Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

पटना: हिंदुस्तान अखबार में फीचर संपादक रहे हिंदी के चर्चित कथाकार उपन्यासकार अवधेश प्रीत का निधन

पटना :हिंदुस्तान अखबार में फीचर संपादक रहे हिंदी के चर्चित कथाकार उपन्यासकार अवधेश प्रीत का निधन हो गया। आज सुबह नौ बजे महेंद्रू रानी घाट स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। 'न्यूज़ फास्ट' परिवार की ओर से उनको सादर नमन। उनके सानिध्य में वर्ष 1986-90 के समय मेरी अनगिनत फीचर दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित हुए थे।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking