गुडाबांदा:- गुडाबांदा प्रखंड के स्वर्गचिड़ा गाँव में जंगली हाथियों का आतंक आज सुबह में हुई, जब एक आदमी नदी के पास जा रहा था। वहां पहले से ही एक हाथी मौजूद था, जो संभवतः पानी पीने या किसी और काम से आया होगा। हाथी ने अचानक आदमी पर हमला कर दिया और इलाज के लिए बारिपदा ले गए हैं। हाथी अभी स्वर्गछिड़ा और पुनसिया के बीच झाड़ियों में मौजूद है। यह घटना बहुत ही हृदयविदारक है जैसे ही स्थानीय लोगों घटना के स्थान पहुँचे पता चला की वह आदमी स्वर्गचिड़ा के अतुल बेरा है इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों में दहशत और भय का माहौल है। वे अब नदी के पास जाने से डर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की अपील की है
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें