Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 22 नवंबर 2025

सरायकेला प्रशासन का एक्शन: अवैध शराब कारोबार पर संयुक्त छापेमारी अभियान

सरायकेला–खरसावाँ: उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद विभाग, सरायकेला के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में आज दिनांक 22.11.2025 को चांडिल थाना अंतर्गत आसमबनी जंगल स्थित जरियाडीह एवं खोखोडीह में अवैध शराब अड्डों पर संयुक्त छापेमारी अभियान संचालित किया गया। छापेमारी के क्रम में अवध चुसाई शराब लगभग 50 लीटर बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा लगभग 400 किलोग्राम जवा महुआ को स्थल पर ही विनष्ट किया गया। 


अवैध शराब निर्माण व विक्रय में संलिप्त अड्डा संचालक के विरुद्ध बिहार-झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है। 

इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक श्री सौरव तिवारी ने कहा है की उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के उन्मूलन हेतु इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।

धनबाद: एबीजी के कोल कर्मी की मौत,मिला प्रोविजनल नियोजन, मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था,सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

कतरास :-बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी के सीएचपी में कार्यरत स्पोर्ट मिस्त्री जगदीश बाउरी (49) की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक 30 सितंबर को द्वितीय पाली में कार्य कर अपने आवास लौट रहे थे कि तभी बरोरा के पास किसी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.केंद्रीय अस्पताल से रेफर जलान हास्पिटल धनबाद कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.परिजन व धकोकसं समर्थकों ने उनके शव को कोलियरी के हाजरी घर के समीप रखकर धरना पर बैठ गए.उनका कहना है कि जगदीश के आश्रित पुत्र गौतम कुमार को तत्काल प्रोविजलन नियोजन पत्र दिया जाये.शाम को एबीजी परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई.जहां पत्नी रेणुका देवी के समक्ष पुत्र गौतम को पीओ एसके शरण,डिप्टी सीपीएम अमित महतो ने प्रोविजनल नियोजन पत्र सौपा.इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था.मृतक का तीन पुत्री व एक पुत्र है.मौके पर धकोकसं के जिलाध्यक्ष मुरारी तांती,केंद्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह, फूलचंद दसौंधी, गजेंद्र कुमार, विजय सिंह, चंद्रशेखर महतो, नुनुमनी सिंह, रामबचन पासवान, सुशील सिंह आदि थे.



आदित्यपुर: पत्रकारिता व शिक्षा जगत से जुड़ी प्रमुख हस्ती हेमंत श्रीवास्तव नहीं रहे

आदित्यपुर : पूर्व प्रखर पत्रकार एवं शिक्षा जगत के समर्पित हस्ताक्षर हेमंत श्रीवास्तव का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही आदित्यपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।



शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे उन्होंने आदित्यपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हेमंत श्रीवास्तव ने 1990 के दशक में अपनी तेजतर्रार और प्रभावी पत्रकारिता से पाठकों के बीच विशेष पहचान बनाई थी। इस दौरान उन्होंने *“आवाज”* और *“चमकता आईना”* जैसे प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य किया, जहाँ उनकी लेखनी को व्यापक सराहना मिली।

पत्रकारिता में उल्लेखनीय सफलता के बाद वर्ष 2000 में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा और सहायक शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हुए। इसके बाद उन्होंने सहायक शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य तक की जिम्मेदारियाँ अत्यंत निष्ठा और ईमानदारी से निभाईं। पिछले कुछ वर्षों से वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी प्रतिनियुक्ति उनके घर के निकट मध्य विद्यालय कुलुपटंगा में कर दी गई थी।

**परिवार में शोक का माहौल**

स्वर्गीय हेमंत श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी और एक अविवाहित पुत्र को छोड़ गए हैं। उनका पुत्र वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। परिवार, पत्रकार समुदाय और शिक्षा क्षेत्र के लिए यह क्षति अपूरणीय मानी जा रही है।

**रविवार को होगा अंतिम संस्कार**

हेमंत श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया जाएगा।

मुंबई: स्मृति-पलाश की हल्दी में जमकर थिरकीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स

मुंबई :-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और हाल ही में विश्व कप जीतने वाली स्टार बैटर स्मृति मंधाना अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। स्मृति की उनके लंबे समय से मंगेतर म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी 23 नवंबर को होनी है। उससे पहले शुक्रवार को पलाश का स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने पर बैठे हुए प्रपोज करने का वीडियो आया था। वहीं अब दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी मौजूद थीं। श्रेयांका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा समेत कई खिलाड़ियों को इस मौके पर जमकर नाचते हुए और हल्दी में रंग खेलते हुए देखा गया। इस मौके के कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके हैं। इस दौरान स्मृति और उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल भी डांस करते दिख रहे हैं।



जमशेदपुर: एंट्री गेट के समीप कार में लगी भीषण आग,मचा अफरा-तफरी

जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के समीप कार में लगी आग, मची अफरा- तफरी। कार जलने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला,वहीं अग्निशमन विभाग और पुलिस को भी सुचना दिया गया,हालांकि किसी तरह का जान माल का नुकसान नही हुआ।



जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी की भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात, नवाचार और साझेदारी पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात की। इस मुलाकात में नई तकनीक, उभरते क्षेत्रों में सहयोग और भारत व प्रवासी भारतीयों के बीच संबंध मजबूत करने जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।

उद्यमियों ने फिनटेक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइस और दूसरे सेक्टर्स में अपने काम के बारे में बात की



प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जोहान्सबर्ग में भारतीय मूल के टेक उद्यमियों के साथ उपयोगी चर्चा की। उद्यमियों ने फिनटेक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थ केयर, मेडिकल डिवाइस और दूसरे सेक्टर्स में अपने काम के बारे में बात की। उनसे भारत के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने और हमारे लोगों के साथ मिलकर काम करने की अपील की।”

एक उद्यमी ने बताया कि उनका डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, टेली-हेल्थ और दवा डिलीवरी सेवाएं देकर दक्षिण अफ्रीका व पड़ोसी देशों में स्वास्थ्य सेवा को समर्थन देता है

मुलाकात में कई उद्यमियों ने प्रधानमंत्री से हुई अपनी बातचीत के बारे में बताया। एक उद्यमी ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “हमारा हेल्थकेयर-फोकस्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म लोगों को स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जोड़ता है। यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, टेली हेल्थ और दवा पहुंचाने की सुविधा देता है। हम साउथ अफ्रीका और पड़ोसी देशों में ज्यादातर प्राइवेट सेक्टर को सपोर्ट करते हैं।”

यूपीआई दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल भुगतान मंच है और भारत इस क्षेत्र में नेतृत्व दिखा रहा है

एक अन्य उद्यमी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पूछा कि वे भारतीयों के लिए क्या कर रहे हैं और पर्यटन कैसे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि यूपीआई दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल भुगतान मंच है और भारत इस क्षेत्र में नेतृत्व दिखा रहा है। प्रधानमंत्री हमेशा भारत के लिए सुविधाएं बढ़ाने की बात करते हैं।

चर्चा में दोनों देशों में विकास, खाद्य सुरक्षा और तकनीक के उपयोग पर जोर दिया गया

कृषि क्षेत्र में काम कर रहे एक टेक विशेषज्ञ ने कहा कि उन्होंने शिक्षा, कृषि और कार्बन फुटप्रिंट पर चर्चा की। हम एग्रीकल्चर के लिए एक क्वांटम सॉल्यूशन बना रहे हैं। बातचीत इस बात पर हुई कि भारत और दक्षिण अफ्रीका किस तरह विकास को गति दे रहे हैं, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और तकनीक को दोनों देशों में कैसे उपयोग किया जा सकता है।

एक प्रतिभागी ने मीडिया, तकनीक, कृषि और शिक्षा में अपने कार्य की जानकारी साझा की, जबकि एक उद्यमी ने कहा कि मुलाकात में प्रधानमंत्री अपने व्यक्तित्व और विचार का सशक्त प्रभाव छोड़ते हैं

एक अन्य प्रतिभागी ने बताया कि उन्होंने मीडिया, तकनीक, कृषि और शिक्षा क्षेत्र में चल रहे अपने काम के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। एक उद्यमी ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में उन्होंने जितना पढ़ा था, वैसा ही अनुभव उन्हें मुलाकात में मिला। कई विषयों पर गहराई से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ने टेक इनिशिएटिव पर चर्चा की, इस विषय पर मोदी का दृष्टिकोण व्यापक और गहरा है, वे हर मुद्दे पर बहुत सूझबूझ से बात करते हैं

एक और उद्यमी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन टेक इनिशिएटिव पर चर्चा की जिन पर हम काम कर रहे हैं और लेटेस्ट ट्रेंड्स पर विस्तार से बातचीत की। इन सभी विषयों पर पीएम मोदी की जानकारी इतनी व्यापक और गहरी है कि वे हर विषय पर बहुत सूझबूझ से चर्चा करते हैं।

जोहांसबर्ग पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए शानदार स्वागत की भी सराहना की

जोहांसबर्ग पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए शानदार स्वागत की भी सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रिद्म्स ऑफ ए यूनाइटेड इंडिया’ में भारत के 11 राज्यों के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसने दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय की सांस्कृतिक विविधता को दिखाया गया। जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

गुवाहाटी में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय वीजा सेंटर, पूर्वोत्तर के यात्रियों को अब दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा

असम: असम और पूरे पूर्वोत्तर के लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जुड़े बड़े बदलाव की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि जल्द ही गुवाहाटी में एक इंटरनेशनल वीजा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद वीजा आवेदन के लिए बायोमेट्रिक जमा करने के लिए लोगों को दिल्ली या मुंबई की लंबी और महंगी यात्रा नहीं करनी होगी।



मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि वीजा आउटसोर्सिंग और तकनीकी सेवाओं की अग्रणी कंपनी VFS Global ने सिद्धांततः गुवाहाटी में एक समर्पित वीजा सुविधा केंद्र खोलने पर सहमति जता दी है। यह केंद्र 60 से अधिक देशों के वीजा आवेदनों को संभालेगा।

सरमा ने लिखा, “विदेश यात्रा करनी है? वीजा बायोमेट्रिक्स जमा करने हैं? अब इसके लिए दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही यह परेशानी इतिहास बन जाएगी।”

अब तक पूर्वोत्तर के आवेदकों, विशेष रूप से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और पर्यटकों को वीजा से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए महानगरों की यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और धन दोनों का भारी खर्च होता था।

पूर्वोत्तर के लिए बड़ी राहत: गुवाहाटी में वीजा सेंटर की स्थापना पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 

विदेश यात्रा की तैयारी में लगने वाला समय और खर्च कम होगा

छात्रों और पेशेवरों को तेज़ और सुगम वीजा सेवा मिलेगी

गुवाहाटी क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय सुविधा केंद्र के रूप में विकसित होगा

सरकार को उम्मीद है कि यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि पूर्वोत्तर में वैश्विक संपर्क को भी मजबूत करेगा।

आदिवासी समुदायों के युवाओं को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कालाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में टीईटी या टीईटी रिक्रूटमेंट परीक्षा उत्तीर्ण 377 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

इसके साथ ही 2021 के बाद से असम सरकार द्वारा पारदर्शी और मेरिट-आधारित प्रक्रिया के तहत दिए गए सरकारी नौकरियों की संख्या बढ़कर 1,35,376 हो गई है।

सरमा ने कहा, “2021 के विधानसभा चुनावों में हमने एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। आज हमने उससे कहीं ज़्यादा 1,35,376 नियमित पदों पर नियुक्ति दी है। इसमें किसी भी प्रकार के कॉन्ट्रैक्ट पद शामिल नहीं हैं।”

गरीब छात्रों के लिए फीस माफी

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थानों को धनराशि भी प्रदान की, ताकि बीपीएल परिवारों के छात्रों की शुल्क माफी सुनिश्चित की जा सके। यह लाभ उच्च माध्यमिक प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में 2025-26 सत्र के लिए लागू होगा।

सरमा ने कहा कि नियुक्ति पत्र सार्वजनिक मंच पर देने का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे मेहनत करके सरकारी सेवाओं के लिए आगे बढ़ें।

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के स्वागत से खुश पीएम मोदी बोले-सांस्कृतिक जुड़ाव सचमुच हृदयस्पर्शी

पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीकी यात्रा पर जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। यहां एक होटल में भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी अप्रवासी भारतीयों से मिले और उनसे बातचीत की। 


पीएम मोदी ने अप्रवासी भारतीयों से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव सचमुच हृदयस्पर्शी और शाश्वत है। जोहान्सबर्ग में मेरे युवा मित्रों ने गणपति प्रार्थना, शांति मंत्र और अन्य दिव्य प्रार्थनाएं बड़ी श्रद्धा से गाईं। ऐसे क्षण हमारे लोगों के बीच के अटूट बंधन की पुष्टि करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। यह स्नेह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच के अटूट बंधन को दर्शाता है। ये संबंध, जो इतिहास में निहित हैं और साझा मूल्यों से और भी मजबूत होते जा रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे लिखा, “दक्षिण अफ्रीका में भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन!”

भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘एकजुट भारत की लय’ शीर्षक से आयोजित एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत के 11 राज्यों के लोक नृत्यों का प्रदर्शन करने में अग्रणी भूमिका निभाई। यह सराहनीय है कि भारतीय समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। पीएम जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले ‘G-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि G-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित कार्यक्रमों के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गया हूं। प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विश्व नेताओं के साथ उपयोगी चर्चा की आशा है। हमारा ध्यान सहयोग को मजबूत करने, विकास प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने पर रहेगा।

‘G-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा G20 समिट होगा। समिट में पीएम मोदी ‘G-20’ एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। उनके समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है।

दुबई एयरशो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट विंग कमांडर नमंश स्याल की मौत

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. पायलट विंग कमांडर का नाम नमंश स्याल था, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे.



आज से नया लेबर लॉ: 1 साल की नौकरी पर ग्रेच्युटी, कॉन्ट्रैक्ट वालों को भी पे स्केल; ओवरटाइम पर डबल पेमेंट

केंद्र सरकार ने श्रम सुधारों की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए चार लेबर कोड लागू कर दिए हैं। इन सुधारों में गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा, सभी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र, और कांट्रैक्ट कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।



कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नौगाम सेक्टर के नीरियां वन क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।



नेपाल में आम चुनावों के दौरान सेना की तैनाती की सिफारिश, कई हिस्सों से हटा कर्फ्यू

नेपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने आगामी आम चुनावों में सुरक्षा के लिए सेना तैनात करने की सिफारिश की है। गृह मंत्रालय ने एकीकृत सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत प्रत्येक जिले में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।



सरायकेला: विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय डोमरडीहा में दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन,

सरायकेला। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समिति के सदस्यों का विद्यालयों में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को सरायकेला के प्राथमिक विद्यालय डोमरडीहा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा आशा मुखी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रशिक्षण का संचालन समिति सचिव सह सदस्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष पूजा मुखी सहित सदस्य सुलेखा मुखी, बाल सांसद प्रतिनिधि पीहू मुखी एवं अन्य सभी समिति सदस्यों की उपस्थिति में प्रशिक्षित संकुल साधन सेवी राजेंद्र कुमार नंद द्वारा राज्य स्तर पर तैयार किए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल पलाश के अनुसार प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।


सरायकेला। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समिति के सदस्यों का विद्यालयों में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को सरायकेला के प्राथमिक विद्यालय डोमरडीहा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा आशा मुखी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रशिक्षण का संचालन समिति सचिव सह सदस्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने किया। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष पूजा मुखी सहित सदस्य सुलेखा मुखी, बाल सांसद प्रतिनिधि पीहू मुखी एवं अन्य सभी समिति सदस्यों की उपस्थिति में प्रशिक्षित संकुल साधन सेवी राजेंद्र कुमार नंद द्वारा राज्य स्तर पर तैयार किए गए प्रशिक्षण मॉड्यूल पलाश के अनुसार प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया।









सेवा का अधिकार सप्ताह: सरायकेला-खरसावां में 19 स्थानों पर लगा शिविर, 5400 से अधिक आवेदन हुए दर्ज

"सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत आज जिले में कुल 19 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न वार्डों में लगा शिविर,* गम्हरिया के जगन्नाथपुर में आयोजित शिविर में उपायुक्त ने लोगो को शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु किया प्रेरितl





आज सरायकेला खरसावां जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 19 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न वार्डों में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत आज दूसरे दिन तक जिले में 5400 से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अनेक आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण भी किया गया है।

सभी शिविरों में लगाए गए विभागीय स्टॉलों पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, अनेक सेवाएँ स्थल पर ही उपलब्ध कराई गईं तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिश्रम-पत्रों का वितरण भी किया गया।

इस क्रम में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह आज गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित हुए और विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं, प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारण की स्थिति का अवलोकन एवं समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन की सही एवं समयबद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाए।


शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने उन्हें अभियान के तहत आयोजित शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सरकार की सभी सेवाओं को सीधे जनता तक पहुँचाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

उपायुक्त ने पेंशन योजनाएँ, आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि/उद्यानिकी योजनाएँ, भूमि संबंधी सेवाएँ एवं अन्य विभागीय सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों की दैनिक निगरानी की जाएगी तथा तय समयसीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले विभागों पर प्रशासनिक कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

बहरागोड़ा: कैमी गांव में शुरू हुआ नाली निर्माण, ग्रामीणों को मिलेगी जलभराव से राहत.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत स्थित कैमी गांव में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर महंती ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह नाली मजना तालाब से पुरुषोत्तम मन्ना के घर तक बनाई जाएगी। यह नया निर्माण गांव की वर्षों पुरानी जल निकासी और जलभराव की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। विधायक ने दिया तेज विकास का आश्वासन शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर महंती ने कहा कि यह नाली निर्माण उनके मुख्य चुनावी वादों में शामिल था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को लगातार गति देना है, ताकि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं बिना बाधा मिल सकें।ग्रामीणों ने जताया आभार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने नाली निर्माण की शुरुआत पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उन्हें जलभराव, गंदगी और बदबू से बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, मुना होता, पप्पू कर, जयंत कर, राजू मन्ना, ऋतिक कर, अरुण बारिक, चंदन कर, अंतर्यामी कर, बंकिम चंद्र कर, सुजय डागूआ और सुमित मैती समेत पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

बहरागोड़ा:- पारुलिया पंचायत में शनिवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड की पारुलिया पंचायत में शनिवार को आज पड़ोस के चार पंचायत मिलाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक समीर मोहंती उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि क्षेत्र की जनता को अपने काम के लिए कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनता के लिए काम करें. मौके पर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजा राम मुंडा समेत तमाम विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. प्रतिदिन चार से पांच पंचायत का किसी एक पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 24 नवंबर को खण्डामौदा पंचायत भवन में गामारिया, सांड्रा व खण्डामौदा का शिबिर, इसी तरह 25 नवंबर को भूतिया पंचायत भवन में माटीहाना,मनुषमुड़िया,पाथरा व भूतिया का शिविर, 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय बहरागोड़ा में राजलाबाँध,पाठपुर,मौदा, पाथरी, व बनकाटा पंचायत का शिविर लगेगा, 27 नवंबर को केशरदा पंचायत भवन में गुहियापाल,मुटुरखाम, पुरानापानी व चिगड़ा,केशरदा का शिविर लगेगा, अंतिम दिन यानी 28 नवंबर को बरागाड़िआ पंचायत भवन में बहुलिया,साकरा, डोमजुड़ी व बरागाड़िआ का शिविर लगेगा.

दुबई एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, फाइटर प्लेन तेजस क्रैश

दुबई एयर शो में तेजस विमान प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोपहर करीब 2:10 बजे हुई इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर काला धुआं छा गया। पायलट की स्थिति अभी अज्ञात है।



श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित की गई राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2025

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 21 और 22 नवंबर 2025 को 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस वर्ष की थीम “फार्मासिस्ट एज एडवोकेट्स ऑफ वैक्सीनेशन” रही, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से फार्मासिस्टों के बीच वैक्सीनेशन जागरूकता, इम्यूनाइजेशन एडवोकेसी और जनस्वास्थ्य संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह, रजिस्ट्रार इंचार्ज डॉ. मौसुमी महतो, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांता कुमार महापात्रा और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।



पहले दिन की गतिविधियों में रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने वैक्सीन जागरूकता, इम्यूनाइजेशन में फार्मासिस्टों की भूमिका, वैक्सीन से जुड़े मिथक बनाम तथ्य, तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य में टीकाकरण के महत्व जैसे विषयों पर रील तैयार की। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने टीकाकरण दिशा-निर्देश, इम्यूनाइजेशन से जुड़े शोध या समीक्षा विषय, तथा वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के नवीन विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हर्बल ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। साथ ही विशेष वार्ता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि श्री ब्रांजो तुडु, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, एमजीएम हॉस्पिटल, जमशेदपुर ने अस्पताल में इंटरर्नशिप कर रहे छात्रों से बातचीत की और वैक्सीनेशन के वास्तविक अनुभवों को साझा किया।


आयोजन के दूसरे दिन मॉडल ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने वैक्सीन के महत्व, टीकाकरण को लेकर फार्मासिस्ट और मरीज के बीच संवाद, तथा समुदाय आधारित इम्यूनाइजेशन जागरूकता जैसे विषयों पर नाट्य प्रस्तुति दी। इसके अलावा मॉडल प्रस्तुति प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने वैक्सीन की कार्यप्रणाली, इम्यूनाइजेशन शेड्यूल, कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन में फार्माकोविजिलेंस तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य या वैक्सीनेशन से जुड़े नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।


दोनों दिनों के सभी कार्यक्रमों का मूल्यांकन मुख्य अतिथियों श्री आमोद कुमार, स्टोर इंचार्ज, सदर अस्पताल, जमशेदपुर, और श्री ओ.पी. ठाकुर, फार्मासिस्ट, सदर अस्पताल, जमशेदपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों के उत्साह, रचनात्मकता और वैक्सीनेशन जागरूकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की सराहना की गई।








सरायकेला–खरसावाँ: "आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत "सेवा का अधिकार सप्ताह" के तहत आज जिले में कुल 19 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित किए गए

गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त रहें उपस्थित , लोगों को शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु किया प्रेरित

आज जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 19 ग्राम पंचायतों एवं विभिन्न वार्डों में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत आज दूसरे दिन तक जिले में 5400 से अधिक आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अनेक आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निस्तारण भी किया गया है।









सभी शिविरों में लगाए गए विभागीय स्टॉलों पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, अनेक सेवाएँ स्थल पर ही उपलब्ध कराई गईं तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिश्रम-पत्रों का वितरण भी किया गया।

इस क्रम में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह आज गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित हुए और विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं, प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारण की स्थिति का अवलोकन एवं समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन की सही एवं समयबद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाए।

शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने उन्हें अभियान के तहत आयोजित शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सरकार की सभी सेवाओं को सीधे जनता तक पहुँचाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

उपायुक्त ने पेंशन योजनाएँ, आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि/उद्यानिकी योजनाएँ, भूमि संबंधी सेवाएँ एवं अन्य विभागीय सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों में प्राप्त सभी आवेदनों की दैनिक निगरानी की जाएगी तथा तय समयसीमा में कार्य पूर्ण न करने वाले विभागों पर प्रशासनिक कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

झारखंड स्थापना दिवस के 25वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. (प्रो.) अंजिला गुप्ता के दिशा निर्देश में किया गया ।कार्यक्रम का  आरंभ विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा मैडम के द्वारा किया गया उन्होंने छात्राओं को रक्तदान के विषय में समझाते हुए बताया कि यह समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है यह जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन दायिनी आशा बनकर आती है साथ ही यह भी बताया कि रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में छात्राओं की भागीदारी यह बताती है कि हमारी युवा पीढ़ी आज के समय में अपनी सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। शिविर में विश्वविद्यालय की शिक्षक- शिक्षिकाएं , शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। संपूर्ण प्रक्रिया चिकित्सा टीम की देखरेख में सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संपन्न हुआ ।




आयोजन को सफल बनाने में कुल सचिव डॉ सलोमी कुजुर , NSS कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति , NSSऑफिसर डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ छगनलाल अग्रवाल ,एनसीसी ऑफिसर प्रीति, NSS एवं NCC की स्वयं सेविकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।










आदित्यपुर: इंद्रा बस्ती में युवक पर छापर से हमला, दो नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज

सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 हरि ओम नगर स्थित इंद्रा बस्ती में आज सुबह एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रवि साहनी, पिता राजू साहनी, निवासी इंद्रा बस्ती, रोड नंबर-5, हरि ओम नगर, पर सुबह करीब 9 बजे उस समय हमला किया गया जब वह अपने बाथरूम में स्नान कर रहा था।

आरोप है कि इंद्रा बस्ती के ही रहने वाले राज नाग और मनसु मंडल ने छापर (लोहे/लकड़ी का धारदार औजार) से उस पर हमला किया। हमले के बाद किसी तरह अपनी जान बचाते हुए पीड़ित रवि साहनी आदित्यपुर थाना पहुँचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।






थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

पीड़ित रवि साहनी के अनुसार, दोनों आरोपी नशे की हालत में आए दिन इलाके में उपद्रव करते हैं, चोरी तथा मारपीट जैसी घटनाओं में भी संलिप्त रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर: ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के दूसरे दिन 15 पंचायत और 1 नगर निकाय में आयोजित किया गया शिविर

पंचायत स्तरीय शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण हो रहे शामिल, अबतक 5908 आवेदन प्राप्त हुए, उपायुक्त ने समयबद्ध निष्पादन के दिए निर्देश



राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत आज पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत 15 पंचायत एवं 1 नगर निकाय क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया । जमशेदपुर सदर प्रखंड के उत्तर छोटागोविंदपुर, उत्तर पूर्वी गदड़ा एवं खाकड़ीपाड़ा पंचायत भवन, पोटका प्रखंड के जानमडीह पंचायत, पटमदा प्रखंड के पटमदा एवं लावा पंचायत, बोड़ाम के गौरडीह, मुसाबनी प्रखंड के दक्षिण इचड़ा, माटीगोड़ा एवं मुर्गाघूटू पंचायत भवन, डुमरिया के बड़ाकांजिया, बहरागोड़ा के छोटा पारूलिया पंचायत भवन, चाकुलिया में श्यामसुंदरपुर और चंदनपुर, गुड़ांबादा प्रखंड में गुड़ाबांदा पंचायत में शिविर आयोजित किया गया । वहीं शहरी क्षेत्र में मानगो नगर निगम अंतर्गत वार्ड नं- 8 में शिविर लगाकर आमजनों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लाभ देने हेतु आवेदन जमा लिए गए । अबतक कुल 5908 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 247 का निष्पादन किया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा बीडीओ -सीओ को लंबित आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया गया है।     

नगर निकाय एवं पंचायतों में आयोजित शिविरों के माध्यम से SHG/क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड वितरण, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 से संबंधित अन्य सेवाएँ—जैसे दाखिल-खारिज, नया राशन कार्ड, भूमि की मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जा रहे हैं। 21 से 28 नवंबर तक संचालित 'सेवा का अधिकार सप्ताह' में बड़ी संख्या में जिलेवासियों की भागीदारी देखी जा रही है । 

सरायकेला खरसावां जिला की ओर से 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर गम्हरिया में संगोष्ठी आयोजित की गई।

 स्वदेशी जागरण मंच : मुख्य वक्ता प्रांत चिकित्सा प्रमुख, अनिल कुमार ने आज के इस आधुनिक दौर में भी स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर के द्वारा राष्ट्र को मजबूत करने पर बल दिया। संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी, बाबू गेनू, दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात कर अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए आग्रह किया।



स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व जिला संयोजक रमेश कुमार ने स्वदेशी के स्थापना का उद्देश्य एवं उसके प्रचार प्रसार करने को महत्वपूर्ण बताया।

संघर्ष वाहिनी प्रमुख विवेक कुमार, पर्यावरण प्रमुख रश्मि साहू, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, पत्रिका प्रमुख हरिशंकर शाह, मंजू देवी, चम्पा मंडल, पूर्णिमा महतो, उषा महतो, हेमा देवी, सुनीता मिश्रा, दुलारी झा सम्मिलित हुए।

बांग्लादेश में भूकंप से तीन लोगों की मौत, भारत में भी महसूस हुए झटके

बंगाल के कई जिलों में सुबह 10:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था। भूकंप के कारण बांग्लादेश में 3 लोगों की जान गई है।



विधायक-सांसद जी दफ्तर आएं तो सीट से उठ जाएं और... महाराष्ट्र में अधिकारियों के लिए फरमान जारी

महाराष्ट्र सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अधिकारियों को विधायकों और सांसदों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को उनके आने पर खड़ा होना होगा, ध्यान से सुनना होगा और विनम्रता से पेश आना होगा।



सरायकेला जिला समाहरणालय से “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना” जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उरांव एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।



उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने बताया कि यह एलईडी जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेगा तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड में किशोरियों को योजना से जोड़ने के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और उपलब्ध लाभों की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएगा। साथ ही यह रथ “सेवा के अधिकार सप्ताह” के तहत आयोजित पंचायत स्तरीय विशेष शिविरों में भी उपस्थित होकर वहां आने वाले नागरिकों को योजना की जानकारी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा और सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, बाल विवाह प्रथा को समाप्त करना और किशोरियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।

उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रुप से भाग लें और अपने क्षेत्र की पात्र किशोरियों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल सामूहिक प्रयासों से ही जिले की बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाया जा सकता है।

सरायकेला: टाटा–चाईबासा मार्ग पर हादसा, ई-रिक्शा पर हाईवा पलटने से 2 की मौत, 3 घायल

चालियामा के पास टाटा–चाईबासा मुख्य मार्ग पर सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

 




स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हादसे के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस नियंत्रित करने में जुटी रही।

पुलिस ने हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।





Breaking