Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 28 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-मधुआबेड़ा में सरस्वती के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाभागियों को पुरस्कृत......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा : प्रखंड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर, इन आउट, बिस्कुट रेस, सुंई धागा रेस, गणित रेस, मोमबत्ती रेस, शंख ध्वनि प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान रेस, दौड़, चित्रांकन व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कमेटी के सदस्य शुभजीत धाड़ा,गोविन्द दास जाना, शरत चंद्र मुंडा, पिंकू जाना, आलोक नाथ हेम्ब्रम,अशोक कुमार जाना, देवदत्त बेरा, शांतनु नायेक, दीपक जाना, विश्वजीत सीट, बिजू बेरा, दुर्गा पद मुंडा, दीपक बेरा,रासेश्वर जाना, प्रबीर मण्डल,सुब्रोत बिशाल, देवदत्त विशाल,विकास बिशाल, बिजन षण्ड आदि उपस्थित थे

रविवार, 25 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना.................

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है।जिसमें गाँव स्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखविंदर बेसरा के साथ मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, सियालबिंदा उच्च विद्यालय परिसर में आरोपियों ने बिना किसी ठोस कारण के प्रधानाध्यापक को स्कूल के नीम के पेड़ में बांध दिया। उनके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित भी किया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था।जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का जाँच किया गया। जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 05/26 के तहत BNS की विभिन्न धाराओं और SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया तथा अभियुक्त मानिक बैरा (36 वर्ष),संजय बेरा (32 वर्ष), नन्दलाल बेरा (23 वर्ष) विनोद बेरा (30 वर्ष)तथा नारायण बेरा (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपी ग्राम सियालबिंदा के ही निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि उचित सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा नेताजी की जयंतीउत्सव मेले की चकाचौंध और देशभक्ति के गीतों से गुलजार हुई......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर मंगलवार को बहरागोड़ा पूरी तरह देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। शहर के काली संघ मैदान और नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आयोजित 9 दिवसीय मेले के भव्य शुभारंभ ने स्थानीय लोगों के उत्साह को दोगुना कर दिया है। रोशनी से नहाई बहरागोड़ा की सड़कें उत्सव का आलम यह है कि पूरे बहरागोड़ा को आकर्षक विद्युत सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया है। क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, हर कोई इस मेले की रौनक का गवाह बनने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा है।
 प्रमुख आयोजनों की एक झलक

 1. काली संघ मैदान: देशभक्ति के स्वर सांसद विद्युत वरण महतो ने समारोह का उद्घाटन करते हुए नेताजी के बलिदान को याद किया। यहाँ आयोजित सांस्कृतिक संध्या में: 

 * +2 उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला से समां बांधा। * टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 2. शिशु उद्यान: विधायक और पूर्व मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में विधायक समीर महंती और डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कार्यक्रम की कमान संभाली।

* रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की भावपूर्ण शुरुआत की। 

 मनोरंजन का 'डोज': मौत का कुआँ और ब्रेकडांस झूला मेले में इस बार मनोरंजन के साधनों की कोई कमी नहीं है। मेले के मुख्य आकर्षणों में शामिल हैं: 

 * साहसिक खेल: मौत का कुआँ। 
 * रोमांच: ब्रेकडांस झूला और ड्रैगन ट्रेन। 
 * बच्चों के लिए: मिक्की माउस और वाटर बोटिंग। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सजे सामान और लजीज व्यंजनों के स्टाल मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं। यह उत्सव अगले 9 दिनों तक बहरागोड़ा की शामों को इसी तरह रोशन रखेगा।

सोमवार, 19 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओ पी चौधरी के निधन पर शोक सभा का आयोजन....

बहरागोड़ा संवाददाता:- देवाशीष नायक 


बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओ पी चौधरी के सड़क दुर्घटना में निधन के उपरांत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिला परिषद सदस्या फुलमनी मुर्मू ने शोक सभा की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मानुषमुड़िया पंचायत के मुखिया राम मुर्मू, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने डॉ ओ पी चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखिया राम मुर्मू ने डॉ चौधरी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की कामना की। शोक सभा में सनत कुमार भोल, हिमांशु महतो, रीता महतो, जयदेव दास, कमल कांत सिंह, चिनमय नायक, प्रशांत मंडल, बासुदेब साव, सुप्रिया महापात्र, देबू साहा, शिब शंकर भोल, नंद लाल भोल, मीना घाटुयारी, नुहा मुर्मू, शांति मंडल, कृष्णा भोल, मीरा मंडल, छंदा दे आदि मौजूद थे।

बहरागोड़ा:-शिक्षा और साहित्य जगत को गहरा आघात: वरिष्ठ शिक्षक व कवि बासुदेव घोष का निधन.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के सेवानिबृत शिक्षक बासुदेब घोष का सोमवार 19 जनवरी 2026 की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका जन्म 16 नवम्बर 1955 को हुआ था और वे 70 वर्ष के थे। स्व. बासुदेव घोष का जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने बेंदा मौदा मध्य विद्यालय में अध्यापन करते हुए कई वर्षों तक सेवा दी और 2015 में सेवानिवृत्त हुए। सरल स्वभाव और ज्ञान बांटने की लगन के कारण वे सभी के प्रिय शिक्षक थे। स्व घोष एक समर्पित कवि भी थे। वे बंगाली भाषा के साथ-साथ बाहारागोड़ा–झारग्राम–मयूरभंज क्षेत्र की लोकभाषा ‘देर्गुजरी’ में भी रचनाएँ किया करते थे। उनकी कविताओं में हमारी लोक संस्कृति की भावनाएँ और सादगी छलकती थीं। उनकी लेखनी ने कई लोगों के दिलों को छुआ और हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। उनके द्वारा रचित रचनाएँ हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। उनके जाने से हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हुई है। उनकी शिक्षाएँ और आदर्श हम सभी को सदैव मार्गदर्शित करते रहेंगे। इस कठिन समय में हम दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उनके सुपुत्र बिप्लब घोष (जो कोलकाता में बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं) को यह दुःख सहने की शक्ति मिले, ऐसी हम प्रार्थना करते हैं। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह गहरा सदमा सहने की हिम्मत दे। हम सब बासुदेब घोष को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी यादें और रचनाएँ हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

रविवार, 18 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा हॉस्पिटल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को एक प्रसूत की मौत का मामला आया.बहुलिया गांव निवासी शांतनु दलाई पत्नी टुंपा दलाई की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. शांतनु दलाई ने आरोप लगाया कि एएनएम के लापरवाही के कारण पत्नी की मृत्यु हुई है. तबीयत बिगड़ने की शिकायत रात को की गई थी. डॉक्टर को सूचित करने में देरी होने के कारण पत्नी की मृत्यु हुई है. बताया गया कि शुक्रवार की शाम को सीएससी में भर्ती कराया गया था. रविवार की दोपहर 1,50 बजे प्रसव हुआ जिसमें बच्चा एवं जच्चा सुरक्षित हुआ. शाम होते ही तबीयत बिगड़ने लगा. देर रात को जब ज्यादा तबीयत खराब होने लगा तो उसे समय पदस्थापित एएनएम को शिकायत की गई. मगर किसी ने भी सही तरीके से बात को नहीं सुना. भर को जब एएनएम द्वारा चिकित्सक को बुलाया गया. तब तक मृत्यु हो चुकी थी. सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि असित मिश्रा मिंटू पाल सीपीएम नेता सपन महतो पहुंचे. पीड़ित परिवार से घटना संबंधी विस्तृत जानकारी ली. सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती पहुंचे उन्होंने ड्यूटी में तैनात एएनएम से घटना संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात कर मामले की जांच कर दोषियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने परिजनों के साथ किया बैठक  प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि की उपस्थिति में परिजनों के साथ बैठक किया जिस पर किसी प्रकार का समाधान नहीं नहीं हो सका श्री पुष्टि ने कहा कि बच्चों का भोरन पोषण अपने स्तर से करूंगा. उसके बाद मामला शांत हुआ लगभग 11 घंटे बाद शव को सीएससी से उठा. गांव में अंतिम संस्कार किया गया. कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मृत्यु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी: मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उत्पल मुर्मू ने स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि उपलब्ध चिकित्सीय जांच और स्थिति के आधार पर महिला की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकने) के कारण हुई है.उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों द्वारा मांगी जा रही मृत्यु से संबंधित पूरी जानकारी उन्हें दी जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बढ़ती गई है.

बहरागोड़ा:-कंटालिया ग्राम मे दो दिवसीय महायज्ञ...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कंटालिया ग्राम में दो दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ भूतेश्वर महादेव मंदिर में श्री जगन्नाथ धाम से आए हुए आचार्य गण एवं काशी से आए हुए आचार्य गण द्वारा चंडी यज्ञ का आयोजन हुआ इस वर्ष पहली बार आयोजन हुआ. इसी वर्ष से प्रत्येक वर्ष चलेगा श्री भूतेश्वर महादेव जी का मंदिर में चल रहा है लगभग 100 वर्ष पुराना मंदिर है.मंदिर का विशेषता यह है कि जो भी व्यक्ति मनोकामना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होता है एवं इस मंदिर में अमेरिका से भी यजमान द्वारा कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम का आचार्य गण श्री रघुनाथ पाठक श्री प्रहलाद पांडा श्री प्रसाद पांडा श्री आशीष होता एवं सभी ग्राम वासियों द्वारा संपन्न किया गया.

शनिवार, 17 जनवरी 2026

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में स्कूटी और ऑटो का दर्दनाक हादसा स्कूटी सवार गंभीर...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास एनएच-18 पर शनिवार को स्कूटी और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में केंवला गांव निवासी स्कूटी सवार अरुण पैड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.मिली जानकारी के अनुसार, अरुण पैड़ा दोपहर में घर पर खाना खाने के बाद अपनी साइट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच पर उनकी स्कूटी और ऑटो रिक्शा में सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.हादसे की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल बहरागोड़ा सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने घायल के परिजन को भी हादसे की सूचना दी. सीएचसी के डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया.

बहरागोड़ा: प्लस टू उच विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन मे विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुख्य अतिथि.......

बहरागोड़ा:-संवाददाता

 
बहरागोड़ा:-प्रखंड के ऐतिहासिक और सबसे पुरा शैक्षणिक संस्थान, प्लस टू उच विद्यालय बहरागोड़ा में शुक्रवार को एक 'विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक' (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि:- कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक समीर मोहंती द्वारा विद्यालय के संस्थापक कृष्ण चंद्र ओझा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थापक के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थी और अभिभावक सम्मानित:- विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर पुरस्कृत किया गया। खास बात यह रही कि बच्चों की सफलता के पीछे उनके माता-पिता के संघर्ष को देखते हुए अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। "अपने भीतर के कोहिनूर को पहचानें"समीर मोहंती उपस्थित जनसमूह और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने जीवन में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया।साथ ही उन्होंने कहा विद्यार्थियों को अपनी एकाग्रता, धैर्य और संस्कृति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हर बच्चे के भीतर एक 'कोहिनूर' छिपा है, उसे बाहर निकालने की जरूरत है। अनुशासित रहकर ही आप एक छोटे से बीज से विशाल वटवृक्ष का रूप धारण कर समाज को अपनी छाया दे सकते हैं।मौके पर मुखिया डोम नायक,रासु बिहारी साव,बिशु ओझा,यदुपति राणा, प्रधानाध्यापक कमलेश सेट, डॉ अरुण कुमार शर्मा,शिप्रा मोईती, गिरीधारी कुंड,देवाशीष मुंडा तथा विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावक उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-मांगड़ोसोल गांव में दो जगली हाथियों के झुंड का तांडव जारी..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भूतिया पंचायत के मांगड़ोसोल गांव में दो जगली हाथियों के झुंड का तांडव जारी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उक्त गॉव में जंगली हाथियों ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर मांगड़ोसोल गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते दो सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं.हर साल में सब्जी की खेती और धान की खेती हाथियों के रौंद दिया और खा गए. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. जंगल के बीच गांव होने के कारण हाथियों का बसेरा इसी गांव में हो गया है. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं. हाथियों को खदेड़ने के लिये क्षेत्र के 14 वनकर्मियों के साथ गांव के कुछ लोग मशाल लेकर हाथियों को भगाते रहे. कभी हाथी के करीब पहुंच कर उसे मशाल से डराते तो कभी फटाका फोड़ कर हाथियों को गांव से दूर ले जाने का काम करते. रात के समय जंगल में चारों तरफ आग ही आग दिखायी पड़ रहा था. अपनी फसल बर्बाद देख कर ग्रामीण भी आक्रोश थे और चाहते थे कि इस बार हाथियों को दूर खदेड़ दिया.इधर हाथी आने की सूचना ग्रुप के सदस्यों ने ग्रामीणों को अनाउंसमेंट करके दिया है. ऐसा करने में ग्रामीण सचेत हो जाते हैं और जहां पर आती है उसे रास्ते में जतायत सावधानीपूर्वक करते हैं.

सोमवार, 12 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा NH-18 पर सड़क हादसा...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर स्थित संतोष होटल के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में गुड़ाबांदा प्रखंड निवासी मानसिंह हांसदा और उनकी पत्नी मालती हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों बहरागोड़ा से अपने घर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति-पत्नी सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए और लहूलुहान हो गए। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।हादसे को देखते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक निजी वाहन की व्यवस्था कर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद मालती हांसदा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही पर चिंता जता रहे हैं।

बहरागोड़ा:-बरसोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई पानीसोल में अवैध शराब फैक्ट्री.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बरसोल थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सांड्रा पंचायत के लोधानवाणी गांव (पानीसोल के पास) में चल रही एक मिनी देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जा रहा है और इसे आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस बल ने चिन्हित स्थान पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब निर्माण में संलिप्त कारोबारी झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने के बड़े बर्तन, उपकरण, गैस चूल्हा और कच्चा माल जब्त किया। साथ ही शराब बनाने वाली भट्टी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया ताकि दोबारा वहां निर्माण कार्य न हो सके। पुलिस की छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंपथाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सांड्रा पंचायत के इन गांवों में अवैध शराब बनाने का कारोबार पुराना है। पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर भट्टियां तोड़ती है, लेकिन कुछ समय बाद कारोबारी फिर से सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

रविवार, 11 जनवरी 2026

बहरागोड़ा: बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: रविवार को देर शाम बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चाकुलिया माटिहाना मुख्य मार्ग पर माटिहाना मस्जिद के समीप बाइक साइकिल की सीधी भीड़त से बाइक सवार उड़ीसा के रातीला गांव निवासी शांतनु सिंह एवं आकाश मुंडा व साइकिल सवार जमीरडीहा गांव निवासी सिद्धू मुर्मू बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने निजी वाहन द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को पुनः उच्च चिकित्सा हेतु पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरिपदा रेफर कर दिया गया.

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने शासन ढालभूम क्लब को अलमारी दान करने का दिया आश्वासन...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की साकरा पंचायत अंतर्गत शासन ग्राम में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। पंडित शशांक शेखर दास और पंडित आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।वहीं बैठक के दौरान डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने ग्रामीणों की सुविधा हेतु शासन ढालभूम क्लब के लिए अलमारी दान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो केवल बातें न करे, बल्कि जरूरत के समय अपने कार्यों से समाज के सामने मिसाल पेश करे।" उनके इस कदम की ग्रामीणों ने सराहना की।साथ ही बैठक में गांव के गौरवशाली इतिहास पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि यह क्षेत्र कभी ओडिशा के मयूरभंज राजाओं के प्रभाव में था। सन 1993 में मयूरभंज की सेना (राजा) द्वारा शासन गांव में एक क्लब भवन का निर्माण कराया गया था। समय के साथ जर्जर हो चुके इस भवन का ग्रामीण आशुतोष मिश्रा के प्रयासों से पुनरुद्धार किया गया, जिसे आज 'शासन क्लब' के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर रामानंद गोसाई, हुकूम महतो, मुन्ना दास, मनोरंजन गिरी, देवदत्त उपाध्याय, तापस घोष, जयंत प्रहराज, महादेव नायक, अनूप नायक, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

बहरागोड़ा:-गुहियापाल के ज्योति सती आश्रम में छह दिवसीय ज्योति पहाड़ी का सौंदर्यीकरण..............

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत आस्था के प्रतीक ज्योति पहाड़ी में मकर पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति सती आश्रम ज्योति पहाड़ी में छह दिवसीय मेला अधिवास-16/01/2026 शुक्रवार-17/01/2026 शनिवार से हरि नाम संकीर्तन आराम्भ शुरू होगा।गुरुवार को 22/01/2026- दधी उत्सव एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा.मंदिरों के सौंदर्यीकरण काम चल रहा है, जिसमें पर्यटन और आस्था को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य शामिल हैं, जैसे ज्योति सती आश्रम ज्योति पहाड़ी विकास जो मंदिरों के दर्शन को आसान बनाते हैं।मंदिर का सौंदर्यीकरण मंदिर कमेटी-पदमलचन बेरा, रविंन महाकुड़, नीमलेडू बेरा, सशधर उपाध्याय,कमैंलोचन बेरा आदि जुटे हुए हैं।

मंगलवार, 6 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य सनत नायक उर्फ मधु का निधन, जॉन्डिस से जूझते हुए भुवनेश्वर के सोम अस्पताल में ली अंतिम सांस.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उर्फ मधु नायक का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे 47 वर्ष के थे। उनका निधन उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर स्थित सोम अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। उनके निधन की खबर मिलते ही साकरा पंचायत सहित पूरे बहरागोड़ा क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, सनत नायक बीते कुछ दिनों से जॉन्डिस से पीड़ित थे। प्रारंभ में उनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा था, लेकिन तबीयत अचानक बिगड़ने पर बेहतर उपचार के लिए उन्हें भुवनेश्वर के सोम अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां लगातार 12 दिनों तक चले इलाज के बावजूद मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। सनत नायक साकरा पंचायत के शासन गांव निवासी थे और वार्ड संख्या 9 से वार्ड सदस्य रह चुके थे। वे अपने मिलनसार स्वभाव और सामाजिक सक्रियता के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे। उनके निधन से पंचायत और गांव के लोगों ने एक सक्रिय जनप्रतिनिधि को खो दिया है। अपने पीछे वे पत्नी, वृद्ध पिता और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। मंगलवार को स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिचितों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के लुगाहारा में एक जंगली हाथी..........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा लुगाहारा में एक जंगली हाथी आने की सूचना प्रखंड के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा में एक जंगली हाथी आने की सूचना ग्रामीणों को मिली.ग्रामीणों ने जब उसे खेतों और जंगलों में घूमते देखा, खेत में काम कर रहे किसान भयभीत होकर भाग निकले और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को आबादी क्षेत्र से दूर खदेड़ने में जुट गई. हालांकि हाथी के ठहराव और मूवमेंट को लेकर वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है.साथ ही वन विभाग द्वारा सभी को अपील किया गया कि जंगली हाथियों के पास नहीं जाये और ना ही जंगल में लकड़ी तथा मशरूम चुनने के लिए जाए.

रविवार, 28 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:-सत्संग बिहार बहरागोड़ा में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 138वां जन्म महोत्सव..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के सत्संग बिहार बहरागोड़ा में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 138वां जन्म महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया, जो सत्संग बिहार से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए संपन्न हुई। नगर परिक्रमा के बाद सत्संग परिसर में धर्म सभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा में पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से पधारे ऋतिक कृष्ण प्रसाद पांडा महापात्र, ऋतिक सुशेन पात्र, शिशिर पात्र, सिद्धार्थ शंकर बासा, सुरेश्वर पात्र, खोखा खाटूआ, समीर नायक, हेमंत जाना, सत्यवान पात्र सहित विभिन्न स्थानों से आए अनेक ऋतिकों ने भाग लिया। धर्म सभा को संबोधित करते हुए ऋतिक कृष्ण प्रसाद पांडा महापात्र ने ठाकुर अनुकूल चंद्र के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दूसरों को बचाना ही स्वयं को बचाना है, इसी को धर्म समझना चाहिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यदि मनुष्य ठाकुर के विधान और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए, तो वह मंगल का अधिकारी बन सकता है और उनके नाम से जीवन सर्वगुण संपन्न बनता है। धर्म सभा के उपरांत ठाकुर के भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। समारोह में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने ठाकुर अनुकूल चंद्र के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में मनाया गया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के बहरगोड़ा स्थित बैद्यनाथ पैलेस मे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव ने किया। समारोह में बौतर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी तथा मुख्य व्यक्ता प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह थे। समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सामूहिक बंदे मातरम् गान के पश्चात जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव ने वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधामनंत्री के रूप में वाजपेई के द्वारा किए गए योगदान को विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।उन्होंने कहा की वाजपेई के नेतृत्व में 6 वर्षों के राजग के कार्यकाल में देश मजबूत हुआ। उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण कराकर भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाया। बौतर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि राजनीतिक आसमान में अटल बिहारी वाजपेयी ध्रुव तारा की तरह चमकते रहे । सन 2000 में राज्य वासियों की चिरप्रतीक्षित अलग राज्य की मांग को पूरा करते हुए झारखंड राज्य का निर्माण किया। झारखंड अलग राज्य बनाने के लिए राज्य की जनता अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति हमेशा आभारी रहेगा। बाजपेई ने संताली भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूची में सम्मिलित कर संथाली का मान बढ़ाया। देश के 6 लाख गांव को पक्की सड़कों से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रियान्वित किया । प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना चालू कर गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। अटल बिहारी वाजपेयी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में कारगिल में हुए पाकिस्तानी आक्रमण को भारतीय सेना नाकाम कर दिया । बाजपेई राजनीति ऊंचे राजनैतिक मूल्यों के हिमायती थे। आज जब देश के विभिन्न विपक्षी दल परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार में लिप्त है यहीं अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राष्ट्र सर्वोपरी एवं गरीबों के सेवा करने का आव्हान आज चरितार्थ दिखता है। मौके पर रंजीत बाला, काजल महाकुड, ज्योत्स्नामई बेरा, कृष्णा पॉल, बिना पात्र, प्रीतिका महापात्र, मंजुला पोलाई,सुलेखा बेरा, श्रीवत्स घोष, शतदल महतो,गौरव पुष्टि, गौरी शंकर महतो, भक्तिश्री पंडा,उत्पल पैरा, बाधराय माडी, संजय प्रहोराज,कमल कांत सिंह, मिहिर दलाई, देव प्रसाद दुबे, ब्रजेश मिश्र, अपूर्व सुंदर दास, मिंटू नायक, पिकलू घोष, दिवाकर शर्मा, कमलेश साव, यादव पात्र, रूपेश सिंह, बबलू महाली, राजीव भूईं, देवव्रत दे, उत्तम मुंडा, सनत भगत, दीपांकर साव, मनोज पाल,पंकज गिरी, राजू महतो,पार्थों सारथी जाना, शांति गिरी, निर्मल जाना सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बहरागोड़ाः बेवजह बिजली कटौती उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने बिजली विभाग के अधिकारी साथ समीक्षा बैठक..................

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र में बिजली संकट और उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने शुक्रवार को बहरागोड़ा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. विधायक ने स्पष्ट लहजे में कहा कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है. विधायक ने इस पर नाराजगी जताई कि विभाग के कर्मचारी व अधिकारी उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाते हैं, या फिर संतोषजनक जवाब नहीं देते. उन्होंने हिदायत दी कि कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति व फोन करने वाले उपभोक्ता के साथ मर्यादित व्यवहार करें. अधिकारी केवल ऑफिस में न बैठें, बल्कि फील्ड में जाकर जमीनी समस्याओं को समझें और उनका निराकरण करें.उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि मौसम को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें. मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली कटौती अब नहीं चलेगी. अगर मेंटेनेंस बहुत जरूरी है, तो इसकी सूचना कम से कम एक दिन पहले सोशल मीडिया या अखबारों के माध्यम से जनता को दें, ताकि लोग मानसिक रूप से तैयार रहें.उन्होंने यह भी कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने पर विशेष ध्यान दें और सरकार द्वारा दी जा रही 200 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में प्रचार-प्रसार करें. बैठक में विद्युत विभाग के जीएम अजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, सहायक विद्युत अभियंता एहसान अख्तर, अमीर हमजा, कार्यपालक अभियंता राज किशोर कुमार सहित ग्रामीण उपभोक्ता मौजूद थे.

Breaking