सरायकेला-खरसावां: आगामी 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य, गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दायित्व सौंपते हुए कहा कि समस्त तैयारियाँ निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में समारोह स्थल की साफ-सफाई, सजावट, सुरक्षा, प्रवेश-निकास व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों के सम्मान, आमंत्रण पत्रों की छपाई एवं वितरण सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरतने एवं चाक-चौबंद प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चिकित्सा दल एवं अग्निशमन दल को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
समारोह की तैयारी के निमित्त परेड का पूर्वाभ्यास व्यवस्था को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने की बात कही गई। उपायुक्त नें कहा की परेड का पूर्वाभ्यास 11, 12 एवं 13 अगस्त को बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जबकि फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों की अनुशंसा 10 अगस्त तक डीआरडीए कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। नामांकन के साथ संबंधित कार्मिक की विशिष्ट उपलब्धियों को स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया जाना अनिवार्य होगा, जिससे चयन प्रक्रिया पारदर्शी एवं तथ्यपरक हो सके।
पीएचईडी, नगर परिषद, स्वास्थ्य, विद्युत, परिवहन तथा अन्य विभागों को समन्वय के साथ समारोह स्थल पर पेयजल, शौचालय, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि समारोह के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अंत में उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। इसे पूरी गरिमा, उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ कार्य करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल, भव्य एवं प्रेरणास्पद बनाने में पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ सहभागी बनें।