हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में जब लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे,उसी रात 1 जनवरी को लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक पर सूरज राणा की मारपीट कर तेज हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी।इस मामले में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि कोलघटी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें कुछ अपराधी बदले की भावना से तलवार, डंडा और हरवे हथियार से लैस होकर इंद्रपुरी चौक पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे सूरज कुमार राणा की निर्मम तरीके से मारपीट कर हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति कुलदीप सोनी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।घटना के बाद मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया था।इसे लेकर एसआईटी का गठन किया गया. टीम के द्वारा नई दिल्ली, भिलाई, नोएडा, चतरा, रामगढ़,राँची और बड़कागांव थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। एसआईटी द्वारा हजारीबाग एसपी को सूचना मिली कि घटना में शामिल तीन आरोपी राहुल कुमार, रोशन कुमार और दीपक कुमार नोएडा सेक्टर 126 में हैं, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तीनों आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नोएडा से हजारीबाग लाया गया। इसके बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की गई।पूछताछ में बताए गए पते से अन्य चार आरोपियों में सोनू कुमार, राहुल उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी जो नाबालिग है उसकी गिरफ्तारी कोलघटी से ही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1.राहुल कुमार यादव, पे० सुकेश यादव, सा० मंडई कला, थाना लोहसिंघना
2.रौशन यादव, पे० सुकेश यादव, सा० मंडई कला, थाना लोहसिंघना
3.दीपक यादव उर्फ दीपक कुमार, पे० कमल गोप, सा० मंडई कला
4.सोनु कुमार उर्फ सोनु साव, पे० विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिरजू, सा० मंडई खुर्द
5.राहुल कुमार उर्फ लोला, पे० विजय कुमार राम, सा० नुरा
6.अमन कुमार उर्फ रोहन उर्फ तन्नू उर्फ खड़ा, पे० जयंत कुमार वर्मा, सा० नुरा
7.मुकेश कुमार यादव, पे० त्रिलोकी यादव, सा० पिपराडीह, थाना बड़कागांव
8.एक नाबालिग लड़का


































