Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया धूम कुड़िया भवन का शिलान्यास....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत अंतर्गत चौरंगी मंगलवार को चौरंगी पंचायत भवन के पास आईटीडीए योजना से स्वीकृत धूमकुडिया भवन का शिलान्यास विधायक समीर कुमार मोहंती एवं सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि ने संयुक्त रूप से किया. उक्त भवन निर्माण कार्य श्री राम इंटरप्राइजे के द्वारा 76 लाख लागत से बनाया जाएगा.बताया गया की धुमकड़िया भवन बनने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ होगा। विधायक ने कहा कि भवन बनने से लोगों को शादी, सामाजिक कार्यक्रम, माझी बाबाओं की बैठक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस मौके पर मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मिंटू पाल, निर्मल दुबे,रासबिहारी साहू,गुरुचरण मांडी,मुन्ना होता,मीता साव,अरूप गिरी,विशु ओझा, चंदन शीट,खितिश मुंडा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-पानिजा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में पसरा मातम.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान डूबे युवक गुरबा मुंडा (33) का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। शव पानी में फूलने के बाद सतह पर दिखाई दिया, जिसके बाद प्रशासन की देखरेख में उसे रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया। सूत्र के हवाले से मिली जानकारी कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों के साथ गुरबा मुंडा तालाब में नहाने गया था।नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग खबर मिलते ही पानी के अंदर जाकर प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला। मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम शव की तलाश में लगे थे। जब पानी में उसका शव तैरता हुआ दिखाई दिया, तो बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शब को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही विधायक समीर महंती ने तालाब के सामने पहुंचकर मृतक के परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त की तत्पश्चात परिजन को आर्थिक मदद किया।

बहरागोड़ा: लापता युवक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र पर....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िआ पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के निवासी युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़ीसा सीमा क्षेत्र के झारपोखरिया थाना अंतर्गत जामसोला पुरनापानी मिडिल स्कूल के समीप एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया. मिली परिजनों से जानकारी के अनुसार विगतकल दोपहर से निखोंज था. जोसे ढूंढने के लिए परिजनों ने अपने रिश्तेदार तथा अन्य जगहों पर संपर्क किया.वहीं स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह को लावारिस हालत में मृतक की बाइक को देखे तथा युवक की लाश को पेड़ में लटका हुआ पाया गया.वहीं मौके पर झारपोखरिया पुलिस पहुंच के लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा भेज दिया गया.

सोमवार, 28 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-पारुलिया पंचायत में पेंशन का शिबिर लगाया गया.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत भवन में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया सुपर्णा सिंह ने जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिले, खासकर उन लोगों को जो ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं.इस शिविर में, योग्य वृद्धजनों से उनके आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और अन्य संबंधित कागजात जमा किए गए.वृद्धा पेंशन योजना जिसे आमतौर पर वृद्धावस्था पेंशन योजना के रूप में जाना जाता है, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. मौके पर पंचायत सचिव बिकास रुहीदास, उप मुखिया पिऊ दास, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, वार्ड सदस्य सपना साहू, अचिंत पाल, विश्वजीत पाल, डाबल नायक, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बाबा चित्रेश्वर के दरबार में दूसरी सोमवारी पर रिकॉर्ड भीड़ लंबी कतार..........

बहरागोड़ा संवाददाता{देबाशीष नायक }BAPI

    बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सावन की दूसरी सोमवारी ने चित्रेश्वर में आस्था की ऐसी लहर बहाई, जो वर्षों बाद देखने को मिली. बाबा चित्रेश्वर में श्रद्धालुओं का उत्साह इस कदर उमड़ा कि मंदिर से लेकर 1 किलोमीटर लंबी कांवरियों तथा भक्ति की कतार दिखाई दी.रविवार रात से ही कांवरिए जलार्पण के लिए लाइन में लगने लगे थे.सोमवार तड़के जैसे ही मंदिर का पट खुला, कांचा जल से पूजा कर बाबा को प्रथम अर्पण किया गया.इसके बाद सपन कुमार सतपति ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई. सवा चार बजे से आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया.सावन की इस विशेष सोमवारी पर लाख श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. हर ओर बस गेरुआ रंग बिखरा हुआ था.बाह्यअरघा की सुविधा के कारण जल चढ़ाना पहले से कहीं अधिक आसान रहा, जिससे भक्तों की संख्या भी बढ़ी.इस ऐतिहासिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी रात सक्रिय रहा. पुलिस अधीक्षक बरसोल थाना प्रभारी और उनके दलवल कुलदीप ठाकुर खुद रूटलाइन और मंदिर परिसर में मौजूद रहकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे.भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए इस बार शीघ्र दर्शन की सुविधा दी गई.

रविवार, 27 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-चित्रेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को विधायक समीर कुमार मोहंती ने किया एम्बुलेंस समर्पित.....

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा:-झारखंड पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के त्रिवेणी संगम पर बसे चित्रेश्वर मंदिर में पवित्र सावन के महीने में जल चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने रविवार को एक एम्बुलेंस समर्पित किया। बहरागोड़ा के एनएच 49 के किनारे चित्रेश्वर मोड़ के पास हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि पवित्र सावन के महीने में हर रोज काफी संख्या में झारखंड, बंगाल और ओड़िसा के श्रद्धालुओ बाबा चित्रेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं।इस दौरान कई श्रद्धालु चोटिल ओर जख्मी हो जाते हैं या अचानक तबियत खराब हो जाता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने एक एम्बुलेंस की जरूरत बताया था। जिसको लेकर एक एम्बुलेंस आज बहरागोड़ा की जनता को समर्पित किया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रास बिहारी साहू,निर्मल दुबे, साजन बेरा, तापस महापात्र,नाडु गोपाल मैती, राजीव लंका,यदुपति राणा ,विशाल बारिक ,सुदीप पात्र आदि मौजूद थे।

बहरागोड़ा:-चित्रेश्वर मंदिर जाने वाली सड़क को समीर महंती ने निभाई जनप्रतिनिधि की ज़िम्मेदारी...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-{BAPI}


बहरागोड़ा : चित्रेश्वर मंदिर तक जाने वाली सड़क जर्जर सड़क को रविवार को दुरुस्त किया गया. यह मरम्मत कार्य सावन माह को ध्यान में रखते हुए किया गया, जब मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.चित्रेश्वर चौक से मंदिर तक की सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में थी. श्रावण के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आवागमन में परेशानी को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक समीर महंती से सड़क मरम्मत की मांग की थी.विधायक की पहल पर रविवार को करीब 10 डंपर स्लग सड़क पर डाले गए. तीन जेसीबी मशीनों की मदद से स्लग को समतल किया गया और उसके बाद रोलर मशीन चलाकर सड़क को दृढ़ किया गया. इसका उद्देश्य था कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पैदल चलने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो.ग्रामीणों ने विधायक समीर महंती की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा गांववासियों के सुख-दुख में सहभागी रहते हैं. मंदिर परिसर से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

