Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहरागोड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 14 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में दो मजदूर कुआं पर गिर जाने के दौरान निधन हो गया था विधायक समीर मोहंती के हाथों से प्रशासन के सहयोग द्वारा 50-50 हजार का चेक दिया गया......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. विधायक समीर मोहंती अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आर्थिक सहायता तथा चावल प्रदान किया था. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया था कि जितना जल्दी हो सकेगा उपायुक्त से बात करके मुआवजा राशि के तौर पर पैसा का इंतजाम करेंगें. उसी का आलोक में सोमवार अपने वादों के मुताबिक विधायक समीर महंती ने प्रखंड प्रशासन की सहयोग से श्रम विभाग द्वारा दोनों पीड़ित परिवार को 50-50 हजार का चैक प्रदान किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुआं पर गिर कर मौत हो जाने से मुआवजा का सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं है लेकिन उनके के प्रयास से प्रखंड प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि सौंपा गया. सभी कागजात पूरा हो जाने के बाद बाकी के पैसा मिल जायेगा. मौके पर बीडीओ केशव भारती,बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, मुखिया सुपर्णा सिंह,पिंटू दत्त, अशोक सेन,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह,राजेश भद्र आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-नयाबासान गांव के आरती मुंडा निधन से सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के सांत्वना दी..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:- ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत नयाबासान गांव के आरती मुंडा पिछले दिनों तालाब में डूब कर निधन हो गया था. सूचना पाकर सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर परिवार का हालचाल जाना तथा ढांढस बंधाया व सांत्वना दी. मृतक के श्राद्धकर्म के लिए संस्था ने मृतक के बेटे संजय मुंडा के हाथों चावल व आर्थिक मदद किया तथा शोकाकुल परिवार के साथ हर एक शुख दुख में खड़े रहने की बात कही इस मौके पर राजेन्द्र भद्र,बाबलु नायक, अशोक दे, देवव्रत दे,अशोक सेन,सुकुमार दत्त,बंकिम नायक, जगन्नाथ दास,गोकुल मुंडा, शंकर सिंह , जवाहरलाल सिंह,मानिक देहुरी आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-सावन के पहले सोमवार को चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचे राजकुमार सिंह, की पूजा-अर्चना और मांगी जनता की सुख-समृद्धि की कामना....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के चित्रेश्वर शिव मंदिर मे सावन माह का पहला सोमवार, भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी अवसर पर आज चित्रेश्वर के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी चित्रेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, माथा टेका और क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। राजकुमार सिंह ने कहा कि सावन महीना भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है। चित्रेश्वर जैसा ऐतिहासिक स्थल सिर्फ पूजा का स्थान नहीं बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। मंदिर कमेटी के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने राजकुमार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे। जानकारी हो की पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा चित्रेश्वर शिव मंदिर परिसर में शुद्ध पानी के लिए एक वाटर कूलर भी दिया गया था

रविवार, 13 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-भीषण बारिश से प्रभावित गुहियापाल पंचायत के लोगों को मिली राहत.....

 बहरागोड़ा संवाददाता 


 बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की सौजन्य से भीषण बारिश से प्रभावित बहरागोड़ा प्रखंड स्थित गुहियापाल पंचायत के लोगों को तत्काल राहत तिरपाल उपलब्ध कराया गया। इस पहल से प्रभावित परिवारों को काफी राहत मिली है, जो बारिश के कारण अपने घरों में पानी भर जाने से परेशान थे।

 *तिरपाल वितरण में शामिल लोग*

 तिरपाल वितरण में मुख्य रूप से निरंजन राऊत, हरप्रसाद राऊत, मनोरंजन माहाकुड़ और सुधांशु माहाकुड़ शामिल थे। इन लोगों ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल वितरित किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का आश्वासन दिया।

 *सांसद की पहल* 

 जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल से गुहियापाल पंचायत के लोगों को काफी राहत मिली है।इससे प्रभावित परिवारों को अपने घरों की मरम्मत करने और बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी। 

 *प्रभावित परिवारों की राहत* 

 प्रभावित परिवारों ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। परिवारों के मुश्किल समय में सांसद श्री महतो की ओर से मिली मदद से काफी राहत मिली है और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सक्षम होंगे।

बहरागोड़ा:-कोसतडुआ गांव के कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा विधायक समीर महंती ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत कोसतडुआ गांव में अनिल दास व बड़े भाई कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा हो गया है. पूरा परिवार अभी दाने-दाने को मुमताज हो गए हैं.बताया गया की बड़े भाई कार्तिक दास का एक बेटा बिनय दास जिसकी उम्र 15 साल है. बेटी अर्चना दास का उम्र 10 साल है तथा छोटे भाई अनिल दास का बड़ी बेटी सोनाली दास उम्र 8 साल और बेटा रबी दास उम्र 1 साल है.इनदिनों घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा.छोटे भाई की पत्नि शांति लता दास ने कहा की उनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. उसे मैया सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार कैसे चलेगा चिंता है. जमीन और गहने पति के इलाज के लिए गिरवी रखे हुए हैं. सुचना पा कर विधायक समीर महंती पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने प्रीत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया. कहा की जब बच्चे के मां-बाप दोनों की मृत्यु हो जाती है इस परिस्थिति में अगर बच्चे नाबालिग है तो सरकार का स्कीम के तहत उक्त बच्चे को हर महीने 4,000 दिया जाता है. इस स्कीम में बड़े भाई बच्चों का नाम जोड़ देने के लिए आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, अशोक सेन, पिंटू दत्त,दीपक महापात्र,राकेश दास, कमल दत्त, जीतेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बारासती चौक से पांचरुलिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मरम्मत की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया। 



 *मुलाकात के दौरान की गई मांग*


 प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया और जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है और इससे उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है।


 *प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग* 


 प्रतिनिधिमंडल में तुषार कांति नायक, चिन्मय नायक, महादेव नायक, शिव शंकर नायक, निर्मल मुर्मू ,पीयूष प्रधान सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे। सभी ने मिलकर सांसद से सड़क मरम्मत की मांग की और जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

 *सांसद की प्रतिक्रिया* 


 सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग को गंभीरता से लेंगे और सड़क मरम्मत के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे और स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान करेंगे। 

 *आशा और उम्मीद*

 स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सांसद श्री महतो की पहल से उनकी समस्या का समाधान होगा और सड़क मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-सांसद विद्युत बरण महतो ने पाथरघाटा में मृतकों के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट किया...........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया.दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने पारिवारिक लाभ का मुआवजा के लिए बीडीओ केशव भारती से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, चुनु माहाली,रबी दास आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा कुमारडूबी पंचायत भवन का औचक निरीक्षण.............

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत भवन का शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केशब भारती के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. पूर्व से निर्धारित निरीक्षण तिथि के तहत यह औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने पंचायत में साफ-सफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जेनरेटर की उपलब्धता,पीडीएस संबंधित अभिलेखों, कुमारडूबी स्कूल आदि की जांच की गई.इस दौरान पंचायत कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी अभिलेखों को समय पर पूर्ण करें. अन्यथा पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय करवाई की जाएगी. पंचायत भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित अभिलेख का संधारण संबंधित कार्यकारी एजेंसी द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है कि नहीं इसका अवलोकन करते हुए दिशा-निर्देश दिया गया. योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों से संपर्क कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई.बताया गया की आमलोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई तथा नियमानुसार उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.

बहरागोड़ा:-अवैध बालू पर नकेल! प्रशासन ने जब्त किया 5000 सीएफटी से ज्यादा बालू - 5000 CFT SAND IN बहरागोड़ा...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र मे बालू के अवैध उत्खनन और भंडार के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 सीएफटी से ज्यादा बालू को जब्त कियाहै. अधिकारियों ने गुप्त सूचना से गुहियासोल और मधुआबेड़ा गांवों में पहुंचे.अधिकारियों ने देखा कि कैसे बालू माफिया नदियों के अस्तित्व को बर्बाद कर रहे हैं. नदियों का सीना चीर कर बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है.गुप्त सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त छापेमारी के दौरान मधुआबेड़ा,गुहियासोल गांवों में लगभग 5000 सीएफटी बालू जब्त किया गया.इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 50/2025 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी.अंचल अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

बहरागोड़ा:-सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के निर्देश पर मानुषमुड़िया गाँव के 100 केवी ट्रांसफार्मर........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के निर्देश पर मानुषमुड़िया गाँव के कदमटोला को 100 केवी ट्रांसफार्मर मिला है। ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो तथा बिजली विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।बीते दिनों की घटना बीते दिनों मानुषमुड़िया गांव में 100 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे ग्रामीणों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ट्रांसफार्मर जलने की सूचना जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो को भाजपा युवा नेता सिंटू भोल ने दिया था। सांसद की पहल सांसद श्री महतो ने तुरंत बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करवाई। उनकी इस पहल से ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिल गई है।

