Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा बाइक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल.......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 49 के बाईपास सड़क पर माटिहाना चौक के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा, जिसमें बाइक सवार और सड़क पार कर रहा एक युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को माटिहाना चौक के पास हुई। कोकमरा गांव निवासी कृष्ण गोपाल राना अपनी निजी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान, अचानक कोकमरा गांव का ही एक अन्य युवक, प्रदीप नायक, सड़क पार करते हुए सामने आ गया। जिससे गोपाल राना ने अपने बाइक का नियंत्रण खो दिया और प्रदीप नायक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार और पैदल यात्री दोनों सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह से घायल हो गए।वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की। उन्होंने बिना समय गंवाए एक निजी वाहन की सहायता से दोनों घायल युवकों—कृष्ण गोपाल राना और प्रदीप नायक—को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), बहरागोड़ा पहुंचाया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों घायलों का इलाज जारी है, और उनकी स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में दलितों से छुआ–छूत बाल काटने से इनकार पर भड़का विवाद.........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत स्थित ग्राम जयपुरा में दलित परिवारों के साथ छुआ–छूत और सामाजिक बहिष्कार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के नाई समुदाय के लोगों ने लगभग एक महीने पहले फरमान जारी किया था कि किसी भी अनुसूचित जाति महादलित परिवार का बाल नहीं काटा जाएगा। इस अमानवीय निर्णय के कारण महादलित परिवारों में भारी आक्रोश था और सामाजिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था। पीड़ित परिवारों — महादेव बैठा, रखहरि मुखी, दिलीप मंडल, किशोर मंडल, सत्यवान धुली, सुकुमार बैठा, सागर कालिंदी आदि — ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कई बार बरसोल थाना में शिकायत की, लेकिन प्रारंभिक स्तर पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इसके कारण गांव में जातिगत भेदभाव की स्थिति और गंभीर होती गई।लगातार हो रहे उत्पीड़न और सामाजिक प्रताड़ना से परेशान महादलित समुदाय के सदस्यों ने अंततः भाजपा नेता श्री विमल किशोर बैठा से संपर्क किया। जानकारी मिलते ही विमल बैठा तुरंत सक्रिय हुए और बरसोल थाना प्रभारी से मिलकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। विमल बैठा के हस्तक्षेप के बाद थाना प्रभारी ने तुरंत सभी नाई दुकानदारों तथा संबंधित व्यक्तियों को थाना में तलब किया। पुलिस ने सख्त फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार का भेदभाव, जातिगत बहिष्कार या छुआ–छूत का रवैया कानूनन अपराध है। थाना प्रभारी ने सभी से लिखित में आश्वासन लिया कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा नहीं होगी, अन्यथा उनके खिलाफ एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कड़ी चेतावनी और लिखित प्रतिबद्धता के बाद गांव का माहौल शांत हुआ। महादलित परिवारों ने राहत की सांस ली और भाजपा नेता विमल किशोर बैठा तथा थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को चोट पहुंचाती हैं और प्रशासन को ऐसे मामलों में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कुरीतियों को रोका जा सके।

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया स्कूल मैदान में 21 दिसंबर से दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की जाएगी.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया स्कूल मैदान में 21 दिसंबर से दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. प्रतियोगिता 32 टीमों के बीच होना है जिसमें बहरागोड़ा विधानसभा स्तरीय ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे. सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे मानुषमुड़िया स्टेडियम में किया जाएगा. आयोजन को लेकर सांसद प्रतिनिधि गौरब पुष्टि ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से बच्चो व युवाओं को अधिक से अधिक खेल से जोड़ना है.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करना है.इस खेल में प्रथम पुरस्कार 60 हजार, द्वितीय पुरस्कार 40 हजार, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार 20 हजार और बेस्ट प्लेयर तथा बेस्ट गोलकीपर को साईकिल दिया जायेगा । इस प्रतियोगिता में सांसद श्री विद्युत वरण महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विजयी टीमों को पुरस्कृत करेंगे ।

आदित्यपुर: झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2025 का भव्य आगाज़, सांस्कृतिक रंगों संग सिनेमा का जश्न शुरू

आदित्यपुर : श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के प्रेक्षागृह में सोमवार को झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव – 2025 (छठा संस्करण) का शुभारंभ बेहद गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। फ़िल्म और कला जगत से जुड़े अनेक गणमान्यों की उपस्थिति ने उद्घाटन समारोह को खास बना दिया।

 



मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त परुल सिंह तथा सह मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखदेव महतो ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट सम्मानित अतिथियों में डॉ. जे.एन. दास,डॉ ज्योति सिंह, पूरबी घोष, पवन कुमार साव, चंचल भाटिया, नेहा तिवार, ज्योति सेनापति, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा शामिल रहे।

समारोह की शुरुआत परिचय और स्वागत के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत आकर्षक स्वागत नृत्य ने मंच का माहौल जीवंत कर दिया।

JNFF के संस्थापक संजय सतपथी और राजू मित्रा ने स्वागत भाषण में महोत्सव की यात्रा, उद्देश्य और झारखंड में फ़िल्म संस्कृति के विस्तार पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सभी मान्यवरों ने अपने प्रेरक संबोधन से कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊँचाई दी।

मंचीय कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय शॉर्ट फ़िल्म “Silk Coffin” की विशेष स्क्रीनिंग की गई, जिसे दर्शकों ने विशेष प्रशंसा दी। महोत्सव को सफल बनाने में संस्थापकों के साथ-साथ क्रिएटिव डायरेक्टर शिवांगी सिंह,डॉ. शालिनी प्रसाद का रचनात्मक नेतृत्व अत्यंत प्रभावी रहा।

झारखंड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 08 से 13 दिसंबर तक आयोजित होगा। 09 से 12 दिसंबर तक विभिन्न श्रेणियों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि 13 दिसंबर को समापन एवं पुरस्कार समारोह (Award Night) XLRI, जमशेदपुर में होगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और आयोजन टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का नाम NMC की अधिकृत डॉक्टरों की सूची में नहीं है, फिर भी वे सरकारी अस्पतालों के OPD में डॉक्टर बनकर बैठते हैं और रील्स बनवाते हैं. उनका कहना है कि इस तरह मरीजों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है.



पूर्व सीएम ने आगे लिखा, "जिस राज्य में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाया जाता हो, जहां के अस्पतालों में अव्यवस्था की खबरें रोज अखबारों में छपती हों, जहां हर दूसरे दिन खाट पर जाते मरीजों की तस्वीरें वायरल होती हों, वहाँ अगर इस फर्जी डॉक्टर की दवा से किसी मरीज को कुछ हो जाए, तो कौन जिम्मेदार होगा?"

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों का खामियाज़ा आम जनता भुगत रही है.

राँची: आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित IAS विनय कुमार चौबे की पत्नी से ACB की पूछताछ

राँची: आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी पूछताछ कर रही है। एसीबी के डीआईजी, एसपी समेत अन्य अधिकारी पूछताछ में शामिल हैं। पूछताछ विनय चौबे के घर पर हो रही है।



पटना: मुख्यमंत्री ने डेयरी प्रोजेक्ट सुधा फुलवारीशरीफ का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिया निर्देश

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा फुलवारीशरीफ का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रोडक्शन हॉल, आइस्क्रीम प्लांट, दही कोल्ड रूम सहित विभिन्न इकाईयों का निरीक्षण किया और उत्पाद के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने कॉम्फेड के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान एक वीडियो फिल्म भी प्रस्तुत की गयी। शीर्षत कपिल अशोक ने कॉम्फेड के विजन, अगले पांच वर्ष की योजना, दुग्ध संघ, दुग्ध समिति, प्रोक्यूरमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, न्यू प्रोडक्ट लांच आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी कुल कार्यरत ग्रामस्तरीय दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या 21 हजार से भी अधिक है जिससे लगभग 7.5 लाख पशुपालक जुड़े हुए हैं जिसमें लगभग 1.9 लाख (25%) महिलाएं हैं। ये समितियाँ प्रतिदिन औसतन 22 लाख किलोग्राम दूध का संकलन करती है तथा अधिकतम संकलन लगभग 30 लाख किलोग्राम प्रतिदिन तक पहुँच जाती है। संकलित दूध के प्रसंस्करण की भी पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है। वर्तमान में कॉम्फेड की कुल प्रसंस्करण क्षमता 54 लाख लीटर प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि कॉम्फेड के और विस्तार की योजना है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 से कृषि रोड मैप की शुरूआत की गयी है। कृषि रोड मैप में कृषि कार्य एवं इससे जुड़े अवयवों के विकास के लिये कई कदम उठाये गये हैं। कृषि रोड मैप के लागू होने से फसल का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है साथ ही राज्य में दूध का उत्पादन भी बढ़ा है। इससे किसानों और दुग्ध उत्पादकों को काफी फायदा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डेयरी प्लांट का और विस्तार करें। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन समितियों का और विस्तार करें, अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी साथ ही रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। बिहार में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये कार्य करें साथ ही प्रोसेसिंग की क्षमता का भी विस्तार करें। प्रोक्यूरमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर का और विस्तार करें। उन्होंने कहा कि यहां काम करनेवाले लोगों के आवासन की भी व्यवस्था करें ताकि वे अच्छे से काम कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने किसानों की समृद्धि और ग्रामीण विकास के लिये कई कदम उठाये हैं। 



कॉम्फेड के माध्यम से किसानों को दुग्ध का बेहतर मूल्य प्रदान किया जा रहा है। नये-नये उत्पाद बाजार में सुधा द्वारा लाये जा रहे हैं। बिहार के विकास में किसानों और पशुपालकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। किसानों और पशुपालकों की तरक्की के लिये सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराती रहेगी। ज्ञातव्य है कि बिहार राज्य दुग्ध सहकारी महासंघ लिमिटेड (कॉम्फेड) की स्थापना ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम के तहत वर्ष 1983 में की गई थी। वर्तमान में राज्य के 31 जिलों में 8 दुग्ध संघ कार्यरत हैं, जबकि शेष 7 जिलों की जिम्मेदारी सीधे कॉम्फेड के दो परियोजनाओं के माध्यम से निभाई जा रही है। दूध उत्पादकों द्वारा गाँव स्तर की समितियों से लेकर दुग्ध संघ स्तर पर चुने गए प्रतिनिधि संपूर्ण प्रबंधन का संचालन करते हैं। इन समितियों के माध्यम से गांवों में ही पूर्वनिर्धारित मूल्य पर दूध विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा पशुचारा, कृत्रिम गर्भाधान, चारा बीज, कृमिनाशक, टीकाकरण आदि जैसी आवश्यक इनपुट सेवाएँ भी प्रदान की जाती हैं। कॉम्फेड तथा इसके संबद्ध दुग्ध संघों द्वारा उत्पादित दूध एवं दुग्ध उत्पाद 'सुधा' ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं। वर्तमान में औसत पाउच दूध विपणन 18.00 लाख लीटर प्रतिदिन है तथा लगभग 3.5 लाख लीटर के दुग्ध उत्पाद प्रतिदिन तैयार किए जाते हैं। कॉम्फेड द्वारा लगातार अपने विपणन तंत्र का विस्तार किया जा रहा है। राज्य के सभी प्रखण्डों एवं नगर निगम। नगर निकायों तक राज्य में सुधा के दूध एवं दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता हेतु मिल्क बूथों का निर्माण एवं नये खुदरा विक्रय केन्द्र खोले जा रहे हैं। कॉम्फेड के तहत खुदरा विक्रय केन्द्रों की संख्या 37000 हो गयी है जिसमें 914 होल-डे-मिल्क बुथ है। नालंदा डेयरी परियोजना में UHT प्रोसेसिंग सुविधा स्थापित होने के बाद कॉम्फेड अब देश के विभिन्न भागों में दूध उपलब्ध कराने में सक्षम है। वर्तमान में इसके टेट्रा पैक दूध उत्तर पूर्वी राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में उपलब्ध है तथा टेट्रा पैक दूध की आपूर्ति भारतीय सेना को भी की जाती है, इसके अतिरिक्त दूध एवं दुग्ध उत्पादों का विपणन दिल्ली एवं कोलकता जैसे मेट्रो शहरों में भी किया जा रहा है। सुधा के दुग्ध उत्पाद न केवल बिहार और झारखंड में बल्कि पूरे देश में एक लोकप्रिय ब्रांड के रूप में उभर रहे है। डेयरी संयंत्रों में घी, पेड़ा, दही, टेबल बटर, पनीर, गुलाबजामुन, मट्ट्ठा, लस्सी, रसगुल्ला, बलूशाही, आइस क्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क आदि उत्पादों का निर्माण किया जाता है। गुलाबजामुन, रसोगुल्ला, बलूशाही आदि के टिन पैक भी उपलब्ध हैं, जिनकी शेल्फ लाइफ अधिक होती है। ताजे दुग्ध उत्पादों के निर्माण के अतिरिक्त बचे हुए दूध को श्वेत मक्खन, स्किम्ड मिल्क पाउडर और होल मिल्क पाउडर में परिवर्तित किया जाता है, जिनका उपयोग मुख्य रूप से विभिन्न डेयरियों द्वारा किया जाता है। बिहार के समाज कल्याण विभाग को आंगनवाड़ी केंद्रों में माताओं एवं बच्चों को दूध उपलब्ध कराने हेतु सुधा मिल्क पाउडर की आपूर्ति की जा रही है। कॉम्फेड अब बिहार के दुग्ध उत्पादों का निर्यात भी कर रही है। मार्च, 2025 में कॉम्फेड द्वारा 5 मीट्रिक टन घी अमेरिका एवं 8 मीट्रिक टन गुलाबजामुन कनाडा भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव सह कॉम्फेड की अध्यक्ष डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्री रूपेश राज सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर गोलीकांड में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस जांच

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के निजी सहायक विनोद दास को लगी गोली के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। शुरुआती बयान में इसे अपराधियों द्वारा किए गए हमले के रूप में बताया गया था, लेकिन जांच के बाद तस्वीर पूरी तरह बदल गई है।



पुलिस और फॉरेंसिक रिपोर्ट ने खोला सच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि विनोद दास का किया गया दावा गलत पाया गया। उन्होंने कहा था कि शादी समारोह से लौटते समय अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर गोली चला दी थी। लेकिन एफएसएल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि गोली ऊपर से नीचे की दिशा में चली थी और यह हर्ष फायरिंग के दौरान चलाए गए अवैध हथियार से निकली थी।

घटना के समय अन्य लोग भी थे मौजूद

जांच में पता चला कि घटना के वक्त विनोद दास के साथ तीन और लोग मौजूद थे। पुलिस के अनुसार हथियार को कॉक करते समय गलती से फायर हो गया और गोली विनोद को लग गई। इसके बाद सभी ने घटना को हमला बताकर गलत जानकारी दी।

सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। घायल विनोद को घटना के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विधायक ने दी प्रतिक्रिया

विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने पहले कहा था कि दोषियों को सजा मिलेगी। अब नई रिपोर्ट सामने आने के बाद मामला पूरी तरह नया मोड़ ले चुका है।

झारखंड में बढ़ी कड़ाके की ठंड, उत्तर-पश्चिमी हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ गया है, जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य में कोई बड़ा मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, फिर भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।



गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 29.1°C दर्ज हुआ, जबकि गुमला में न्यूनतम पारा 3.0°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। इससे उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन और तेज हो गई है।

कोलकाता में लाखों लोगों ने किया गीता पाठ, विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में ‘धर्मयुद्ध’ का ऐलान

कोलकाता :-पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सनातन संस्कृति संसद के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया. इस गीता पाठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, पद्म भूषण प्राप्त साध्वी ऋतंभरा सहित बंगाल बीजेपी के आला नेता शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ-साथ राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सहित लाखों साधु-सतों ने हिस्सा लिया.सुबह से ही ब्रिगेड मैंदान में भीड़ बढ़ने लगी थी. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया. लगभग लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और ब्रिगेड मैदान शंख की आवाज गूंज उठा.



इस अवसर पर लाखों भक्त ब्रिगेड मैदान पहुंचे है. वेदों के पाठ के बाद सामूहिक गीता पाठ किया गया. सनातनियों को ढाक, खोल और झांझ के साथ नृत्य करते देखा गया. ब्रिगेड मैदान उलू और शंख की ध्वनि से गूंज उठी. ज्ञानानंदजी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.


राज्यपाल ने श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद की दिलाई याद

राज्यपाल सीवी आनंद बोस सामूहिक गीता पाठ के आयोजन पर उपस्थित हुए. उनके मुंह से गीता के शब्द सुनाई दिए. उन्होंने करप्शन के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने श्री कृष्ण-अर्जुन की याद दिलाई. उन्होंने बताया कि कैसे श्री कृष्ण ने महाभारत के उस भयानक युद्ध में कृष्ण को सही रास्ता दिखाया.उन्होंने कहा, श्री कृष्ण ने बार-बार अर्जुन से कहा कि अर्जुन अपना काम करो और आज बंगाल काम करने के लिए तैयार है. आज जब युवा पीढ़ी के लोग गीता का पाठ करना चाहते हैं, तो यह राष्ट्रीय गौरव की बात बन जाती है.केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि गीता पाठ का चुनावों से कोई सीधा लेना-देना नहीं है पॉलिटिक्स तो पॉलिटिक्स ही रहेगी, गीता हमेशा रहने वाली है. कल हमने जो देखा, उससे साफ पता चलता है कि हिंदू वोट को बांटने और मुस्लिम वोट को एक करने की साजिश चल रही है.कार्यक्रम के आयोजकों से एक कार्तिक महाराज ने कहा कि पांच लाख लोगों द्वारा गीता पाठ’ का आयोजन सनातन संस्कृति संसद कर रहा है, जो अलग-अलग मठों और हिंदू धार्मिक संस्थानों से आए साधुओं और आध्यात्मिक नेताओं का समूह है.

स्मृति और पलाश ने शादी को लेकर दिया बड़ा झटका

यह रिश्ता कभी मीडिया की सुर्खियों में “परफेक्ट मैच” कहलाया करता था। एक तरफ भारतीय क्रिकेट की स्टार स्मृति मंधाना, दूसरी ओर संगीत की दुनिया के उभरते नाम पलाश मुछाल। लेकिन छह साल पुराने इस प्यार की दास्तां शादी के मंडप तक पहुंचते-पहुंचते ही अधूरी रह गई। रविवार दोपहर दोनों ने लगभग एक ही समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी के रद्द होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया, वो भी तब, जब हल्दी-मेहंदी से लेकर सांगली में होने वाली 23 नवंबर की भव्य शादी तक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। स्मृति मंधाना ने बेहद संयमित लेकिन भावनात्मक शब्दों में लिखा “मेरी शादी रद्द कर दी गई है। मैं निजी इंसान हूं, लेकिन अब स्पष्ट करना जरूरी है। आप सभी परिवारों की निजता का सम्मान करें… अब आगे बढ़ने का समय है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला उद्देश्य हमेशा देश के लिए खेलना रहा है और उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा। कुछ मिनट बाद पलाश मुछाल का बयान आया, काफी कड़वे अनुभवों की झलक लिए हुये। उन्होंने लिखा कि वे निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दुखी पलाश ने साफ कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों पर उनकी टीम कानूनी कार्रवाई करेगी।



शादी के ठीक पहले सब बदला

21 नवंबर को हल्दी, 22 को मेहंदी—दोनों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे, साथी खिलाड़ी संगली पहुंच चुके थे। लेकिन 23 नवंबर की शाम खबर आई कि मंधाना के पिता की हालत गंभीर हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। अगला झटका तब लगा जब पलाश भी बीमार हो गये। इसी बीच सोशल मीडिया अफवाहों से भर गया, पोस्ट डिलीट होना, वायरल वीडियो, आरोप-प्रत्यारोप… और अंततः अब दोनों ने साफ कर दिया कि शादी रद्द हो चुकी है। छह साल की साथ-साथ चली मोहब्बत, परिवारों का उत्साह, तैयारियों का शोर—सब कुछ पलभर में थम गया। कारण भले ही निजी रहे हों, लेकिन यह साफ है कि मंधाना-पलाश की कहानी अब यहीं पर खत्म मानी जायेगी।

भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला', बांग्लादेश की पूर्व पीएम के प्रत्यर्पण पर जयशंकर का बयान

बांग्लादेश सरकार की तरफ से अपनी पूर्व पीएम शेख हसीना को भारत से ढाका प्रत्यर्पित करने की मांग की जा रही है। अब इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भारत में रहना शेख हसीना का निजी फैसला है और इस फैसले की वजह बांग्लादेश के हालात हैं। शेख हसीना को बीते महीने ही बांग्लादेश में मानवता के खिलाफ अपराध के दोष में मौत की सजा सुनाई गई है। भारत सरकार ने अभी तक बांग्लादेश सरकार की मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है।




डीआरडीओ ने नई स्वदेशी तकनीकें भारतीय सशस्त्र बलों को सौंपीं, बढ़ेगा आत्मनिर्भरता और सुरक्षा क्षमता

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड (टीडीएफ) के तहत विकसित सात महत्वपूर्ण स्वदेशी तकनीकें भारतीय सशस्त्र बलों को सौंप दी हैं। ये तकनीकें नौसेना, वायुसेना और थलसेना की संचालन क्षमता बढ़ाने और देश की रक्षा प्रणाली में आत्मनिर्भरता को मजबूती देने के लिए तैयार की गई हैं।



Bigg Boss 19 Grand Finale: खत्म हुआ इंतजार! दर्शकों ने घोषित कर दिया वीनर

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) बस कुछ ही समय में होने वाला है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड चल रहा है और हर कोई अपनी अपनी पसंद से जीत के दावेदार का नाम घोषित कर रहा है। एक तरफ जहां वोटिंग ट्रेंड गौरव खन्ना को विजेता बता रहा है। वहीं सोशल मीडिया के अंदर के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

 


क्या कहता है ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड?

इस समय गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट में कांटे की टक्कर चल रही है। लेकिन ऑनलाइन वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, फरहाना आगे चल रही हैं। फैंस उनके लिए ट्वीट भी कर रहे हैं।


एक यूजर ने ऑनलाइन ट्वीट किया, "गौरव ने कार जीत ली है, तान्या ने टीवी सीरियल का ऑफर जीत लिया है... तो मुझे लगता है कि फरहाना जीतेगी क्योंकि वे उसे खाली हाथ नहीं जाने देंगे।" दूसरे लोगों ने भी "फरहाना जीतेगी" जैसे मैसेज किए। एक और ने लिखा, "ट्रॉफी फरहाना ही ले जाएगी।

मृदुल ने किया गौरव को स्पोर्ट

वहीं मृदुल अब गौरव खन्ना का समर्थन कर रहे हैं। कुछ ही घंटों पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से कहा, "जैसा आपने माहौल बना रखा है, वैसा ही बनाये रखो और समर्थन करो गौरव भाई को।" उन्होंने आगे कहा, "गौरव भाई जीत के आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि अपने भाई भी हैं और दूसरा अच्छा इंसान भी।" उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से गौरव खन्ना को वोट देने की रिक्वेस्ट की।

पटना: सीएम ने जवानों की वीरता को किया सलाम, बोले- सैनिकों की कुर्बानियां अमर हैं

पटना : सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 1 अणे मार्ग स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा लगाया। यह कार्यक्रम सैनिकों के प्रति सम्मान और सहयोग का प्रतीक माना जाता है।



सीएम ने बेनेवोलेंट फंड में दिया अंशदान

इस अवसर पर सीएम ने बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अपना अंशदान देकर पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सैनिकों की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी।

सैनिकों की वीरता को नमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के जवान सीमाओं और देश के भीतर हर तरह के खतरे का साहस से सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक अपनी जान तक न्योछावर कर देते हैं और उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

लोगों से सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से भी अपील की कि वे भी सैनिक कल्याण और पुनर्वास के लिए फंड में सहयोग करें, जिससे पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों को मदद मिल सके।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार, कर्नल संतोष कुमार त्रिपाठी, कर्नल मनोज कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार: सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान- बिहार में शुरू होंगे 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट

पटना : बिहार में न्यायिक व्यवस्था को तेज और आसान बनाने के लिए सरकार 100 फास्ट ट्रैक अदालतें शुरू करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन अदालतों का मकसद लंबित मामलों का जल्द निपटारा करना है, ताकि अदालतों पर बढ़ते बोझ को कम किया जा सके।



18 लाख से ज्यादा मामले लंबित, इसलिए जरूरी कदम

राज्य में फिलहाल 18 लाख से अधिक मामले लंबित हैं। सरकार का मानना है कि नई अदालतें बनने से लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा। लंबित मामलों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

किन जिलों में कितनी फास्ट ट्रैक अदालतें बनेंगी

घोषणा के अनुसार पटना में आठ फास्ट ट्रैक अदालतें प्रस्तावित हैं। गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में चार–चार अदालतें बनाई जाएंगी। नालंदा, रोहतास, सारण, बेगूसराय, वैशाली, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और मधुबनी में तीन–तीन अदालतें स्थापित होंगी। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, सहरसा, पूर्णिया, मुंगेर, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सीवान, गोपालगंज, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बांका, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय और खगड़िया में दो–दो अदालतें शुरू की जाएंगी। नवगछिया और बगहा उप-मंडलीय न्यायालय में एक–एक फास्ट ट्रैक अदालत का प्रस्ताव है।

नियुक्ति भी होगी बड़े पैमाने पर

इन अदालतों में कामकाज के लिए कुल 900 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें बेंच क्लर्क, कार्यालय लिपिक, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, प्रोसेस सर्वर और चपरासी शामिल होंगे।

शस्त्र अधिनियम मामलों के लिए 79 एक्ट कोर्ट

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शस्त्र अधिनियम से जुड़े लंबित मामलों को तेजी से हल करने के लिए 79 अदालतों को एक्ट कोर्ट के रूप में नामित किया जाएगा। उनका कहना है कि ऐसे मामलों का जल्द निपटारा राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूत करेगा।

सरकार की प्राथमिकता- समय पर न्याय

सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। 100 फास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना इसी लक्ष्य का हिस्सा है।

BHU में 55 टीचिंग पदों पर वैकेंसी, सैलरी 78,800 रुपये तक

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्कूल टीचिंग पदों पर भर्ती की अधिसूचना 2025 जारी कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जनवरी 2026

हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2026

रिक्तियों का विवरण

प्रिंसिपल: 3 पद

पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक): 9 पद

टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक): 36 पद

पीआरटी (प्राथमिक शिक्षक): 7 पद

योग्यता

प्रिंसिपल:

मास्टर डिग्री में 50% अंक

बी.एड डिग्री

सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल/वाइस-प्रिंसिपल/पीजीटी का अनुभव

पीजीटी:

संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री

या

आरसीई से एकीकृत M.Sc.-B.Ed

टीजीटी:

संबंधित विषय में स्नातक (50%) या आरसीई

बी.एड अनिवार्य

सीटीईटी उत्तीर्ण

पीआरटी:

12वीं में न्यूनतम 50% अंक

D.El.Ed/B.El.Ed/विशेष शिक्षा में डिप्लोमा

सीटीईटी पास

आयु सीमा

प्रिंसिपल: 35 से 55 वर्ष

पीजीटी: अधिकतम 40 वर्ष

टीजीटी: अधिकतम 35 वर्ष

पीआरटी: अधिकतम 30 वर्ष

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

योग्यता और आवेदन की समीक्षा

आवश्यकता होने पर लिखित परीक्षा (सिलेबस बाद में जारी होगा)

प्रस्तुति और साक्षात्कार


दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन


वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा।


प्रिंसिपल: ₹78,800 (स्तर-12)


पीजीटी: ₹47,600 (स्तर-8)


टीजीटी: ₹44,900 (स्तर-7)


पीआरटी: ₹35,400 (स्तर-6)

साथ ही नियमों के अनुसार भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।


आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in/rac पर जाएं।


पहले पंजीकरण करें और फिर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें।


फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।


UR/EWS/OBC उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।


फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी निकालें।


आवेदन की हार्ड कॉपी और स्व-सत्यापित दस्तावेज निम्न पते पर भेजें:


Registrar, Recruitment & Assessment Cell,

Holkar House, BHU, Varanasi – 221005

गोरखपुर: जब ‘बेटा’ निकला मौत का सौदागर…

UP : गोरखपुर के शाहपुर का घोषीपुरवा बीते 23 नवंबर की रात इस मोहल्ले ने एक ऐसा मंजर देखा, जिसने हर दिल में सिहरन भर दी। विमला और उनकी मां शांति देवी और रजत एक साथ रहते थे। वही रजत, लालच और बुरी संगत में ऐसा डूबा कि रिश्तों की पवित्रता को ही चकनाचूर कर दिया। कहते हैं कि तीनों अक्सर साथ बैठकर बातें करते, खाना खाते, कभी-कभार शराब भी पी लेते थे। रजत इसी नजदीकी का फायदा उठाकर घर में रखे पैसे और गहनों पर नजर टिकाये बैठा था। एक महीने से मौका ढूंढ रहा था, लेकिन हर बार उसकी मंशा किसी न किसी वजह से धरी रह जाती थी। उस रात वह रम की बोतल लेकर पहुंचा। कोशिश थी कि मां-बेटी को नशे में अचेत कर दे और चुपचाप चोरी कर ले। मगर किस्मत का पहिया वहीं अटक गया। विमला पर शराब का असर ना हुआ। योजनायें बिखर गईं और बिखरने के साथ ही रजत का जंगलीपन जाग उठा। गुस्से और लालच में वह तैश में आया और पास रखा हथौड़ा उठाकर विमला पर लगातार वार करता चला गया। उनके कमरे में चीख-चीत्कार सुन बाहर खड़ी शांति देवी घबराकर चीखी “अरे विमला, क्या हुआ?” इसके बाद पकड़े जाने के डर से रजत ने शांति देवी को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद रजत घर में रखे कैश, ज्वेलरी, ब्रेसलेट, अंगूठी… सब समेटते हुये वहां से भाग निकला। वही रजत मोहल्ले में घूमता रहा, लोगों के सामने रोया भी, अंतिम संस्कार तक में शामिल हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने रजत को उठा लिया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रजत के पास से सोने के गहने, मोबाइल, पचास हजार नकद और वही खून से सना हथौड़ा बरामद हुआ।



धनबाद: कतरास–चंद्रपुरा मुख्य मार्ग पर जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जनप्रतिनिधि बेखबर, पथ निर्माण विभाग पर उठे गंभीर सवाल

कतरास: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र इन दिनों बदहाल व्यवस्था और अनदेखी का दंश झेल रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह बेपरवाह हो चुके हैं। इसका ताजा उदाहरण कतरास राहुल चौक के समीप कतरास–चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर बने लगातार जलजमाव ने सामने रखा है।

लगातार कई दिनों से सड़क पर पानी भरने से स्थिति बेहद खराब हो गई है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन जलजमाव के कारण वाहन चालक भारी परेशान हैं। राहगीरों के कपड़ों पर कीचड़ और गंदे पानी के छींटे पड़ रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों तक को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों में चिंता बढ़ती जा रही है।



स्थानीय लोगों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया था ताकि जल निकासी सुचारू हो सके। लेकिन नाली बेअसर साबित हो रही है। पानी नाली में जाने के बजाय पूरी सड़क पर फैल रहा है। इससे न केवल नाली निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि विभागीय लापरवाही भी उजागर हो रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की चुप्पी निराशाजनक है। क्षेत्रवासियों ने सड़क से जलजमाव हटाने और नाली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि लोगों को इस दैनिक संकट से राहत मिल सके।

इंडिगो के CEO को DGCA का शोकॉज, 24 घंटे में जवाब तलब

देश में लगातार पांच दिनों से इंडिगो की उड़ानें देरी और रद्द होने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इसे गंभीर चूक मानते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है। DGCA ने कहा कि 24 घंटे में कारण बताएं कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई क्यों न की जाए। समय पर जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।



सरकार और एयरलाइन की बैठक में कड़ा रुख

लगातार बढ़ रही शिकायतों के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के CEO के साथ लंबी बैठक की। इसमें फ्लाइट देरी, रद्दीकरण, यात्रियों की फंसी बुकिंग, रिफंड और एयरलाइन की जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। सरकार ने साफ कहा कि यात्रियों को तत्काल रिफंड दिया जाए और उड़ानें जल्द सामान्य की जाएं।

DGCA ने जांच समिति बनाई

उड़ानों में हुई गड़बड़ी को देखते हुए DGCA ने चार सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति तकनीकी समस्या, स्टाफ की कमी, प्रबंधन की गलती या किसी और कारण को खोजेगी। समिति यह भी बताएगी कि ऐसी स्थिति दुबारा न हो, इसके लिए क्या कदम जरूरी हैं।

यात्रियों की परेशानी पर सरकार की चिंता

देश के कई हवाई अड्डों पर यात्रियों को रात भर रुकना पड़ा। कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने से बच्चों और बुजुर्गों को भी बड़ी परेशानी हुई। सरकार ने एयरलाइन को निर्देश दिए कि यात्रियों को बिना देर किए रिफंड, होटल सुविधा और पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

एयरलाइन की दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट सरकार को

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकता है कि उड़ान सेवाएं जल्द पटरी पर लौटें। प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी। इंडिगो को रोज की स्थिति सरकार को लिखित रूप में देनी होगी।

देशभर के एयरपोर्ट पर हालात सामान्य

स्टाफ की कमी की वजह से इंडिगो ने इस सप्ताह कई उड़ानें रद्द की थीं। शुक्रवार को 1600 और शनिवार को 800 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द हो गईं, जिससे हजारों यात्री फंस गए। अब देश के लगभग सभी एयरपोर्ट पर चेक-इन और सुविधाएं सामान्य हो रही हैं।

मुंबई एयरपोर्ट की विशेष व्यवस्था

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 25 ग्राउंडेड इंडिगो विमानों के लिए अतिरिक्त पार्किंग बनाई है। वहीं यात्रियों के लिए नई कुर्सियां, मुफ्त रिफ्रेशमेंट, अतिरिक्त कस्टमर सर्विस स्टाफ और 24 घंटे हेल्पडेस्क लगाई गई है। बैगेज लौटाने के लिए भी एक विशेष टीम बनाई गई है।

लखनऊ: सीएम योगी का बड़ा ऐलान- अब हर थाने में होगा…

लखनऊ : होमगार्ड संगठन के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होमगार्ड प्रदेश पुलिस का मजबूत सहायक बल है। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के सभी थानों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अलग कक्ष आरक्षित किए जाएंगे। साथ ही जवानों को कैशलेस इलाज देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।



सेवा, अनुशासन और राष्ट्रहित को बताया मूल मंत्र

सीएम योगी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा को सम्मान, अनुशासन को पहचान और राष्ट्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देना ही होमगार्ड की वास्तविक शक्ति है। उन्होंने बताया कि 1963 से होमगार्ड लगातार पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

बड़े आयोजनों में होमगार्ड की भूमिका

उन्होंने कहा कि चुनाव, यातायात, जेल सुरक्षा, डायल 112, आपदा नियंत्रण और परीक्षाओं जैसे कार्यक्रमों में होमगार्ड की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। कोरोना काल का जिक्र करते हुए सीएम ने बताया कि किस तरह जवानों ने जान जोखिम में डालकर प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने में मदद की।

दिवंगत जवानों के परिवारों को मदद

सीएम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर हर जवान के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है। अब तक 2,871 जवानों के आश्रितों को 143 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। विभागीय भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है।

कार्यालय और आवास निर्माण को मिल रही गति

उन्होंने बताया कि 44 कार्यालय अपनी इमारतों से संचालित हो रहे हैं, जबकि नौ नए भवनों का निर्माण चल रहा है। मुख्यालय में कर्मचारियों के लिए जी प्लस इलेवन आवास का निर्माण भी जारी है।

बीमा सहायता बढ़ाई, डिजिटल व्यवस्था लागू

जवानों के लिए 35 से 40 लाख रुपये तक की बीमा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग की वेबसाइट और ‘होमगार्ड मित्र’ एप के माध्यम से उपस्थिति और भत्ते अब डिजिटल और पारदर्शी तरीके से दर्ज हो रहे हैं।

आपदा मित्रों का प्रशिक्षण जारी

विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर चार हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिससे भविष्य में आपदाओं से निपटने में मदद मिलेगी।

पटना: राजधानी की इन जगहों पर पार्क की गाड़ियां, तो उठा ले जाएगी पुलिस

पटना की सड़कों पर बढ़ते जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब सख्त मोड में आ गई है। खासकर इनकम टैक्स गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक वाहनों के दबाव को कम करने के लिए यातायात विभाग ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। ट्रैफिक एसपी द्वारा जारी निर्देशों के बाद इस पूरे मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था नए रूप में दिखने लगी है।



ताज़ा आदेश के मुताबिक, नेहरू पथ पर इनकम टैक्स गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक तीन और चार पहिया वाहनों की पार्किंग अब बिल्कुल बंद होगी। इसी तरह बुद्ध मार्ग से लेकर जीपीओ गोलम्बर के नीचे तक भी किसी वाहन को सड़क किनारे पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इस्कॉन मंदिर और बुद्ध मार्ग की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए भी नई व्यवस्था तय की गई है। अब कोई भी चार पहिया वाहन मंदिर के आसपास या सड़क किनारे नहीं खड़ा किया जा सकेगा। इसके लिए तारामंडल के सामने बनी स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग को निर्धारित स्थल बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन की गई इस पार्किंग में 96 गाड़ियाँ खड़ी की जा सकती हैं। यहाँ तीन पहिया वाहनों की पार्किंग भी संभव है। मौर्यालोक जाने वाले लोग भी अपनी गाड़ी मौर्यालोक परिसर में स्थित स्मार्ट मल्टी लेवल पार्किंग में ही लगा सकेंगे।

यातायात विभाग का कहना है कि इनकम टैक्स से डाकबंगला और इस्कॉन मंदिर–बुद्ध मार्ग क्षेत्र में अब सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह से समाप्त कर दी जाएगी। नई व्यवस्था 7 दिसंबर 2025 से लागू होगी और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बिहार: पछुआ हवा तेजी से गिरा रहा पारा, धुंध ने कम की विजिबिलिटी

बिहार में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पछुआ हवा ने तापमान को एकदम नीचे ला दिया है, जिससे राज्य के ज़्यादातर जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में भागलपुर के सबौर ने सबसे ठंडा स्थान बनकर रिकॉर्ड कायम किया, जहाँ पारा 8.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।


मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम से आ रही सर्द हवाएँ लगातार तापमान कम कर रही हैं। हवा की रफ्तार भी सामान्य दिनों से ज्यादा है, जिसके कारण रात और सुबह की ठंड असहनीय हो गई है। हालांकि फिलहाल शीतलहर की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाने की पूरी संभावना है।

राज्य भर में सर्दी का असर साफ दिख रहा है कहीं लोग अलाव तलाश रहे हैं, तो कहीं कोहरा सुबह की गतिविधियों को धीमा कर रहा है। गोपालगंज में लोग अलाव के पास गर्माहट ले रहे हैं, बेतिया में कोहरे ने सुबह को ढक लिया, जबकि बेगूसराय में चाय की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।

अगले कुछ दिनों में उत्तरी और मध्य बिहार में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होगी, जिसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ेगा। पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सुबह-सुबह वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।

कम विजिबिलिटी का असर ट्रेनों पर भी दिखा। 9 ट्रेनें देरी से चलीं, जबकि हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को एक घंटे तक देर से रवाना किया गया। पटना जंक्शन से सुबह 8 बजे खुलने वाली यह ट्रेन अब 9 बजे रवाना हुई।

राजधानी पटना में भी पारा लगातार गिर रहा है। आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दिन का तापमान भी सामान्य से करीब 2 डिग्री कम रह सकता है। ठंडी हवाएँ सुबह और शाम के समय सर्दी को और बढ़ा देंगी।

पटना: ‘प्रोफेसर साहब’ को उठा ले गयी विजिलेंस की टीम…

पटना : “सर, पैसा दो वरना मेस बंद करा दूंगा” – यही धौंस दिखा-दिखा कर गुलजारबाग पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर सह हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट मिथिलेश कुमार हर महीने मेस ठेकेदार से मोटी रकम वसूल रहे थे। आखिरकार शनिवार को लालच ने उन्हें ले डूबा। 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेते ही विजिलेंस की टीम ने उन्हें बॉयज हॉस्टल के दफ्तर से रंगे हाथों धर दबोचा।



क्या है पूरा मामला

हॉस्टल में करीब 450 लड़के रहते हैं। मेस ठेकेदार संदीप कुमार दुबे उर्फ रौनक चलाते हैं। प्रोफेसर साहब ने नियम बना रखा था – “हर 9 बच्चों के हिसाब से हर महीने कमीशन दो”। पैसे नहीं देने पर बिजली-पानी बंद कराना, सामान जब्त करना, तरह-तरह की धमकी देना शुरू कर देते थे। रौनक ने तंग आकर निगरानी विभाग में शिकायत ठोंक दी। शनिवार को ट्रैप लगा। जैसे ही रौनक ने 1.5 लाख रुपये दिए, सादे कपड़ों में छुपी विजिलेंस टीम ने मिथिलेश कुमार को पकड़ लिया।

घर में 40 लाख का सूटकेस बताए, फिर…

पकड़े जाने के बाद प्रोफेसर साहब घबरा गए। पूछताछ में बता दिया – “कुम्हरार के बजरंगपुरी में मेरे फ्लैट (301-302) में एक सूटकेस में 30-40 लाख रुपये रखे हैं।” फिर विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडेय की टीम रात में ही फ्लैट पर पहुंच गई। उस वक्त प्रोफेसर की पत्नी और कांग्रेस नेत्री मोना पासवान रिश्तेदार की शादी में गई थीं। फोन गया तो देवर और बेटी के साथ लौटीं। पूरा फ्लैट छान मारा गया – बाथरूम, किचन, अलमारी, बेड के नीचे… हर कोने में सूटकेस ढूंढा। मिथिलेश को फोन पर बार-बार पूछा गया, “कहां रखा है?” वो कभी बाथरूम बताते, कभी किचन, कभी बेडरूम। आखिर में 5 घंटे की मशक्कत के बाद विजिलेंस की टीम खाली हाथ लौट आई। सूटकेस का नामोनिशान तक नहीं मिला।

कौन हैं मिथिलेश कुमार? 

