15 नवंबर को पूरे राज्य में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम होंगे। अपनी अगली पीढ़ी को अपनी भाषा, संस्कृति और नायकों पर गर्व करना सिखाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”










मंगलवार, 11 नवंबर 2025

राजनगर : श्री श्री रास पूजा कमेटी कृष्णापूर के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन।

राजनगर प्रखंड के ग्राम कृष्णापुर में श्री श्री रास पूजा कमेटी के द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आठ दिवसीय रास पूजा एवं मेला का आयोजन। मंदिर में विधि विधान के साथ राधा कृष्ण मूर्ति को स्थापित कर पुजारी ने मंत्र उच्चारण कर भक्तों ने परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। पूजा करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी।भक्तों ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर जीवन के रोग मुक्त एवं खुशहाली की कामना की। समिति की अध्यक्ष रविन्द्र दास ने कहा कि रास पूजा कमेटी वर्ष 1943 को स्थापित किया गया। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में रास पूजा परंपरागत तरीके से आयोजन किया जाता है। रास मेला झारखंड का एक प्रसिद्ध एवं इतिहासिक मेला है । मेला देखने के लिए आसपास , दूरदराज एवं झारखंड के अलावे बंगाल , उड़ीसा, बिहार एवं अन्य जिलों से लाखों दर्शकगण बूगी बूगी डांस झूला ,मौत का कुआ, बच्चों के झूले,नाव झूले , बिजली झूले, जादूगर , स्टूडियो ,मीना बाजार, देखने के लिए पहुंचते हैं । बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों में झूला में बैठकर आनंद लेते हैं। साथ में घरेलू सामान , खिलौने , कपड़े , सजावटी वस्तुएं और स्थानीय हस्तशिल्प की दुकान लगी है, ग्रामीणों के प्रिया व्यंजन खाजा दुकान आकर्षण केंद्र लगा है। मेला आठ नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक यानी आठ दिनों तक रहेगा।





मेला को सफल संचालन के लिए कमेटी के सभी सदस्यगण , ग्रामवासी एवं राजनगर प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया गया है। सुरक्षा के लिए पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है।










बुधवार, 5 नवंबर 2025

राजनगर: मंगल स्पोर्टिंग को 2-0 से हराकर बिरला गोल्ड ओडिशा की टीम बनी विजेता

राजनगर: राजनगर के छोटा कुनाबेड़ा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सांसद जोबा माझी ने बांटे पुरस्कार




छोटानागपुर किसान क्लब छोटा कुनाबेड़ा के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बिरला गोल्ड सलोई ओडिशा और मंगल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। जिसमें राहुल सरदार के शानदार दो गोल की बदौलत बिरला गोल्ड ओडिशा की टीम विजेता बनी। पूरे टूर्नामेंट में राहुल सरदार ने सर्वाधिक 7 गोल दागकर न केवल अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया बल्कि चैंपियन बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद के अलावा खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं उप विजेता टीम को नगद 40 हजार रुपये एवं खस्सी दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सांसद जोबा माझी ने कहा छोटा कुनाबेड़ा का वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा खेल अब मात्र मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि इससे कैरियर भी संवारा जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेलने की नसीहत देते हुए कहा अनुशासन और धैर्य खेल और मानव जीवन दोनों में आवश्यक है। इस अवसर पर छोटा कुनाबेड़ा में सोहराई पर्व पर गोरु खूंटाउ का भी आयोजन हुआ। जिसमें सांसद जोबा माझी शामिल होकर पशुओं की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह हेम्ब्रम, समाजसेवी गोपाल महतो आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बुढ़ान बास्के, महेश बास्के, जमाल हांसदा, मड़ाय सोरेन, राजन हांसदा, राजेश मार्डी, कान्हू मुर्मू, मोकरो टुडू, धनीराम मार्डी आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।









सोमवार, 3 नवंबर 2025

राजनगर: अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को जिला खनन विभाग के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ राजनगर थाना अंतर्गत बालीडीह, कुजू एवं बंदोंडीह क्षेत्रों में अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।




निरीक्षण के क्रम में मौजा – बंदोंडीह से एक अवैध बालू खनिज लदा स्वराज ट्रैक्टर (संख्या JH06J–3753) को जब्त किया गया। जब्त वाहन से संबंधित प्रकरण में अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बंदोंडीह पुलिया के निकट अवैध बालू परिवहन के संभावित मार्गों को अवरुद्ध करने हेतु जेसीबी की सहायता से दो ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए, ताकि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा।


राजनगर : बी कुटूम में पहाड़ी बाबा , चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा समापन हुआ

