Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:- किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान,पुलिस ने शुरू की जांच...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बरसोल थाना क्षेत्र में नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है. सांड्रा पंचायत के आड़ंग गांव में मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर फांसी लगा कर जान दे दी. मृतका ने हाल ही में कक्षा 9 में दाखिला लिया था, लेकिन एडमिशन के बाद से वह नियमित रूप से स्कूल नहीं जा रही थी।मृतका की माँ ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी दौरान नंदिनी ने लोहे की रेलिंग से साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।जब माँ घर लौटीं, तो उन्होंने बेटी को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बरसोल थाना को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

बहरागोड़ा: एनएच-49 पर भीषण हादसा, महिला का मौके पर मौत........


बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-49 (NH-49) पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. खंडामौदा चौक के पास ‘कुमार राहुल’ नामक यात्री बस (संख्या JH-05DU-5465) ने सड़क पार कर रही एक विक्षिप्त महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, दारिशोल से रांची जा रही बस के सामने अचानक महिला आ गई.चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया.इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर (संख्या NL-01L-8852) भी बस में टकरा गया.पीछे से कंटेनर की टक्कर के बावजूद बस में सवार सभी यात्री मिली जानकारी के सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कुछ देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया.सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:बहरागोड़ा में आस्था का अद्भुत संगम: छठ महापर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र के लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने डूबते हुए सूर्य भगवान को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य दिया।वहीं बनकटा पंचायत अंतर्गत वार्णीपाल स्वर्ण रेखा नदी घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हाजारों की तादाद की संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु यहां एकत्रित हुए और विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया।व्रतियों ने कमर तक पानी में खड़े होकर और सूप में फल, ठेकुआ और अन्य पूजन सामग्री रखकर सूर्य देव की उपासना की।घाट पर मौजूद महिलाओं ने छठ के पारंपरिक और मनमोहक गीतों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। छठ गीतों की मधुर धुन से लोगों का मन मोह लिया गया।इस दौरान घाट परिसर में बहरागोड़ा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस बल के जवान और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहे।यह महापर्व परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु के लिए मनाया जाता है। अब सभी व्रती मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस कठिन 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करेंगे, जिसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-रंगुनिया सरस्वती शिशु मंदिर मे स्वर्गीय सुभ्र कांति घोष के 26 वी जयंती मनाई गई..............l

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बरसोल क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर रंगुनिया में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह ऊक्त स्कूल के सचिव श्रीबस घोष के पुत्र (स्कूल के प्रथम छात्र ) स्वर्गीय सुभ्र कांति घोष के 26 वी जयंती स्कूल परिवार के द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई. स्कूल मैं उपस्थित सभी अभिभावक तथा बच्चों ने एक-एक करके मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर श्रीबस घोष ने बताया कि मरे पुत्र इस स्कूल में प्रथम छात्र था. बताया गया कि स्वर्गीय सुभ्र कांति घोष पिछले पांच साल पहले जमशेदपुर में अप्रेंटिस करने के दौरान धालभूमगढ़ में सड़क हादसे पर मौत हो गई थी.मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-गंधानटा फुटबॉल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता.........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत स्थित गंधानटा फुटबॉल मैदान में स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. मौके पर अतिथि के रूप में आयोजन समिति के कप्तान भागराय मुर्मू उपस्थित रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. फाइनल मैच जांथकांटा एफ सी और कादोकोटा एफसी के बीच खेला गया. इसमें जांथकांटा एस सी ने जीत दर्ज की.वही तृतीय स्थान पोनखीसोल फुटबॉल टीम तथा चतुर्थ स्थान पश्चिम बंगाल के कदमडीहा फुटबॉल टीम रहे.कप्तान ने विजेता टीम के हाथों 50 किलो पोल्ट्री, उपविजेता टीम को 40 किलो पोल्ट्री, तथा तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को 30- 30 किलो पोल्ट्री मुर्गा देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर रघुनाथ मंडी,माधव हेब्रम, सोमाय बास्के, मंगल मुर्मू, शुक्लाल मुर्मू आदि समेत कई सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-देशभर में भाई दूज का उत्सव भाई और बहन की विश्वास का प्रतीक.......

