Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Patna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Patna लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान के 173 यात्रियों की बची जान

 

पटना : पटना हवाई अड्डे पर मंगलवार रात 9:00 बजे एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से आ रहे इंडिगो के विमान (फ्लाइट संख्या 6E-2482) ने लैंडिंग के दौरान रनवे पर निर्धारित टचिंग प्वाइंट को छू नहीं सका।

रनवे की लंबाई कम होने के कारण विमान निर्धारित बिंदु से आगे निकल गया, जिससे पायलट को लगा कि विमान को सुरक्षित रोकना संभव नहीं होगा।

पायलट ने त्वरित और साहसिक निर्णय लेते हुए विमान को रनवे के बेहद करीब से दोबारा उड़ान भरवाई। इसके बाद विमान ने आसमान में चार चक्कर लगाए और स्थिति को नियंत्रित करने के बाद दोबारा लैंडिंग की गई।

इस दौरान 173 यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक मानक गो-अराउंड प्रक्रिया थी, जो पायलटों द्वारा असुरक्षित लैंडिंग से बचने के लिए अपनाई जाती है। इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और हवाई अड्डे पर सभी संचालन सुचारू रूप से चलते रहे। इंडिगो ने इस पेशेवर और सुरक्षित निर्णय के लिए अपने पायलट की सराहना की है।








हॉस्पिटल में भोरे-भोर म’र्डर, जेल से आए कैदी के सीने में दाग दी चार गो’लियां

 

पटना : बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार तड़के एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। हथियारबंद अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर एक मरीज, चंदन मिश्रा, की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बक्सर का निवासी था और हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था। पुलिस के मुताबिक, चंदन मिश्रा गंभीर बीमारी के कारण पेरोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। सुबह करीब 4 बजे चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल के दूसरे तल पर पहुंचे और चंदन को चार गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अपराधियों की पहचान के लिए अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि अपराधियों ने वारदात से पहले रेकी की थी या नहीं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने पारस हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शहर के प्रमुख निजी अस्पताल में हथियारबंद अपराधियों का इतनी आसानी से घुसना और हत्या को अंजाम देना सुरक्षा इंतजामों की खामियों को उजागर करता है।

मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था। गंभीर बीमारी के चलते उसे पेरोल पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पटना पुलिस ने अपराधियों की तलाश में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।








सोमवार, 7 जुलाई 2025

बदहाली के कगार पर है सोनपुर का सुप्रसिद्ध लिंगोदभूत उमा महेश्वर मंदिर, जीर्ण शीर्ण हो चुके मंदिर पर उग आये हैं पेड़-पौधे, कोई सुध लेने वाला नहीं

 

पटना (बिहार): एक ओर जहां श्रावणी मेला को लेकर शिव मंदिरों को सजाया व संवारा जा रहा है, वहीं सारण जिला के हद में बाबा हरिहरनाथ की नगरी हरिहरक्षेत्र सोनपुर का सुप्रसिद्ध लिंगोदभूत उमा महेश्वर मंदिर गुमनामी का दंश झेल रहा है। मंदिर जीर्ण-शीर्ण और ध्वस्त होने के कगार पर है। पेड़ -पौधे और उगे हुए झार - झंखार ने मंदिर की रौनक पुरी तरह से छीन ली है।

ज्ञात हो कि सोनपुर गांव के दक्षिणी किनारे हरिहरनाथ- पहलेजा निचली मुख्य कांवरिया पथ से सटे इस मंदिर के गुंबद वाले भाग के मुख्य चार दिशाओं में भगवान श्रीकृष्ण, विघ्नहर्ता श्रीगणेश, महावीर हनुमान एवं एक नाथ पंथी योगी की तस्वीर उत्कीर्ण है। ऐसी मान्यता है कि चार दिशाओं में स्थापित इन चार दिक्पालों ने सदियों से हरिहरक्षेत्र वासियों की सुरक्षा की कमान संभाल रखी है।

यहां की निचली सड़क से सटे उत्तर सड़क और मंदिर के भू-भाग़ पर अतिक्रमण से इस सड़क से गुजरनेवाले यात्रियों के लिए इस मंदिर में स्थापित उमा महेश्वर का दर्शन दुर्लभ हो गया है। इस मंदिर परिसर में कई लघु मंदिर है। कुछ क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो कुछ समाधि मंदिरों में स्थापित शिव लिंगों की दशकों पहले चोरी की जा चुकी है। मुख्य मंदिर में स्थापित शिव लिंगोदभुत मूर्ति को भी डेढ़ दशक पूर्व चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसमें सफल नहीं होने पर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया था। इसे बाला नाथ समूह के मंदिरों में एक प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। जहां सिद्ध संतों की समाधियां मौजूद हैं, जिन पर शिव लिंग स्थापित है।

इस पुराने मंदिर के रख-रखाव के प्रति न ग्रामवासी संवेदनशील है न बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और न बिहार पर्यटन। इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह सिद्ध योगियों और शिव शक्ति के आराधकों का पवित्र स्थल है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि शिव लिंग में ही देवी की मुखाकृति उद्भूत (लिंगोदभूत) है। मंदिर के गर्भ गृह में दीवारों पर लगभग मिट चुकी कलाकृतियां मद्धिम ही सही इसके अतीत की खूबसूरती का अहसास करा रही है। देखरेख के अभाव में मंदिर के गर्भगृह के भीतरी दीवारों पर उत्कीर्ण नाग कन्याओं, मोर आदि की कलाकृतियां अब धुंधली पड़ गई है।जरूरत है ऐसे आस्था के धरोहरो को संवारने व् बचाकर रखने की। अब देखना है कि यहां के ग्रामीण या बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और न बिहार पर्यटन इस दिशा में सक्रिय होते हैं या इसके अस्तित्व को लुप्त होने की बाट जोहेंगे (साभार)।








मंगलवार, 24 जून 2025

पंचायतों में अब एक ही छत के नीचे होंगे सारे सरकारी काम…

पटना : महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए CM नीतीश कुमार ने कई सरहानीय पहल की है। इसी क्रम में पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने की परिकल्पना है। वर्तमान में 2 हजार 600 पंचायतों में इसका निर्माण भवन निर्माण विभाग के स्तर से शुरू किया गया है। विभाग की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1187 और सामान्य क्षेत्रों में 1488 नए पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। राज्य की 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की योजना है। यह पंचायत स्तर पर एक मिनी सचिवालय का प्रोटोटाइप होगा। यहां एक ही छत के नीचे लोगों को सभी सेवाएं मिल सकेंगी।

ऐसा होगा पंचायत सरकार भवन का स्वरूप

पंचायत सरकार भवन दो मंजिला होगा। बाढ़ आपदाओं के समय इन भवनों के माध्यम से पंचायतों को अपने कार्य संचालन में जन सामान्य के प्रति उत्तरदायी बनाने और क्रियाकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी। इन पंचायत सरकार भवनों का क्षेत्रफल सामान्य क्षेत्र के लिए 7202 वर्गफीट और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 9538 वर्गफीट है। इस भवन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत/स्थायी समितियों की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के आवासीय खण्ड, सेवा केंद्र, डाकघर समेत कई अन्य सुविधाएं भी रहेंगी।

एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी : कुमार रवि

इस मामले में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि फिलहाल 2600 भवन बनाने की योजना है, जिनमें दो हजार भवनों पर काम शुरू हो गया है। बचे हुए 600 भवनों का टेंडर प्रक्रियाधीन है। इसमें मुखिया के बैठने के साथ साथ पंचायत के लोगों के लिए भी एक ही छत के नीचे सारे सरकारी कामों में आसानी होगी। यह पंचायत सरकार भवन पंचायत स्तर पर सचिवालय का काम करेगा। पंचायत सरकार भवन ग्रामीण क्षेत्र में विकास को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

इंजीनियर्स का हब है बिहार का ये गांव, एक साथ 40 स्टूडेंट्स ने क्रैक किया IIT-JEE एग्जाम!

*पटना :* बिहार के इस गांव की प्रसिद्धि इतनी है कि दूसरे राज्यों के छात्र भी यहां रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स और जेईई एडवास्ड की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं. हर साल 40 से 60 छात्र जेईई मेन्स पास करते हैं और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं.
बिहार का पटवा टोली गांव इंजीनियर्स का हब यूं ही नहीं कहा जाता है. गया जिले के मानपुर प्रखंड में स्थित पटवा टोली गांव के 40 छात्रों ने जेईई मेन्स सेशन-2 2025 क्रैक किया है. इनमें से 18 छात्र मई में होने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे.
*बुनकरों का गांव, इंजीनियर्स का हब*
पटवा टोली गांव, जो पहले बुनकरों के गांव के नाम से जाना जाता था, अब इंजीनियर्स के हब के रूप में मशहूर है. बिहार के इस गांव की प्रसिद्धि इतनी है कि दूसरे राज्यों के छात्र भी यहां रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स और जेईई एडवास्ड की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं. हर साल 40 से 60 छात्र जेईई मेन्स पास करते हैं और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं.