Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 5 अक्टूबर 2025

विश्व शिक्षक दिवस पर कोलकाता में सेमिनार, राष्ट्रपति शिक्षक सम्मानित संध्या प्रधान को मिला सम्मान

विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के AIFEA द्वारा आयोजित कोलकाता के शारदा प्रसाद इंस्टीट्यूशन में आयोजित सेमिनार तथा कार्यक्रम में AIFEA के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार एवं जनरल सेक्रेटरी नवकुमार कर्मकार के द्वारा सम्मानित हुई राष्ट्रपति शिक्षक सम्मानित से सम्मानित शिक्षिका तथा AIFEA के सचिव श्रीमती संध्या प्रधान। 


कार्यक्रम में विश्व स्तर पर शिक्षक की कमी तथा उससे उपजी विभिन्न समस्याओं के ऊपर में चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। आने वाले दिनों में अच्छे शिक्षक की जरूरत पर जोर दिया गया कार्यक्रम के अंत में वैसे शिक्षक शिक्षा जो समाज को सुधारने में अपनी योगदान देते हैं शिक्षकों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया।

मुरुप गांव में मां मनसा की पूजा-अर्चना के साथ हुआ नियामाड़ा का आयोजन

खरसावां विस क्षेत्र के मुरुप गांव में मा मनसा की पूजा अर्चना कर नियामाड़ा का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में पूजा अर्चना की. स्थानीय जलाशय से जल देवी की पूजा अर्चना कर भक्तों द्वारा दंडी पाठ करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर में मां पाऊड़ी के समक्ष बीस फीट लंबी को दो फीट चौड़ी व गहराई का अग्नि कुंड बना कर आंगुनमाडा किया गया. 


भक्तों ने पूर्व में मांगे गये मन्नत पूरी होने की खुशी में नंगे पांव आग के जलते अंगारों पर चले. अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में माता के भक्तों ने ढ़ोल-नगाडों की थाप पर जलते अंगारों पर चल कर अपनी हठ भक्ति को प्रदर्शित किया. वर्षो से इस गांव चली आ रही यह परंपरा अब भी पूरे उत्साह के साथ हर वर्ष पूरा किया जा रहा है. भक्ति की इस परंपरा का वर्षो से पालन करने वाले इस हठी भक्तों का मानना है कि जब पूरी प्रक्रिया ही माता भवानी को समर्पित है, तो उसमें भक्तों के साथ किसी तरह की अनहोनी होने का सवाल ही नहीं उठता. जिस मन्नत को पूरा करने के लिये भक्त माता से वादा करते है, वहां वादा खिलाफी की दूर-दूर तक गुंजाइश नहीं रहती है. 

मुरुप गांव में मनसा मंगल का हुआ आयोजन

मुरुप गांव में मनसा पूजा पर मनसा मंगल का आयोजन किया गया. गांव के चार टोला में भव्य पंडाल बनाकर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. मौके पर मां मनसा देवी की विभिन्न चमत्कारों से संबंधित बंगला भाषा में गीतीनाट्य मनसा मंगल का भी मंचन हुआ. इस दौरान पुजारी रामनाथ होता, बिभूतिभूषन होता, यदुनंदन होता, कौशिक होता, कुथलू प्रधान, रंजीत प्रधान, सीतानाथ प्रधान, लावो प्रधान, हड़िया प्रधान, मणी प्रधान, ठाकुर प्रधान, विशेश्वर प्रधान, उग्रेसेन प्रधान, अजीत प्रधान, गोराचाँद हो, मनोरंजन प्रधान, विमल शंकर प्रमाणिक, रंजीत प्रमाणिक, हेमलाल महतो, हेमसागर प्रधान अजय प्रधान, अमीर महतो, ,श्री शुभनाथ क्लब मुरूप के युवा उपस्थित थे.






आदित्यपुर: सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी का शव फांसी से लटका मिला, पत्नी लापता

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रेन बसेरा कॉलोनी में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान राउंड्री स्टेवेंशन के रूप में हुई है, जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था। वह अपनी पत्नी और 8-10 कुत्तों के साथ रहता था। घटना के बाद से पत्नी लापता है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।




मकान मालिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में किसी ने सुसाइड कर लिया है। जिसकी सूचना पीछे की बिल्डिंग में रहने वाली महिला ने दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और डॉग रेस्क्यू टीम की मदद से शव को नीचे उतारने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस मोबाइल नंबर के द्वारा मृतक की पत्नी का लोकेशन जुटाने में लगी हुई है। आदित्यपुर पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ऐसे मामलों में पुलिस अक्सर मानसिक तनाव, नशे की आदत, या पारिवारिक समस्याओं जैसे पहलुओं पर जांच करती है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी युवक ने आत्महत्या की है। पिछले दिनों भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मानसिक तनाव और नशे की आदत को आत्महत्या का प्रमुख कारण माना गया है¹।

Breaking