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI 

बहरागोड़ा :- हिंदू पंचांग के अनुसार भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. भाई दूज को भैया दूज भी कहा जाता है. इस दिन बहनें भाई को चंदन व सिंदूर का बनाया हुआ टीका लगाती है. टीका लगाने के बाद आरती करती हैं. बदले में भाई उपहार देते हैं. मान्यता यह है कि भाई दूज के दिन बहन अपने भाई की मंगल कामना के लिए यमराज से लंबी आयु की प्रार्थना करती है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है. भाई दूज की पूजा थाली को विशेष महत्व दिया जाता है. इस थाली में कुछ चीजें मुख्य रूप से रखी जाती हैं. जिनके बिना ये थाली अधूरी मानी जाती है.बरसोल क्षेत्र के हर एक हिंदू परिवार के घर पर भाई दूज का तौहार धूमधाम से मनाया गया.

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लंबे समय से फरार मादक तस्कर गिरफ्तार......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झाड़ेस्वर महतो उर्फ फुचू महतो (42 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बरसोल थाना क्षेत्र के शंखाभंगा गाँव का निवासी है। फुचू महतो बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 59/2025 (27 अगस्त 2025) में धारा 15(b) NDPS Act, 1985 के तहत नामजद अभियुक्त था।यह मामला 20 किलोग्राम डोडा (Poppy Straw) की अवैध बरामदगी से जुड़ा था। डोडा जब बरामद किया गया था, तब से फुचू महतो लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा पुलिस ने इस फरार अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं और झाड़ेस्वर महतो उर्फ फुचू महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया चौक पर हाईमास्ट लाइट की खराबी से ग्रामीण परेशान....

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मानुषमुड़िया चौक में लगे हाईमास्ट लाइट के चार लाइट तीन महीने से खराब हैं, जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। मरम्मत नहीं होने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, खासकर दीपावली के इस पावन अवसर पर जब रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत जल्द से जल्द की जानी चाहिए, ताकि राहगीरों को अंधेरे में चलने की समस्या न हो और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो। स्थानीय निवासी अर्धेंदु भोल, प्रणब गिरि, जतिन गिरि, सुभाष साहा, पंकज साधु, हाराधन भोल, दिनेश दत्त ने कहा कि यह हाईमास्ट लाइट हमारे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यहां से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। इसकी खराबी से हमें बहुत परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि मानुषमुड़िया चौक पर हाईमास्ट लाइट की मरम्मत पहले भी की गई थी, जब जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के प्रयासों से इसे ठीक करवाया गया था। लेकिन अब फिर से इसकी खराबी से ग्रामीण परेशान हैं। प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे जल्द से जल्द इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करवाएं, ताकि हमें अंधेरे में न चलना पड़े। स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को अवगत कराया है और उन्होंने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करवाई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही इस हाईमास्ट लाइट की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे उनकी समस्या को समझें और जल्द ही इसका समाधान करें।

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा : सड़क दुर्घटना में बस तथा कार दर्दनाक हादसा........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा क्षेत्र के मटिहाना ओवर ब्रिज के ऊपर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ।इस सड़क दुर्घटना बस तथा कार हुई।कार सवार तीन लोग निखिल चंद्र मंडल, सुतपा मंडल, आदित्य मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। बहरागोड़ा पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से कार से पति पत्नी व एक बच्चे को बाहर निकालकर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार सुरु की। जांच के प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शंकरी बस जमशेदपुर से खड़गपुर जा रहा था उसी दरम्यान दूसरे सड़क पर कलकत्ता से जमशेदपुर की ओर आ रही कार {WB 02AC 6503} के आगे का टायर फट गया जिससे असंतुलित होकर डिवाइडर को लांघ कर बस के आगे आकर टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस पर सवार सभी यात्री सामान्य है। बहरागोड़ा पुलिस द्वारा क्रेन मंगाकर कार तथा बस को सड़क से हटाया गया और अपने कब्जे में लिया गया।

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा विधायक की बिगड़ी तबीयत, विधायक TMH में भर्ती......

बहरागोड़ा संवाददाता

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार सुबह जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी, विधायक मोहंती को पेट और सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। दर्द बढ़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच की। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में किडनी में पथरी (Kidney Stone) की समस्या बताई है। विधायक मोहंती की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-विद्युत शक्ति उप केंद्र 132/33 में आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु 9 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से रात 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले विद्युत शक्ति उप केंद्र 132/33kb में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 9 अक्टूबर ( गुरुवार ) को सुबह 9:00 बजे से रात 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, धालभूमगढ़ के सहायक अभियंता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य भविष्य में सुचारु और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान बहरागोड़ा, गम्हरिया, दांडडीह, पूर्वांचल, पीरू, जीतू, पिता जोड़ी, दारिशौल, घासपदा,कुम्हारडूबी फीड़र प्रभावित रहेंगे।अधिकारियों ने बताया कि कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे बिजली आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या और आवश्यक कार्यों की योजना बनाएं।

 अधिक जानकारी के लिए।

बहरागोड़ा:-व्यक्तिगत मर्यादा से ऊपर नहीं राजनीति” — डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने भाजपा जिला अध्यक्ष को दी कड़ी चेतावनी.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा :- झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने एक निजी साक्षात्कार में हाल के राजनीतिक बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति का स्तर इतना नहीं गिरना चाहिए कि किसी के परिवार की मर्यादा पर ही सवाल उठाए जाने लगें। चंडी चरण कुणाल पर राजनीति से जुड़े कितने भी आरोप सकते हैं लेकिन बिना तथ्य जाने उनके स्वर्गीय भाई और पुत्र के रिश्ते के बारे में की गई ओछी टिप्पणी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। डॉ. षड़ंगी ने कहा — “राजनीतिक द्वेष की पराकाष्ठा तब दिखती है जब कोई अपनी सीमाएं लांघकर परिवारों की मर्यादा तक पर टिप्पणी करने लगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साव ने जो बयान मेरे परिवार और विशेष रूप से मेरे पुत्र कुणाल के संबंध में दिया है, वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि असत्य और निराधार भी है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पुत्र कुणाल अपने चाचा से उनके लगभग छह महीने तक चले ईलाज के दौरान दिल्ली और मुंबई एक नहीं कई बार मिलने गए थे, और यह तथ्य सार्वजनिक रूप से प्रमाणित है। उनके भाई ने जब अंतिम साँस ली तब भी कुणाल मुंबई में उनके साथ थे। डॉ. षड़ंगी ने कहा कि श्री साव द्वारा दी गई भ्रामक और अनर्गल टिप्पणियाँ न केवल उनके पुत्र बल्कि उनके स्वर्गीय भाई और पूरे परिवार की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं। पूर्व मंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष को 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक माफी माँगने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो वे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। डॉ. षड़ंगी ने कहा — “राजनीति विचारों की होनी चाहिए, व्यक्तिगत हमलों की नहीं।”

बहरागोड़ा:-श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया..............


बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत वृंदावनपुर गांव में सद्गुरु श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया गया। सत्संग पूरे ग्रामीणों मिलकर शनिवार को मनाया गया। सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस संबंध में श्री श्री निगमानंद के भक्तों ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का पूर्णमासी उत्सव मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया। सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा के अतिथि के रूप में देवशानंद सरस्वती उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा श्री श्री निगमानंद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिए,देवाशीष प्रधान,मोतीलाल प्रधान, कल्याण प्रधान,तापस प्रधान,नीलकमल प्रधान, आशीष सेन, रोहित सेन समेत वृंदावनपुर गांव के ढेर सारे लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा:धूमधाम से हुई मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन मां लक्खी अपने भक्तों पर बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं. सोमवार की शाम से रात तक बहरागोड़ा के गाम्हारिया गा पर मा लक्खी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गयी.पूजा के दूसरे दिन यानी कि मंगलवार को गाम्हारिया में महाभोग का वितरण किया गया. इस अवसर पर रात को लोगों की मनोरंजन के लिए मनोरमा आयोजन किया जाएगा.इस अवसर पर मंदिरों और घरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया. मान्यता के अनुसार, कोजागरी पूर्णिमा के दिन मां लक्खी का अवतरण हुआ था. पुजारी संजीव रोत ने बताया कि जो कोई कोजागरी लक्खी पूजा के दिन मां लक्खी को खीर का भोग लगाता है, उसे कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है.मां लक्खी उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. पूजा को सफल बनाने के लिए सौमित्र ओझा, आदित्य प्रधान,वापी प्रधान, गौरा प्रधान, विश्वजीत प्रधान, कौशिक प्रधान, आदित्य पात्र, शिबू कुईला, बापी अग्रवाल,मनसा प्रधान, देवाशीष मुंडा,पापन प्रधान, शिवम साहू, राजू राणा,देवीदत्त साहब, आदि लोग जुटे हुए हैं.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत स्थित जामजुरकी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में चाकुलिया FC और धानघोरी FC आमने-सामने हुए। रोमांचक मुकाबले में चाकुलिया FC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया।फाइनल मैच का उद्घाटन जामजुरकी के ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किक मारकर की। जीत के बाद ग्राम प्रधान ने विजेता टीम चाकुलिया FC के कप्तान को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया। उपविजेता धानघोरी FC को 7,000 रुपये, जबकि तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही टीमें राहुल ब्रदर्स और बुबुन बोनी फुटबॉल टीम को क्रमशः 3,500 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जगन्नाथ टुडू, भीम टुडू, सीलु मुर्मू, गौरांग बेरा, जितेन सीट, हेमंत सिंह, लक्ष्मण हेम्ब्रम, दीनानाथ महतो, गोपाल महतो, लिपेन महतो, राम माडी, रविचांद माडी, मिथुन कर, हिमांशु महातो और फागु हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

बहरागोड़ा: जन आक्रोश महारैली की तैयारियां जोरों पर, परंपरागत वेशभूषा में माझी परगना सदस्य भी होंगे शामिल...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंड क्षेत्र के माझी परगना महाल के पदाधिकारी और सदस्य 9 अक्टूबर को आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित जन आक्रोश महारैली में शामिल होंगे। यह निर्णय मंगलवार दोपहर को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की भूतिया पंचायत के चंद्रपुर गांव में कुंवर लाल माण्डी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।बैठक में उपस्थित परगना, घाट परगना, माझी बाबा, नायके, गोड़ेत और आतु मोढ़ होड़ ने तय किया कि वे सभी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में महारैली में हिस्सा लेंगे। इससे आदिवासी संस्कृति और गौरव का भी प्रदर्शन होगा।पूर्व प्रमुख शास्त्री हेंब्रम ने बताया कि महारैली में शामिल होने की तैयारियां पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही हैं। बैठक में ग्राम प्रधान बाघराय किस्कू, दशरथ हांसदा,मिरधा टुडू,जादव टुडू, चंद्रमोहन बेसरा, गोमहा मुर्मू, विधान बेसरा, तरफ पारगाना सुसील मुर्मू, प्रेमचांद किस्कू, गरमा हेम्ब्रम, सुकलाल टुडू, दसमत हांसदा, खुदीराम मंडी समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री सोरेन के प्रयास से 13 प्रवासी श्रमिक सुरक्षित लौटे..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: गुजरात की एक टाइल्स कंपनी में बंधक बनाए गए और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेल रहे बहरागोड़ा प्रखंड के 13 प्रवासी श्रमिक शुक्रवार को सुरक्षित अपने घर लौट आए। घर वापसी पर श्रमिकों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रमिकों के परिजनों ने झामुमो के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद मांगी। कुणाल षाड़ंगी ने तुरंत इस मुद्दे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तुरंत गुजरात सरकार से संपर्क किया और सभी 13 प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घर लौटाने का निर्देश दिया।मुख्यमंत्री के प्रभावी कदम के बाद सभी श्रमिक सुरक्षित अपने घर पहुंचे। श्रमिकों ने घर वापसी पर मुख्यमंत्री सोरेन, कुणाल षाड़ंगी और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।घर लौटने के बाद मटिहाना गांव में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने श्रमिकों और उनके परिजनों से मुलाकात की। श्रमिकों ने बताया कि कंपनी का सुपरवाइजर उन्हें लगातार प्रताड़ित करता था और कंपनी परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, जिससे वे बंधुआ मजदूर बन गए थे। उन्होंने किसी तरह मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी।सकुशल लौटे श्रमिकों में सुनील बेसरा,दासो टुडू, विकास मुंडा, गुना हांसदा, शिव सिंह, दूला हांसदा, स्वपन पातर, सोमू पातर,राजू मुंडा, आशीष नायक, खखन पातर, जोगी मुंडा और बुद्धदेव मुंडा शामिल हैं।

