खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के रहने वाले 33 वर्षीय सुमित सिंह (पिता – शंभू सिंह) 28 अगस्त 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, सुमित सिंह शाम 4 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। लगातार खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिवार ने खरसावां थाना में इसकी सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, गांव के लोग भी सुमित की खोजबीन में जुटे हुए हैं। अचानक लापता होने से परिजन बेहद चिंतित और व्याकुल हैं।
परिजनों ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को सुमित सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9934177684 पर तुरंत संपर्क करें।