उज्जैन : उज्जैन के महाकाल मंदिर में झारखंड के एक भक्त ने 3036 ग्राम चांदी से बने आभूषण बाबा महाकाल को भेंट किए. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी मौजूद रहे. बाबा महाकाल मंदिर में प्रतिदिन चढ़ावा चढ़ाने वालों की भीड़ रहती है।


बाबा महाकाल की महिमा विश्व विख्यात है. बाबा के दरबार से लाखों भक्तों का नाता है. मान्यता है कि उज्जैन के कण-कण में शिव वास है. यहां के आराध्य बाबा महाकाल हैं, जो सर्वप्रथम पूजे जाते हैं. प्रतिदिन यहां पर श्रद्धालु आते हैं और बाबा के दरबार में दान करते हैं.
महाकाल मंदिर में आए दिन मनोकामना पूर्ण होने पर भेंट चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है. मनोकामना पूरी होने पर भगवान महाकाल को दान के रूप में भक्त कुछ न कुछ भेंट अर्पित करते हैं. सोमवार को भी एक भक्त ने महाकाल को चांदी का मुकुट अर्पित किया है.
आज भी महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान को झारखंड से पधारे भक्त श्री गौतम कुमार द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी को से 1 नग रजत मुकुट व 02 नग नाग कुंडल भेंट किये.जिनका कुल वजन लगभग 3036 ग्राम है.
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई.यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई.
समय-समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है. इसी कड़ी में बाबा को चांदी के मुकुट के साथ कई सामग्री भेंट झारखंड के एक भक्त ने अर्पित किया है.
Devotee from Jharkhand Offers 3 Kg Silver Crown at Mahakal Temple as Fulfillment of Wish, See Glimpses of Baba in Pictures
Ujjain: A devotee from Jharkhand offered 3,036 grams of silver ornaments to Baba Mahakal at the Mahakal temple in Ujjain. A large number of devotees were present during the offering. The Mahakal temple witnesses daily offerings from countless devotees.
The glory of Baba Mahakal is renowned worldwide, and millions of devotees have a deep connection with the deity. It is believed that every particle of Ujjain is imbued with Shiva's presence. Baba Mahakal, the presiding deity of the city, is worshipped first among all gods. Every day, devotees visit the temple and make offerings to Baba Mahakal.
It is common to see offerings made by devotees at the Mahakal temple upon the fulfillment of their wishes. As a token of gratitude, devotees present various items to Baba Mahakal. On Monday, a devotee offered a silver crown to the deity.