Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

जमशेदपुर: केएसएमएस स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने हिंद आश्रम में सेवा भाव का परिचय दिया

जमशेदपुर: केएसएमएस की स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए हिंद आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों की सहायता के लिए एक विशेष दौरा किया। यह पहल विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.पी.जी. नायर, प्रधानाचार्या सुश्री नंदिनी शुक्ला, उप-प्रधानाचार्या सुश्री सुजाता सिंह, सुश्री रीना बनर्जी, श्री ए.एल. अब्राहम और रजिस्ट्रार सुश्री वृंदा सुरेश के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।




दौरान छात्रों ने 80 किलो आटा और सलीके से तैयार साड़ियाँ आश्रम को भेंट कीं, जिससे जरूरतमंदों के प्रति संवेदना और सहयोग का संदेश गया। इस सेवा यात्रा में गाइड कैप्टन ट्र. सुधा वर्मा और ट्र. अंजू गोपीनाथ छात्राओं के साथ रहीं और उन्हें प्रेरित करती रहीं।

विद्यालय ने इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले कक्षा 10 के शिक्षकों और अभिभावकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सेवा, समर्पण और संवेदना से भरा यह अभियान छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करता है।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking