सरायकेला : छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि, हर साल की भांति इस साल भी डहरे टुसू परब मनाया जाएगा।
गम्हरिया शहीद सुनील महतो समाधि स्थल से साकची आमबागान मैदान तक।
जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ने वाली है। और 40 से ज्यादा DJ गाड़ी और ढोल , नगाड़ा गांव-गांव से आने वाला है।
बैठक में राज महतो, नरेश महतो, दिवाकर महतो, आस्तिक महतो, नारायण महतो, राहुल महतो, संजय महतो , राकेश रंजन महतो, सविता महतो, भोलू महतो, लालचंद महतो, सापू महतो, समेत कुड़मी समाज के लोग उपस्थित थे।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें