चाईबासा से बड़ी खबर— मझगांव प्रखंड के झारखंड–ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर गांव में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा शामिल है।
जानकारी के अनुसार, हाथी ने दोनों को पटक कर मार डाला और घटना के बाद बच्चे के शव के पास ही खड़ा हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।














