स्विट्जरलैंड: नए साल के जश्न के बीच स्विट्जरलैंड के मशहूर अल्पाइन पर्यटन शहर क्रांस-मोंटाना में गुरुवार तड़के एक लग्जरी बार में जोरदार विस्फोट होने की खबर है। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अनेक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
स्विस पुलिस के अनुसार, विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे कांस्टेलेशन बार में हुआ, जहां उस समय न्यू ईयर सेलिब्रेशन चल रहा था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सर्विस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों और घायलों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें