बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में आवासीय राजकीय स्पोर्ट्स एकेडमी स्थापित करने की मांग उठाई गई.विधानसभा सत्र के दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने यह मांग रखी कि जिले में हटवार, रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की तर्ज पर एक बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाया जाए, ताकि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध हो सकें.
खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रस्ताव को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि बहरागोड़ा क्षेत्र में रेजिडेंशियल और डे-बोर्डिंग स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना के लिए पहल की जा रही है। भूमि की उपलब्धता होते ही इस दिशा में कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा.