Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-ब्राह्मणकुंडी गांव में मां शीतला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बरसोल : ब्राह्मणकुंडी गांव में मां शीतला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर पांचबढ़िया रागड़ो नदी तक गयी. जहां से पवित्र जल भरकर लाईं.फिर गाजे बाजे के साथ माता शीतला मंदिर पहुंचीं. 
इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा. कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. मंदिर परिसर में शीतला मां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत अनुष्ठान किया गया. पुरोहित शक्ति पद मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में माता शीतला की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. भक्तों ने देवी की आराधना करते हुए भजन-कीर्तन किया. 
रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कलश यात्रा आयोजित होने से गांव में आज चूल्हे नहीं जेल. बताया गया कि आने वाले तीन दिन तक गांव के सभी लोग मांस मछली तथा प्याज लहसुन का सेवन नहीं करेंगे. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए दीनबंधु मैति,सुधीर मंडल, तपन सेन, शशांक बुधुक, छतन प्रधान, मलय बाड़ी, अशोक प्रधान, सपन मंडल, शमल मैति सुमित कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.

चाकुलिया थाना में रामनवमी और ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, अखाड़ा जुलूस में गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

चाकुलिया संवाददाता:-विश्वकर्मा सिंह

 चाकुलिया थाना में रामनवमी और ईद को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
 बैठक में सर्वप्रथम प्रशासन द्वारा आखडा कमिटियों से रामनवमी जुलूस को लेकर सम्पूर्ण जानकारी ली गई. इस दौरान अखाड़ा कमिटी के सदस्यों द्वारा प्रशासन से जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं मेडिकल टीम उपलब्ध कराने की मांग की. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों से रामनवमी के दिन मांस और मछली की दुकानों को बंद रखने की अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने उपस्थित लोगों के साथ रामनवमी और ईद को शांतिपूर्ण और आपसी एकता तथा भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. शराब पीकर जुलूस में कोई शामिल ना हो यह सुनिश्चित करे. जुलूस में करतबबाज घातक हथियारों का इस्तेमाल ना करे. उन्होंने कहा कि पुजा एवं अखाड़ा जुलूस के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. वैसे लोगो पर प्रशासन कड़ाई से निपटेगी. उन्होंने कहा कि पुजा कमिटी के सदस्य किसी भी प्रकार के अफवाह एवं सोशल मीडिया पर गलत संदेश देने वाले लोगो की सूचना प्रशासन को दे.
 अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रामनवमी और ईद के मद्देनजर सड़क में अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. घाटशिला के डीसीएलआर निद निखिल सुरिन ने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी और ईद का उत्सव मनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार का आयोजन सभी समाज के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाए. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी संतोष कुमार ने किया. बैठक का संचालन रवींद्र नाथ मिश्रा ने किया. इस मौके पर एसडीपीओ अजित कुमार कुजूर, सीओ उपेंद्र कुमार, बीडीओ आरती मुंडा, पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सिटी मैनेजर प्रभात मिंज, अनंत खालको, संध्या रानी सरदार, अखाड़ा समिति के संयोजक दिनेश सिंह, पतित पावन दास, पार्थों महतो, गणेश प्रसाद रुंगटा, मुरारी लाल शर्मा, सतदल महतो, परमानंद सिंह, संदीप चंद, मौसमी मल्लिक, विक्रम सिंह चौहान, संजय दास, मिन्हाज अख्तर, मोहम्मद गुलाब आदि उपस्थित थे.

राजनगर : शारदा क्लब चापड़ा विक्रमपुर द्वारा आयोजित 16 प्रहर हरि संकीर्तन धुलोट के साथ हुआ समापन

राजनगर : शारदा क्लब चापड़ा विक्रमपुर के द्वारा आयोजित 16 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक 20 मार्च 2025 को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन।
 संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया। 
सनातन कैर्वत ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।

हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- महेश्वर दास गोस्वामी आडसा पश्चिम बंगाल , कामदेव दास गोस्वामी बागमुडी पुरूलिया , निर्मल प्रमाणिक बाकुड़ा पश्चिम बंगाल , दुर्गा दास गोस्वामी बेनुनकुदुर पुरूलिया , महान्नदो दास गोस्वामी टाटुआडा पश्चिम बंगाल, दिलीप प्रधान गोराडीह झारखंड , शारदा क्लब सुनिल शिमली कैर्वत पार्टी चापड़ा विक्रमपुर।
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में अध्यक्ष- सुर्योकान्त कैर्वत , सचिव - सनातन कैर्वत , कोषाध्यक्ष - आखरी कैर्वत , सदस्य - सुकरा कैर्वत ,सुनील सिमली , दुर्याधन कैर्वत, लखन कैर्वत , सिमन्तन कैर्वत , राजेश कैर्वत , गणेश कैर्वत, कमल कैर्वत ,जगन्नाथ कैर्वत , बलराम कैर्वत , सुमन कैर्वत , सुरेन कैर्वत, विष्म कैर्वत, मिसटो कैर्वत , नरेश कैर्वत , मकरध्वज कैर्वत, योगेश कैर्वत एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।

पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने पेयजल आपूर्ति को पर्याप्त मात्रा में एवं नियमित करवाने का संबंध में माननीय उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने  सरायकेला शहरी क्षेत्र के बाधित पेयजल आपूर्ति को पर्याप्त मात्रा में एवं नियमित करवाने का संबंध में माननीय उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा 

 वर्तमान गर्मी शुरू भी नहीं हुई है और सरायकेला शहरी क्षेत्र में पेयजल का हाहाकार मच गया है पेयजल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता की अनदेखी के कारण सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है समाचार पत्रों के अनुसार पेयजल आपूर्ति ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक बहाल करने से संबंधित प्रकिया समय पर पूरा नहीं किया गया जिसका असर  बाधित पेयजल आपूर्ति के रूप में आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है

 पेयजल आवश्यक सेवाओं की सूची में आता है समय पर संवेदक का चयन नहीं करना समझ से परे है जो कार्यपालक अभियंता की लापरवाही को दर्शाता है ऐसे लापरवाह पदाधिकारी के ऊपर नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए पेयजल को नियमित एवं पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति करने से संबंधित निर्देश देने एवं नियम अनुसार ट्रीटमेंट प्लांट के संवेदक चयन करने हेतु अविलंब निविदा प्रकाशित करने का भी निर्देश देने की कृपा करने के को कहा