मिथिलेश कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। उनके छोटे भाई पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पत्नी मोना पासवान कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं और राजगीर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। साथ ही वे नालंदा के चंडी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी हैं। मिथिलेश के एक बेटा और एक बेटी हैं, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल प्रोफेसर साहब विजिलेंस की गिरफ्त में है और जांच जारी है।

वाहन फिटनेस फीस पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला…

देशभर में सड़क सुरक्षा और प्रदूषण रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब वाहन की उम्र के हिसाब से फिटनेस टेस्ट फीस तय होगी। पहले यह नियम 15 साल बाद लागू होता था, लेकिन अब 10 साल पूरा करते ही गाड़ी महंगी फिटनेस श्रेणी में चली जायेगी। सरकार ने उम्र के आधार पर नई कैटेगरी बनाई है, 10–15 वर्ष, 15–20 वर्ष, 20 वर्ष से अधिक हर श्रेणी में जैसे-जैसे वाहन पुराना होगा, फिटनेस शुल्क बढ़ता जायेगा। 10 साल से कम पुरानी गाड़ियों की भी फीस बढ़ा दी गई है। मोटरसाइकिल 400 रुपये, हल्का वाहन (LMV) 600 रुपये, मध्यम/भारी कमर्शियल वाहन 1,000 रुपये।



20 साल पुराने वाहनों पर तो ‘फीस का पहाड़’

सरकार ने सबसे बड़ा झटका उन वाहनों को दिया है जो 20 साल से ज्यादा पुरानी हैं, पुराना ट्रक/बस 25,000 रुपये (पहले 2,500), मध्यम कमर्शियल वाहन 20,000 रुपये (पहले 1,800), पुराना LMV 15,000 रुपये, थ्री-व्हीलर 7,000 रुपये, दोपहिया 2,000 रुपये (पहले 600) यानी कई श्रेणियों में फीस 10 गुना तक बढ़ गई है।

सरकार का तर्क 

सरकार का कहना है कि इसके पीछे दो बड़े मकसद हैं, पुराने और असुरक्षित वाहनों को सड़क से हटाना और प्रदूषण नियंत्रण को मजबूत करना, लेकिन इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारी कमर्शियल वाहनों के मालिकों पर पड़ेगा, जहां फिटनेस फीस अब बड़ा खर्च बन चुकी है।

हजारीबाग: 6 छात्र, 6 शिक्षक, पर खेल बड़ा…

हजारीबाग के केरेडारी का गर्री कला, छोटा-सा, शांत-सा इलाका। लेकिन इन दिनों यहां की मिट्टी भी एक अजीब-सी बेचैनी महसूस कर रही है। कहते हैं, स्कूल और मदरसे बच्चों का भविष्य संवारते हैं, पर यहां, मदरसा एहसानुल उलूम पर जो आरोप लगे हैं, वे भरोसे को घायल कर रहे हैं। स्थानीय लोग अवाक हैं, कहते हैं कि दैनिक उपस्थिति में जहां सिर्फ 6 बच्चे दिखाई देते हैं, वहीं स्टाफ में 6 शिक्षक पदस्थापित हैं। इनमें से 5 शिक्षक सरकार से मानदेय पाते हैं। ग्रामीणों का इल्जाम है कि मदरसे में बाहरी छात्रों के नाम पर नामांकन खड़ा किया जाता है, ग्रामीणों का दावा है, प्रिंसिपल अब्दुल सुभान के नेतृत्व में यह ‘कागजी पढ़ाई’ और मनमानी का खेल वर्षों से चल रहा है। शिकायत करने पर भी नतीजा सिफर रहता है। असली झटका तो तब लगता है जब ग्रामीण बताते हैं कि “हर साल 10वीं के करीब 200 बच्चों की मार्कशीट तैयार होती है।” ऐसा कैसे? क्यों? किसके लिये? और किनके नाम पर? 



UP: रसूख से रचा जाल अब कानून के कठघरे में…

UP : सपा नेता आजम खां के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के मामले में सात साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना सुनाया। यह सजा शुक्रवार को एमपी–एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने सुनाया। अब्दुल्ला आजम पर रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक कुल 34 मामले दर्ज हैं। इससे पहले दो पैन कार्ड, दो जन्म प्रमाण पत्र, नामांकन में जन्म तिथि बदलने के मामलों में भी सात-सात साल की सजा सुनाई जा चुकी है। राजनीतिक घराने का वारिस अब कानून की कसौटी पर लगातार हल्का साबित होता जा रहा है। अब्दुल्ला की ओर से 19 गवाह पेश हुये, वहीं, अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों की गवाही ने उन्हें सलाखों तक पहुंचा दिया।



2017 का चुनाव और बदलती तारीखों का खेल

स्वार विधानसभा से चुनाव लड़ते वक्त नामांकन पत्र में उम्र बढ़ाने-घटाने का खेल हुआ। विरोधी प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां अदालत पहुंचे। डेढ़ साल की लंबी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने उनका निर्वाचन रद्द कर दिया, कानून ने रसूख को मात दे दी। इस कहानी के धागे सिर्फ अब्दुल्ला तक सीमित नहीं हैं, पिता आजम खां और मां डॉ. तंजीन फातिमा भी संबंधित मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं।

देवघऱ: नड्डा बोले, लूट और अपराध का गढ़ बन गया है झारखंड…

देवघऱ : देवघर में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को ठाड़ी दुलमपुर स्थित नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार, झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मजाक उड़ाकर आदिवासी अस्मिता का अपमान किया है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड को अब झामुमो से मुक्त कराने की जरूरत है, क्योंकि झामुमो ने राज्य को बदनाम किया और लूट–अपराध को बढ़ावा दिया।



NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुये नड्डा ने कहा कि ऑनर किलिंग में झारखंड देश में पहले स्थान पर और हत्या के मामलों में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में “माफिया राज कायम” है और दुष्कर्म, डायन हत्या, दहेज हत्या जैसे अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। नड्डा ने यह भी कहा कि बालू, कोयला और खनिज संसाधनों की खुलेआम लूट जारी है। उन्होंने सरकार की घोषणाओं पर सवाल खड़े किये, “क्या 450 रुपये में गैस सिलिंडर मिला? क्या 10 लाख युवाओं को नौकरी मिली? हेल्थ कार्ड? किसानों को 3200 रु MSP?”

नड्डा ने कहा कि आदिवासियों के हितों की बात करने वाली सरकार ने ही प्रायोजित तरीके से सूर्या हांसदा का फेक एनकाउंटर करवाया। उन्होंने यह भी कहा कि सिदो-कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या, हूल दिवस पर श्रद्धांजलि देने गये लोगों पर लाठीचार्ज, सरकार के इशारे पर किये गये कृत्य हैं। नड्डा ने कहा कि झारखंड में अवैध घुसपैठियों का दबदबा बढ़ रहा है और यही राज्य की जनसांख्यिकी में बदलाव की बड़ी वजह है। उन्होंने दावा किया कि 1951 में झारखंड में आदिवासी आबादी 45% थी, अब घटकर 28% रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है और हाई कोर्ट के निर्देशों के बावजूद कार्यवाही नहीं करती। सार्वजनिक योजनाओं का हवाला देते हुये नड्डा ने कहा कि एक समय महिलायें शौच के लिये सूर्योदय और सूरज डूबने का इंतजार करती थीं, प्रधानमंत्री मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर उन्हें सम्मान का अधिकार दिया। केंद्र सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, देश के 40% लोगों को आयुष्मान भारत से 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिला।

राँची: राजधानी रांची में घर में घुसकर महिला की बेरहम ह’त्या…

राँची : राजधानी रांची के सिंह मोड़ के विजेता इंक्लेव में खामोश खड़े उस फ्लैट के भीतर एक ऐसी कहानी लिखी गई, जिसे सुनकर दिल कांप उठे। सिंहमोड़ स्थित विजेता इंक्लेव में रहने वाली विश्वासी हन्ना तिरू (60 वर्ष) का शव शनिवार सुबह उनके फ्लैट से मिला। गला ब्लेड से काटा हुआ और कमरे में खून बिखरा था। वहीं, खुली अलमीरा से गायब गहने व नकदी सब कुछ बता रहे थे कि रात वहां कितनी डरावनी रही होगी। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची, छानबीन की, सबूत जुटाये और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।



सूत्रों के अनुसार, आज शाम उनके भतीजे अनिल रोज की तरह खाना लेकर पहुंचे। दरवाजा आधा खुला था, अंदर कदम रखते ही उनकी नजर खून से सने फर्श पर पड़ी। वहीं पास ब्लेड पड़ा था। अनिल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। अलमीरा टूटी नहीं थी, लेकिन खुली थी। गहने और कैश गायब थे। पहली नजर में मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस के शक की सुई एक और तरफ भी घूमी है। बुज़ुर्ग विश्वासी के पास चार पहिया वाहन था। कहीं जाना होता तो उनका चालक ले जाया करता था। लेकिन, करीब एक महीने से चालक और कार दोनों गायब हैं, चालक का मोबाइल भी स्विच ऑफ है, विश्वासी आखिरी बार कार से कर्रा गई थीं, उसके बाद से वाहन नहीं लौटा है। पुलिस अब चालक की खोज में जुटी है।

कौन थीं विश्वासी?

मेकॉन में कार्यरत रहे स्टीफन तिरू की पत्नी विश्वासी हन्ना तिरू पति के निधन (2024) के बाद अकेले रह रही थीं। दिव्यांग होने के कारण वॉकर के सहारे चलती थीं। आसपास के परिजन खाना–पीना देकर उनका ख्याल रखते थे। 30 नवंबर को उनकी एक रिश्तेदार, जो कुछ दिन साथ रहीं थीं, खूंटी लौट गईं। उसके बाद विश्वासी बिल्कुल अकेली थीं।विजेता इंक्लेव में रहने वालों के लिये यह सुरक्षा, भरोसे और इंसानियत पर उठते सवाल हैं। एक दिव्यांग बुज़ुर्ग महिला, अकेली और उनके घर में घुसकर ऐसी बेरहमी से हत्या की वारदात के बाद से मोहल्ला दहल गया है। पुलिस CCTV खंगाल रही है।

गोवा: ब्लास्ट हुआ और घबराकर बेसमेंट में घुस गए लोग... 20 की वहीं धुएं में घुट गईं सांसें, गोवा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत

गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. कुछ सेकंड में आग ऐसी भड़की कि लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला. भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 की जान दम घुटने से गई, जबकि तीन लोग जिंदा जल गए. विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है.



गोवा के अरपोरा गांव स्थित Birch by Romeo Lane क्लब में यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ, जब किचन एरिया में ब्लास्ट हुआ. चंद सेकंड में आग ने पूरे किचन को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बेसमेंट तक धुएं का गुबार भर गया.

क्लब का बेसमेंट उस वक्त कर्मचारियों से भरा हुआ था. ज्यादातर लोग वहीं काम कर रहे थे. जैसे ही आग लगी, अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोग बाहर की तरफ भागने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे, जहां धुएं की चादर पहले से फैल चुकी थी.

हादसे में मरने वालों में 20 लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि तीन लोगों के शव बुरी तरह झुलसे हुए मिले. बाद में दो की और मौत हो गई. कुल 25 की जान गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को राज्य के लिए ‘बहुत दर्दनाक दिन’ बताया और मामले की जांच के आदेश दिए.

स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि इस तरह की लापरवाही दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने राज्य के सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है. लोबो के मुताबिक, कुछ मृतक पर्यटक थे, जबकि ज्यादातर स्थानीय लोग थे, जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे.

गोवा पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 4 पर्यटक और 14 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पूरे मामले की जांच पुलिस और फायर विभाग द्वारा की जा रही है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने (धुएं के कारण) से हुई है. 

पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और बांबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

सरायकेला:विद्या ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलवा, रक्षा कुमारी और स्मिता दास ने जीते स्वर्ण पदक

सरायकेला:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फेडरेशन कराटे प्रतियोगिता में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व झारखंड का मान बढ़ाया। विभिन्न आयु और भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम ने कुल 2 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए।विद्यालय की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रक्षा कुमारी ने 13 वर्ष आयु वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में स्मिता दास ने अपने कौशल का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।झारखंड राज्य फेडरेशन की ओर से स्मिता दास को 3000 रुपये और रक्षा कुमारी को 2000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही दोनों को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल कर सम्मानित किया गया।बता दें कि यह राष्ट्रीय स्तरीय कराटे फेडरेशन गेम्स 6 और 7 दिसंबर को सनवैली पब्लिक स्कूल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई थी, जिसमें विद्या ज्योति स्कूल के 9 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया था।




श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा की वार्षिक बैठक आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई।

कोलावीरा: श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा वार्षिक बैठक संपन्न आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चंदन महतो द्वारा की गई।

बैठक में आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी 2026) के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी।

सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ कॉमेडी ग्रुप का भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।



श्री गणेशाय सेवा सदन शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक व विविध सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन लगातार करता रहा है और समाजहित में अपना योगदान देता आ रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्य

अध्यक्ष चंदन महतो, बिनोद महतो, सीताराम महतो, केशव महतो, जितेन महतो, सुबाष महतो, नितेश महतो, गुरुचरण महतो, रामेश्वर नायक, छोटायलाल नायक, राजू नायक, तपन नायक, जयप्रकाश महतो, राजीव, अशोक महतो एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर नायक द्वारा किया गया।











आदित्यपुर थाना क्षेत्र से महिला लापता, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

आदित्यपुर थाना में जयप्रकाश उद्यान निवासी विजय कुमार ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। विजय कुमार ने बताया कि शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को लगभग 11:40 बजे मुन्नी देवी घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं। उन्होंने एक पत्र छोड़कर लिखा है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद होंगी और इसमें उनके पति, बच्चों और पिता का कोई दोष नहीं होगा।

*मुन्नी देवी की पहचान:

- चेहरा: गोरा

- लंबाई: लगभग 5 फीट

- बाल: कमर तक

- पहनावा: लाल कलर का सलवार सूट

- हाथ में: सिंपल चूड़ी

- भाषा: मझपुरी/संगही

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुन्नी देवी की तलाश शुरू कर दी है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले, तो आदित्यपुर थाना से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।





आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नालियों का सर्वेक्षण, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नगर निगम संविदा कर्मचारी दीपक कुमार और स्थानीय पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने टूटी हुई, आधी अधूरी और बिना ढक्कन वाली नालियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान वार्ड की सभी नालियों की सूची तैयार की गई है, जिसे दीपक कुमार को सौंप दिया गया है।



सर्वे के बाद जिन नालियों की सफाई और ढक्कन लगाने की जरूरत है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही कई महीनों से जिन नालियों की सफाई नहीं हुई है, उनकी भी जल्द सफाई कराने का आग्रह किया गया है।











सरायकेला-खरसावां: पांच महीने से जलमिनार खराब, डाढ़ी का पानी पीने को मजबूर सीमागोड़ा के ग्रामीण

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के फदलोगोड़ा स्थित सीमागोड़ा बस्ती के लोगों की गंभीर समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। बस्ती में पिछले पांच महीनों से जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीण डाढ़ी का असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जलमिनार खराब होने की जानकारी कई बार आंसनबनी पंचायत की मुखिया बिदु मुर्मू को दी गई, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ घरों में व्यक्तिगत खर्चे पर चापा नल तो लगा है, लेकिन उससे भी नियमित रूप से पानी मिलना सुनिश्चित नहीं है।





लोगों का कहना है कि रोज-रोज दूर जाकर पानी ढोना बेहद मुश्किल हो चुका है। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलमिनार की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें साफ पेयजल की सुविधा मिल सके।









Breaking