Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 12 मई 2025

सरायकेला:वर्ल्ड नर्सिंग डे पर मनोज चौधरी ने सदर अस्पताल के नर्सों को कलम और चॉकलेट देकर उन्हें दी बधाई....

सरायकेला संवाददाता 


सरायकेला: वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर सरायकेला के सदर अस्पताल में नर्सिंग डे मनाया गए.इस अवसर पर सदर अस्पताल की सभी नर्सों ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल सरायकेला के मेल और फीमेल नसों को कलम और चॉकलेट देकर उन्हें नर्सिंग डे की बधाई दी है. उन्होंने कहा की चिकित्सक मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका उपचार करते हैं किंतु नर्स मरीजों की सेवा करती हैं और उनके स्वस्थ होने तक उनकी देखभाल करती हैं. उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों के सबसे नजदीक कोई होता है तो वह नर्स होती हैं. मरीज अस्पताल में जितनी देर रहता है उसकी सबसे ज्यादा तिमारदारी नर्स ही करती हैं. मरीज को कोई भी दिक्कत हो तो मरीज और उसके परिजन पहले नर्स को ही खोजते हैं. पहले नर्स में महिलाएं ही होती थी, वर्तमान में नर्स में पुरुष भी शामिल हुए हैं. किसी भी अस्पताल में 24 घंटे मिलने वाली नर्स के कंधे पर अस्पताल की आधा से ज्यादा जिम्मेवारी होती है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड नर्सिंग डे नर्सों के योगदान का प्रतीक है. मौके पर सिस्टर बिंदिया कुजूर सिस्टर रोबोट इत्यादि उपस्थित थी.

बहरागोड़ा:-मौसम का मिजाज अचानक बदल.....

बहरागोड़ा संवाददाता 



सोमवार को दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम पांच बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवाओं के साथ चली धूल भरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बिजली विभाग की ओर से आंधी तूफान के कारण कई उपकेन्द्रों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई. लेकिन,आंधी के कारण कई जगह तारों पर पेड़ गिर गए. इसके साथ ही जंफर आदि में भी फाल्ट आ गया. फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. अचानक बहरागोड़ा,बरसोल व म पंचिम बंगाल के गॉव में मौसम का मिजाज बदल गया है.शाम को आंधी तूफान के साथ जोर शोर बारिश हो रही है.ठंड हवा चल रही है. कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है. यह बारिश जमीन पर पकी हुई फसल के लिए नुकसानदायक है. धान की फसल इस बारिश से भींग जाने से बर्बाद हो रही है.बताया गया कि धान पक चुकी है कटाई चल रही है. धान की फसल खासकर जिस खेत में काट कर रखी गयी वह बर्बाद हो रही है. बाहरागोड़ा में 30 फीसदी किसानों की फसल अभितक है खेत में कुमारडूबि पंचायत के गांवों में खेत पर काट कर रखे धान की फसल को बचाने की कोशिश में किसान जुटे दिखे. कोई कटे धान की फसल की बीड़ा बांध कर एक जगह ढेर लगाते दिखा तो कोई ढेर लगाकर फसल पर प्लास्टिक ढंकते मिले हर किसान फसल बचाने की कोशिश में जुटे रहे. क्षेत्र में 30 फीसदी किसानों की फसल अभी नहीं काटी है. खेत में पानी जमा होने लगा है. इससे तुरंत काटना संभव नहीं होगा. इस बारिश से सब्जी की खेती को भी नुकसान होगा. मौसम का मिजाज बिगड़ने से धान की कटाई कर खेत को तुरंत खाली करना संभव नहीं है. इससे गर्मा धान की खेती पिछड़ जायेगी. जिन किसानों ने धान की कटाई कर खेत खाली कर दिया. उनके लिए यह बारिश रबी की खेती के लिए फायदेमंद होगी. जोर की बारिश होती तो ज्यादा नुकसान नहीं होता. धान की फसल भींगने से अंकुरित हो जायेगा. बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान होगा. किसानों की आय पर भारी असर पड़ेगा.

बहरागोड़ा:-8 से 10 जंगली हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद......

बहरागोड़ा संवाददाता 




बाहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ और लुगाहारा गांव में 8 से 10 जंगली हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. रविवार रात इन हाथियों ने गांव में घुसकर करीब चार एकड़ में लगे धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया.इससे गांव के किसान आक्रोशित हैं.वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. गांव के 60 परिवार रातभर जगकर मशाल व पटाखा के सहारे हाथियों को खदेड़ने में मशक्कत करते रहे. विभाग की क्यूआरटी टीम भी ग्रामीणों के साथ मिलकर रात भर जंगल-जंगल हाथियों को भगाने में जुटी रही. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार सालों से हाथियों के द्वारा लगातार फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा. कभी खेत में फसल बर्बाद करते तो कभी घर के पास मंडराते है. पहले वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए मशाल, मोबिल व पटाखा जैसे सामग्री प्रदान करजा था. लेकिन अब वह भी बंद हो गया. गांव के किसान गुरदास मुर्मू, बय मुर्मू,निमाई महतो, नित्य रंजन महतो, कैलाश महतो, निशिथ महतो, राजन महतो आदि ने बताया कि जंगल के बीच गांव होने व खाने-पीने की सुविधा मिलने के कारण हाथी इसी क्षेत्र में लौट आते हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों से स्थायी रूप से छुटकारा दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए.

बहरागोड़ा:-बहेड़ा गांव में सोमवार बानिक समाज द्वारा गंधेश्वरी पूजा आयोजन किया....

बहरागोड़ा संवाददाता 



बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया व बहेड़ा गांव में सोमवार बानिक समाज द्वारा गंधेश्वरी पूजा आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पुजारी प्रणव कुमार पांडा ने पूजा अर्चना करके बिधि विधान के साथ देवनदी से कलस को उठाकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए देवनदी पुजा मंडप तक लाया गया .पूजा के संबंध में बताया गया कि यहां पर आज से लेकर 67 साल पहले से यह पूजा बानिक समाज के लोगों द्वारा किया जाता है.तभी से लेकर अभीतक धूमधाम तरीके से ऊक्त पूजा मनाया जा रहा है.पूजा में जजमान के रूप में बनमाली भोल,शिबशंकर भोल,पिंटू महापात्र ,तरापद भोल बैठे थे.रात को पंचिम बंगाल के संगीत कार्यक्रम किया गया.बताया गया कि गंधेश्वरी पूजा के दिन गंधबनिक समाज द्वारा सभी दुकानों में पूजा पाठ किया जाता है. पूजा करने के बाद सभी दुकानें बंद रहती है.मौके पर उपस्थित कमेटी के सदस्य गोलक भोल,बानिक भोल, अश्विनी साधु, झनटा भोल, देवव्रत दे,कची बंद, हिमाद्री भोल, पल्लव कुमार दे, चंडी चरण साधु, तापस भोल, आनंद भोल के अलावे बहुत सारे उपस्थित रहे.

वर्ल्ड नर्सिंग डे पर मनोज चौधरी ने सदर अस्पताल के नर्सों को कलम और चॉकलेट देकर उन्हें दी बधाई

 


सरायकेला: वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर सरायकेला के सदर अस्पताल में नर्सिंग डे मनाया गए.इस अवसर पर सदर अस्पताल की सभी नर्सों ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल सरायकेला के मेल और फीमेल नसों को कलम और चॉकलेट देकर उन्हें नर्सिंग डे की बधाई दी है. उन्होंने कहा की चिकित्सक मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका उपचार करते हैं किंतु नर्स मरीजों की सेवा करती हैं और उनके स्वस्थ होने तक उनकी देखभाल करती हैं. उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों के सबसे नजदीक कोई होता है तो वह नर्स होती हैं. मरीज अस्पताल में जितनी देर रहता है 



उसकी सबसे ज्यादा तिमारदारी नर्स ही करती हैं. मरीज को कोई भी दिक्कत हो तो मरीज और उसके परिजन पहले नर्स को ही खोजते हैं. पहले नर्स में महिलाएं ही होती थी, वर्तमान में नर्स में पुरुष भी शामिल हुए हैं. किसी भी अस्पताल में 24 घंटे मिलने वाली नर्स के कंधे पर अस्पताल की आधा से ज्यादा जिम्मेवारी होती है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड नर्सिंग डे नर्सों के योगदान का प्रतीक है.

मौके पर सिस्टर बिंदिया कुजूर सिस्टर रोबोट इत्यादि उपस्थित थी

नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई

आज नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई इसमें उपस्थित संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि भगवान बुद्ध इस पूरे विश्व को सत्स अहिंसा मार्ग दिखाने वाले और और उनका जन्म राज परिवार में हो कर भी नंदनी जो नेपाल है और 29 वर्ष के उम्र में ही घर से ही निकल गई और 5 साल के कठिन तपस्या के बाद गया मैं जो वृक्ष है 
वृक्ष के नीचे उनका अंतर चक्षु खुला और पूरे विश्व के लिए उन्होंने जो ज्ञान और संदेश दिया वह आध्यात्मिक भी थे और उसने हर तरह से एक सपन्ना परिवार के बालक समाज के लिए इतना समर्पित अपने आप में किया और पूरे विश्व को आज चैयाना है जापान है जैसे सैकड़ो देश मोधित है जो भगवान बुद्ध के दिखाइए मार्ग पर चलता है वो हम भारत वासियों के लिए अपने देश के लिए गर्व की बात है भारत का जन्म हुआ व्यक्ति पूरे विश्व में दिशा दिया और दिशा को दिखाया और आज भी यदि विश्व में शांति चाहिए तो तो भगवान बुद्ध की दिखाई गई मार्ग पर चलना चाहिए ताकि मनुष्यता , अहिंसा और सत्य पर अधारती हो सके इसमें उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार, अधिवक्ता अशोक कुमार झा, शांतिराम महतो,पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, प्रकाश महतो, संजीत महतो, देवाशीष मंडल , गौरव महतो,शुभम साहू आदि उपस्थित थे