Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Palamu लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Palamu लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

विदेश में रची गई साजिश, पलामू में नाकाम: रंगदारी के लिए फायरिंग से पहले शूटर गिरफ्तार

पलामू (झारखंड): पलामू पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम से पहले ही नाकाम कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए काम कर रहे शूटर शाहरुख अली को वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।


पुलिस जांच में सामने आया है कि शाहरुख अली मेदिनीनगर के सोना कारोबारी रंजीत सोनी की दुकान पर फायरिंग करने की फिराक में था। यह कार्रवाई कारोबारी से मांगी गई एक करोड़ रुपये की रंगदारी को लेकर की जानी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले प्रिंस खान के दो अन्य शूटरों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसके बाद शाहरुख अली को इस वारदात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पूरी साजिश विदेश में रची गई थी। कुवैत में रह रहे मोहम्मद आतिफ के माध्यम से प्रिंस खान शाहरुख के संपर्क में था। आतिफ के निर्देश पर ही शाहरुख ने 30 हजार रुपये में हथियार खरीदा था।

पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के नेटवर्क, सोशल मीडिया संपर्क और आपराधिक कड़ियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

पलामू टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में झारखंड में टाइगर एस्टिमेशन का काम जारी

पलामू। झारखंड में पलामू टाइगर रिजर्व के नेतृत्व में बाघों की गिनती (टाइगर एस्टिमेशन) की प्रक्रिया चल रही है। इस कार्य के लिए सीसीएफ सह पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक एस. आर. नटेश को झारखंड का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। राज्य के पलामू टाइगर रिजर्व, सारंडा, रांची, हजारीबाग, बोकारो और दुमका रीजन में यह सर्वे किया जा रहा है।




टाइगर एस्टिमेशन के पहले चरण के बाद दूसरे चरण में उन इलाकों में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं, जहां वन्यजीवों की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। कैमरा ट्रैप और पग मार्क्स से संबंधित सभी डाटा को वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को भेजा जाएगा। पूरी प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी किए जाने की योजना है।

बाघों की गिनती के साथ-साथ हाथियों की संख्या पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। हाथियों से जुड़ा डाटा सावधानीपूर्वक एकत्र किया जा रहा है ताकि उनकी वास्तविक संख्या का सही आकलन हो सके। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व जारी रिपोर्ट में झारखंड में मात्र 217 हाथियों के होने का दावा किया गया था, जबकि वर्ष 2017 में यह संख्या 678 थी। अनुमान है कि इस सर्वे के बाद हाथियों की संख्या में वृद्धि सामने आ सकती है। अकेले पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 150 से अधिक हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है।

पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेतृत्व में पूरे देश में ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन किया जा रहा है। झारखंड में चार चरणों में यह प्रक्रिया पूरी होगी, जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी और पहला चरण हाल ही में संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे से वन्यजीवों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, जिसके आधार पर भविष्य की योजनाएं तैयार की जाएंगी।

टाइगर एस्टिमेशन के दौरान बाघों के साथ-साथ तेंदुआ, हाथी, गिद्ध और अन्य मांसाहारी जीवों की भी गिनती की जा रही है। पहले चरण में झारखंड के सभी छह रीजन में तेंदुए की मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। यह जानकारी चौंकाने वाली है, क्योंकि पहले माना जा रहा था कि तेंदुआ केवल पलामू टाइगर रिजर्व और दलमा के कुछ हिस्सों तक सीमित है। अब गोड्डा जैसे इलाकों में भी तेंदुए के संकेत मिले हैं।

सर्वे के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व में तीन से चार बाघों के पग मार्क भी पाए गए हैं, जबकि अन्य बाघों की मौजूदगी के संकेत भी मिले हैं। राज्य भर में टाइगर एस्टिमेशन के लिए करीब 1600 फॉरेस्ट गार्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, पलामू टाइगर रिजर्व में 110 फॉरेस्ट गार्ड और 300 ट्रैकर इस कार्य में लगे हुए हैं।

















पलामू: एक वॉइस मैसेज और कांप उठा पूरा परिवार…

झारखंड: पलामू मेदिनीनगर के रेडमा इलाके में ज्वेलरी कारोबारी रंजीत सोनी की जिंदगी उस पल थम सी गई, जब रविवार को उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से एक धमकी भरा वॉइस मैसेज मिला। संदेश में कहा गया कि उन्हें एक करोड़ रुपए ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर देना होगा। यह रकम उनके लिए सिर्फ पैसे की नहीं, बल्कि उनके परिवार और कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़ी थी। रंजीत बताते हैं, “जब वॉइस मैसेज सुना, तो मेरे हाथ कांप गए। यह सिर्फ पैसा नहीं, हमारी जिंदगी की सुरक्षा का सवाल है। किसी को यह एहसास नहीं कि हमें हर दिन डर के साये में जीना पड़ रहा है।”

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा: घटना की सूचना मिलते ही रंजीत ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी। इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंस खान और उसके नेटवर्क की खोज शुरू कर दी गई है।

गैंगस्टर का धमकी भरा संदेश: वॉइस मैसेज में प्रिंस खान ने धमकी दी कि वह दुबई से यह संदेश भेज रहा है। उसने इसे ‘छोटा सरकार टैक्स’ और ‘प्रोटेक्शन मनी’ बताने की कोशिश की। यह पलामू में पहली बार किसी कारोबारी से गैंगस्टर द्वारा रंगदारी मांगे जाने का मामला है।

कारोबारियों में डर: रेडमा और आसपास के इलाके में यह खबर फैलते ही कारोबारियों और आम लोगों के बीच डर की लहर दौड़ गई। लोग अपने रोजमर्रा के काम में भी सतर्क रहने लगे हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों की नजर है कि कहीं इस मामले में उचित कदम उठाया जाए और शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जाए।

पलामू: राशन दुकान की आड़ में गंदा धंधा का खुलासा

झारखंड : पलामू जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन दुकान की आड़ में चल रहे गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई हैदरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकही में की गई, जहां से पुलिस ने 3 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया है।



गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कुकही निवासी गुड्डु कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष, अपनी राशन दुकान में गांजा छिपाकर रखता है और उसकी खरीद बिक्री करता है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई।

एसपी के निर्देश पर बना विशेष छापामारी दल: पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार आरोपी की राशन दुकान की तलाशी ली।

दुकान से बरामद हुआ 3.270 किलो गांजा: तलाशी के दौरान दुकान के अंदर एक प्लास्टिक थैले में रखा 3.270 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही गांजा को जब्त कर सीलबंद किया गया और दुकानदार गुड्डु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापामारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल : इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक राजीव रंजन, अंचल निरीक्षक सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय गोप, पुलिस अवर निरीक्षक अमर सिंह समेत हैदरनगर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

आरोपी न्यायिक हिरासत में, जांच जारी: इस मामले में हैदरनगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।

रविवार, 23 नवंबर 2025

पलामू: 70 हजार की सुपारी देकर मरवा दी गोली

झारखंड: पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नीरज चंद्रवंशी पर पीछे से गोली चला दी गई। आनन-फानन में उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार नीरज की स्थिति अब खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हमले की जड़ें चार साल पुरानी एक दर्दनाक घटना से जुड़ी हैं। आरोपी युवक की चचेरी बहन ने आत्महत्या कर ली थी। बहन की मौत के लिये आरोपी नीरज को जिम्मेदार मानता रहा। इसी बदले की भावना से उसने 70 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की योजना तैयार की।


पुलिस के अनुसार आरोपी महीनों से इस वारदात की तैयारी कर रहा था। घटना से 10 दिन पहले नीरज की रेकी की गई, इंस्टाग्राम चैटिंग और सोशल मीडिया के जरिये आरोपी लगातार बहाने बनाकर नीरज की लोकेशन जुटाता रहा, वारदात में फावड़ा और चाकू का भी इस्तेमाल किया गया, हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाने की भी कोशिश की गई। पलामू पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पलामू SP रीष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि पूरा मामला बेहद गंभीर है और इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद SDPO और हैदरनगर के थानेदार मिलकर पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रहे हैं।

झारखंड: ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, 200 बोतल देशी शराब बरामद

हुसैनाबाद/पलामू: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए शुक्रवार को ट्रेन संख्या 53357 अप में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सतबहिनी से जपला स्टेशन के बीच सामान्य कोचों में की गई जांच में तीन युवकों के पास भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।


गिरफ्तार किए गए युवकों में रितिक रोशन कुमार शर्मा (22 वर्ष) के पास से 80 बोतल टनाका ब्रांड, सूर्यांश कुमार (19 वर्ष) के पास से 50 बोतल टनाका ब्रांड तथा इमरान अंसारी (25 वर्ष) के पास से 70 बोतल छबीली ब्रांड देशी शराब मिली। सभी 200 बोतलें (कुल 53 लीटर) 200 एमएल की थीं और उन पर 'फॉर सेल इन झारखंड' अंकित पाया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 9000 रुपये बताई गई है।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से बिहार शराब ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं। जपला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर गवाहों एवं ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा बल के सदस्यों की मौजूदगी में जप्ती प्रक्रिया पूरी की गई।स.उ. नि. दिनेश प्रसाद ने मौके पर ही जप्ती रिपोर्ट तैयार कर तीनों आरोपितों को बरामद देशी शराब के साथ आरपीएफ पोस्ट जपला लाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजात पूरे किए। बाद में पूरे मामले को उत्पाद अधीक्षक, डालटनगंज को विधि अनुसार प्रेषित कर दिया गया।















गुरुवार, 20 नवंबर 2025

झारखंड: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, अंचल के बड़ा बाबू 5500 रुपए लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

पलामू जिला के चैनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल के बड़ा बाबू विनोद कुमार को 5500 रूपए पैसा लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है, वादी से नकल निकालने के एवज में पैसा ले रहा था, गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई में जुटी।



Breaking