Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 25 सितंबर 2024

बिहार में तूफान की दस्तक, 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान का प्रभाव अब बिहार में भी दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार. इस तूफान की वजह से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी पटना समेत राज्य के करीब 20 जिलों में जमकर बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.
कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इस मानसून सीजन में अब तक बिहार में बारिश की कमी रही है. कई जिलों में सितंबर के महीने तक औसत से काफी कम बारिश हुई है. लेकिन अब इस चक्रवात के चलते आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. इस बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं जलभराव और बाढ़ जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है
Cyclone Alert: Heavy Rainfall Expected in 20 Bihar Districts

Patna: The impact of the cyclonic storm rising in the Bay of Bengal will now be visible in Bihar as well, according to the Meteorological Department. Due to this storm, heavy rainfall is expected in several districts of Bihar. The capital Patna and around 20 districts of the state may experience heavy rainfall. The Meteorological Department has already issued an alert.
According to the Meteorological Department, Bihar has seen a deficiency in rainfall this monsoon season so far. Many districts have received significantly below-average rainfall until September. However, the rainfall activities are likely to increase in the coming days due to this cyclone. While this rain will bring relief from the humid heat, it may also lead to waterlogging and flood-like situations.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पोषण माह पर सेमीनार का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एक मल्टी डिसिप्लिनरी एकदिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया ।इस सेमिनार का थीम" सभी के लिए पोषण" मिलेट्स के संदर्भ में था | 
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता, प्रोफेसर सय्यद अहमद, विभाग अध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, प्रोफेसर जरीना बेगम, डॉक्टर स्वाति शिखा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज एवं डॉ सुधीर साहू ,रिसर्च डायरेक्टर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया ।सेमिनार का विषय प्रवेश करते हुए गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम ने बताया की अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 की कड़ी में पोषण माह के अंतर्गत अत्यंत ही पौष्टिक मिलेट्स के पौष्टिक लाभों को समुदायों तक ले जाने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया । 

माननीयकुलपति प्रोफे डॉ अंजिला गुप्ता ने अपने  वक्तव्य  में कहा की विश्वविद्यालय हमेशा से अपने शैक्षणिक और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय महत्व के हर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेता रहा है और इस कड़ी में पौष्टिक मिलेट्स जो कि हमारी पारंपरिक आहार रूपी धरोहर है भारत और पूरे विश्व को आर्थिक, शारीरिक समृद्धि दे सकता है ।अपने की नोट संदेश में प्रोफेसर सय्यद अहमद ने मिलेट्स की विशेषताओं को ज्यादा से ज्यादा समुदायों में ले जाने का संदेश दिया और मिलेट्स के महत्व पर शोध पर बल दिया ।प्लेनरी सत्र में प्रोफेसर जरीना बेगम ने मिलेट्स जैसे रागी,ज्वार , बाजरा, कुटकी इत्यादि के पौष्टिक महत्व को बताते हुए मिलेट्स के स्वास्थ्यप्रद पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अत्यंत प्राचीन  मिलेट्स के विभिन्न पहलुओं से सबका ज्ञानवर्धन किया ।

सेमिनार के तकनीकी सत्र में डॉ स्वाति शिखा ने मिलेट्स को दैनिक आहार में शामिल करने का संदेश दिया और बताया की किस प्रकार सामुदायिक पोषण कार्यक्रमों में एक महत्वपूर्ण आहार के रूप में मिलेट्स को स्थापित किया जा रहा है और भविष्य में इस विषय पर सरकार द्वारा अनेक पहल किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे मिलेट्स से पौष्टिक व्यंजन विकसित करना, क्विज , एक्सटेंपोर "सभी के लिए पोषण"  पर आयोजित किया गया सेमिनार के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मंच का संचालन गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ डी. पुष्पलता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सीएन डी विभाग की शिक्षिका संचिता गुहा ने किया। कार्यक्रम में डॉ सलोमी कुजूर, डॉ रत्ना मित्रा , डॉ सनातन दीप, डी,कामिनी ,डॉ अनीता शुक्ला ,डॉ रिजवाना , डॉ सोनाली सिंह ,डॉ ग्लोरिया पूर्ति , श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ छगनलाल, डॉ प्रणेता, डॉ सुनीता, डॉ जया घोष, प्रीति, डॉ विश्वराज लाल , शालिनी, सुनीता मुंदरी एवं अनु कुमारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में  बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी एवं विभिन्न विभागों की छात्राएं उपस्थित थी ।

पुरस्कृत छात्राओं का विवरण
 मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता प्रथम - टीना तांती,आसिफा नाज, द्वितीय - बेबी , समामा, तृतीय - अरिबाह ,स्वेता, ।एक्सटेंपोर प्रथम - स्वेता ,द्वितीय- आदिवाह ,तृतीय- एकता, बेबी ।क्विज प्रथम- विष्णु प्रिया एवं टीम ।