Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा नेताजी की जयंतीउत्सव मेले की चकाचौंध और देशभक्ति के गीतों से गुलजार हुई......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर मंगलवार को बहरागोड़ा पूरी तरह देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। शहर के काली संघ मैदान और नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में आयोजित 9 दिवसीय मेले के भव्य शुभारंभ ने स्थानीय लोगों के उत्साह को दोगुना कर दिया है। रोशनी से नहाई बहरागोड़ा की सड़कें उत्सव का आलम यह है कि पूरे बहरागोड़ा को आकर्षक विद्युत सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया है। क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग, हर कोई इस मेले की रौनक का गवाह बनने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा है।
 प्रमुख आयोजनों की एक झलक

 1. काली संघ मैदान: देशभक्ति के स्वर सांसद विद्युत वरण महतो ने समारोह का उद्घाटन करते हुए नेताजी के बलिदान को याद किया। यहाँ आयोजित सांस्कृतिक संध्या में: 

 * +2 उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला से समां बांधा। * टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 2. शिशु उद्यान: विधायक और पूर्व मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में विधायक समीर महंती और डॉ. दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कार्यक्रम की कमान संभाली।

* रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की भावपूर्ण शुरुआत की। 

 मनोरंजन का 'डोज': मौत का कुआँ और ब्रेकडांस झूला मेले में इस बार मनोरंजन के साधनों की कोई कमी नहीं है। मेले के मुख्य आकर्षणों में शामिल हैं: 

 * साहसिक खेल: मौत का कुआँ। 
 * रोमांच: ब्रेकडांस झूला और ड्रैगन ट्रेन। 
 * बच्चों के लिए: मिक्की माउस और वाटर बोटिंग। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सजे सामान और लजीज व्यंजनों के स्टाल मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं। यह उत्सव अगले 9 दिनों तक बहरागोड़ा की शामों को इसी तरह रोशन रखेगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking