आदित्यपुर धीरजगंज, सतबहिनी। वार्ड नंबर 2 स्थित पुराने हरि कीर्तन मंदिर, नीचे टोला के समीप आज भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दोमहानी नदी से पवित्र जल भरकर नंगे पांव वापसी के साथ संपन्न हुई। कलश यात्रा .....
में कुल 111 महिलाओं ने भाग लिया, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत प्रतीक रहा। पूजा कमेटी के सदस्य उमाकांत ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पूजा-पाठ, हवन, भोग वितरण और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। आज की कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्तिभाव से पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर सोदानंद कालिंदी, मंगल सोरेन, बबलू यादव, उत्तम पत्रों, बबलू सरदार, संजीव धीवार, रविनाथ सरदार, शंकर राय, मनोज सरदार, पवन लोहार, अजान महतो, मिट्ठू महतो, राजू सरदार, गोविंद धीवार, शिवा धीवर, भारत माझी, हिमांशु नायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।