बहरागोड़ा:-सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के शासन गांव में विजयदशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर सिंदूर खेला में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की गई।पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर विदाई दी।ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन हर साल और भव्य रूप लेता जा रहा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया और गांव में भक्ति का विशेष वातावरण बना रहा। पूजा आयोजन को सफल बनाने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा शासन, परुलिया,जारूलिया,जम्हीरिया आदि गांव समिति और गांव के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि इसमें संस्कृति और एकता की झलक भी मिलती है।

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:- रास्ते के गड्ढे में बिगड़ा बाइक का बैलेंस दो युवकों की मौत..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना और बरसोल थाना के सीमा क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना एनएच-49 के रंगड़ो पुलिया के पास हुई।मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, मौदा गांव निवासी सोमनाथ मुंडा और डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईंटामुड़ा गांव के धोनी पातर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर खंडामौदा गांव में दुर्गा पूजा के दौरान हो रहे ओड़िआ यात्रा देखने जा रहे थे।रंगड़ो पुलिया के पास गड्ढे में बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों युवक आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची बहरागोड़ा पुलिस ने दोनों घायलों को एनएचआई एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया। चिकित्सकों ने सोमनाथ मुंडा को मृत घोषित कर दिया। जबकि धोनी पातर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी भी मौत हो गई।पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

सोमवार, 29 सितंबर 2025

Durga पूजा बहरागोड़ा:-धूमधाम से शुरू हुई दुर्गा पूजा............

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन, पारुलिया, जारुलिया एवं जामरिया गांव में भव्य सार्वजनिक दुर्गा पूजा के सप्‍तमी पूजा की शुरुआत जामारिया तालाब से 108 कलश से पानी लाया गया। मुख्य रूप से शंकर पाणिग्रही, और उनके साथ संजीव रथ, सुमन मिश्र, अभिषेक चक्रवर्ती और राजेश मिश्र तथा उनके साथियों द्वारा पूजा पूजा पाठ करते हुए कलश लाया गया। वही 108 की कलाश यात्रा में श्रद्धालु बढ़ते चढ़ते हुए भाग लिए Iनवरात्रि का सातवां दिन व महा सप्‍तमी है। यह दुर्गा पूजा की शुरुआत का प्रतीक है। सप्तमी के सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है- कलाबाऊ या नव पत्रिका स्नान जिसका दुर्गा पूजा समारोह में विशेष महत्‍व है। महा सप्तमी हमें याद दिलाती है कि आंतरिक शक्ति और साहस से नकारात्मकता पर विजय प्राप्त की जा सकती है। यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं है, बल्कि दृढ़ता और ईश्वर में अटूट विश्वास का उत्सव है।नेत्र पूजन के साथ सप्तमी को शुरू होगा दशहरा उत्सव मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा पूजा के समय श्रद्धालुओं ने माता को शहद का भोग लगाया और मंगल कामना की कहीं दुर्गासप्तशती का पाठ गूंज रहा है, तो कहीं नेत्र पूजन के साथ सप्तमी को शुरू होगा दशहरा उत्सव बहरागोड़ा। शारदीय नवरात्र अनुष्ठान धीरे-धीरे पूर्णता की ओर अग्रसर है। गांव या शहर में दशहरा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का रंग-रोगन कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। सप्तमी को नेत्र पूजन के साथ दशहरा उत्सव शुरू हो जाएगा। इन सबके बीच दुर्गा शप्तशती के मंत्रों, घण्टों की नाद और शंखों की ध्वनि से पूजा स्थल और आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। गांव के मंदिरों परिसरों और पूजा पंडालों में भक्तिमय वातावरण दिखाई देने लगा है। श्रद्धालु अ भजन-कीर्तन में लीन हैं। दुर्गापूजा के आयोजक भव्य पंडाल और अलंकृत प्रतिमाओं की तैयारी में जुटे हैं।

Breaking