चाकुलिया: नगर पंचायत क्षेत्र के मिस्त्रीपाड़ा में सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी से चाकू और बंदूक की नोक पर लगभग एक से डेढ़ किलो सोना और लगभग 50000 रुपये लूटकर फरार हो गया. लूटपाट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना उस समय हुई जब अरुण नंदी दुकान से आभूषण लेकर अपना घर घुस रहा था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपराधी पहले से घर के दरवाजे के पीछे छिपा हुआ था. अरुण नंदी जैसे ही दुकान बंद कर अपने स्कूटी से बैग लेकर अपना घर घुसा वैसे ही अज्ञात चोरों ने व्यवसायी अरुण नंदी पर हमला कर दिया. चोरों ने पहले उन्हें चाकू की नोक पर स्कूटी से नीचे गिराया फिर स्कूटी में रखे आभूषणों से भरा दो बैग छीन लिया और पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गया.इस घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच खबर है कि एक संदिग्ध को पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना के पुलिस ने पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह अंतरराज्यीय अपराधियों का गिरोह प्रतीत हो रहा है. पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीमा से जुड़े इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 30 जून 2025
जमशेदपुर:-एनआईटी जमशेदपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान...
बहरागोड़ा:-बारिश और जलजमाव से बेहाल इलाके में अधिकारियों ने किआ निरीक्षण लोगों को मिल रही राहत............
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
बहरागोड़ा:-बारिश के बाद सुवर्ण रेखा नदी के तट पर सब्जी के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा, सब्जी की सभी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे किसान हताश और परेशान हैं.बहूलिया के किसान अधीर संडा,निबारण संडा,भगाकुली के किसान समीर नायक, पिजूश नायक,बुधु राम संडा, असीम संडा, सुकुमार संडा,लक्ष्मीदर संडा,एकादसी संडा,गुरु चरण संडा, भगीरथ देहुरी,प्रहलाद देहुरी, संतोष नायक आदि ने कहा खीरा,परबल, कुंदीरी, बैगन,कद्दू,टमाटकर का खेती किये थे. लेकिन अभी सभी खेत में दो फीट तक पानी जमा है.इसमें सभी सब्जी नस्ट हो चुकी है. इधर धान की बिछडा को भी काफी नुकसान हुआ है.
रंगूनिया से वाघाकुली तक जोड़ने वाली पुल शनिवार रात को हुई बारिश के करण बाढ़ आ जाने से दरक चुकी है.
इधर ग्रामीणों के मांग पर सोमवार सीओ राजा राम मुंडा उक्त पुल पर जा कर निरीक्षण किया.साथ ही उन्होंने रघुनिया, भगाकुली, पचंडो आदि गांवों का निरीक्षण किया.जहां भी हालात गंभीर दिखे, वहां त्वरित रूप से राहत सामग्री पहुंचाई गई.जिनके घर उजड़ गए, उनके लिए त्रिपाल और राशन की व्यवस्था की गई.जिनके रास्ते बह गए, उनके लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए गए.