शनिवार, 26 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के कुंदन कुमार सिंह ने जेपीएससी परीक्षा में 108वीं रैंक प्राप्त कर बहरागोड़ा का नाम किया रोशन.......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के राजलाबांध निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी गजेंद्र सिंह और शकीला देवी के छोटे पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 2023 में आयोजित 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में 108वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर पद पर सफलता अर्जित की है। कुंदन कुमार सिंह बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पहले ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि से ओम परिवार सहित पूरे बहरागोड़ा में हर्ष का माहौल है। बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। कुंदन कुमार सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बहरागोड़ा में कक्षा 5 तक हिंदी माध्यम से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के डीएबी पब्लिक स्कूल से कक्षा 6 से 10वीं तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से पूरी की। वर्ष 2011 में उन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 91.2% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद वे मेडिकल की तैयारी के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में विज्ञान (जीव विज्ञान) से इंटरमीडिएट में दाखिल हुए और 2013 में 83.2% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। हालांकि नीट परीक्षा में डेंटल में चयन होने के बाद उन्होंने मेडिकल क्षेत्र छोड़ सिविल सेवा को अपना लक्ष्य बनाया। उन्होंने मगध विश्वविद्यालय के फिरोज गांधी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की और 2018 में प्रथम श्रेणी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे पूर्ण रूप से सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने घर पर रहकर ही प्रारंभिक तैयारी की। 2021 में 7वीं से 10वीं जेपीएससी परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा पास की, लेकिन मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो सके। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और रांची में कैटालिस्ट कोचिंग संस्थान से विशाल सर के मार्गदर्शन में दोबारा तैयारी की। अंततः 2023 में उन्हें सफलता मिली और डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित हुए। कुंदन कुमार सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता गजेंद्र सिंह और माता शकीला देवी को दिया। उन्होंने बताया कि जब कभी वे निराश होते थे, तो पिता का मार्गदर्शन उन्हें नई ऊर्जा देता था। उन्होंने कहा कि जब परीक्षा में असफल हुए थे, तो पिता ने उन्हें यह कहकर हिम्मत दी कि अगर सिविल सेवा में सफलता नहीं भी मिली, तो वे पारिवारिक व्यवसाय को संभाल सकते हैं। कुंदन सिंह ने यह भी बताया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के व्यवसाय में भी हाथ बंटाते थे, जिससे उन्हें जीवन के व्यावहारिक अनुभव भी मिलते थे। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा उन्हें बचपन से ही मिलती रही, लेकिन यह निर्णय तब मजबूत हुआ जब घाटशिला के तत्कालीन एसडीपीओ राजकुमार मेहता से उनका संपर्क हुआ। वर्तमान में जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता से बातचीत के बाद उन्हें नई दिशा और प्रेरणा मिली। कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे की कड़ी मेहनत की। उनका मानना है कि जेपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफलता के लिए उत्तर लेखन अभ्यास सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि यहां के छात्रों में भी अपार प्रतिभा है। अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग या मेडिकल को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन सिविल सेवा भी एक शानदार विकल्प है। आज के समय में सीमित संसाधनों में भी ऑनलाइन माध्यम से घर पर बैठकर सिविल सेवा की तैयारी की जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र में आगे आएं और समाज में बदलाव लाने की दिशा में काम करें। कुंदन कुमार सिंह के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। उनके बड़े भाई डॉ. चंदन कुमार सिंह बहरागोड़ा में लैप्रोस्कोपिक सर्जन के रूप में सेवा दे रहे हैं, जबकि बड़ी बहन सुनीता सिंह विवाहित हैं। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे बहरागोड़ा क्षेत्र को भी प्रेरित किया है।

शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-सांस्कृतिक एकता और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक विश्व आदिवासी दिवस लेकर बैठक आयोजित......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा:- सांस्कृतिक एकता और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) को लेकर सरना समिति, बहरागोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष कृष्ण मुंडा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस को पूरे सम्मान, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा। सांस्कृतिक चेतना और जनजागरण का होगा प्रतीक आयोजन बैठक में तय किया गया कि यह आयोजन सिर्फ एक समारोह न होकर आदिवासी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक चेतना का प्रतीक होगा। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक नृत्य, लोक गीत, आदिवासी वेशभूषा प्रदर्शन और समाज की एकजुटता को दर्शाने वाले आयोजन शामिल रहेंगे। संचालन समिति का हुआ गठन, जिम्मेदारियां तय इस आयोजन को सफल बनाने हेतु एक संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई: अध्यक्ष: कृष्ण मुंडा उपाध्यक्ष: चंद्रमोहन हासदा सचिव: रबी चांद मंडी सह सचिव: राजेश मुर्मू संगठन सचिव: पानसरी हांसदा कार्यकारिणी में कई समाजसेवियों को दी गई जिम्मेदारी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पीतांबर मुर्मू, बबलू मुंडा, किशुन हेंब्रम, लाल मोहन मुर्मू, बबलू टुडू, प्रेम मुर्मू, गुरुचरण सिंह, सुबोध मुंडा, सोमाय हेंब्रम, श्याम सोरेन, भीम हेंब्रम सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है।जनभागीदारी का आह्वान, आगामी बैठकों में तय होगी विस्तृत रूपरेखा बैठक में सभी सदस्यों ने इस आयोजन को जनजागरण, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान के विस्तार का अवसर बताते हुए क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा और रूप सज्जा संबंधित निर्णय आगामी बैठकों में लिए जाएंगे। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर विश्व आदिवासी दिवस को स्मरणीय और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

बहरागोड़ा:-विश्व चेम्पियन एवं एसियन कोच का पहली बार बहरागोड़ा आने पर जेएलकेएम ने किया स्वागत....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-शुक्रवार को जामिरडिहा चौक में जेएलकेएम नेता कलन महतो, छात्र नेता राजु महतो, कुड़मी नेता अजित महतो एवं समाजसेवी झाड़ेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से एसियन खोखो गेम का कोच अखिलेश्वर प्रसाद,अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी सुरेश नारायण, विश्व रिकॉर्ड होल्डर अमित मोदक का पहली बार बहरागोड़ा आने पर स्वागत किया. अमित मोदक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण जीवन को ओर बेहतर करने के उद्देश्य से संभावना की तलाश करने पंहुचे बहरागोड़ा.उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र है तथा सामाजिक और आर्थिक दृष्टि कोण से यह बहुत ही पिछड़े क्षेत्र है.जेएलकेएम नेता कलन महतो ने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में हम संयुक्त रूप से काम करेंगे.गरीब,असहाय एवं अत्यंत निर्धन छात्र को हम बेहतर अवसर प्रदान करेंगे.कलन महतो ने कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है.इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रणय राय,खोका कर्मकार उपस्थित थे.

बुधवार, 23 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-विधायक समीर कुमार महान्ती को समान काम के बदले समान वेतन को लेकर दिनांक 04/08/2025 से 07/08/2025 तक विधानसभा घेराव को लेकर मांग पत्र सौंपा....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिनांक 23/07/2025को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मौर्चा चाकुलिया प्रखंड कमिटी ने बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार महान्ती को समान काम के बदले समान वेतन को लेकर दिनांक 04/08/2025 से 07/08/2025 तक विधानसभा घेराव को लेकर मांग पत्र सौंपा गया,तथा विधायक महोदय ने आश्वासन दिया कि सत्र के दौरान आपके विभिन्न मांगों को जबरदस्त तरीके से उठाने का भरोसा दिलाया,मौके पर जिला सचिव गोविन्द गोप, प्रखंड अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र हांसदा, शिवशंकर गिरी,अनुप महतो, लोकेश साधु,स्वपन महतो,बरेन मुण्डा, दिनेश महतो,आशिष साउ,अनिता बेरा,पायो हेम्ब्रम,हरेकृष्ण महतो, दिलीप सिंह,भीमचरण हांसदा,बान्दुआ हेम्ब्रम,खेला मुर्मु , रूपश्री महान्ती सहित तमाम अध्यापक उपस्थित थे

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: प्रशासन की ओर से अबुआ आवास योजना के तहत 21 लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश.....

बहरागोड़ा संवाददाता 



बहरागोड़ा: मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समीर मोहंती उपस्थित हुए.जिन्हें प्रखंड परिवार की ओर से पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया.साथ ही विधिवत तरीके से अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मुहैया कराना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैः- समीर मोहंती विधायक समीर मोहंती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार राज्य में निवास करने वाले लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना चला रही है. जिसमें से अबुआ आवास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है.जोकि समाज के कमजोर वर्गों को गरिमा पूर्ण जीवन की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करती है. अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मुहैया कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.वहीं हेमंत सोरेन की सरकार ने आवास के साथ-साथ दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है.यही नहीं लोगों को बेहतर जीवन यापन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई योजना चलाई जा रही है जिसमें महिलाओं को मईंया योजना के तहत ढाई हजार रुपए, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुलो झानो आशीर्वाद योजना आदि चलाए जा रहे हैं. जिससे कि लोग योजनाओं के द्वारा अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा कर सकें. तथ समय सीमा में पूरा करें आवास सरकार की ओर से पायें उपहारः-उप विकास आयुक्त उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुक तय समय सीमा में अपना आवास पूरा करें सरकार से उपहार पाएं यही नहीं आवास के साथ-साथ हर घर नल योजना के तहत पेयजल, शौचालय ,बिजली एवं खाना बनाने के लिए गैस जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाएं. स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार कराया गया गृह प्रवेशः- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवास की चाबी एवं उपहार भेंट किए गये. इसी क्रम में ग्राम पंचायतों में भी संबंधित लाभुकों द्वारा स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार नारियल फोड़ के एवं फीता काटने की परंपरा के साथ विधिवत गृह प्रवेश किया गया. मौके पर उपस्थित गण्यमान्य लोगः- इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य, संबंधित मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न पंचायत से आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे.

रविवार, 20 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-एक पेड़ मां के नाम” – घाघरा में 76वां वन महोत्सव, सांसद-विधायक ने किया पौधारोपण, लगेगा 30 हज़ार पौधों का जंगल....


बहरागोड़ा संवाददाता



बहरागोड़ा प्रखंड के घाघरा गांव स्थित फुटबॉल मैदान में शनिवार को 76वां वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। सामाजिक वानिकी प्रमंडल, आदित्यपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक समीर कुमार महंती शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों को प्रतीक रूप में पौधे भेंट किए गए। सांसद ने दिया संदेश सांसद महतो ने कहा, “हर वर्ष मां के नाम एक पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ों की कटाई से जलवायु संकट गहराता जा रहा है। हमें इसे जन आंदोलन बनाना होगा।” विधायक का आह्वान विधायक समीर महंती ने कहा, “वन महोत्सव को सामाजिक आंदोलन बनाएं। हर व्यक्ति 5 पौधे लगाए। जंगल कटने से हाथी गांवों की ओर आ रहे हैं, संतुलन जरूरी है।” 30 हज़ार पौधों का लक्ष्य वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि घाघरा में 30,000 पौधे लगाए जाएंगे। स्थानीय लोगों की सहभागिता से यह क्षेत्र हरित वन बनेगा। सामूहिक शपथ और पौध वितरण मुखिया विधान चंद्र मांडी के संचालन में कार्यक्रम में पर्यावरण की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य ‘हरित झारखंड’ की ओर ठोस कदम बढ़ाना था।

बहरागोड़ा:-शनिवार देर रात को एनएच-18 पर दर्दनाक हादसा......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के शनिवार देर रात को एनएच-18 पर दर्दनाक हादसा.बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप डिवाइडर पर आराम कर रहीं दस गौमाताएं तेज़ रफ्तार गैस टैंकर {NH-01L-0259} की चपेट में आ गईं.मौके पर नौ गायों की मौत हो गई, जबकि एक घायल. घटनास्थल पर स्थित लोग ने कहें टैंकर टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था. घटना के बाद बहरागोड़ा थाना और बड़शोल थाना मौके पर पहुंची और गैस टैंकर {NH-01L-0259} जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जुट गई है.

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में एक जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया कि मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा सर्विस सड़क निर्माण करने के लिए जय माता दी कंस्ट्रक्शन ने दिन और रात मिलकर काम को सुचारू से अंजाम दे रहे हैँ दीपावली तक कुल 7 किलोमीटर काम खत्म होने की उम्मीद......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सर्विस सड़क पिछले 10 जनवरी 2025 को सांसद विद्युत बरण महतो और विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया था। यह काम 16 करोड़ की है। तथा इसको जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।बताया गया की सर्विस सड़क के दोनों साइड 3.5 तथा 3.5 कुल 7 किलोमीटर सड़क 10 महीने की अंदर कार्य समापन किया जाना है।उसी दिन से सड़क बनाने वाली कंपनी ने दिन-रात काम करके सर्विस सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई है.कंपनी ने सड़क की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।बहरागोड़ा का यह सर्विस सड़क निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है जो झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सड़क निर्माण कंपनियां अक्सर दिन और रात दोनों समय काम करती हैं ताकि सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। यह सड़क के लिए कंपनी ने सड़क की सतह के लिए डामर या कंक्रीट का उपयोग कर रहा है।सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए चिह्नों और सुरक्षा उपकरणों को स्थापित भी किया है।सड़क निर्माण कंपनियां इन सभी चरणों को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए दिन और रात काम करती हैं। वे यह सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करते हैं कि सड़क की गुणवत्ता उच्च हो और सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित हो। इसके अतिरिक्त, सड़क निर्माण कंपनियां अक्सर स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़क निर्माण परियोजना उनके लिए कम से कम व्यवधान पैदा करे। वे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं।इसलिए यह कहना सुरक्षित है कि सड़क बनाने वाली कंपनियां दिन और रात काम करके सर्विस सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित और कुशल हो. दीपावली तक सड़क का काम पूर्णता खत्म होने की उम्मीद: बताया गया की दीपावली तक यह सड़क का काम पुण्य हो जाएगा। उसके बाद सभी लोगों के लिए सर्विस सड़क का चारों साइड खोल दिया जायेगा.यह सड़क बनाने के लिए कंपनी ने 8 जेसीबी, 4 दलाई मशीन,6 डीजी सेट,2 दर्जन से ज्यादा लेबर तथा और भी बहत सारे उपकरणों के साथ काम हो रहा है।

बुधवार, 16 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा:- छोटा पारूलिया आंगनबाड़ी केंद्र में मानसी प्लस के टीम अन्नप्राशन्न दिवस मनाया......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा:-शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह पूरा होने पर स्तनपान के साथ पौष्टिक अतिरिक्त ऊपरी आहार का दिया जाना जरूरी होता है. इसी उद्देश्य से बुधवार को छोटा पारुलिया आंगनबाड़ी केंद्रों पर मानसी प्लस के टीम द्वारा अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. हेल्थ टीम द्वारा वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को टीककरण किया गया. बताया गया कि छह महीने बाद से ही शिशुओं को स्तनपान कराने के साथ ऊपरी पौष्टिक आहार दिया जाना चाहिए. इस उम्र में शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है. इसलिए इस दौरान शिशुओं को ज्यादा आहार की जरूरत होती है.हर माह अन्नप्राशन दिवस सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया जाता है. बताया कि इस दौरान मौजूद बच्चों की मां को बच्चे के स्वस्थ्य शरीर निर्माण को लेकर आवश्यक जानकारिययां दी गई. जिसमें बताया कि बच्चों को अन्नप्राशन के साथ कम से कम दो वर्षों तक स्तनपान भी कराएं और छह माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराएं तभी बच्चे के स्वस्थ शरीर का निर्माण हो पाएगा. इसके अलावा 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी. मौके पर सेविका सर्मिस्था बीर, माला राणी मैति, राकेश दास आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में दुकान से बरामद हुई विदेशी शराब, दुकानदार गिरफ्तार.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बहरागोड़ा के एनएच-18 पर ओम रेसीडेसी के पास स्थित की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने पर एक युवक को पुलिस ने काबू किया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंकर प्रसाद कारण , आरोपी का दुकान का तलाशी लेने पर पुलिस को दर्जनों विदेशी शराब वतोल अवैध शराब बरामद हुई, जिसे वह बिना किसी वेद लाइसेंस के बीच रहा था।थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में दुकान से दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गईं.पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में पुलिस प्रशासन ने चलाया यात्री वाहनों पर सघन जांच अभियान.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले अंतरराज्यीय यात्री वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया। उनके साथ थाना पुलिस बल के जवानों ने कालियाडिंगा मुख्य चौक पर तैनात रहकर अंतरराज्यीय बसों एवं छोटे यात्री वाहनों की औचक जांच की। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की डिक्की से लेकर सीटों और सामान रखने की प्रत्येक जगह की बारीकी से तलाशी ली। जांच के उपरांत ही वाहनों को गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दी गई। जांच के दौरान वाहन चालकों, हेल्परों और कॉन्ट्रैक्टरों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए, तो उसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि संदिग्धों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार का अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवांछनीय तत्वों पर नियंत्रण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।

बहरागोड़ा:-बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ विधायक समीर मोहंती 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ पर गधा में विधायक समीर मोहंती के अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के एनआरईपी से 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का विधायक समीर मोहंती द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया.विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.अबुआ आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का मकान की सौगात दी जा रही है.इस प्रकार से कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. आगे भी आपलोगों की सभी समस्याओं को दूर कर हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर असित मिश्रा,सुभाष दलाई,निमाई पैड़ा, बिस्वजीत ओझा, सपन सिंह,यदुपति राणा, गौरांगो दास आदि उपस्थित थे.