Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Hazaribagh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hazaribagh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 जनवरी 2026

हजारीबाग: सूरज राणा हत्याकांड खुलासा: डीजे बजाने को लेकर हुई थी हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में जब लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे,उसी रात 1 जनवरी को लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी चौक पर सूरज राणा की मारपीट कर तेज हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी।इस मामले में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं।हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि कोलघटी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें कुछ अपराधी बदले की भावना से तलवार, डंडा और हरवे हथियार से लैस होकर इंद्रपुरी चौक पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे सूरज कुमार राणा की निर्मम तरीके से मारपीट कर हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति कुलदीप सोनी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।घटना के बाद मृतक की पत्नी काजल कुमारी ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया था।इसे लेकर एसआईटी का गठन किया गया. टीम के द्वारा नई दिल्ली, भिलाई, नोएडा, चतरा, रामगढ़,राँची और बड़कागांव थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। एसआईटी द्वारा हजारीबाग एसपी को सूचना मिली कि घटना में शामिल तीन आरोपी राहुल कुमार, रोशन कुमार और दीपक कुमार नोएडा सेक्टर 126 में हैं, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तीनों आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नोएडा से हजारीबाग लाया गया। इसके बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की गई।पूछताछ में बताए गए पते से अन्य चार आरोपियों में सोनू कुमार, राहुल उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार को बड़कागांव थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य आरोपी जो नाबालिग है उसकी गिरफ्तारी कोलघटी से ही की गई है।



गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम 

1.राहुल कुमार यादव, पे० सुकेश यादव, सा० मंडई कला, थाना लोहसिंघना

2.रौशन यादव, पे० सुकेश यादव, सा० मंडई कला, थाना लोहसिंघना

3.दीपक यादव उर्फ दीपक कुमार, पे० कमल गोप, सा० मंडई कला

4.सोनु कुमार उर्फ सोनु साव, पे० विजय कुमार गुप्ता उर्फ बिरजू, सा० मंडई खुर्द

5.राहुल कुमार उर्फ लोला, पे० विजय कुमार राम, सा० नुरा

6.अमन कुमार उर्फ रोहन उर्फ तन्नू उर्फ खड़ा, पे० जयंत कुमार वर्मा, सा० नुरा

7.मुकेश कुमार यादव, पे० त्रिलोकी यादव, सा० पिपराडीह, थाना बड़कागांव

8.एक नाबालिग लड़का

शनिवार, 3 जनवरी 2026

हज़ारीबाग़: पूर्व मंत्री बोले आत्महत्या कर लेंगे

हज़ारीबाग़: हजारीबाग के केरेडारी में NTPC माइनिंग के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को धरना स्थल से पुलिस द्वारा हटाये जाने की घटना, बड़े राजनीतिक और सामाजिक सवालों का कारण बन गई है। NTPC माइनिंग से प्रभावित ग्रामीण लंबे समय से उचित मुआवजा और रोजगार की मांग कर रहे हैं। इन्हीं मांगों के समर्थन में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि धरना स्थल से पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुये पूर्व मंत्री को जबरन उठाकर अलग कर दिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि क्या शांतिपूर्ण धरना कानून व्यवस्था के लिये खतरा था? क्या बातचीत और समाधान का रास्ता नहीं अपनाया जा सकता था?


स्थानीय लोगों का कहना है कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध नागरिक का अधिकार है, न कि अपराध। ग्रामीणों का आरोप है कि माइनिंग के नाम पर जमीन ली गई। न पूरा मुआवजा मिला, न रोजगार की ठोस व्यवस्था हुई। इन्हीं जख्मों को लेकर लोग सड़कों पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धरना के दौरान पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को पुलिस ने घसीटते हुये वाहन तक पहुंचाया।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

हजारीबाग जेल ब्रेक मामला: सुरक्षा में बड़ी चूक, दो हेड वार्डन निलंबित, 18 जेलकर्मी जांच के घेरे में

हजारीबाग: झारखंड की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी कारा) से तीन आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों के फरार होने के मामले ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद फरार कैदियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस संभावित ठिकानों और रिश्तेदारों के घरों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक हाथ खाली हैं।



कैसे दर्ज हुआ मामला: जेल अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन के अनुसार, लोहसिंघना थाना में तीनों फरार कैदियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत प्राथमिकी संख्या 196/2025 दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि बैरक नंबर-6 की खिड़की संख्या-4 की ग्रिल काटकर कैदी रात करीब 1:36 बजे से 2:45 बजे के बीच फरार हुए।

एसआईटी और फोरेंसिक जांच: घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग एसपी ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। पांच अलग-अलग टीमें छापेमारी में जुटी हैं, जिनमें रांची, धनबाद के अलावा बिहार भेजी गई एक टीम भी शामिल है। फोरेंसिक विशेषज्ञ कैदियों के कॉल डिटेल्स और संपर्क नेटवर्क की पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मामले में ठोस सफलता मिलेगी।
सुरक्षा में लापरवाही के संकेत

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैदियों ने घने कोहरे, अंधेरे और बिजली गुल होने का फायदा उठाया। पूरी घटना सुनियोजित प्रतीत हो रही है। जेल के एक जवान ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बिजली नहीं रहने और धुंध के कारण निगरानी बेहद मुश्किल हो गई थी। घटना के बाद जैप-7 के डीएसपी राजेंद्र कुमार ने जेल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
दो हेड वार्डन सस्पेंड

जेल प्रशासन ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में दो हेड वार्डन—हरेंद्र महतो और उमेश सिंह—को निलंबित कर दिया है। दोनों की ड्यूटी उसी वार्ड में थी, जहां से कैदी फरार हुए। इसके अलावा करीब 18 जेलकर्मी जांच के दायरे में हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
फरार कैदियों का आपराधिक रिकॉर्ड

देवा भुईया: कुख्यात अपराधी, हजारीबाग और धनबाद क्षेत्र से अच्छी तरह परिचित। 2021 में धनबाद जेल से भी फरार हो चुका है। उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं और 2019 के गैंगरेप केस में दोषी है।

जीतेंद्र रवानी: भाटडीह थाना क्षेत्र में पोक्सो एक्ट के तहत मामला, 22 साल की सजा। धनबाद जेल में आत्महत्या की कोशिश कर चुका है।

राहुल रजवार: नाबालिग से जुड़े पोक्सो मामले में 2024 में जेल गया, उम्रकैद की सजा काट रहा था।

फिलहाल पुलिस फरार कैदियों के नेटवर्क और संभावित मददगारों की तलाश में जुटी है। खासकर देवा भुईया के पुराने ठिकानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जेल सुरक्षा में हुई चूक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग में नववर्ष का जश्न बना मातम, डीजे विवाद में युवक की हत्या

हजारीबाग: नए साल 2026 की खुशियां हजारीबाग में हिंसा और मातम में बदल गईं। नववर्ष के जश्न के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।




घटना मंडई क्षेत्र से शुरू होकर नूरा होते हुए इंद्रपुरी चौक तक फैल गई। जानकारी के अनुसार, नए साल के मौके पर पिकनिक से लौट रहे युवकों के बीच डीजे को लेकर कहासुनी हुई। नशे की हालत में हुई इस बहस ने दो गुटों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। झड़प के दौरान छोटू राणा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में गहरी चोट आई। उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि इलाज के बाद जब सूरज राणा और छोटू राणा वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उनकी बलेनो कार पर हमला कर दिया। जैसे ही सूरज राणा वाहन से बाहर निकले, हमलावरों ने पीछे से तलवार से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सूरज राणा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस हमले में छोटू राणा को भी दोबारा बेरहमी से पीटा गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है।

मृतक सूरज राणा के भाई धीरज राणा ने मंडई निवासी राहुल गोप, सोनू गुप्ता समेत अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नववर्ष की पहली रात हुई इस घटना ने जश्न के दौरान बढ़ते नशे और हिंसा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

हज़ारीबाग़: अचानक सेंट्रल जेल पहुंच गये हाई कोर्ट के जस्टिस, फिर

हज़ारीबाग़ : झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद खुद मैदान में उतरे और संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) से लेकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा तक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान DC शशि प्रकाश सिंह और पुलिस कप्तान अंजनी अंजन भी मौजूद रहे। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने सबसे पहले आज संप्रेक्षण गृह परिसर का गहन निरीक्षण किया। सजायाफ्ता किशोरों से सीधा संवाद किया। भोजन, हॉस्टल, शौचालय, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। किशोर न्याय बोर्ड, पुस्तकालय, चिकित्सा कक्ष, परामर्श कक्ष और भोजनालय का अवलोकन किया। न्यायाधीश ने अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिये।



बच्चों की प्रस्तुति ने जीता दिल: संप्रेक्षण गृह में किशोर कैदियों ने योग और व्यायाम की प्रस्तुति दी। न्यायाधीश ने बच्चों की सराहना करते हुये उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद हजारीबाग के सेंट्रल जेल पहुंचे। महिला वार्ड और अस्पताल वार्ड का निरीक्षण किया। कैदियों से संवाद किया। बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करते हुये न्यायाधीश ने स्पष्ट कहा कि हर कैदी को अपने मुकदमे की पूरी जानकारी होनी चाहिये। सजायाफ्ता कैदियों को डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) से प्रभावी, निःशुल्क समयबद्ध कानूनी सहायता अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। वहीं, डालसा को सक्रिय भूमिका निभाने का आदेश दिया।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

हजारीबाग: 6 छात्र, 6 शिक्षक, पर खेल बड़ा…

हजारीबाग के केरेडारी का गर्री कला, छोटा-सा, शांत-सा इलाका। लेकिन इन दिनों यहां की मिट्टी भी एक अजीब-सी बेचैनी महसूस कर रही है। कहते हैं, स्कूल और मदरसे बच्चों का भविष्य संवारते हैं, पर यहां, मदरसा एहसानुल उलूम पर जो आरोप लगे हैं, वे भरोसे को घायल कर रहे हैं। स्थानीय लोग अवाक हैं, कहते हैं कि दैनिक उपस्थिति में जहां सिर्फ 6 बच्चे दिखाई देते हैं, वहीं स्टाफ में 6 शिक्षक पदस्थापित हैं। इनमें से 5 शिक्षक सरकार से मानदेय पाते हैं। ग्रामीणों का इल्जाम है कि मदरसे में बाहरी छात्रों के नाम पर नामांकन खड़ा किया जाता है, ग्रामीणों का दावा है, प्रिंसिपल अब्दुल सुभान के नेतृत्व में यह ‘कागजी पढ़ाई’ और मनमानी का खेल वर्षों से चल रहा है। शिकायत करने पर भी नतीजा सिफर रहता है। असली झटका तो तब लगता है जब ग्रामीण बताते हैं कि “हर साल 10वीं के करीब 200 बच्चों की मार्कशीट तैयार होती है।” ऐसा कैसे? क्यों? किसके लिये? और किनके नाम पर? 



शनिवार, 29 नवंबर 2025

हजारीबाग: प्रदीप यादव के सपनों को पंख लगा गया अदाणी फाउंडेशन

हजारीबाग: बड़कागांव के शांत गांव गोंदुलपारा में इन दिनों एक ही नाम चर्चा में है… प्रदीप यादव। घर-परिवार और गांव के लोग उसे देखते हैं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वजह साफ है। प्रदीप को अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर मौका मिला है। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि उस सपने की शुरुआत है जो उसने खेतों के बीच चलते हुए, गांव की गलियों में बड़े होते हुए देखा था।



