गया: बिहार के गया जी में विश्व प्रसिद्ध मोक्ष नगरी गया जी में पितृपक्ष मेला पूरे उल्लास और आस्था के साथ चल रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पुत्रवधू राजश्री के साथ गया पहुंचे। पूरे परिवार ने आस्था और परंपरा के अनुसार विष्णुपद मंदिर का दर्शन किया।
विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के बाद लालू यादव ने मंदिर परिसर स्थित 16 वेदी के समीप अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना हेतु विधि-विधान से पिंडदान किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। कहा जाता है कि गया जी में पिंडदान करने से पितरों को तृप्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। लालू यादव के साथ मौजूद पूरा परिवार इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुआ और श्रद्धा के साथ अपने पूर्वजों को तर्पण अर्पित किया। पितृपक्ष मेले के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। ऐसे में लालू परिवार की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं का ध्यान भी आकर्षित किया। मौके पर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यहां आने के बाद लालू यादव ने कहा कि गया जी पितरों के मोक्ष की भूमि है और हर वर्ष यहां पिंडदान का अलग ही महत्व है। उन्होंने पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना भी की।

















