बहरागोड़ा संवाददाता
बहरागोड़ा:-बरसोल थाना क्षेत्र में नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है. सांड्रा पंचायत के आड़ंग गांव में मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर फांसी लगा कर जान दे दी. मृतका ने हाल ही में कक्षा 9 में दाखिला लिया था, लेकिन एडमिशन के बाद से वह नियमित रूप से स्कूल नहीं जा रही थी।मृतका की माँ ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान नंदिनी ने लोहे की रेलिंग से साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।जब माँ घर लौटीं, तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बरसोल थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है।










