राँची : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठीयो टंगटंग टोली रिंग रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टेलर वाहन ने टेम्पू को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग बेतरह घायल हो गये। खबर है कि सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को देवानिक हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।