 *ग्रामीणों की प्रतिक्रिया* 

 ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को पूजा पाठ कर और लड्डू वितरण कर शुभारंभ किया। ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो और बिजली विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर मिलने से उनके गांव में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित लोग कार्यक्रम में रिंकू साधु, सुमन महापात्र, लिपू बंद, प्रभात महापात्र, टूटुल महापात्र, अर्जुन भोल, भीमसेन भोल, बीजू, संजीव महापात्र, भोल, रामनाथ दे, टिंकू साधु आदि ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने मिलकर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया और सांसद श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: कुंआ में गिरे दोनों मजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर, विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों का बने सहारा.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शुक्रवार को दोनों शब झाड़ग्राम में पोस्टमार्टम होने के बाद गांव लाया गया. गांव में शब पहुंचते ही गांव के सभी लोग मृतकों के घर पहुंच गए.सभी लोगों के आँखों से आंसू थम नहीं रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक वृंदावन मुंडा के 9 साल का बेटा देव मुंडा और कार्तिक मुंडा का 3 साल की बेटी अर्चना मुंडा का देखभाल कौन करेगा यह सबसे बड़ी चिंता की विषय है. दोनों मृतकों के शब घर आने के बाद दोनों के बृद्धा पिता टकटकी लगाए हुए अपने बेटे की शब की और देख रहे थे. उनके अंशु थमने का नाम ही नहीं ले रहा था.
विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों के बीच पहुंच कर परिजनों का सहारा बने: शुक्रवार दोपहर में शब घर पहुंचने के बाद विधायक समीर मोहंती अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिजनों की की स्थिति देखकर विधायक भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए. इस अवसर पर विधायक ने दोनों ही परिवारों के वृद्ध पिता का पिट पर हाथ थपथपाये हुए कहा होनी को तो कोई टाल नहीं सकता लेकिन में सदैव आपके परिवार के साथ खड़ा हूँ. बच्चों का कभी कोई परेशानी नहीं होगी. सदैव आपकी बेटा की तरह परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. इस अवसर पर विधायक ने दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने मुआवजा के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त और डीडीसी से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा का व्यवस्था करेंगे. तथा दोनों के पत्नी को मैया सम्मान योजना की लाभ दिलाने के लिए पहल करेंगें. कहा की उक्त दोनों परिवार को सभी तरह का सहायता मुहैया कराया जाएगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,निजी सचिव बिशाल बारीक,पिंटू दत्त, अशोक सेन, राकेश दास, कमल दत्त,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में विकास योजनाओं पर विधायक समीर मोहंती ने अधिकारियों संग की बैठक................


बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय मे शुक्रवार को सभागार में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती और अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक मे प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना और विकास की रफ्तार को गति देना. विधायक ने विशेष रूप से अबुआ आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, मईंया योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन, तथा भूमि विवाद जैसे विषयों को बैठक में प्रमुखता से उठाया. उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए.विधायक समीर मोहंती ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर विशेष बल देते हुए कहा कि मानसून के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह सजग रहना चाहिए.उन्होंने आवश्यक संसाधनों और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से असित मिश्रा, रासबिहारी साउ,निर्मल दुबे,पप्पू राउत,यदुपति राणा,नाड़ू गोपाल माईति, बिषु ओझा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को साझा करते हुए समाधान की मांग रखी.

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपाइयों ने किया पुरोहितों को नमन.....

 बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:-आज भाजपा बहरागोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्य में बीविन्न मंदिरों एबं आश्रम में पूजा करने वाले पुरोहितों को अंगवस्त्र फल एबं मिठाई दे कर नमन किया इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि जिला अध्यक्ष चांडी चरण साव उपस्थित हुए,कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी के रूप में प्रहल्लाद घोस,कबिन्द्रनाथ कुंडू,अपूर्व सुंदर दास,ननिगोपाल साव संपन्न कराये,पुरोहितों के रूप में सुमन कुमार मिश्र,दुर्गापद पाठक,तपन आचर्या,रामकुमार मिश्र को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल,अर्चना दास,शुक्ला बेरा,डोली मुर्मू,गौरी महतो,राजू महतो,दुर्गा गिरी,जगन्नाथ नायक,समिर नंदी,टुना नायक,तरुण बेरा आदि उपस्थित थे।

बुधवार, 9 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-गलत रूप से अपरिभासित चौहद्दी को निरस्त करते हुए चौहद्दी का पुनः निर्धारण हो तप्तश्चात सीमांकन हो -कलन महतो*...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल थाना अंतर्गत जमीरडीहा में लक्ष्मीकांत महतो ने बहरागोड़ा अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी निजी जमीन बंटवारा करने के लिए मांग किया है. उसी के आलोक में बुधवार को मापी करने के लिए अंचल कार्यालय से अमीन और बरसोल पुलिस भी मौके पर पहुंचे. लेकिन पता चला की डीड में बर्णित चोहूदी वर्तमान में भौगोलिक स्थिति के साथ मिलन नहीं हो रहा है. जिसके चलते आज मापी संपन्न नहीं हो पाया.उसके बाद द्वितीय पक्ष प्रभंजन महतो ने एक आपत्ति जताई है की चोहूदी का पुन निर्धारण किया जाये. उसके बाद मापी किया जाये फिर सीमांकन हो. इस अबसर पर जेएलकेएम महामंत्री कलन महतो ने कहा की जमीन मापी के दौरान डीड में बर्णित चोहूदी काल्पनिक आधारित है.जो की पूर्ण रूप में परिभाषित नहीं है. इसलिए दोनों पक्ष को धारित भूमि के अनुपात सामनाता देते हुए सामान अनुपात में बटवारा कर दिया जाये. साथ ही उपायुक्त से मांग किया है की पुन एक बार चोहूदी का निर्धारण करके मापी किया जाये.

सोमवार, 7 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-लुगाहारा मध्य विद्यालय के रोसुई घर को तोड़ा तथा बैंगन की खेती को किया बर्बाद......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-रविवार ढेर रात को हाथियों के झुंड ने गांव में तांडव मचाते हुए लुगाहारा मध्य विद्यालय के रोसुई घर को तोड़ा दिया.इसके बाद हाथियों ने उक्त गांव पर कई किसानों राजू महतो, संतोष महतो, मानस महतो,राजनाथ महतो,अनिमेष महतो आदि के बांस की खेती और बैगन की खेती को पैरों तले रौंदकर तहस नहस कर दिया.हाथियों ने रसोई घर में गैस चूल्हा को भी तोड़ दिया है.उसके बाद वन विभाग और ग्रामीणों के काफी प्रयास से हाथी को जंगल की और खदेड़ा गया.ग्रामीणों ने बताया वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ हाथियों को आबादी से दूर रखने का दिनभर प्रयास करते रहता है.लेकिन शाम में हाथियों की झुंड गॉव की तरफ आ कर उत्पात करने लगते हैं.जिसके कारण ग्रामीणों हाथी भगाने के सामान के साथ रात जगा करने को बिबश हैं.वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों से हाथी को तंग करने तथा उनके नजदीक जाने से मना करते रहे. इसके बावजूद हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण जंगलों में इधर उधर घूमते देखे गये. कुछ लोग हाथियों की तस्वीर लेने के लिए दिनभर हाथियों को भड़काते रहे .ताकि हाथी अपना गतिविधि बढ़ाए और तस्वीर ले लिया जाये.दूसरी और लगाये गये धान के बिछड़े को भी हाथियों ने रौंद कर नष्ट कर रहे है. इस दौरान किसान त्राहिमाम है. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल सीमा से सटा यह इलाका बहरागोड़ा प्रखंड का सर्वाधिक हाथी प्रभावित इलाका है. पिछले कई माह से इस इलाके में हाथियों ने जीना हराम कर रखा है. जंगली हाथी दिन भर आसपास के जंगलों में रहते हैं और शाम होते ही जंगल से निकलकर उपद्रव मचाने लगते हैं.इस दौरान कई सारे किसानों के धान के बिछड़ा को रौंद कर नष्ट कर दिया है.लोग हर रात को रतजगा करने को मजबूर है.

बहरागोड़ा:-मुखिया विधान चंद्र मंडी व सोमाय हांसदा की विशेष सहयोग से संपन्न हुआ शादी समारोह......

बहरागोड़ा संवाददाता:


बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया में मुखिया बिधान चंद मांडी और गुआपाल के मुखिया सोमाय हांसदा के सहयोग से एक विवाह संपन्न हुई. एह विवाह भूतिया का यूबक गुआ मांडी तथा गुआपाल के युबती पानी टुडू के बिच हुई. बताया गया की यूबक के पहली पत्नी का देहांत हो जाने के बाद यह दूसरी शादी किया है.यूबक का दो बेटा भी उसके साथ रहते हैं.बहू पाकर जहां वर पक्ष ने खुशी जाहिर की वहीं कन्या के पिता ने कन्यादान कर अपने पारिवारिक दायित्व की पूर्ति कर हर्ष जताया. दोनों मुखियाओं ने कहा इस बिबाह के लिए हम लोगों का बेहद सहयोग है. दोनों पति पत्नियों का जीवन सुख शांति से भरा हो.मौके पर ग्राम प्रधान सीता राम मांडी, कुंवर लाल मांडी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

