Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 30 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल जयपूरा को मिली झारखंड सरकार का स्थायी मान्यता.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खेडुआ पंचायत के जयपूरा में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल को झारखंड सरकार से स्थायी मान्यता का प्रमाण पत्र मिला है.यह जानकारी शनिवार को स्कूल के अध्यक्ष कंचन महापात्र ने दी है। उन्होंने कहा है कि यह मान्यता न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे सीमावर्ती क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे अब स्थानीय छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा सेवाओं में जाने के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक शारीरिक और नैतिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। झारखंड सरकार से स्थायी के रूप में इस स्कूल छात्रों के भीतर अनुशासन नेतृत्व देशभक्ति और चरित्र निर्माण जैसे गुणों का विकास करेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति ने उपलब्धि के लिए झारखण्ड सरकार का आभार प्रकट किया है साथ उन्होंने आश्वासन दिया है कि विद्यालय आने वाले समय में उच्चतम परंपराओं का पालन करते हुए छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठ वातावरण प्रदान करेगा. झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल बनने का मैसेज मिलने के बाद वैसे ही पूरा विद्यालय परिवार हर्षित होकर झूम उठा। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिया और उन्होंने इस कार्य के लिए समिति सदस्यों सहित सभी लोगो को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इससे जयपूरा का मान सम्मान बढ़ेगा साथी बरसोल वासी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा CHC में ANM और CHO को मिला खेल का प्रशिक्षण..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को टाटा स्टील फाउंडेशन (TSF) की ओर से सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के लिए एक दिवसीय ‘स्किल खेल’ प्रशिक्षण आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का मकसद स्वास्थ्य कर्मियों को ‘स्किल खेल’ जांच पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी देना और इसे सही तरीके से लागू करना सिखाना था. प्रशिक्षण में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल रहे। स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की जांच व देखभाल में और अधिक कुशल बनाने पर जोर दिया गया।

नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित  किया  गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के वरीय न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के सदस्य अजय प्रजापति ने की । मुख्य अतिथिद्वय उत्तर प्रदेश से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार, चिन्तक एवं राष्ट्रवादी कवि डाॅo राहुल अवस्थी तथा नगर की विदुषी डाॅo रागिनी भूषण के साथ तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद कोषाध्यक्ष विमल जालान मंचासीन रहे ।

दीप प्रज्वलन  के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना पुनम शर्मा स्नेहिल ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी अशेष ने प्रस्तुत किया ।

इसके पूर्व कवि बिनोद बेगाना का साहित्यिक परिचय माधवी उपाध्याय तत्पश्चात काव्यात्मक परिचय यमुना तिवारी व्यथित ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति  के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र झा द्वारा दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से  सर्वश्री  डाॅo अजय कुमार ओझा, बसंत जमशेदपुरी, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, उपासना सिन्हा, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', राजेन्द्र सिंह, पूनम शर्मा स्नेहिल, जितेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, रीना सिन्हा सलोनी, जितेश तिवारी, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, राजदेव सिन्हा, डाॅo उदय प्रताप सिंह हयात, नीता सागर चौधरी, सरीता सिंह, ज्योत्सना अस्थाना, वरुण प्रभात, नीलाम्बर चौधरी, अरुणा झा, सोनी सुगंधा, श्यामल सुमन, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम के अंत में नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट मौन प्रार्थना की गई ।




सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 110 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार"

सरायकेला-खरसावां जिला के आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में सम्लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन करीब 20 ग्राम बताया जा रहा है। 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय गोस्वामी, सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर रोड नंबर-32 सूर्य मंदिर के पास सरकारी शौचालय के समीप छापामारी की और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया । पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 

लगातार छापामारी कर रही है। सरायकेला पुलिस का दावा है कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।

बहरागोड़ा:-वित्तीय समावेशन परिपूर्णता अभियान में शानदार प्रगति देखी गई.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 

