श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 40 छात्रों ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में नागरिक चेतना जागृत करना और भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना था।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
गुरुवार, 13 नवंबर 2025
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने संसद भवन का किया भ्रमण
खरसावां में डबल मर्डर का खुलासा — तीन गिरफ्तार, दोनों शव जंगल से बरामद
खरसावां थाना क्षेत्र के चैतनपुर गांव में अपहरण और हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
मामला थाना कांड संख्या 75/2025 दिनांक 12 नवंबर 2025 का है, जिसमें आवेदक भीम सरदार (उम्र 20 वर्ष, पिता ठाकुरा सरदार, निवासी चैतनपुर) ने अपने माता-पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
लोथो सरदार पिता स्व. बुधन सरदार,
गोन्दो सरदार पिता स्व. मंगल सरदार,
बुन्दिया सरदार पिता स्व. चाड़ा सरदार,
सभी निवासी चैतनपुर — को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत दंपती —
ठाकुर सरदार (46 वर्ष) एवं उनकी पत्नी चाँदमनी मुण्डा (41 वर्ष) के दफनाए गए शव रायजामा पहाड़ के पुण्डीलोवा जंगल से बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दोनों की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया था।
हत्या का कारण बताया गया कि मृतक ठाकुर सरदार ने आरोपियों के खेतों में पानी जाने से रोक लगाया था, जिससे विवाद बढ़ गया।
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
समीर सवैया (अनु. पु. पदाधिकारी, सरायकेला),
नितिन कुमार सिंह (पु. नि. सरायकेला अंचल),
गौरव कुमार (थाना प्रभारी, खरसावां),
रमन कुमार विश्वकर्मा (आमदा ओ.पी. प्रभारी),
प्रकाश कुमार (पु. अ. नि.),
सहायक अवर निरीक्षक आनन्द कुमार, नागेश्वर सिंह मुण्डा,
खरसावां सेट दल, रिजर्व गार्ड खरसावां,
आरक्षी 604 ठाकुर हेम्ब्रम।
आदित्यपुर नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन निर्माण के विरोध में लोहरा परिवार ने सौंपा ज्ञापन
आदित्यपुर नगर निगम के नाम ज्ञापन कार्यपालक अभियंता नगर निगम आदित्यपुर भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता विशु महतो भी शामिल थे आदित्यपुर नगर निगम द्वारा ई निविदा आमंत्रण सूचना संख्या UDD/AMC /06/ 2025 -26, का Group No-02, दिनांक 11.09.2025 के रद्द करने के संबंध में
अतः श्रीमान से निवेदन है की आदित्यपुर नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये एवं भविष्य में भी उक्त स्थल पर किसी भी सरकारी योजना के प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये ताकि हम सभी लोहरा बंधु अपनी घर तथा जमीन बचा पाये मुख्य रूप से शिवनाथ लोहरा लूलू लोहरा विक्की लोहरा हृदय लोहरा विश्वनाथ लोहरा गुरुवारी देवी विष्णु लोहरा निर्मला देवी सुबोध लोहरा मिठु लोहरा बुतरू लोहरा कालीचरण लोहरा एवं लोहरा बंधु लोग उपस्थिति थे|
जमशेदपुर: एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित
एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, जमशेदपुर ने झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज दूसरे दिन एक कार्यशाला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय था "रक्तदान के बारे में मिथक और तथ्य"। यह कार्यशाला ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री शक्ति धारी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर (नारायणा हेल्थ, जमशेदपुर) ने रक्तदान के महत्व और इसके बारे में फैली हुई मिथकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान के बारे में फैली हुई मिथकों को दूर करने का प्रयास किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला में एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती अनुपा सिंह उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है और हमें इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है।
श्री शक्ति धारी सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है, और यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन, उम्र, और स्वास्थ्य की जांच करना। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद भी कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं, जैसे कि पर्याप्त आराम करना और खूब पानी पीना।
कार्यशाला के अंत में, श्री शक्ति धारी सिंह ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रक्तदान करने के लिए शपथ ली और संकल्प लिया कि वे रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना था। हमें उम्मीद है कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।
सिर्फ दिल्ली नहीं, 200 जगह ब्लास्ट की थी साजिश, जनवरी से चल रही थी तैयारी
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसियों ने पाया है कि धमाका करने वाला ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था। सूत्रों के अनुसार, इस साजिश की तैयारी जनवरी से ही शुरू कर दी गई थी।
डॉ. शाहीन शाहिद खुलासा दो साल से जमा कर रही थी विस्फोटक
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूला कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक सामग्री जुटा रही थी। जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल तैयार किया था। इसमें पेशेवर और पढ़े-लिखे लोग शामिल थे। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा था।
फरीदाबाद से बरामद हुई दूसरी कार