गांव के युवाओं के लिए उम्मीद की नई सुबह

बड़कागांव प्रखंड में कुछ दिन पहले हुए जॉब फेयर में 200 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया था। इन्हीं में एक था प्रदीप। साधारण परिवार से आने वाले प्रदीप को शायद खुद भी नहीं लगा होगा कि यही दिन उसकी जिंदगी बदल देगा। ऑफर लेटर हाथ में आते ही उसके घर में जैसे त्योहार का माहौल बन गया। उसे आकर्षक वेतन के साथ भविष्य निधि, ग्रैच्युटी, बोनस, बीमा, वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ता भोजन और आवास जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एक ग्रामीण परिवार के लिए यह सुविधाएं सिर्फ कागज पर लिखी लाइनें नहीं, बल्कि सुरक्षा, स्थिरता और उम्मीद का नाम हैं।

“हमारे जैसे गांव के लड़के भी आगे बढ़ सकते हैं”

प्रदीप इसे अपनी नहीं, पूरे इलाके की जीत मानता है। वह कहता है, “जॉब फेयर ने हमें ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जिसकी कल्पना नहीं थी। आज यहां से निकल कर बड़े प्रोजेक्ट में काम करना भरोसा देता है कि गांव के लड़के भी आगे बढ़ सकते हैं।” उसकी खुशी में गोंदुलपारा ही नहीं, आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए। कहीं शुभकामनाएं दी गईं, तो कहीं यह उम्मीद जताई गई कि आने वाले समय में और भी युवाओं को ऐसा अवसर मिलेगा।

गाली गांव के पांच युवाओं को भी मिली नौकरी

जॉब फेयर सिर्फ प्रदीप की कहानी पर नहीं रुका। गाली गांव के पांच युवाओं को सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिली है। वे अब कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे हैं। यह उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ा सहारा साबित हुआ है।

इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास की नई तैयारी

अदाणी फाउंडेशन सिर्फ नौकरी तक सीमित नहीं। जल्द ही यहां स्कूल, अस्पताल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना है। इससे स्थानीय लोगों को शिक्षा, इलाज और हुनर सीखने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

पुराने बायोडाटा की शॉर्टलिस्टिंग भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार योग्य युवाओं को आगे और भी अवसर दिए जाएंगे।

सीएसआर गतिविधियों से बदलते जीवन

सालों से अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर गतिविधियां इस इलाके में बड़ा बदलाव ला रही हैं। फ्री एम्बुलेंस, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर, छात्रवृत्ति और शैक्षणिक सहयोग, इन सेवाओं से हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

हजारीबाग: बरही में बड़ा कांड… और एक आया शिकंजे में

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बरही चौक में हुई साहसिक लूटकांड की कड़ियों को जोड़ते हुये पुलिस ने एक और फरार आरोपी को दबोच लिया है। जय माता दी ज्वेलर्स से सोना-चांदी लूटकर फरार हुये गिरोह के इस सदस्य के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। 16 नवंबर की रात करीब 9 बजे, जब जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक दुकान के आभूषण अपनी कार में रख रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुये कार का शीशा तोड़ा और बैग लूटकर फरार हो गये। मामला बरही थाना कांड संख्या 439/25 में दर्ज हुआ।घटना के बाद बरही SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में गठित SIT पहले ही 24 घंटे के भीतर तीन अपराधियों को गिरफ्तार, लूटे गये जेवर, हथियार, कारतूस और प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर चुकी थी। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये 25 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फरार आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी टोलू उर्फ अभिषेक सिंह की निशानदेही पर चियाही जंगल के पुटुस झाड़ियों में छिपाई गई दोनों अपाची मोटरसाइकिलों को SIT ने बरामद किया। 20 साल का टोलू उर्फ अभिषेक सिंह बिहार के गया का रहनेवाला है। इतनी से उम्र में उसपर लूट, अपहरण, रंगदारी, आगजनी, हथियारबंद हमला समेत कई गंभीर मामलों में दर्जनभर से अधिक कांड दर्ज हैं।



मंगलवार, 25 नवंबर 2025

हजारीबाग: CISF बैरक से ओपन फोरम तक, NTPC निदेशक ने सुनी हर आवाज

हजारीबाग : सिकरी की शांत शाम कुछ दिनों से अलग दिख रही थी। टाउनशिप की गलियों में बच्चों की हंसी और मजदूरों की भागदौड़ के बीच एक बदलाव की हल्की आहट सुनाई दे रही थी। वजह थी NTPC के निदेशक (ईंधन) शिवम श्रीवास्तव का तीन दिवसीय दौरा। लोगों को उम्मीद थी कि उनकी मौजूदगी से न सिर्फ परियोजना की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतें भी सुनी और समझी जाएंगी।



पहला दिन : टाउनशिप की धड़कन को करीब से महसूस करना

शनिवार को निदेशक का काफिला सिकरी टाउनशिप पहुंचा। अधूरी सड़कों पर काम कर रहे मजदूरों ने थोड़ा रुककर ऊपर देखा, जैसे उन्हें भरोसा हो कि अब उनकी मेहनत को सही दिशा मिलेगी। निदेशक ने सिर्फ भवनों के निर्माण नहीं देखे, बल्कि उन परिवारों की बातें भी सुनीं जिनकी जिंदगी इन कमरों और गलियारों से जुड़ी है। अधिकारी निर्माण की फाइलें दिखाते रहे, लेकिन इस पूरे निरीक्षण में सबसे अलग वह पल था जब उन्होंने एक महिला कर्मचारी से पूछा कि नए क्वार्टर बनने से उसे क्या राहत मिलेगी। महिला ने मुस्कुराकर कहा, “साहब, बच्चों को स्थायी कमरा मिल जाएगा, यही सबसे बड़ी सुविधा है।”

दूसरा दिन : नए कमरों में नई उम्मीदें

लांगतु में CISF की नई बैरक जब खोली गई, तो सबसे खुश उन जवानों के चेहरे थे जो अब बेहतर सुविधाओं में रह पाएंगे। एक जवान ने धीरे से कहा, “अब परिवार से दूर रहने का दर्द थोड़ा कम लगेगा।”

सिकरी टाउनशिप में बैचलर हॉस्टल-3 के उद्घाटन के समय भी युवा कर्मचारियों के चेहरों पर सुकून दिख रहा था। कई हंसी-मजाक में बातचीत कर रहे थे कि अब ऑफिस और रहने की जगह दोनों बेहतर हो गई हैं।

शाम को गजल संध्या ने पूरे इलाके को एक सुकूनभरी फुहार दी। थकान से भरे दिन के बाद सुरों की यह शाम, मजदूर से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक, सबके दिल को छूती रही।

तीसरा दिन : हर आवाज को सुनने का मंच

ओपन फोरम, इस दौरे का सबसे मानवीय पहलू रहा। बड़ी मीटिंग हॉल में कर्मचारी अपनी बातें रखते गए। किसी ने सुरक्षात्मक उपकरणों की चिंता बताई, तो किसी ने खान क्षेत्र में पानी की कमी का जिक्र किया।

निदेशक हर सवाल को गंभीरता से सुनते रहे। जवाब देते समय उनका लहजा आदेश वाला नहीं, बल्कि टीम के एक सदस्य जैसा था। उन्होंने साफ कहा कि हर कर्मचारी की सुरक्षा और सुविधा ही परियोजना की असल ताकत है। एक वरिष्ठ कर्मचारी ने जाते-जाते कहा, “आज लगा कि हमारी बात सिर्फ सुनी नहीं गई, समझी भी गई है।”




तीन दिनों का असर : सिकरी में भरोसे की लौ

इस दौरे ने परियोजना की गति तो बढ़ाई ही, साथ ही यहां रहने और काम करने वाले लोगों के बीच भरोसे की नई परत भी बनाई। नई इमारतें, नए कमरे, बेहतर सुविधाएं और खुला संवाद, यह सब सिर्फ विकास की बातें नहीं थीं। यह उन लोगों की कहानी थी जो दिन-रात कोयला परियोजना की जमीन पर काम करते हैं, और पहली बार उन्होंने महसूस किया कि उनकी आवाज भी विकास का हिस्सा है।

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

हजारीबाग पुलिस की 24 घंटे में बड़ी जीत

हज़ारीबाग़ : ठंडी हवाओं के बीच 16 नवंबर की रात बरही में चली गोलियों की आवाज ने पूरे इलाके को दहला दिया था। चार हथियारबंद अपराधी, दो बाइक और चंद मिनटों में अंजाम दी गई बड़ी लूट, हर तरफ सनसनी फैल गई। लेकिन जिला पुलिस ने जो कर दिखाया, वह किसी फिल्मी क्लाइमेक्स से कम नहीं। केवल 24 घंटे में केस का उद्भेदन और अपराधियों के सपनों का साम्राज्य ढह गया।



बरही चौक के पास जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक जब दुकान से सोना-चांदी के चार बैग कार में रख रहे थे, तभी अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। कार का शीशा तोड़ा गया, बैग छीन लिये गये और परछाईं की तरह अपराधी रात में गुम हो गये। इस संबंध में बरही थाना में केस (कांड संख्या 439/25) दर्ज किया। SDPO के नेतृत्व में गठित SIT CCTV फुटेज, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना जैसे-जैसे सुराग जुड़ते गये, अपराधियों का नेटवर्क खुलता गया। सबसे पहले लुटेरों को स्कॉर्पियो उपलब्ध कराने वाला इन्द्रराज को उठा लिया गया। उसे रांची पूछताछ के लिये लाया गया। उसकी निशानदेही पर हंटरगंज के मायापुर से स्कॉर्पियो वाहन और एक देसी पिस्तौल मिले। यही वह धागा था, जिसने इस बड़े गैंग की असल परतें खोल दीं। सूचना मिली कि अपराधी शेरघाटी की ओर भागने की फिराक में हैं। SIT ने तुरंत चोरहदाहा चेकपोस्ट पर एंटी-क्राइम चेकिंग शुरू की। पुलिस की कसावट इतनी तेज थी कि अपराधी बच ही नहीं पाये। धनंजय चौधरी एवं रौशन यादव को अरेस्ट किया गया। लूटे गये सोने-चांदी के जेवरात, KTM बाइक, हथियार, कुल डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण इस कार्रवाई से एक बड़े आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। सुनें, क्या बोले हजारीबाग पुलिस कप्तान अंजनी अंजन…

बुधवार, 12 नवंबर 2025

हजारीबाग: खेल के इतिहास में पहली बार झारखंड की बेटी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में भाग लेगी

हजारीबाग (हुरहुरु) की बेटी राखी कुमारी को इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया

राखी कुमारी, पिता श्री अशोक पासवान की पुत्री, हजारीबाग के हुरहुरु की निवासी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं और पिछले तीन सीज़न से प्रो कबड्डी लीग तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं।

अब राखी झारखंड की पहली महिला तकनीकी पदाधिकारी होंगी जो दूसरे वुमेन्स कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 (17 नवंबर से 24 नवंबर, बांग्लादेश) में हिस्सा लेंगी।

राखी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु जी और समर्थकों को देते हुए कहा कि यह उनके विश्वास और सहयोग के बिना संभव नहीं था।

उन्होंने आईकेएफ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, तथा हजारीबाग के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

राखी ने कहा कि वह अनुशासनपूर्वक अपना कार्य करेंगी और राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगी। 

सोमवार, 3 नवंबर 2025

हजारीबाग: पुलिस की सटीक चाल के बारे में बता गये पुलिस कप्तान

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में हुये 1.5 करोड़ रुपये के सोना चोरी कांड का पुलिस ने नाटकीय अंदाज में पर्दाफाश कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में सात अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं, पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर 264.5 ग्राम सोना, 444 ग्राम चांदी के आभूषण, 7 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। केरेडारी बाजार टॉड स्थित कुलदीप सोनी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती जेवरात उड़ा लिये थे। पुलिस कप्तान ने इस घटना को गंभीरता से लिया। 

सदर के SDPO अमित आनंद के नेतृत्व में बनी SIT टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से जाल बिछाया। इसी जाल में रोहन कुमार, अंकित कुमार, सुमित गुप्ता, सन्तु कुमार, मुकेश कुमार, राजेश सोनी और राहुल कुमार फंस गये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने घर की रैकी पहले ही कर रखी थी। दुर्गापूजा मेले की भीड़भाड़ में चोरी की योजना रची और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला। इनमें से कई आरोपी पहले भी चोरी और धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं। 

बुधवार, 10 सितंबर 2025

CCL को नुकसान पहुंचाने वाले सात अपराधी अब सलाखों के पीछे, SP क्या बोले

हज़ारीबाग़ (चरही) : हजारीबाग के चरही में देश की रत्न कंपनी CCL को तगड़ा नुकसान पहुंचाने वाले सात संदेही गुनहगारों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम इमदाद रजा, सचीन कुमार रविदास, अफसर वारिस, छोटन कुमार रविदास, साहिल रजा, गणेश यादव और सुनिल कुमार दास बताये गये। सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच है। इन लोगों में इमदाद रजा, अफसर वारिस और साहिल रजा हजारीबाग के रहने वाले हैं। बाकी के चार संदेही का घर कोडरमा के तिलैया और चंदवारा में है। इन लोगों के पास से पुलिस ने छह पीस जिंदा गोली, तीन चाकू, टीपीसी का सात पीस पर्चा, एक बोलेरो, 2 पीस टीपीसी का लेटरपैड और छह मोबाइल जब्त किया है। इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस बाता का खुलासा हजारीबाग के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने मीडिया के सामने किया।

एसी अंजनी अंजन ने बताया कि चरही थाना क्षेत्र के उत्तरी तानिप स्थित CCL क्षेत्र के व्यू प्वाइंट पर 24 अगस्त 2025 को आगजनी की गयी थी। इस घटना में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी की तीन हाईवा और तीन पोकलेन मशीनों को पेट्रोल छिड़ककर फूंक डाला था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा प्रभारी की लिखित शिकायत पर चरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया। टीम तफतीश में जुट गयी। इसी दरम्यान पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को इंफॉर्मेशन मिली कि चरही थाना क्षेत्र के तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही SIT एक्टिव हुई और बताये गये लोकेशन पर रेड मारी। पुलिस ने मौके से सात बदमाशों को धर दबोचा है। पूछताछ के दरम्यान इन लोगों ने बीते 24 अगस्त को CCL की गाड़ियों को फूंक डालने की बात कबूल की। इसके अलावा इसी साल के 10 फरवरी को चरही थाना क्षेत्र के चलिया टांड जंगल में तीन ट्रैक्टर जलाने की भी बात कबूल की। गिरफ्तार सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।






मंगलवार, 24 जून 2025

हजारीबाग में फर्जी पुलिस सायरन वाली कार लेकर घूम रहा था यूवक, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

हजारीबाग : शहर के मटवारी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अल्टो कार, जिस पर पुलिस का स्टिकर, नीली-लाल बत्ती और सायरन लगे थे, सड़कों पर दौड़ती नजर आई। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया। जांच में पता चला कि कार का रजिस्ट्रेशन अमान्य था और युवक इसे लोगों में भ्रम और भय पैदा करने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।

यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि इस तरह फर्जी सायरन और प्रतीकों का उपयोग करना गंभीर अपराध है और युवक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह जांच में जुटी है कि उसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं।






Breaking