IPL 2026 के लिए होने वाली नीलामी 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगी। इस नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी। हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड रख सकती है। सभी 10 फ्रेंचाइजी मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 ओवरसीज (विदेशी) खिलाड़ी शामिल होंगे।
नीलामी में लिस्टेड खिलाड़ियों के बेस प्राइस अलग-अलग हैं। सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इस प्राइस कैटेगरी में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनके लिए फ्रेंचाइजी कम से कम 2 करोड़ रुपये से बोली कर सकती हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, इस नीलामी में कुल 45 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले हैं। भारत के सिर्फ 2 क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं।
2 करोड़ क्लब वाले प्रमुख खिलाड़ी :
भारत : रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर।
विदेशी खिलाड़ी : मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन आगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर, मैक ग्रक, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गैस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डाउसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जैमी स्मिथ, फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, एडम मिलन, डेरिल मिचेल, विल ओ रूर्की, रचिन रविंद्र, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, डेविड वीज, वानिंदु हसरंगा, मटीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ।
नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं, और बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिए बोली युद्ध देखने को मिल सकता है।











