कतरास स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी प्रतिष्ठान जमनादास बिसेसरलाल ऑर्नामेंट्स में कल रात्रि चोरी की गंभीर घटना ने पूरे व्यापारी वर्ग को चिंता में डाल दिया है। इसकी सूचना मिलते ही आज प्रातः धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह जी कतरास पहुंचकर पीड़ित व्यवसायियों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली।
श्रीमती शारदा सिंह जी ने कहा कि, *"व्यवसायियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।"* उन्होंने स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो, इसके लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी।
मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक श्री श्रवण खेतान जी एवं श्री नवदीप खेतान जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।