राजनगर प्रखंड के ग्राम बी कुटूम में शमशान घाट के सामने पहाड़ी बाबा ,चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा धूमधाम से समापन हुआ। हजारों महिलाओं व पुरुषों निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये , सभी श्रद्धालुओं परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये ,जो सच्चे मन से चट्टान बाबा को पूजा अर्चना करते हैं उसे हर मनोकामनाएं पूरी होती है।आसपास ,दूरदराज एवं अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। पांच दिनों तक खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 



कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी बाबा जी एवं ग्रामवासी के सहरनीय में योगदान रहा।











शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

राजनगर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर महुआ शराब बरामद — 300 किलो जावा महुआ नष्ट

राजनगर : सरायकेला खरसावां जिले में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में राजनगर थाना अंतर्गत ग्राम मंजगांव, टोला जोजबेरा स्थित जंगल में अवैध शराब भाटियों के विरुद्ध छापेमारी की गई। 





इस दौरान 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई और लगभग 300 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। अड्डा संचालक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।









गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

राजनगर : रासा संजाड़ में सोहराय पर्व पर गोरु खुटाव प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। वाद्य यंत्रों को बजाकर ग्रामीणों ने मनाया त्योहार।

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के ग्राम रासा संजाड़ में सोहराय पर्व बंदना पर्व के अवसर पर गुरु खुटाव प्रतियोगिता का किया गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक विधान के अनुसार गोहाल पूजा कर पशुधन की सुरक्षा




व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। गोरू खुटाव कार्यक्रम का आयोजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया। जिसमें 20 पशुपालकों ने अपने बैलों को प्रतियोगिता में उतारा। संताली परिधान पहनकर महिलाओं ने सूप में धूप , दीप , अरवा चावल और दूब घास रखकर बैलों के सामने अर्पित की , तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी । इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा मांदर व विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाकर बैलों को नचाया गया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास दूरदराज के गांवों के हजारों लोग शामिल हुए।

शिव चरण मुर्मू ने कहा कि सोहराय पर्व,बंदना पर्व आदिवासी मूलवासी के प्रमुख त्योहारों में एक है। कृषि कार्य संपन्न होने के बाद मवेशियों के सम्मान में यह पर्व मनाया जाता है। बैलों को खुश करने के लिए गोरु खुटाव का आयोजन किया जाता है। जिसमें बैलों को नाचने का परंपरा है।

बैल खुटाव प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मंगल हेम्ब्रम फुटाकाचा धोती, द्वितीय पुरस्कार सोपना हांसदा फुटा काचा धोती, तृतीय पुरस्कार प्रकाश टुडू फुटा काचा धोती,

चारहाव सिर्फा - फुटा कांचा धोती,फुटा काचा साड़ी।

लांगड़े ऐनेज हेपराव -1. ड्रेसिंग टेबल 2. ड्रेसिंग टेबल 3. स्टैंड फैन 4. स्टैंड फैन 5. स्टील हांडी , 6.स्टील होंडा 7. स्टैंडर्ड 8. स्टील बाल्टी 9. स्टील बाल्टी , 9.स्टील बाल्टी 10 ,स्टील बाल्टी 11. स्टील बाल्टी, 14 स्टील बाल्टी ,15 स्टील बाल्टी, 16 स्टील बाल्टी ,17 स्टील बाल्टी , 18 स्टेट बाल्टी 19 स्टील बाल्टी, 20, स्टील बाल्टी आदि कमेटी की ओर दिया गया।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष - शिवचरण मुर्मू , सचिव - सालखान मुर्मू सदस्य - बुधराय मुर्मू , होपन हांसदा , विकास टुडू , मंगल हेंब्रम , सावंना हेंब्रम , मोची मुर्मू, छोटा हेंब्रम , दिनेश मुर्मू , लाल मोहन मुर्मू , मलखान मुर्मू , सुधीर महतो , बबलू हेंब्रम , राहुल मुर्मू एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

राजनगर के पोटका-तेलाई में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश,

राजनगर के पोटका-तेलाई में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, कलाकारों ने नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील


सरायकेला खरसावां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार आज लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों के द्वारा राजनगर प्रखंड के पोटका पंचायत के पोटका और तेलाई गांव में नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नशा मुक्ति और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कलाकारो ने अपने अभिनय, नृत्य और गीत के माध्यम से नशे की लत के कारण परिवारों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव और इसके कानूनी परिणामों को भी दर्शाया, साथ ही दर्शकों को नशे से दूर रहने की अपील की। इसके अलावे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन या बाइक चलाने के दौरान बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चालकों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया। नाटक में यह बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके चालक अपनी जान बचाने के साथ-साथ अपनी कंपनी व अपने मालिक का भला कर सकते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है। संदेश दिया गया कि सभी ड्राईवर सदैव ही नियमों का पालन करने से घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते समय शार्ट कट अपनाएं बल्कि नियमों का कठोरता से पालन करे।





शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

राजनगर : राजनगर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

राजनगर : राजनगर में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एकेडमिक हाई स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन। राजनगर प्रखंड के स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। जो दुनिया भर में लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस दिन के उद्देश्य लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों जैसे की शिक्षा से वंचित होना , बाल विवाह , भेदभाव और हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। सरकार की ओर से लड़कियों के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कई पहल की जा रही हैं। सरकार और सामाजिक संगठन लड़कियों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे है।


खेलकूद प्रतियोगिता-  

 कबड्डी में प्रथम जूनियर स्पोर्टिंग क्लब राजनगर , द्वितीय मां लक्ष्मी क्लब राजनगर

 स्किपिंग में प्रथम संगीता हेंब्रम, द्वितीय अनीता सरदार ,तृतीय सूरजमानी मुर्मू 

 दौड़ में प्रथम रीमा हांसदा , द्वितीय हरी प्रिया मुर्मू , और तृतीय श्रुति सरदार । ट्रॉफी कप एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजनगर प्रखंड के स्वयं सेवक पहलाद महतो , एकेडमिक हाई स्कूल के रंजीत महतो ,कल्पना महतो ,अनिल सोरेन , स्वामी विवेकानंद यंग स्टार क्लब कुंवारदा के कोषाध्यक्ष - आनंद महतो ,सदस्य - रवींद्र महतो, बनबिहारी कालिंदी आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

सरायकेला: सतपति शिक्षिका के घर दिनदहाड़े नगदी समेत 17 लाख रूपये की चोरी, पुलिस को दी चुनौती

सरायकेला राजनगर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र छोटा सिजुलता में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े शिक्षिका के घर में चोरी की बड़ी घटना को दिया। 

* परिवार के लोग भतीजे की सगाई में हाता इंपिरियल रिजॉर्ट गए हुए थे.

* डेढ़ लाख नगदी समेत 15 लाख की गहने की हुई चोर 



घटना के संबंध में शिक्षिका सुरेखा सतपति एवं उनके पति रवि कुमार सतपति ने बताया कि सुबह के 11:00 बजे हाता स्थित इंपिरियल रिजॉर्ट में भतीजा सूरज नंदा की सगाई में गए हुए थे। इस बीच जब शाम के 5:00 बजे घर लौटा तो घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ पाया गया वहीं घर के अंदर जाने पर दोनों गोदरेज का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा डेढ़ लाख रुपये नगदी समेत पंद्रह लाख रूपये मूल्य के गहनों में हाथ साफ किया। गहना में चेन चार पीस,अंगूठी 11 पीस, हार एक पीस,एक सेट वाला,एक सेट बायूटी एवं कान का झुमका तीन सेट आदि की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली, जिसका बाजार मूल्य 15 लाख रुपए बताया जा रहा है। 

वही इस संबंध में शिक्षक दंपति द्वारा राजनगर थाना को घटना की सूचना दी गई,नेशनल हाईवे 220 में सड़क किनारे छोटा सिजुलता में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं रवि सतपति द्वारा ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। उन्होंने बताया कि चोरों के हौसले बुलंद है जो दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया वहीं कोई शिक्षक दंपति का पूरा परिवार सदमे में है एवं डरे साहमें है। परिवार के लोग जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।







बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

राजनगर - श्री श्री मां लक्ष्मी पूजा कमेटी राधानगर के द्वारा तीन दिवसीय मां लक्ष्मी पूजा धूमधाम से हुआ समापन।

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के गांव राधानगर में श्री श्री मां लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा धूमधाम से हुआ समापन।धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा भक्ति एवं आस्था के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ लक्ष्मी देवी का आवाह्न कर पूजा की गई। आसपास दूरदराज के सैकड़ों महिलाएं निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये। परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये। जो सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं उसे कभी भी धन सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है।



कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तों को खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 

कार्यक्रमों को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष - शंकर सोय , सचिव - निरू आचार्य , कोषाध्यक्ष - सपन मंडल सदस्य- विभिषण मंडल , गंगाराम हेंब्रम , सनाराम सोय , शम्भू गागराई , दुर्गा गागराई , सालों सोय ,निपेन मंडल , पंकज मंडल , बांका कैर्वत , दीपक पुरती , केदार सोय , बासन सोय , ताला सोय , चंद्रशेखर महतो , मनसा महतो , विमल महतो , नकुल महतो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






Breaking