रविवार, 6 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-जलजमाव और नुकीले पत्थर तीन राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए बने बाधा.........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पौराणिक चित्रेश्वर शिव मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति इन दिनों बेहद खराब है। सड़क पर जलजमाव और निकले हुए नुकीले पत्थरों के कारण न सिर्फ स्थानीय ग्रामीण बल्कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी बेहद परेशान हैं।यह सड़क पश्चिम बंगाल के मदनसोल चौक से चित्रेश्वर होते हुए पुनः पश्चिम बंगाल सीमा तक जाती है। आगामी 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है और 14 जुलाई को पहला सोमवारी पड़ रहा है।इस अवसर पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में शिव भक्त चित्रेश्वर मंदिर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के इस मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीणों में भी नाराजगी बढ़ रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सावन से पहले सड़क की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले शिव भक्तों और आम नागरिकों को सुविधा मिल सके।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का निधन, शोक की लहर......


बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के कारण कटक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। वह गोपालपुर पंचायत के सारसाबेड़ा गांव के तपन नायक की एक मात्र सुपुत्री थीं। *निधन की खबर से शोक की लहर* तनुश्री नायक के निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह महज 18 वर्ष की थीं और अपने परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की आशा थीं। *परिजनों ने बताया कि तनुश्री छोटी थी तो वह कहीं गिर गई थी* परिजनों ने बताया कि जब तनुश्री छोटी थी तो वह कहीं गिर गई थी, जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी। हालांकि, उस समय ईलाज करने से वह काफी हद तक ठीक हो गई थी। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले वह फिर से बीमार हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई। *ईलाज के दौरान निधन* परिजनों ने तनुश्री को पहले गोपिबल्लवपुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे बारिपदा साईं नर्सिंग होम में ईलाज कराया गया, लेकिन वहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अंत में उसे कटक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान शनिवार को उसका निधन हो गया। *अंतिम संस्कार* आज सुबह तनुश्री के पार्थिव शरीर को उसके निजी आवास लाया गया और गांव में ही उसकी पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दी गई। तनुश्री के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है और सभी लोग उसे याद कर रहे हैं। *शोक संवेदनाएं* तनुश्री के निधन पर माल समाज के चिन्मय नायक, रॉबिन नायक, तुषार कांति नायक, बासुदेव नायक, परमेश्वर नायक, मिहिर नायक आदि ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उसके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें।

बहरागोड़ा:-अवैध बालू परिवहन पर पुलिस की छापेमारी...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू ले जा रहे दस चक्का हाईवा को पुलिस ने बीती रात जब्त कर लिया. वाहन के चालक मृत्युंजय कर्मकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके विरुद्ध बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 48/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने संकेत दिया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू भंडारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार, 5 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-जयपुरा गाँव के पास भव्य माँ रंकणि मंदिर का निर्माण सेवक बटब्याल जी एवं परिवार की पहल पर साकार हो रहा वर्षों पुराना सपना......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयपुरा गाँव के पास एक भव्य माँ रंकणि मंदिर का निर्माण कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। यह पहल मैत्री संगठन के सक्रिय सदस्य और समाजसेवी श्री पार्वती शंकर बटब्याल (सेवक बटब्याल) जी तथा उनके परिवार के सामूहिक प्रयासों और संकल्प का परिणाम है। यह मंदिर श्री बटब्याल जी का एक दीर्घकालिक सपना था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। उनके अनुसार, "जब मन में कुछ करने का पक्का इरादा हो, तो ईश्वर स्वयं रास्ते खोलते हैं। मंदिर निर्माण में धन की अपेक्षा जनआशीर्वाद ही सबसे बड़ा संबल होता है।" मैत्री संगठन ने श्री सेवक बटब्याल जी के इस समर्पण और संघर्ष को नमन करते हुए यह भी प्रार्थना की है कि यह निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो तथा यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बने, बल्कि आने वाले समय में संस्कार और शिक्षा का भी प्रेरणास्रोत बने। हाल ही में मैत्री संगठन के संस्थापकगण श्री संदीप शाऊ, डॉ. सुमन घोष, पंकज पांडा, धर्मेंद्र शाऊ एवं अरिंदम महापात्र ने मंदिर स्थल पर पहुँचकर माँ रंकणि के दर्शन किए। उन्होंने इस कार्य को आत्मिक और ऐतिहासिक बताते हुए इसे "जनभावनाओं से जुड़ा अभियान" कहा और स्वयं को "भाग्यशाली साक्षी" बताया। मैत्री संगठन सदैव इस पवित्र कार्य के साथ खड़ा है और यथासंभव सहयोग करता रहेगा।