रांची, 5 सितम्बर। एम एम के हाई स्कूल बरियातू में आज शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
विद्यालय के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद और प्राचार्या श्रीमती कहकशा परवीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यार्थियों की ओर से उपहार एवं शुभकामनाएँ दी गईं। पूरा विद्यालय उत्साह और आनंद से भर उठा।
एम एम के हाई स्कूल
बरियातू रांची