सरायकेला:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फेडरेशन कराटे प्रतियोगिता में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व झारखंड का मान बढ़ाया। विभिन्न आयु और भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम ने कुल 2 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए।विद्यालय की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रक्षा कुमारी ने 13 वर्ष आयु वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में स्मिता दास ने अपने कौशल का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।झारखंड राज्य फेडरेशन की ओर से स्मिता दास को 3000 रुपये और रक्षा कुमारी को 2000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही दोनों को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल कर सम्मानित किया गया।बता दें कि यह राष्ट्रीय स्तरीय कराटे फेडरेशन गेम्स 6 और 7 दिसंबर को सनवैली पब्लिक स्कूल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई थी, जिसमें विद्या ज्योति स्कूल के 9 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया था।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 8 दिसंबर 2025
सरायकेला-खरसावां: पांच महीने से जलमिनार खराब, डाढ़ी का पानी पीने को मजबूर सीमागोड़ा के ग्रामीण
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के फदलोगोड़ा स्थित सीमागोड़ा बस्ती के लोगों की गंभीर समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। बस्ती में पिछले पांच महीनों से जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीण डाढ़ी का असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जलमिनार खराब होने की जानकारी कई बार आंसनबनी पंचायत की मुखिया बिदु मुर्मू को दी गई, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ घरों में व्यक्तिगत खर्चे पर चापा नल तो लगा है, लेकिन उससे भी नियमित रूप से पानी मिलना सुनिश्चित नहीं है।
लोगों का कहना है कि रोज-रोज दूर जाकर पानी ढोना बेहद मुश्किल हो चुका है। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलमिनार की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें साफ पेयजल की सुविधा मिल सके।
रविवार, 7 दिसंबर 2025
सरायकेला प्रखंड में दो विकास कार्यों का शिलान्यास जल निकासी ओर पेयजल समस्या का होगा समाधान।
सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया गया , जिससे स्थानीय लोगों की सीधा लाभ मिलेगा और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत मिलेगी पंचायत कमल पुर के ग्राम कमल पुर में 750 फीट लंबे नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया यह नाला जहारुद्दीन के धर से इंदिरा घर तक बनाया जाएगा इस नाल के निर्माण के बाद बरसात के मौसम में होने वाली जल भराव को गंभीर समस्या का स्थायी समाधान होगा और ग्रामीणों की बड़ी राहत मिलेगी इसके साथ ही दुगनी पुलिस लाइन कैप के समीप स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य जल मीनार निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया इस योजना के पूरा होने पर आसपास के क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी जिससे लोगों की दूर दराज से पानी लाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी दोनों विकास योजनाओं के लिए कल लगभग 17,50,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है इन कार्यों का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बीदरा, स्थानीय जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी सरदार तथा जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सोनाराम बीदरा ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र सर्वांगीण विकास के ले निरंतर कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी जनहित से जुड़े विकास कार्यों की प्राथमिकता देती रहेगी।
खरसावां में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी सम्पन्न, बीपीओ ने नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर
खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षको की हुई मासिक गुरुगोष्ठी, यू डाइस प्लस में छोटे छोटे हुए बच्चों का एंट्री करने का निर्देश, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें-बीपीओ
खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, मध्य विद्यालय गागुडीह,उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडांगदा खरसावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ाबाम्बो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटापुर आदि संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का नंवबर माह का मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीपीओ श्री महतो ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। मध्यान भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूल के बारे में अपने परंपरागत राय को बदलना होगा। इस दौरान कुल छात्र संख्या के विरूद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में छात्रों उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, प्रयास प्रतिवेदन माह अक्टुबर 2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन एवं चर्चा करने, एमडीएम के तहत तिथि भोजन प्रतिवेदन देने, ई-कल्याण में छात्रवृति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-2026 निःशुल्क पोषाक हेतु बर्ग 3 से 5 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने,
युडाईस प्लस में छुटे हुए बच्चों का इंट्री करने आदि दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
शनिवार, 6 दिसंबर 2025
सरायकेला: छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा आपातकालीन बैठक हुआ समापन।
सरायकेला : छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि, हर साल की भांति इस साल भी डहरे टुसू परब मनाया जाएगा।
गम्हरिया शहीद सुनील महतो समाधि स्थल से साकची आमबागान मैदान तक।
सरायकेला : लोप्सो जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री ध्वस्त, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में हजारों लीटर स्प्रिट व अंग्रेजी शराब जब्त..
सरायकेला /शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम लोप्सो के जंगल में अवैध एवं नकली शराब निर्माण की पुष्टि हेतु विशेष छापामारी टीम गठित की गई. कुचाई थाना से रवाना हुई टीम जैसे ही चिन्हित स्थल पर पहुंची, वहां मौजूद 2 से 3 व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल के अंदरूनी हिस्से में भाग निकले. सशस्त्र बल ने पीछा किया, परंतु घने जंगल का लाभ उठाकर वे फरार होने में सफल रहे.
मौके की तलाशी में प्लास्टिक बोतलों और जारों में भरा संदिग्ध लाल रंग का मादक तरल पदार्थ, आठ बड़े ड्रमों में संग्रहित स्प्रिट, तिरपाल, पैकिंग सामग्री तथा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए. प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि यहां बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी.
घटना के संबंध में कुचाई थाना कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम एवं 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को चिन्हित करते हुए अन्य संभावित स्थानों की भी जांच कर रही है.
सरायकेला: उच्च विद्यालय धातकीडीह में कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग भी की गई
सरायकेला प्रखंड के उच्च विद्यालय धातकीडीह, सरायकेला में आमदा सी. एस.डब्ल्यू.सी लेप्रोसी सेंटर के सौजन्य से एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री निराकार प्रधान ने किया। जागरूकता कार्यक्रम में आमदा सी.एस.डब्लु.सी लेप्रोसी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. के.पी ओझा एवं उनके सहायिका नर्स सिस्टर ज्योति और साथी प्रधान स्टाफ उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम बच्चों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। सभी बच्चों को कुष्ठ रोग क्या है? उसके क्या लक्षण होते हैं? उनको आप कैसे पहचान करेंगे एवं उनके उपचार और रोकथाम के विषय पर विस्तार पूर्वक अपने सेशन के दौरान बताया गया.
मेडिकल अफिसर डॉ. के पी ओझा जी ने काफी सरल तरीके से छात्र-छात्राओं को सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक बताएं एवं सभी छात्राओं का स्क्रीनिंग भी किया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होने वाला एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से त्वचा, परिधीय नसों, ऊपरी श्वसन पथ और आँखों को प्रभावित करता है, जिससे त्वचा पर धब्बे, सुन्नता और तंत्रिका क्षति होती है; समय पर इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है और विकलांगता से बचा जा सकता है, यह आसानी से नहीं फैलता और मल्टी-ड्रग थेरेपी (MDT) द्वारा इसका सफलतापूर्वक इलाज संभव है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर ये लक्षण दिखें तो आप चिकित्सक से मिले जैसे त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे या गांठें (जो खुजली रहित हो सकती हैं).
त्वचा में संवेदना का कम होना (सुन्नता).
हाथों और पैरों की उंगलियों में कमजोरी, जिससे चोट लगने पर पता नहीं चलता और घाव हो सकते हैं.
आंखों की रोशनी कम होना या अंधापन.
नाक बंद रहना या खून बहना.
मांसपेशियों में कमजोरी और चेहरे का विकृत होना आदि।
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह से निकलने वाले स्राव के लंबे समय तक सीधे संपर्क से फैलता है, लेकिन यह आसानी से नहीं फैलता और संक्रमण का खतरा कम होता है.
शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025
सरायकेला : आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन कोलाबीरा की घोषणा: तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और विराट टुसू मेला।
आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन कोलाबीरा ने वर्ष 2026 में एक भव्य तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता और विराट टुसू मेला का आयोजन करने की घोषणा की है। यह आयोजन 31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी 2026 को कोलाबीरा में आयोजित होगा।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनके लिए एंट्री फीस 65,000 रुपये निर्धारित की गई है। एसोसिएशन का उद्देश्य स्थानीय फुटबॉल को बढ़ावा देना और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को मनाना है।
फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5,00,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2,50,000 रुपये और चतुर्थ पुरस्कार 2,50,000 रुपये दिया जाएगा।
सरायकेला: खेल से अनुशासन, करियर और पहचान बनती है - मनोज चौधरी
सरायकेला: सरायकेला के पदमपुर गांव में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों का टॉस करवा कर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमारी संस्कृति है और यह समाज को एकजुट करता है। खेल से अनुशासन, करियर और पहचान बनती है, और यह हमारे युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। इसके अलावा, खेल से शारीरिक स्वास्थ्य और विकास भी होता है, जो हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
खरसावां में ई-केवाईसी और स्वास्थ्य कार्ड निर्माण पर समीक्षा, शत-प्रतिशत लाभुकों का सत्यापन कराने का निर्देश
खरसावां में राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आबुआ स्वास्थ्य कार्ड निर्माण से संबंधित बैठक,शतप्रतिशत लाभुकों का ईकेवाईसी कराने का निर्देश,
खरसावां प्रंखड मुख्यालय के सभागार में राशन कार्ड धारी का ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आबुआ स्वास्थ्य कार्ड निर्माण से संबंधित एक बैठक प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार तक पहुँच सके, इसके लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेज़ी से पूर्ण करने पर जोर दिया गया। पीडीएस दुकानदारो, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राशन कार्ड से जुड़े परिवारों का डाटा आधार से लिंक कराया जाए, ताकि लाभार्थियों का सत्यापन समय पर पूरा हो सके। इसके साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए कैंप आयोजित करने तथा घर घर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लाभार्थी अपने दस्तावेज़ों के सत्यापन हेतु पहुँच रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया में तेजी लाने की आवश्यकता है। अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर पात्र परिवार का ई-केवाईसी तुरंत पूरा कराया जाए, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। इस बैठक में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए वार्ड स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लिए दस्तावेज़ सत्यापन में आमजन को पूरी सहायता दी जाएगी। अंत में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र राशन कार्ड धारियों तक पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुँचाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो गाँवों और वार्डों में जाकर लाभार्थियों की सहायता करेंगी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी आमजन से अपील की कि वे निर्धारित दस्तावेज़ साथ लेकर कैंपों में उपस्थित हों, ताकि कार्ड निर्माण की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। अंत में बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से प्रत्येक पात्र राशन कार्ड धारक तक पहुँचाएँ। इस बैठक में बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकू, डॉ विरांगणा सिंकू सहित सभी पीडीएस दुकानदार आदि उपस्थित थे।
गुरुवार, 4 दिसंबर 2025
सरायकेला खरसावां: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कुकडू हाट तोला में विकलांग संरक्षण समिति का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, 500 दिव्यांगों के बीच आजसू नेता हरे लाल महतो ने कंबल वितरण किया
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कुकडू हाट तोला में विकलांग संरक्षण समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो शामिल हुए। साथ ही पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह आजसू केंद्रीय सचिव अशोक साव उर्फ़ माझी साव, समिति के अध्यक्ष अरुनेन्द्र नारायण सिन्हा, पूर्व शिक्षक वैद्यनाथ महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बादल महतो, सुनील महतो, बांकीम महतो एवं कृष्णा पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम अंचलधिकारी के माध्यम से मांगपत्र सौंपा गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरे लाल महतो ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं, परंतु झारखंड सरकार द्वारा उन्हें पर्याप्त सम्मान एवं सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में दिव्यांगजन अधिक संरक्षण और सुविधाओं के हकदार हैं। महतो ने उपस्थित दिव्यांगों से आग्रह किया कि वे स्वयं को कभी भी अक्षम न समझें, क्योंकि मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से वे समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से दिव्यांगजन पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह 5,000 रुपये किए जाने की मांग भी रखी।
सरायकेला: आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति इससे असाध्य रोगों का इलाज संभव - मनोज चौधरी
सरायकेला : सरायकेला आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया। शिविर का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला (हंसाहुडी दुर्गा मंदिर) में किया गया था।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, BMI परीक्षण, आयुर्वेदिक & होम्योपैथिक परामर्श, निःशुल्क दवाई, योग, प्राणायाम & आहार सलाह जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि वृद्ध लोगों के लिए शिविर का आयोजन आयुष विभाग का सराहनीय कदम उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो असाध्य रोगों का इलाज करने में सहायक है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।
मोहल्ले के बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में शिविर में भाग लिया और चिकित्सा परामर्श और दवाएं प्राप्त कीं। मौके पर उत्तम कुमार गौरंगो माहतो चितो कवि बहादुर कुमार लीलू महांती डॉ पूनम डॉ मोनालिसा पौडित
डॉ. एम.डी. सैफी ज़ोहे डॉ. ए.एस. विभूति सुषमा कुमारी, योग प्रशिक्षक सुषमा महतो, योग प्रशिक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल, योग प्रशिक्षक एवं काफी संख्या में क्षेत्र के वृद्धजन उपस्थित थे
सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावा पंचायत में जल संकट गहराया, जल्द समाधान की मांग
सरायकेला खरसावां जिला के प्रखंड के अंतर्गत खरसावा पंचायत क्षेत्र में जल संकट को समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है, क्षेत्र के शिक्षाविद् ओर युवा समाजसेवी आलोक दास ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल समाधान की अपील की है, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान और आकर्षित कराया है, आलोक दास में बताया कि खरसावा पंचायत में जल संकट की समस्या कोई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकल सका है जल आपूर्ति के लिए लगाई गई फिल्टर मशीनों की स्थिति खराब है, कोई मशीने पूरी तरह से खराब पड़ी है और पुरानी पानी टंकी में लीकेज की समस्या के कारण पानी का समुचित भंडारण नहीं पा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि नल जल योजना से करोड़ों रुपयों को लागत से बनाई गई नई पानी टंकी बषौ से बनकर तैयार खड़ी है, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से उसका अबतक उपयोग शुरू नहीं हो सका है। इससे स्थानीय लोग पेयजल के लिए परेशान है और कोई मोहल्लों में पुराने टंकी से नियमित तौर पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। आलोक दास ने मांग कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द जर्जर मशीनों की मरम्मत कर नई टंकी को चालू करें ताकि हम लोगों को इस विकट समस्या से राहत मिल सकेl
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...




























