बहरागोड़ा:-जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक देश भर में चलने वाला वित्तीय जागरूकता अभियान.वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवाएं विभाग (डीएफएस) सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में व्यापक कवरेज सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ इस पहल को आगे बढ़ा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक पात्र नागरिक इन परिवर्तनकारी योजनाओं का अपेक्षित लाभ उठा सके।इसके तहत शनिवार को डोमजुड़ी पंचायत भवन में शाखा प्रबंधक - रंधीर कुमार केनेरा बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंको,केनरा बैंक का स्टाल लगाया गया. जहाँ डोमजोड़ी पंचायत का मुखिया विजय कुमार मुंडा उपस्थित रहे पर लोगों की भीड़ उमड़ी.इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रमुख योजनाओं-प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचे। इन शिविरों ने सामुदायिक जुड़ाव, नामांकन, अद्यतन और जागरूकता प्रयासों में सहयोग के लिए महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु के तौर पर काम किया है.ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को शामिल करने और समावेशी एवं संपोषित विकास के व्यापक दृष्टिकोण के अनुसार सामुदायिक सहभागिता को अधिकतम करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे. भारत सरकार बैंकिंग और वित्त संबंधी सेवाओं तक अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो कार्यान्वयन के प्रत्येक स्तर पर हितधारकों की सक्रिय और सार्थक सहभागिता पर आधारित है.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में आवासीय राजकीय स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने की मांग उठाई गई

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में आवासीय राजकीय स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने की मांग उठाई गई.विधानसभा सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने यह मांग रखी कि जिले में हटवार, रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर एक बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाया जाए, ताकि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध हो सकें.

खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रस्ताव को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि बहरागोड़ा क्षेत्र में रेजिडेंशियल और डे-बोर्डिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना के लिए पहल की जा रही है। भूमि की उपलब्धता होते ही इस दिशा में कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने और ग्रामीण युवाओं को मंच देने के लिए लगातार प्रयासरत है। एकेडमी बनने से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा और राज्य को राष्ट्रीय-अंतररा

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती

खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पूरे उल्लास के साथ मनाई गई।

 इस दौरान प्रार्थना सभा मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।

तत्पश्चात् विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बाल संसद के सदस्यों के द्वारा ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालें। 

उन्होंने कहा कि पढ़ाई और खेल एक दूसरे के पूरक होते हैं। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेना चाहिए।

श्री महतो ने कहा मेजर ध्यानचंद जी अपने प्रतिभा के बल पर वर्ष 1928, 1932 और 1936 में लगातार तीन बार ओलंपिक का स्वर्ण पदक भारत को दिलाए।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि खेल और शिक्षा का हमारे जीवन में बराबर महत्व है। जिस प्रकार शिक्षा हमारे ज्ञान को विस्तृत करने का कार्य करती है, उसी प्रकार खेल हमें निरोग और आत्मविश्वासी बनाने का कार्य करती है।                                 विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार पांडे, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,अनीशा लकड़ा, तुषार कांति महतो ने भी मेजर ध्यानचंद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाले,साथ ही सफलता के लिए लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा।

इस दौरान विद्यालय की छात्रा शांति हेंब्रम और खुशी कुमारी साहू ने भी ध्यानचंद जी के जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर वर्ग 1 से 10 तक के बच्चों के बीच विद्यालय स्तरीय दौड़, बोरी दौड़, तीन टांग दौड़, चम्मच गोली दौड़ आदि खेल का आयोजन किया गया।

जिसमें अभिजीत नायक, पार्वती महतो, राजीव कुमार, मीरा नायक, अभिजीत, राजीव, अभिनाश प्रधान, राधिका महतो,

मनीषा बानरा, सुमंतो नायक व केदार हेंब्रम, विभिन्न खेलों के विजेता घोषित हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक मनोज कुमार पांडे, प्रशांत कुमार प्रधान, लक्ष्मण साहू, स्वागता सिंह, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो युधिष्ठिर पान आदि का सराहनीय योगदान रहा।