पुलिस को शक था कि धमाके में दो कारों का इस्तेमाल हुआ था। बुधवार को हरियाणा के खंदावली गांव से लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10-CK-0458) बरामद की गई। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो धमाके में मारा गया था।
पीएम मोदी ने घायलों का हाल जाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से लौटने के बाद सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।
देशभर में 200 बम धमाकों की साजिश
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह ग्रुप केवल दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे देश में 200 आईईडी बम लगाकर हमले करने की तैयारी में था। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई रेलवे स्टेशन और मॉल थे। आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना ताकि उन्हें आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।
सुसाइड ब्लास्ट नहीं था हमला
जांच में सामने आया कि कार ने किसी बिल्डिंग या व्यक्ति को टक्कर नहीं मारी। धमाका वाहन के भीतर ही हुआ। यह सुसाइड कार बॉम्बिंग नहीं थी। डॉ. उमर की पहचान के लिए डीएनए जांच जारी है। यहां याद दिला दें कि यह धमाका सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। पुलिस ने कहा कि कार में वही विस्फोटक सामग्री थी, जो 10 नवंबर को फरीदाबाद से जब्त की गई थी।
राँची: ABHA ID अब जरूरी, झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी पूरी तरह डिजिटल
राँची: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की नवंबर माह की समीक्षात्मक बैठक राज्य अभियान निदेशक बिद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक झारखंड राज्य मुख्यालय, नामकुम में हुई, जिसमें सभी 24 जिलों के मिशन अधिकारी शामिल हुए।
सभी जिलों को 100% HPR-HFR पूरा करने का निर्देश
श्री पंकज ने कहा कि मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी जिलों में 100 प्रतिशत Health Professional Registry (HPR) और Health Facility Registry (HFR) पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से पूरा होना चाहिए।
ABHA ID बनाना अब जरूरी
राज्य अभियान निदेशक ने बताया कि झारखंड के हर नागरिक का ABHA ID बनाना अनिवार्य है, क्योंकि आने वाले समय में सभी चिकित्सा सेवाएं इसी डिजिटल ID से जुड़ी होंगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि आम जनता में जागरूकता अभियान चलाकर ABHA ID निर्माण की रफ्तार बढ़ाएं।
NHRR डाटा सुधारने और नए लक्ष्य तय
बैठक में ABDM टीम ने दिसंबर माह के लिए नए लक्ष्य तय किए। सभी जिलों को दो दिनों के भीतर NHRR डाटा की कमियों को दूर कर सही रिपोर्ट राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया।
MODEL अस्पतालों में HMIS लागू करने का आदेश
श्री पंकज ने निर्देश दिया कि MODEL अस्पतालों में CDAC HMIS के सभी मॉड्यूल 30 नवंबर 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिए जाएं। इस कार्य के लिए CDAC को आवश्यक निर्देश दिए गए।
रांची सदर अस्पताल की सराहना
बैठक में रांची सदर अस्पताल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। श्री पंकज ने कहा कि अन्य जिलों को भी इसी तरह मिशन मोड में काम करना चाहिए।
स्थापना दिवस पर जनजागरण अभियान
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में ABHA ID निर्माण से जुड़ी दौड़, प्रतियोगिता और स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने में मददगार होंगे।
Wi-Fi सुदृढ़ीकरण और अस्पतालों में अनिवार्य HMIS
राज्य के सभी PMJAY अस्पतालों को ABDM-compliant HMIS अपनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जिलों में BSNL द्वारा Wi-Fi नेटवर्क को मजबूत करने की कार्रवाई की गई है।
नोएडा: खत्म हुआ निठारी हत्याकांड का अध्याय, 13 केसों में बरी होने के बाद जेल से रिहा हुआ सुरेंद्र कोली
नोएडा के निठारी हत्याकांड से जुड़े सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में बरी होने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। बच्चों की निर्मम हत्याओं के इस मामले ने देश को हिला दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सबूतों की कमी के कारण कोली को बरी कर दिया गया।
सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,
सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, परिवार के साथ उनका ये वीडियो भारत की मीडिया के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है जिन्होंने TRP के चक्कर में उनको जिन्दा मार डालने की खबर चला दीl
सरायकेला: प्रशिक्षु आईएएस की टीम को बीरबांस पंचायत भवन में दी गई गर्मजोशी के साथ विदाई
सरायकेला। आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया के क्षेत्र भ्रमण एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन का भौतिक जायजा लेने पहुंची प्रशिक्षु आईएएस की छह सदस्यीय टीम को बुधवार को बीरबांस पंचायत भवन में गर्म जोशी के साथ विदाई दी गई।
सरायकेला के दुधी गांव में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के लाभुकों का कराया गृह प्रवेश
झारखंड की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को सरायकेला प्रखंड के दुधी गांव में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया । इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा डीसी रानी हांसदा, एवं जिला परिषद के अन्य सदस्य मुखिया उपस्थित थे मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष ने सभी लाभुकों को घर की चाबी उपलब्ध कराई।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...






























