Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने संभाला पदभार......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में कुमार सुमित ने शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में उनका स्वागत किया गया, जहां सहकर्मियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण करना और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही विकास एवं सुरक्षा का माहौल बनाया जा सकता है। इससे पूर्व गुड़ाबांदा थाना का कार्यभार संभाल रहे अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी और लोगों को न्याय एवं सुरक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा।

बहरागोड़ा:-बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार का हुआ तबादला उसके बदले मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर को बनाया गया बरसोल थाना के प्रभारी......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को गुरुवार विभाग द्वारा बदली कर दिया उनको मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसके बदले मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को बरसोल थाना प्रभारी बनाया गया है.चंदन कुमार बरसोल थाना में बर्ष 2024 के फरवरी महीने से अपना योगदान दे रहे थे.बताया गया की अपराधों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक थाना प्रभारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है.इसके तहत बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार आने के बाद बरसोल में बढ़ते अपराध पर अंकुश लाग गया था. उक्त प्रभारी ने हमेशा अपने थाना क्षेत्र में लोगों के साथ मिल जुल कर रहते थे.लोगों की हर समस्या को अपने तरीके से कैसे सुलझाया जा सकता है ऐ उनको भलीभांति पता था.बरसोल के तेज-तर्रार और जांबाज थाना प्रभारी चंदन कुमार अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं.बरसोल को अपराध मुक्त करने में जुटे थे.बरसोल थाना पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटा हुआ होने के नाते कई सारे अपराधों को उन्होंने अंकुश लगा दिया था. उन्होंने बरसोल थाना में योगदान देने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर गांजा पकड़ने तथा कई बार गैर कानूनी तरीके से बालू का कारोबार कर रहे हैं लोगों के ऊपर भी कार्रवाई की है. इसके अलावा उनको दो दो बर चुनाव पक्रिया का सामना करना पड़ा. शांतिपूर्ण ढंग से उन्होंने चुनाव पक्रिया को पार किया था. चंदन कुमार के कार्यकाल पर बरसोल थाना में चिट पुट घटना को छोड़ दें तो एक भी बड़े अपराधी घटना नहीं घटी है. अब यह देखना पड़ेगा की नये बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने किस तरह से सभी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगा पाते हैँ.

बहरागोड़ा:-केशरदा पंचायत में भवन से लेकर जलमीनार तक.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-उपायुक्त के निर्देश पर केशरदा पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया गया। टीम ने पंचायत भवन, अभिलेख संधारण प्रणाली, ज्ञान केंद्र, केशरदा उच्च विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा के तहत बांस बागवानी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जलमीनार और साइकिल स्टैंड जैसे कई महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में अभिलेख संधारण व्यवस्था और ज्ञान केंद्र की कार्यप्रणाली की बारीकी से जाँच की गई। इसके अलावा, केशरदा उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया गया।टीम ने मनरेगा के तहत बांस बागवानी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी योजनाओं का भी जायजा लिया। साथ ही जलमीनार और साइकिल स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा कर उनकी गुणवत्ता परखने का प्रयास किया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण से प्रशासन की गंभीरता झलकती है। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आयोजित की संगोष्ठी

जमशेदपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके ऐतिहासिक भाषण पर चर्चा की गई। इस संगोष्ठी में जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से कायस्थ समाज के लोग सम्मिलित हुए।

*स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चर्चा*

सभा में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी सदस्यों ने उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार और आदर्श हमें आज भी प्रेरित करते हैं और हमें एक बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

*नौजवानों की अहम भूमिका*

सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि समाज के उत्थान में नौजवानों की अहम भूमिका निभानी होगी। उन्हें अपने समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने व्यक्त किए विचार*

सभा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद ने सभी सदस्यों का आभार किया। महासचिव श्री अनिल कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा, श्री रंजीत श्रीवास्तव जी, श्री अटल बिहारी मोहंती जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

*निष्कर्ष*

सभा के अंत में, सभी सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने और समाज के उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया। इस संगोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा किया गया था और इसका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को प्रचारित करना और समाज के उत्थान में योगदान देना था।

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी मे "पोषण मेला "का आयोजन*

पोषण माह के अवसर पर गृह विज्ञान विभाग एवं क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में पोषण मेला का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता की प्रेरणा से आयोजित किया गया। उन्होंने छात्राओं को "सभी के लिए पोषण" के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुभकामनाएं दीं।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजेन्द्र जयसवाल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. किश्वर इरा, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. सुधीर साहू और डॉ. रमा सुब्रमणियन, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। 

यह मेला "सभी के लिए पोषण" थीम पर आधारित था।

इस मेले के माध्यम से छात्राओं ने स्वस्थ व्यंजनों में नवाचार करते हुए अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। साथ ही "बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली की सदस्य ङा सलोनी कुजूर विभाग अध्यक्ष बॉटनी विभाग श्रीमती रितु भारती,ङाटिशियन, मेहरबाॅई मेमोरियल अस्पताल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

मेले में छात्रों ने अपने उत्पादों की बिक्री भी की और उत्पादों की मार्केटिंग से जुड़ी स्किल्स सीखी। सभी स्टॉलों में पोषण से भरपूर और नवाचारपूर्ण रेसिपी प्रस्तुत की गईं।

गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमणियन, डॉ. डी. पुष्पलता, संचिता गुहा और डॉ. सुनीता कुमारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य डॉ. रत्ना मित्रा, डॉ. अमृता, डॉ. नूपुर, डॉ. पुुषपा,डॉ. सोनाली एवं डॉ. रिजवाना भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

पोस्टर एवं रेसिपी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।





जमशेदपुर: वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक शेषनाथ सिंह 'शरद' श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित होंगे

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर एक हिन्दी शिक्षक को राष्ट्रभाषा हिन्दी शिक्षण में उनके अतुलनीय योगदान के लिये सम्मानित करता है। इस वर्ष उपरोक्त सम्मान के लिये सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन कार्यकारिणी ने वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक एवं प्रसिद्ध कवि शेषनाथ सिंह 'शरद' का चयन किया है। 

शेषनाथ सिंह 'शरद' का जन्म ग्राम मचकिया, जिला शाहाबाद, बिहार में हुआ। स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने अपने गाँव में ही एक विद्यालय की स्थापना की एवं उसे हाई स्कूल स्तर तक पंहुचाया। कुछ समय उपरांत विद्यालय स्थानीय ग्रामीणों की निगरानी में छोड़ फकीरी का जीवन अपनाया एवं मंचों से देशभक्ति की ओजस्वी वीर रस की कविताओं का वाचन करते रहे। इमरजेंसी के विरुद्ध में होनेवाली अनेक सभाओं में मुख्य वक्ताओं के पूर्व इनकी कविताओं से जनता में जोश भरा जाता था।

1981 में जमशेदपुर आगमन हुआ। ततपश्चात उनकी नियुक्ति साकची हाई स्कूल में हिन्दी शिक्षक के रूप में हुई, जहाँ उन्होंने 2011 तक हिन्दी की शिक्षा दी। सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्कर्स कॉलेज में अतिथि शिक्षक के रूप में कोरोना काल तक पढ़ाते रहे। 

आपको 'शरद' उपनाम वरिष्ठ कवि श्याम नारायण पाण्डेय ने दिया। मंचों , कवि सम्मेलनों में उन्हें महादेवी वर्मा, जानकी वल्लभ शास्त्री, गोपाल दास नीरज, बुद्धिनाथ मिश्र जैसे नामचीन कवियों का संग एवं आशीर्वाद मिला।

आपको राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 13 सितंबर शनिवार को तुलसी भवन में सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र सहित ₹11,000 की नगद राशि प्रदान की जाएगी।





सरायकेला-खरसावां में 8 से 13 सितम्बर तक सभी सरकारी विद्यालयों में होगी अभिभावक-शिक्षक बैठक

आज दिनांक 11.09.2025 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना, सरायकेला-खरसावाँ अंतर्गत अभिभावक-शिक्षक बैठक (Parents Teacher Meeting) संबंधी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

दिनांक 08 से 13 सितम्बर 2025 तक आयोजित इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जागरूकता रथ द्वारा जनसामान्य को विद्यालयों में आयोजित बैठकों की उपयोगिता एवं महत्त्व से अवगत कराया जाएगा।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी उपलब्धियों एवं समस्याओं के समाधान का एक प्रभावी मंच है। इस प्रकार की बैठक से न केवल बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित होगा। सभी अभिभावक इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके।


जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों की शिक्षा, उपस्थिति तथा शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई में आने वाली शैक्षणिक कठिनाइयों का समाधान निकालना, विद्यालयों में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा विद्यालय त्याग दर को न्यूनतम करना हमारी प्राथमिकता है।

मध्यान्ह भोजन, वर्दी, छात्रवृत्ति एवं पठन-पाठन सामग्री जैसी योजनाओं की नियमितता एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना तथा विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों के सहयोग से शैक्षणिक वातावरण को और अधिक प्रभावी एवं अनुशासित बनाना इस अभियान की प्रमुख विशेषता है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कैलाश मिश्रा, विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।





कपाली में बालश्रम पर टास्क फोर्स की छापेमारी, चार बच्चे रेस्क्यू

कपाली : सरायकेला में बालश्रम रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स ने कपाली क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें चार बच्चों को रेस्क्यू किया गया। ये बच्चे कबाड़ गोदाम में काम कर रहे थे, न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन को जानकारी मिली थीं। 


डालसा सचिव सरायकेला ने बाल कल्याण समिति और श्रम विभाग को निर्देश दिए थे, जिसके बाद टास्क फोर्स ने कार्रवाई की। रेस्क्यू किए गए बच्चे 14 साल से ऊपर के थे, इसलिए कबाड़ गोदाम संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।


 उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम न कराएं और अपने गेट पर बैनर लगाएं कि यहां बाल श्रमिक से काम नहीं कराया जाता है। टास्क फोर्स में श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका कुमारी, चाइल्ड हेल्प लाइन की परियोजना समन्वयक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय, बाल कल्याण समिति की सदस्य बिना रानी महतो और पद्मा गोराई, जिला बाल संरक्षण के माथुर मंडल, समीर कुमार महतो, चितरंजन कुमार और बिट्टू प्रजापति शामिल थे। यह कार्रवाई बालश्रम रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।





आदित्यपुर में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला

आदित्यपुर में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज में एक लापता लड़की सीता लोहार को लोन दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर बेचने का आरोप दो लोगों पर लगा है।

आरोपियों की पहचान बास्को नगर की पदमा तांती और शांति नगर निवासी राम के रूप में हुई है। लड़की घर लौटने पर अपनी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद वार्ड पार्षद अभिजीत महतो और उनकी मां ने आरोपियों को घर बुलाकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया।


सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मानव तस्करी में संलिप्त महिला और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह मामला मानव तस्करी की गंभीरता को उजागर करता है और ऐसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाता है।

राजकन्या उच्च विद्यालय, सरायकेला में Health Education Week (HEW) के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दिनांक 11 सितम्बर, 2025 को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्य ठाकुर की उपस्थिति में राजकन्या उच्च विद्यालय, सरायकेला में Health Education Week (HEW) के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव, महिला हेल्पलाइन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं, शिक्षकगण, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक एवं RKSK के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


इसी क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा-1, सरायकेला का VHSND एवं केंद्र संचालन का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने तथा केंद्रों के संचालन को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव एवं बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित संदेश अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचाएँ।





बैठक/निरीक्षण के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश निम्न प्रकार हैं 👇🏻


▪️ बाल विवाह रोकने हेतु विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर नियमित जागरूकता अभियान चलाया जाए।

▪️ “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाते हुए छात्राओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाए।

▪️ साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्र-छात्राओं को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जाए।

▪️ महिला हेल्पलाइन (181) एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की जानकारी हर विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में प्रमुखता से उपलब्ध कराई जाए।

▪️ VHSND दिवस के अवसर पर पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए।

▪️ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं महिलाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार एवं सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।



खरसावां में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

खरसावां प्रखंड मुख्यालय में भाजपाइयों ने आदिवासी नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या का सीबीआई जांच एवं नगड़ी के रैयतों को रिम्स 2 के नाम पर छिनीं जा रही जमीन आदिवासी किसानों को वापस दिलाने की मांग को लेकर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रदर्शन किया।


 इसके बाद खरसावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रामनाथमहतो, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विजयमहतो, लालसिंह soy, सावित्री बानरा, हीरामनी उरांव, प्रखंड अध्यक्ष होपना सोरेन, प्रशांत महतो, कंचन चौहान, नयन प्रमाणिक, दुर्योधन प्रमाणिक, विवेकानन्द प्रधान, सुशील महतो, विषकठ प्रधान, क्षेत्र मोहन माहली, अखिलेश महतो, जितेन घड़ाई, धर्मेंद्रप्रधान, संदीप धडाई, समीर नायक, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।




राउरकेला: रघुनाथ पाली,सेक्टर सात के बाद ब्राह्मणी तरंग में गांजा तस्करी भंडाफोड़

24 घंटे में तीन तस्कर के साथ भारी मात्र में गांजा जब्त, आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी,मची हड़कंप.

राउरकेला : ब्राह्मणीतरंग थाना पुलिस ने बुधवार 10 सितंबर को गश्त के दौरान गांजा तस्करी का मामला पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आईडीसी क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा है।

पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सत्रुघ्न प्रधान (52), निवासी आईडीसी कुलुंगा, राउरकेला को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक बोरी में करीब 2.5 किलो गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) (ii)(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।







राजगांगपुर: हाईवा दुर्घटना के बाद सड़क जाम

हाईवा की चपेट में आ युवक की मौत पर हंगामा मुआवज़े की मांग पर आधी रात तक सड़क जाम कुत्रा में हुए हादसे को लेकर तनाव व आक्रोश

राजगांगपुर: कुत्रा में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे स्टेट हाइवे-10 (बिजू एक्सप्रेसवे) पर गम्भाराडीही बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा कुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ।इसे लेकर आधी रात तक सड़क जाम चला।पुलिस बल के हस्तक्षेप व न्याय का भरोसा देने के बाद लोग सड़क जाम से हटे और एक्सप्रेस वे में यातायात सामान्य हुआ।

जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ से राजगांगपुर की ओर जा रहे एक हाईवे ट्रक के पीछे तेज रफ्तार पिकअप वैन जा भिड़ी। इस टक्कर में राजगांगपुर के लखुआपाड़ा निवासी 27 वर्षीय सुभाष नाग, जो वैन की हेल्पर सीट पर बैठा था, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन चालक बाल-बाल बच गया और उसे हल्की चोटें आईं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवज़े की मांग को लेकर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। इससे हाईवे पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही कुत्रा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि यातायात जल्द बहाल हो सके।कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात बाद यातायात सामान्य हुआ।बुधवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।पुलिस वाहनों को जब्त कर मामले की पड़ताल कर रही हैं।इस घटना को लेकर आक्रोश व तनाव बना हुआ हैं।




जमशेदपुर: आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन ने आत्महत्या निवारण दिवस में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

जमशेदपुर. आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन ने आत्महत्या निवारण दिवस  में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 23 अगस्त को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कॉमिक स्ट्रिप में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की समारिया महतो अव्वल रहीं. वन एक्ट प्ले में केरला पब्लिक स्कूल कदमा ने बाजी मारी. जिसमें अभिनव कुमार, वंश तिवारी, अनिंदिता पांडा, अबंतिका पांडा, अंजलि पांडेय और मन्यता कुमारी शामिल थी. 



रैप सांग में एमएनपीएस के साहेर हयात व मोनिशा शमां ने बाजी मारी. मौके पर संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने वार्षिक रिपोर्ट  पेश करते हुए कहा कि उनलोगों ने 12 हजार लोगों को भावनात्मक सपोर्ट दिया. और 700 लोगों को आत्महत्या करने से रोका. मुख्य अतिथि एसके बेहरा, विशिष्ट अतिथि एनआइटी के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार और मुख्य वक्ता केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ श्रीकांत नायर ने आत्महत्या के लक्षण बनाये. कहा कि इसके लिए संवाद बहुत जरूरी है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को बातचीत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, संस्था के निदेशक डॉ जेआर जैन ने संस्था की ओर से किये जा रहे आउट रिच, ट्रेनिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम की जानकारी दी. कहा कि इस वर्ष उनलोगों ने एलजीबीटीक्यू समुदाय के साथ भी कार्यक्रम किया. दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शुचिता ने सभी को मेंटल हेल्थ के लिए प्लेज करवाया.





गुड़ाबांदा:-बेंच-डेस्क के बिना ज़मीन पर बैठकर पढ़ रही हैं 27 बच्चियाँ.......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा -: गुड़ाबांदा के बालिका आवासीय विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहाँ 27 छात्राएँ बेंच और डेस्क की कमी के कारण ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।विद्यालय का हाल जानने जब बीडीओ पहुँचे, तो छात्राओं ने अपनी समस्याएँ सीधे उनके सामने रखीं। बच्चियों ने बताया कि दाख़िला लिए तीन महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक न किताबें मिली हैं, न यूनिफ़ॉर्म और न ही जूते। विद्यालय में बिजली और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने वार्डन को फटकार लगाई और कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को उजागर करती है कि आज भी कई बच्चे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ज़रूरत है कि संबंधित अधिकारी और विभाग तुरंत कार्रवाई करें ताकि इन बच्चियों को बेहतर माहौल में शिक्षा मिल सके।

गुडाबांदा:-जंगली हाथियों ने पांच एकड़ धान की फसल की बर्बादी.....

गुडाबांदा संवाददाता 


गुडाबांदा:-गुडाबांदा प्रखंड के जल्लाकाटा गाँव में जंगली हाथियों ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया। किसानों के अनुसार पाँच हाथियों का झुंड रोज़ रात खेतों में घुसकर फसल रौंद देता है।इस बार करीब पाँच एकड़ धान पूरी तरह बर्बाद हो गया। किसानों ने बताया कि हाथियों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है और परिवार के भरण-पोषण पर संकट आ गया है। महिला किसान ललिता महतो ने कहा कि अब बच्चों को खाने के लिए भी अनाज की कमी हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे परिवार के साथ धरना देंगे। जिला परिषद सदस्य शिवराम महतो ने भी प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा देने की माँग की।

बर्मामाइंस में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत पर बस्तीवासियों ने किया रोड जाम।

जमशेदपुर के बर्मामाइंस मुखी बस्ती में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 11 सितंबर सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच ट्रक संख्या JH 05 AK 5732 ने नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह को कुचल दिया।

बताया जाता है कि शरणजीत सिंह सुबह अपने परिजन को स्टेशन लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान ट्रक ने उनकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की