Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Patna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Patna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

पटना:NDA ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, 25 वादे सहित महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर NDA ने शुक्रवार को अपना साझा घोषणा पत्र जारी कर दिया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और सांसद उपेंद्र कुशवाहा मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संकल्प पत्र को मीडिया को ब्रीफ किया।

एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान कल्याण और विकास से जुड़े 25 बड़े वादे किए गए हैं। इसमें 1 करोड़ नई नौकरियों और रोजगार देने का वादा किया गया है। महिलाओं के लिए 2 लाख तक की आर्थिक सहायता और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की योजना शामिल है। इसके तहत ‘मिशन करोड़पति’ के माध्यम से महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।

अतिपिछड़ा समाज के विभिन्न वर्गों को 10 लाख रुपये की सहायता देने, किसानों को प्रति वर्ष 9,000 रुपये का लाभ देने और ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ शुरू करने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा, शिक्षा में सुधार के लिए KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाएं, खेल-कूद के लिए स्पोर्ट्स सिटी, और बिहार के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास की योजनाएं भी शामिल हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर बिहार को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और अतिपिछड़ा समाज के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- जंगलराज की वापसी का प्रतीक है लालू-राहुल की जोड़ी


पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर अंधकार में नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने जिस गति से राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है, उसे बनाए रखना जनता की जिम्मेदारी है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, और यह चुनाव एनडीए को भारी बहुमत दिलाने वाला होगा।

चार-चार दीपावली’ मनाने का अवसर शाह ने कहा कि इस बार बिहार की जनता को “चार-चार दीपावली” मनाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और एनडीए को बहुमत मिलेगा, तब वह दिन बिहार की बड़ी दीपावली होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है, इसलिए एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

विपक्ष पर तीखा हमला: ‘जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे’

गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की जोड़ी “जंगलराज की वापसी” का प्रतीक है। शाह ने कहा कि जब लालू यादव की सरकार थी, तब अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर था।

इसके विपरीत, एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं।

जनता से अपील: विकास के नाम पर करें मतदान अमित शाह ने जनता से कहा कि जाति और भावनाओं के जाल में न फंसें, बल्कि विकास और सुशासन को ध्यान में रखकर मतदान करें।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सीटें जीतने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। सभा के अंत में शाह ने विश्वास जताया कि सारण की सभी सीटों पर एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ता रहेगा।

सभा में भाजपा-जदयू के नेता और हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुधवार, 10 सितंबर 2025

पटना साहिब गुरुद्वारा को RD’X से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस

पटना : राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि गुरु लंगर कक्ष में 4 RDX रखे गए हैं और सभी VIP और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने की चेतावनी दी गई है। इस मेल के सामने आते ही गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की।

कई घंटों तक चली जांच के बाद कहीं भी कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा था। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि यह मेल किसी शरारती तत्व की हरकत लग रही है। उन्होंने बताया, “हमने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी। लोगों से अपील है कि वे डरें नहीं और गुरुद्वारा आते रहें। धमकी की हम निंदा करते हैं।”

फिलहाल पूरे गुरुद्वारा परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बड़ी राहत की बात यह रही कि तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।






रविवार, 7 सितंबर 2025

चलती ट्रेन से किडनैपिंग

पटना : पटना-बाढ़ रेलखंड पर एक सीन किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था। दानापुर मंडल की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18622) जब शहरी हॉल्ट और बाढ़ स्टेशन के बीच सरपट दौड़ रही थी, तभी अचानक ट्रेन की चेन खींच दी गई। ट्रेन थमी, धुआंधार गोलियां चलीं, और फिर कोच बी-2 का अटेंडेंट राकेश कुमार बदमाशों के कब्जे में चला गया। किसी ने सोचा भी नहीं था कि दिनदहाड़े रेल में ऐसा ड्रामा हो सकता है। घटना की भनक लगते ही रेल पुलिस, बाढ़ थाना और RPF की टीम एक्शन मोड में आ गई। देर रात हाथीदह स्टेशन के पास से राकेश को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

रेलवे  सूत्रों की मानें तो ये मामला यूं ही नहीं हुआ। राकेश ने कुछ दिन पहले शराब तस्करों की सूचना पुलिस को दी थी, जिससे एक बड़ा नेटवर्क बेनकाब हुआ था। आशंका है कि इसी का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया गया। घटना के बाद बाढ़ में पुलिस ने जबरदस्त छापेमारी की। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से हथियार और अवैध शराब भी मिली। पूछताछ जारी है – कुछ से थाने में, कुछ से रेल पुलिस अलग से बात कर रही है।


अब पुलिस की नजर नेटवर्क पर, जल्द होगा खुलासा

शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि वारदात सुनियोजित थी ट्रेन को रोकने से लेकर राकेश को उतारने तक का हर कदम प्लान के तहत हुआ। अब पुलिस तफ्तीश में जुट गई है – कौन हैं मास्टरमाइंड? कौन चला रहा है शराब की अवैध सप्लाई की रेल? और अगला निशाना कौन हो सकता है?





राजधानी सहित 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी…

पटना : बिहार में पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को पटना समेत 11 जिलों में बारिश, ठनका और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

फिर एक्टिव होगा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय मॉनसून कमजोर है, लेकिन 11 सितंबर से यह एक बार फिर सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को पटना सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे, हालांकि बीच-बीच में हल्की फुहारों से थोड़ी राहत जरूर मिली।


किसानों और आम लोगों के लिए हिदायत: मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर ठनका से बचने के लिए खुले मैदानों में न जाएं। वहीं, आम लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि बिजली कड़कने और तेज हवाओं के दौरान घरों के अंदर ही रहें।


बारिश से होगी राहत, पर सतर्कता जरूरी:10 सितंबर से मानसून की सक्रियता बढ़ने के बाद सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतनी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।





मंगलवार, 2 सितंबर 2025

वोटर अधिकार यात्रा : इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता होंगे शामिल

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच, इंडिया गठबंधन ने 17 अगस्त से शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन आज यानी सोमवार को पटना में करने जा रहा है। यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तक जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस मार्च की जोर-शोर से तैयारी की है। पटना की सड़कों पर बड़े पैमाने पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि इस यात्रा में भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जिसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA की नींद उड़ा दी है। उन्होंने दावा किया कि आज पटना में इंडिया गठबंधन की एकता का शक्ति प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के CM हेमंत सोरेन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ‘वोट की चोरी’ को रोकना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को खूब समर्थन दिया है। तेजस्वी यादव ने संकल्प लिया है कि बिहार में एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पहले आधार कार्ड को मतदाता पहचान के लिए मानने से इनकार किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद उसे स्वीकार करना पड़ा। साथ ही, 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की जानकारी भी कोर्ट के दबाव में सार्वजनिक की गई।

यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि गुजरात के एक नेता का नाम बिहार के मतदाता सूची में कैसे जुड़ा। उन्होंने कहा, “हम वोट की डकैती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि मार्च गांधी मैदान से डाकबंगला तक जाएगा और इसके लिए प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है। इस मार्च में टीएमसी सांसद युसूफ पठान, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत और एनसीपी की सुप्रिया सुले सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।

अब देखना यह है कि इस वोटर अधिकार यात्रा का आगामी विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ता है और बिहार की जनता इंडिया गठबंधन पर कितना भरोसा जताती है।

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान के 173 यात्रियों की बची जान

 

पटना : पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे इंडिगो के विमान (फ्लाइट संख्या 6E-2482) ने लैंडिंग के दौरान रनवे पर निर्धारित टचिंग प्वाइंट को छू नहीं सका।

रनवे की लंबाई कम होने के कारण विमान निर्धारित बिंदु से आगे निकल गया, जिससे पायलट को लगा कि विमान को सुरक्षित रोकना संभव नहीं होगा।

पायलट ने त्वरित और साहसिक निर्णय लेते हुए विमान को रनवे के बेहद करीब से दोबारा उड़ान भरवाई। इसके बाद विमान ने आसमान में चार चक्कर लगाए और स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोबारा लैंडिंग की गई।

इस दौरान 173 यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक मानक गो-अराउंड प्रक्रिया थी, जो पायलटों द्वारा असुरक्षित लैंडिंग से बचने के लिए अपनाई जाती है। इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और हवाई अड्डे पर सभी संचालन सुचारू रूप से चलते रहे। इंडिगो ने इस पेशेवर और सुरक्षित निर्णय के लिए अपने पायलट की सराहना की है।








हॉस्पिटल में भोरे-भोर म’र्डर, जेल से आए कैदी के सीने में दाग दी चार गो’लियां

 

पटना : बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। हथियारबंद अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर एक मरीज, चंदन मिश्रा, की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बक्सर का निवासी था और हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा गंभीर बीमारी के कारण पेरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। सुबह करीब 4 बजे चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल के दूसरे तल पर पहुंचे और चंदन को चार गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अपराधियों की पहचान के लिए अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अपराधियों ने वारदात से पहले रेकी की थी या नहीं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने पारस हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शहर के प्रमुख निजी अस्पताल में हथियारबंद अपराधियों का इतनी आसानी से घुसना और हत्या को अंजाम देना सुरक्षा इंतजामों की खामियों को उजागर करता है।

मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था। गंभीर बीमारी के चलते उसे पेरोल पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटना पुलिस ने अपराधियों की तलाश में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।








सोमवार, 7 जुलाई 2025

बदहाली के कगार पर है सोनपुर का सुप्रसिद्ध लिंगोदभूत उमा महेश्वर मंदिर, जीर्ण शीर्ण हो चुके मंदिर पर उग आये हैं पेड़-पौधे, कोई सुध लेने वाला नहीं

 

पटना (बिहार): एक ओर जहां श्रावणी मेला को लेकर शिव मंदिरों को सजाया व संवारा जा रहा है, वहीं सारण जिला के हद में बाबा हरिहरनाथ की नगरी हरिहरक्षेत्र सोनपुर का सुप्रसिद्ध लिंगोदभूत उमा महेश्वर मंदिर गुमनामी का दंश झेल रहा है। मंदिर जीर्ण-शीर्ण और ध्वस्त होने के कगार पर है। पेड़ -पौधे और उगे हुए झार - झंखार ने मंदिर की रौनक पुरी तरह से छीन ली है।

ज्ञात हो कि सोनपुर गांव के दक्षिणी किनारे हरिहरनाथ- पहलेजा निचली मुख्य कांवरिया पथ से सटे इस मंदिर के गुंबद वाले भाग के मुख्य चार दिशाओं में भगवान श्रीकृष्ण, विघ्नहर्ता श्रीगणेश, महावीर हनुमान एवं एक नाथ पंथी योगी की तस्वीर उत्कीर्ण है। ऐसी मान्यता है कि चार दिशाओं में स्थापित इन चार दिक्पालों ने सदियों से हरिहरक्षेत्र वासियों की सुरक्षा की कमान संभाल रखी है।

यहां की निचली सड़क से सटे उत्तर सड़क और मंदिर के भू-भाग़ पर अतिक्रमण से इस सड़क से गुजरनेवाले यात्रियों के लिए इस मंदिर में स्थापित उमा महेश्वर का दर्शन दुर्लभ हो गया है। इस मंदिर परिसर में कई लघु मंदिर है। कुछ क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो कुछ समाधि मंदिरों में स्थापित शिव लिंगों की दशकों पहले चोरी की जा चुकी है। मुख्य मंदिर में स्थापित शिव लिंगोदभुत मूर्ति को भी डेढ़ दशक पूर्व चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसमें सफल नहीं होने पर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया था। इसे बाला नाथ समूह के मंदिरों में एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। जहां सिद्ध संतों की समाधियां मौजूद हैं, जिन पर शिव लिंग स्थापित है।

इस पुराने मंदिर के रख-रखाव के प्रति न ग्रामवासी संवेदनशील है न बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और न बिहार पर्यटन। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह सिद्ध योगियों और शिव शक्ति के आराधकों का पवित्र स्थल है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि शिव लिंग में ही देवी की मुखाकृति उद्भूत (लिंगोदभूत) है। मंदिर के गर्भ गृह में दीवारों पर लगभग मिट चुकी कलाकृतियां मद्धिम ही सही इसके अतीत की खूबसूरती का अहसास करा रही है। देखरेख के अभाव में मंदिर के गर्भगृह के भीतरी दीवारों पर उत्कीर्ण नाग कन्याओं, मोर आदि की कलाकृतियां अब धुंधली पड़ गई है।जरूरत है ऐसे आस्था के धरोहरो को संवारने व् बचाकर रखने की। अब देखना है कि यहां के ग्रामीण या बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और न बिहार पर्यटन इस दिशा में सक्रिय होते हैं या इसके अस्तित्व को लुप्त होने की बाट जोहेंगे (साभार)।








मंगलवार, 24 जून 2025

पंचायतों में अब एक ही छत के नीचे होंगे सारे सरकारी काम…

पटना : महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए CM नीतीश कुमार ने कई सरहानीय पहल की है। इसी क्रम में पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने की परिकल्पना है। वर्तमान में 2 हजार 600 पंचायतों में इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के स्तर से शुरू किया गया है। विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1187 और सामान्य क्षेत्रों में 1488 नए पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। राज्य की 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की योजना है। यह पंचायत स्तर पर एक मिनी सचिवालय का प्रोटोटाइप होगा। यहां एक ही छत के नीचे लोगों को सभी सेवाएं मिल सकेंगी।

ऐसा होगा पंचायत सरकार भवन का स्वरूप

पंचायत सरकार भवन दो मंजिला होगा। बाढ़ आपदाओं के समय इन भवनों के माध्यम से पंचायतों को अपने कार्य संचालन में जन सामान्य के प्रति उत्तरदायी बनाने और क्रियाकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी। इन पंचायत सरकार भवनों का क्षेत्रफल सामान्य क्षेत्र के लिए 7202 वर्गफीट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 9538 वर्गफीट है। इस भवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत/स्थायी समितियों की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के आवासीय खण्ड, सेवा केंद्र, डाकघर समेत कई अन्य सुविधाएं भी रहेंगी।

एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी : कुमार रवि

इस मामले में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि फिलहाल 2600 भवन बनाने की योजना है, जिनमें दो हजार भवनों पर काम शुरू हो गया है। बचे हुए 600 भवनों का टेंडर प्रक्रियाधीन है। इसमें मुखिया के बैठने के साथ साथ पंचायत के लोगों के लिए भी एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी। यह पंचायत सरकार भवन पंचायत स्तर पर सचिवालय का काम करेगा। पंचायत सरकार भवन ग्रामीण क्षेत्र में विकास को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

इंजीनियर्स का हब है बिहार का ये गांव, एक साथ 40 स्टूडेंट्स ने क्रैक किया IIT-JEE एग्जाम!

*पटना :* बिहार के इस गांव की प्रसिद्धि इतनी है कि दूसरे राज्यों के छात्र भी यहां रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स और जेईई एडवास्ड की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं. हर साल 40 से 60 छात्र जेईई मेन्स पास करते हैं और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं.
बिहार का पटवा टोली गांव इंजीनियर्स का हब यूं ही नहीं कहा जाता है. गया जिले के मानपुर प्रखंड में स्थित पटवा टोली गांव के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स सेशन-2 2025 क्रैक किया है. इनमें से 18 छात्र मई में होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे.
*बुनकरों का गांव, इंजीनियर्स का हब*
पटवा टोली गांव, जो पहले बुनकरों के गांव के नाम से जाना जाता था, अब इंजीनियर्स के हब के रूप में मशहूर है. बिहार के इस गांव की प्रसिद्धि इतनी है कि दूसरे राज्यों के छात्र भी यहां रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स और जेईई एडवास्ड की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं. हर साल 40 से 60 छात्र जेईई मेन्स पास करते हैं और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं.

Breaking