पलामू (झारखंड): पलामू पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम से पहले ही नाकाम कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए काम कर रहे शूटर शाहरुख अली को वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले प्रिंस खान के दो अन्य शूटरों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जिसके बाद शाहरुख अली को इस वारदात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पूरी साजिश विदेश में रची गई थी। कुवैत में रह रहे मोहम्मद आतिफ के माध्यम से प्रिंस खान शाहरुख के संपर्क में था। आतिफ के निर्देश पर ही शाहरुख ने 30 हजार रुपये में हथियार खरीदा था।
पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के नेटवर्क, सोशल मीडिया संपर्क और आपराधिक कड़ियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें