आयुष्मान कार्ड पर इलाज से इनकार व अधिक वसूली परिजनों व भाजपाइयों ने हंगामा मचा लगाए गंभीर आरोप
राउरकेला:सेक्टर-19 स्थित अपोलो अस्पताल एक बार फिर गंभीर आरोपों से घिर गया है। देर रात एक महिला मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज से इनकार कर दिया और आधी रात को मरीज को तुरंत अस्पताल से बाहर ले जाने की धमकी दी।मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-19 पुलिस को सूचित कर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने प्रशासन से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई बड़ा अधिकारी सामने नहीं आया। इससे नाराज होकर परिजनों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से भी तीखी बहस हुई।
वहीं, मौके पर मौजूद अन्य परिजनों ने भी अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाए। किसी ने कहा शव नहीं सौंपा जा रहा, तो किसी ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज ठुकराने की शिकायत की। कई लोगों का आरोप था कि अचानक मरीज को ले जाने का दबाव बनाया जाता है या फिर बड़ी रकम तुरंत जमा करने की मांग की जाती है। यहां तक कि पास के इस्पात जनरल अस्पताल से लाए गए मरीज की एंबुलेंस के लिए 3,500 रुपये वसूलने का मामला भी सामने आया।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। हालांकि,अस्पताल के रवैये के खिलाफ हंगामा मचा कर नेतृत्व ले रहे नीरज चतुर्वेदी ने चेतावनी दी की अस्पताल प्रशासन ने रवैया नहीं बदला, तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ अस्पताल आयुष्मान योजना को बदनाम कर प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें