चालियामा के पास टाटा–चाईबासा मुख्य मार्ग पर सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हादसे के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस नियंत्रित करने में जुटी रही।
पुलिस ने हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।























