Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

"विधायक दशरथ गागराई ने गम्हारिया और सरायकेला प्रखंड में कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास"

रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गम्हारिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में विकास योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.विधायक श्री गागराई ने गम्हारिया प्रखंड के जोरडीहा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास,दुगनी बादाम थान में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.इसके आलावा सरायकेला प्रखंड के कमालपुर मांझी टोला में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,रांकाकोचा तालाब में स्नान घाट का उद्घाटन,कुरसोपुर में आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास,कदमबेड़ा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,घोड़ालांग में स्कूल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास,सरमाली में सामुदायिक भवन मराम्मती कार्य का शिलान्यास किया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षो में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों से कुछ नेता परेशान है.वे लोग तरह तरह की हथकंडा अपना कर दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है.ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है.
झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वालों को सबक सीखाने की अपील की.मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप,जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान,प्रखंड अध्यक्ष भगत महतो,समाजसेवी बासंती गागराई,बासुदेव महतो,मुकेश सिंहदेव,नरेंद्र महतो,धर्मेंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे.
MLA Dashrath Gagarai Lays Foundation Stones for Multiple Development Projects in Gamharia and Seraikela Blocks
On Sunday, Kharsawan MLA Dashrath Gagarai laid the foundation stones for several development projects in various villages of Gamharia block by breaking coconuts and unveiling plaques. MLA Gagarai inaugurated the construction of a community hall in Jordia of Gamharia block, and laid the foundation for the construction of a PCC road in Dugni Badam Than by breaking coconuts and unveiling the plaque.
In addition, he laid the foundation for a PCC road in Manjhi Tola, Kamalpur in Seraikela block, inaugurated the bathing ghat at Rankakocha pond, and laid the foundation stones for the construction of an Adivasi Arts and Culture building in Kursopur, a PCC road in Kadambeda, a school building in Ghoralang, and for the repair work of a community hall in Sarmali.
During the event, MLA Dashrath Gagarai remarked that some leaders are troubled by the development work done during the past four and a half years of the Hemant Soren government. He urged people to be cautious of those who are trying to mislead the public with false propaganda. He appealed to teach a lesson to those who practice politics based on lies. Present at the event were MLA representative Arjun aka Naidu Gop, district vice president Sanjay Pradhan, block president Bhagat Mahto, social worker Basanti Gagarai, Basudev Mahto, Mukesh Singhdev, Narendra Mahto, Dharmendra Soren, and others.



शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

"जिला अधिकारियों ने बड़ौदा घाट पर सुरक्षित और समय पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश"

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया और दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौके पर पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, नगर निकाय पदाधिकारी और पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विसर्जन घाट तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर बेरिकेडिंग करने, समय पर सफाई सुनिश्चित करने और विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के उचित प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी दुर्गा पूजा समितियों से अपील की कि वे निर्धारित समय पर प्रतिमा विसर्जन करें ताकि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में कोई बाधा न हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और पूजा समितियों से दुर्गा पूजा के सफल समापन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।
घाटों की समय पर सफाई और विद्युत व्यवस्था पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों कार्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, और संबंधित विभागों और अधिकारियों को इन्हें सुनिश्चित करना चाहिए। विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी और गोताखोर तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे नदी किनारे के फिसलन भरे क्षेत्रों में न जाएं और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। समय पर विसर्जन और प्रशासन के साथ समन्वय में दुर्गा पूजा समितियों से भी सहयोग की अपेक्षा है।

"District Officials Issue Key Guidelines for Safe and Timely Durga Puja Idol Immersion at Baroda Ghat"
District Magistrate and Deputy Commissioner Mr. Ananya Mittal and Senior Superintendent of Police Mr. Kishore Kaushal inspected the Baroda Ghat and issued necessary guidelines for the immersion of Durga Puja idols. Present at the site were PD ITDA Mr. Deepankar Chaudhary, City SP Mr. Rishabh Garg, Sub-Divisional Officer Dhalbhum Mrs. Shatabdi Majumdar, Municipal officials, and members of the Puja Committee.

During the inspection, senior district officials gave directions regarding the repair of the access roads leading to the immersion ghat, ensuring adequate electrical arrangements, barricading the ghats for the safety of devotees during the immersion, ensuring timely cleanliness, and maintaining security and law and order during the immersion.