Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 27 नवंबर 2025

हजारीबाग: बरही में बड़ा कांड… और एक आया शिकंजे में

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बरही चौक में हुई साहसिक लूटकांड की कड़ियों को जोड़ते हुये पुलिस ने एक और फरार आरोपी को दबोच लिया है। जय माता दी ज्वेलर्स से सोना-चांदी लूटकर फरार हुये गिरोह के इस सदस्य के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। 16 नवंबर की रात करीब 9 बजे, जब जय माता दी ज्वेलर्स के संचालक दुकान के आभूषण अपनी कार में रख रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने फायरिंग करते हुये कार का शीशा तोड़ा और बैग लूटकर फरार हो गये। मामला बरही थाना कांड संख्या 439/25 में दर्ज हुआ।घटना के बाद बरही SDPO अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में गठित SIT पहले ही 24 घंटे के भीतर तीन अपराधियों को गिरफ्तार, लूटे गये जेवर, हथियार, कारतूस और प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद कर चुकी थी। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये 25 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक फरार आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी टोलू उर्फ अभिषेक सिंह की निशानदेही पर चियाही जंगल के पुटुस झाड़ियों में छिपाई गई दोनों अपाची मोटरसाइकिलों को SIT ने बरामद किया। 20 साल का टोलू उर्फ अभिषेक सिंह बिहार के गया का रहनेवाला है। इतनी से उम्र में उसपर लूट, अपहरण, रंगदारी, आगजनी, हथियारबंद हमला समेत कई गंभीर मामलों में दर्जनभर से अधिक कांड दर्ज हैं।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking