Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Gadhwa लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Gadhwa लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

झारखंड: गढ़वा में 267 जिंदगियों को दी गई नई सांस

झारखंड : गढ़वा में 267 परिवारों के लिये आज राहत, उम्मीद और नई शुरुआत का दिन था, जिन्हें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत चिकित्सा अनुदान की स्वीकृति मिली। गढ़वा समाहरणालय सभागार में गढ़वा के DC दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक ने यह साबित किया कि सरकारी योजनायें जब संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ लागू हों तो वह कागजों से निकलकर लोगों की धड़कनों में बस जाती हैं। DC दिनेश यादव ने योजना को राज्य सरकार की वह मानवीय पहल बताया जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये 1,000 से 10,000 रुपये तक की चिकित्सा सहायता प्रदान करती है। ये बीमार मां के लिये दवा, बच्चे के इलाज की उम्मीद और कमजोर परिवारों को नई शक्ति देने का वादा हैं। योजना प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के मामलों को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य समस्याओं में जीवनरेखा बनकर सामने आती है। DC ने कहा कि फाइलों की भीड़ में किसी गरीब की अर्जी खो न जाये इसके लिये अब सभी आवेदन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) के MOIC के माध्यम से ही जिला कार्यालय जायेंगे। कदम छोटा है, पर इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता, अनुशासन और गति आयेगा

DC ने निर्देश दिया कि जरूरतमंद किसी दफ्तरी दिक्कत में ना फंसे, इसलिये आवेदन प्रक्रिया और सरल बनाई जाये। अब आवेदकों को करना होगा बस इतना CHC में आवेदन जमा करें। CHC से भेजा गया आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय में सत्यापित होगा। विभागीय प्रावधानों के अनुसार जिला कल्याण कार्यालय में पुनः जांच होगी। क्षतिपूर्ति राशि का निर्धारण के बाद अंतिम सूची तैयार होकर उसे जिला स्तरीय मंजूरी हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक ITDA/कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी एवं विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

गड़वा पंडाल में ठनका गिरा, चीख-पुकार, भगदड़

झारखंड : दुर्गा पूजा की भक्ति और उल्लास भरी रात अचानक मातम में बदल गई, जब शेराशाम गांव के पंडाल पर आसमान से बिजली गिरी। बीती आधी रात हुई इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया, आनंद का माहौल चीख-पुकार और भगदड़ में बदल गया।

करीब 12 बजे रात में गढ़वा के खरडीहा पंचायत, शेराशाम गांव के दुर्गा पूजा पंडाल में अचानक गड़गड़ाहट और बारिश के बीच ठनका गिरा। 7 से 8 लोग सीधे उसकी चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “बिजली कड़कते ही तेज धमाका हुआ और कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े। अंधेरे में लोग जान बचाने के लिये भागने लगे।” भगदड़ में कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुये। श्रद्धालू दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह बेतरह घायल हो गये। सभी को पहले CHC रंका ले जाया गया। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें गढ़वा रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। प्रशासन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और ग्रामीणों से आग्रह किया है कि “गरज-चमक और बारिश के दौरान खुले में न रहें, सुरक्षित स्थान पर शरण लें।”

शनिवार, 6 सितंबर 2025

SDM की बड़ी कार्रवाई

झारखंड: गढ़वा के माझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की पहाड़ी शुक्रवार दोपहर अचानक पुलिस और प्रशासन की हलचल से गूंज उठी। सदर SDM संजय कुमार खुद मोर्चा संभाले हुये थे। कंधे पर जिम्मेदारी और आंखों में सख्ती लिए वे अपनी टीम के साथ घुसे और ध्वस्त कर दिया वो अड्डा, जहां महीनों से टन के हिसाब से महुआ शराब पकाई जा रही थी। जैसे ही टीम की गाड़ियों की आवाज गांव के करीब पहुंची, कारोबारी भाग खड़े हुए। गांव की गलियां सुनसान हो गईं, घरों के दरवाजे बंद होते चले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस धंधे को ओमप्रकाश, अखिलेश और रामजीवन मिलकर चला रहे थे। SDM ने मौके से ही आदेश दिया – “इनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।”

जलती भट्ठियां और शराब की ‘नदी’

झाड़ियों के बीच से उठते धुएं ने राज खोल दिया। टीम ने देखा भट्ठियों पर शराब पक रही है। तैयार शराब को कंटेनरों समेत नाले में उड़ेल दिया गया। 10 बड़े ड्रमों में करीब 20 क्विंटल अर्ध-निर्मित शराब मिट्टी और कीचड़ में बहा दी गई।

दृश्य ऐसा था, मानो पहाड़ी पर अचानक शराब की छोटी नदी फूट पड़ी हो। 12 ड्रम और उपकरण मौके पर ही जला दिए गये। SDM संजय कुमार ने कड़ा संदेश दिया “इतनी बड़ी मात्रा में खुलेआम शराब बनना बर्दाश्त नहीं। आगे अगर ऐसा अड्डा मिला तो उत्पाद विभाग के साथ थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी। रिपोर्ट सीधे जिले और राज्य के अधिकारियों को भेजी जायेगी।”





Breaking