Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 27 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: लगातार बारिश से बहरागोड़ा में कीचड़ में डूबी सड़कें.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की राजलाबांध पंचायत के जागधा गांव में लगातार बारिश के कारण सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भरी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हल्की बारिश या घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे गांव की सड़कें चलने योग्य नहीं रहीं।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क पर जमा कीचड़ और पानी से बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों का अस्पताल पहुंचना और ग्रामीणों का रोजमर्रा का काम करना मुश्किल हो गया है।जागधा गांव के लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थायी जल निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में सामान्य और स्वस्थ जीवन वापस आ सके।

बहरागोड़ा:-जग्गनाथपुर चौक में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त......

बहरागोड़ा संवाददाता 


 बरसोल : बरसोल के जग्गनाथपुर चौक में शनिवार एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.बताया गया की उक्त ट्राक (डब्लूबि 13 6412) कोलकाता से सामान लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. लेकिन जगन्नाथपुर चौक में अनियंत्रित होकर बेरिया को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे ट्रैक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.मौके पर आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पाकर बरसोल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को थाना ले गया.

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा में दुर्गा पूजा के अनोखे पंडाल, कहीं नजर तो कहीं दिखा समय का दिशा.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI


बहरागोड़ा News: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के शासन गांव में दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का अनोखा संगम है. हर साल यहां के बड़े पूजा पंडाल किसी मशहूर जगह या मंदिर की तर्ज पर बनाए जाते हैं. बहरागोड़ा के साकरा पंचायत के शासन गांव में ताजमहल का के ऐतिहासिक की तर्ज पर बनाया जा रहा है. विशाल ढांचा, गुम्बदनुमा प्रवेश द्वार और गांव खेत खलिहान की जैसी सजावट इसे खास बनाती है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसा लगेगा कि वह ताजमहल मै घूम रहे है. इस बार की यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यहां आप अपने परिवार के साथ हर दिन दुर्गा पूजा का लुफ्त उठा सकते हैं. शासन गांव में में दुर्गा पूजा का आयोजित किया जा रहा है. हर साल अनोखे और अलग अंदाज में पंडाल को बनाया जाता है. शासन गांव में पंडाल भी हर साल एक अलग रूप लेता है और इस बार की बात करें तो दक्षिणेश्वर काली मंदिर, वेस्ट बंगाल की तर्ज पर इसे सजाया गया है. ऊँचे शिखर, पारंपरिक बंगाली रंग-सज्जा और धुनुची नृत्य इसकी खासियत है. यहां भव्य भोग प्रसाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. श्रद्धालु इसे देखने दूर-दूर से आते हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा कॉमेडी शासन,पारुलिए,जरुलिया, जमगड़िया जम्हारिया आदि गांव के समिति के कहना है कि  3 साल से इसी तरह आयोजन करते आ रहे है जहां लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु आकर इस पूजा में शामिल होकर लुफ्त उठाते हैं. पहले दिन षष्ठी को दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना होती है। पूजा समितियाँ ढाक, शंख और मंत्रोच्चार से वातावरण को भक्तिमय बनाती हैं. श्रद्धालु सुबह-शाम दर्शन करने आते हैं। लाल-सफेद साड़ियों में महिलाएँ और पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष पूजा में शामिल होकर लुफ्त उठाना शुरू कर देते हैं. दूसरे दिन सप्तमी पर नवपत्रिका स्नान होता है। नौ तरह के पौधों को देवी का स्वरूप मानकर स्नान कराकर पूजा में स्थापित किया जाता है। सुबह विशेष पूजा होती है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू होता है। पंडालों में भीड़ और खाने-पीने के स्टॉल पर चहल-पहल पूरे दिन दिखाई देती है। इसके साथ ही यहां हर रोज सुबह और शाम को प्रसाद का वितरण होता है। तीसरे दिन अष्टमी दुर्गा पूजा का सबसे खास दिन होता है। सुबह हज़ारों लोग महाअंजलि में शामिल होते हैं। छोटी बच्चियों का कुमारी पूजन होता है। पंडालों में धुनुची नृत्य, ढाक और शंखनाद से वातावरण रंगीन होता है। इस दिन खास भोग लूची, चने की दाल और मिठाई सबको प्रसाद के रूप में दी जाती है। नवमी पर मां दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी रूप में पूजा जाता है. इस दिन बलिदान या प्रतीकात्मक फल/कद्दू बलि की परंपरा भी होती है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में भोग ग्रहण करते हैं. पंडालों में गीत, नृत्य और नाटक जैसे प्रोग्राम का आयोजन होता है, जिसका श्रद्धालु जमकर लुफ्त उठाते हैं. पांचवां दिन विजयादशमी को प्रतिमा विसर्जन होता है. महिलाएँ सिंदूर खेलकर मां को विदा करती हैं और इस दिन सिंदूर खेला कहते हैं.

बहरागोड़ा: पूजा में सुगम यातायात के लिए रेडियम लगे ड्रमों से सड़कों को किया चिन्हित........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: दुर्गा पूजा के अवसर पर बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत चिन्हित स्थानों पर ड्रम लगाकर उन्हें यातायात संकेतक (Traffic) के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।यातायात नियंत्रित करने और रात के समय दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से इन ड्रमों में रेडियम लगाया गया है। ये चमकीले ड्रम न केवल वाहनों के सुचारू आवागमन में मदद करेंगे, बल्कि रात में दुर्घटनाओं को रोकने में भी प्रभावी साबित होंगे।शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पूजा के दौरान भीड़ और वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। इस पहल से यातायात प्रबंधन बेहतर होगा और जाम जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी की इस जनहितैषी और नेक पहल की भरपूर सराहना की। उनका कहना है कि इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि पूजा का माहौल सुरक्षित और आनंददायक बनेगा। यह पहल यह भी दर्शाती है कि बहरागोड़ा पुलिस त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा दोनों को लेकर सजग और गंभीर है।

चांडिल में नारायण आईटीआई में श्रद्धा से मनाई गई राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि

नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल में महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की पुण्य तिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।


नारायण आईटीआई, लुपुंगडीह, चांडिल में महान समाज सुधारक और ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक सह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे, प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राजा राम मोहन राय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। 

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे ने कहा –

“राजा राम मोहन राय ने भारतीय समाज को अंधविश्वास और कुरीतियों से मुक्त करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने सती प्रथा के खिलाफ आंदोलन चलाकर महिलाओं को नई पहचान और सम्मान दिलाया। शिक्षा, समानता और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उनका कार्य आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।”

भाजपा नेता डॉ. पांडे ने आगे कहा –“नारायण आईटीआई जैसे शैक्षणिक संस्थानों का उद्देश्य भी यही है कि हम युवाओं में जागरूकता और नैतिक मूल्यों की स्थापना करें। यदि विद्यार्थी राजा राम मोहन राय के आदर्शों को अपनाएँ, तो निश्चित ही समाज और राष्ट्र प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है।”

प्राचार्य और अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजा राम मोहन राय ने आधुनिक भारत की नींव रखी।

छात्र-छात्राओं ने भाषण और निबंध प्रस्तुत कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन पुष्पांजलि अर्पित करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से मौजूद रहे एडवोकेट निखिल कुमार, जयदीप पांडे,शांति राम महतो, प्रकाश महतो, शुभम साहू देवाशीष मंडल, पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल, संजीत कुमार महतो, कृष्णा पद महतो, गौरव कुमार महतो, एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।





खरसावां: दुर्गमणि नर्सिंग होम में रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, एवं कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुजीत मुर्मू, दुर्गमणि नर्सिंग होम के प्रभारी डॉक्टर पंकज प्रधान,ने खरसावां के दुर्गमणि नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। 



दिन शनिवार को दुर्गमणि नर्सिंग होम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान के शिविर में खरसावां के विभिन्न पंचायत से ग्राम वासियों ने अस्पताल जाकर रक्तदान किया। मौके पर खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि पूरे भारत में रक्त की कमी के चलते आए दिन मरीजों की जान चली जाती है। रक्तदान जरूर करें ताकि किसी दूसरे को हम जीवन दे पाए। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है। मौके पर सरायकेला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉक्टर शुभेंदु, साथ सभी सदर अस्पताल के पदाधिकारी रक्तदान शिविर में उपस्थित थे। मौके पर कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुजीत मुर्मू ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में रक्त की कमी किसी अस्पताल में नहीं होगी। इस रक्तदान शिविर में उपस्थित दुर्गामनी नर्सिंग होम के प्रभारी डॉक्टर पंकज प्रधान, सदर अस्पताल सरायकेला के बीके सिंह, गणपत महतो हेड क्लर्क, आशीष,धीरज,संदीप, सूरज, एवं दुर्गमणि नर्सिंग होम के सभी अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थेl





सरायकेला में आदिवासी समुदाय का विशाल प्रदर्शन, कुड़मी को ST दर्जा देने का किया कड़ा विरोध – चेतावनी, कोल्हान में होगी आर्थिक नाकेबंदी

सरायकेला: कुड़मी समुदाय द्वारा खुद को ST की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर पिछले दिनों कुड़मी समुदाय द्वारा किए गए "रेल टेका- डहर छेका" आंदोलन के विरोध में अब पूरे राज्य के आदिवासी समुदाय आंदोलन का रुख अख्तियार कर चुके हैं. 


इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिला के सभी प्रखंडों के आदिवासी समुदाय हजारों की संख्या में रैली की शक्ल में पारंपरिक हरवे- हथियार के साथ जिला मुख्यालय पर जुटे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला उपयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि सरकार कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देती है तो इस राज्य को मणिपुर बनने से कोई रोक नहीं सकेगा. 


आदिवासी नेताओं ने बताया संविधान की झूठी व्याख्या कर कुड़मी खुद को आदिवासी घोषित करने के लिए जिस तरह के दबाव की रणनीति अपना रहे हैं वह गैर कानूनी है. उन्होंने बताया कि कुड़मियों के आंदोलन से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है साथ ही रेल यात्रियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. आदिवासी नेताओं ने साफ कर दिया है कि उनका अगला कदम कोल्हान की आर्थिक नाकेबंदी होगी. उन्होंने कहा कि पूरे कोल्हान के आदिवासी एकजुट हो रहे हैं उसके बाद यहां से निकलने वाले खनिज संपदाओं की ढुलाई पर रोक लगा देंगे. आदिवासी नेताओं ने बताया कि किसी कीमत पर कुड़मी को आदिवासी बनने नहीं देंगे. यदि राज्य और केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो झारखंड में मणिपुर की घटना दोहराई जाएगी. 


चांडिल: जमीन हिस्सेदारी को लेकर विवाद, शेफाली महतो ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार

चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के लेंगडीह गांव में स्व. खगेन महतो की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद गहराता जा रहा है। खगेन महतो की पहली पत्नी सुभद्रा देवी की बेटी शेफाली महतो ने आरोप लगाया है कि फर्जी ग्रामसभा दस्तावेज बनाकर उन्हें संपत्ति से वंचित कर दिया गया। जबकि ग्रामसभा के हस्तक्षेप के बाद दूसरी पत्नी पूर्णिमा महतो को मालिकाना हक दे दिया गया। ग्रामसभा को बताया फर्जी, अंचल कार्यालय में दी अर्जी 


शेफाली महतो ने शुक्रवार को अपने बेटे के साथ चांडिल अंचल कार्यालय पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए अर्जी सौंपी। अंचल अधिकारी ने निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं, लेंगडीह ग्राम प्रधान खगेन महतो ने कहा कि इस विवाद पर पुनः ग्रामसभा बुलाई जाएगी और स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा । वहीं पीड़िता शेफाली महतो और उनका बेटा विवेक महतो प्रशासन से न्यायसंगत कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।






सरायकेला: डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की समीक्षा बैठक, दुर्गा पूजा को लेकर दिए कड़े निर्देश

सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सरायकेला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत और सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन, सड़क सुरक्षा और आगामी दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती बढ़ाएं, पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही, दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष चौकसी बरतने को कहा।

सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सख्त हिदायत दी कि मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पंडाल क्षेत्रों में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक डायवर्जन योजना पर भी विशेष चर्चा हुई।

बैठक के अंत में डीआईजी ने सभी अधिकारियों से सजग और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने की अपील की, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।

इस अवसर पर एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया, चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित थे।






कुचाई सेरेंगदा: “जंगल से जीवन, जंगल से आजीविका” – विधायक गागराई ने वन संरक्षण का दिया संदेश

कुचाई सेरेंगदा में झमाझम बारिश के बीच विधायक दशरथ गागराई का वनाधिकार बोर्डगाड़ी उद्घाटन, जंगल संरक्षण का लिया संकल्प

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर) : कुचाई प्रखंड के सेरेंगदा गांव में प्रथम वर्षीय वनाधिकार बोर्डगाड़ी स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर झमाझम बारिश के बीच भी ग्रामीणों और नेताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुकरा सरदार ने की।

इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई पैदल चलकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल पहुंचे और पत्थर गाड़ी बोर्डगाड़ी की पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जंगल के बिना आदिवासियों का जीवन अधूरा है, इसलिए वनों की रक्षा हर हाल में जरूरी है।

जंगल से जीवन, जंगल से आजीविका :विधायक गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि जंगल हमें शुद्ध हवा देता है और वनोपज से वनाश्रित परिवारों की आजीविका चलती है। उन्होंने ग्रामीणों को जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए जंगल बचाने की अपील की।

सरकार की पहल और चुनौतियाँ : उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ‘अबुआ वीर दिशोम अभियान’ के तहत वनाधिकारों को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसके तहत वन पट्टा दावों का सृजन, स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया तेज की गई है, ताकि वनों पर निर्भर परिवारों को उनका कानूनी अधिकार मिल सके।

वहीं ग्रामीण प्रतिनिधियों ने कहा कि वन विभाग के कुछ पदाधिकारी सरकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस कारण सामुदायिक वनाधिकार प्रमाणपत्र वितरण में बाधा आ रही है। वक्ताओं ने मांग की कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।

ग्रामीणों ने लिया संकल्प: कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कई प्रस्ताव पारित किए, जिनमें –

बिना अनुमति पेड़ों की कटाई नहीं होगी।

महुआ चुनने या शिकार के नाम पर जंगल में आग नहीं लगाई जाएगी।

जलावन के लिए केवल झाड़-झंखाड़ और सूखे पेड़ों का उपयोग होगा।

हर साल ग्रामसभा देशी पौधों का रोपण करेगी।

वन्य प्राणियों का शिकार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

विनाशकारी परियोजनाओं को वन क्षेत्रों में मंजूरी नहीं दी जाएगी।

महिलाओं और समूह की भूमिका: सोहन लाल ने कहा कि वनाश्रित महिलाओं का समूह गठन कर वनोपजों के संग्रहण और उचित बाजार में विक्रय पर जोर दिया जाएगा, ताकि उन्हें सही दाम मिल सके। चिरौंजी, साल बीजा, हर्रा, बहेरा जैसे उत्पादों के लिए बाजार की व्यवस्था की गई है।






कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस अवसर पर सोहनलाल कुम्हार, भरत सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, वनवारी लाल सोय, डुबराय कुम्हार, पाण्डु मुण्डा, सोनाराम सरदार, सिंगराय सरदार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


नतीजा

सेरेंगदा में हुआ यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि जंगलों को बचाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने का संकल्प भी है। बारिश में भी ग्रामीणों का जुटान और विधायक का संदेश इस बात की गवाही देता है कि आदिवासी समाज जंगल और प्रकृति को जीवन का आधार मानता है।

झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जमशेदपुर में इस पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

जमशेदपुर : झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह क भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. वही मंत्री द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ भव्य उद्घाटन श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा हाट बाजार, छोटा गोविंदपुर द्वारा निर्मित भव्य पंडाल का विधिवत उद्घाटन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. उनके साथ जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.



मंत्री ने इस मौके पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं. वही सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने बताया की गौतम बुद्ध थीम बना आकर्षण इस वर्ष का पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा क्योंकि इसकी थीम गौतम बुद्ध पर आधारित है. शांति, धैर्य और अहिंसा का संदेश देने वाली इस थीम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. वर्ष 2025 में समिति अपने 57वें वार्षिकोत्सव का आयोजन कर रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं. समिति की ओर से सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया और आमजन से सपरिवार आने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, विजय यादव, विजय खान, भाजपा नेता बबुआ सिंह, दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, गौतम प्रसाद समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.





Breaking